22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: तोपचांची में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

तोपचांची में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, लापरवाही का आरोप

तोपचांची : धनबाद अंतर्गत तोपचांची साहूबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिंहदाहा पंचायत के तेलोडीह गांव की गर्भवती महिला रुपा देवी के प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई. नवजात की मौत के बाद परिवार वालों ने प्रसव के दौरान ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक डॉ संध्या तिवारी एवं जीएनएम सोनामुनी पर लापरवाही एवं रुपये मांगने का आरोप लगाया. मृतका की नानी तारा देवी ने बताया कि प्रसव के दौरान बच्ची के सर पर चाकू लग गया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. बाद में मृत अवस्था बच्ची को गंभीर स्थिति बताकर बच्ची के इलाज के लिए धनबाद ले जाने की बात कहकर चिकित्सकों ने हमें दे दिया. जब हमलोग बच्ची को लेकर धनबाद पहुंचे, तो वहां चिकित्सको ने बच्ची को मृत बताया. इसके बाद गुस्साये परिवार वालों ने मृत बच्ची को लेकर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आरोपी चिकित्सक के खिलाफ धरने पर बैठे गये. वहीं, परिवार वालों ने चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोपचांची थाना में मामला दर्ज कराया है.

टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर इस्माइल आजाद को मारी गोली

Jharkhand Breaking News Live: तोपचांची में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
Jharkhand breaking news live: तोपचांची में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप 1

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर साकची निवासी इस्माइल आजाद को शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने आजादनगर थाना अंतर्गत चेपापुल के पास गोली मार दी. गोली इस्माइल आजाद के बायें कंधे में लगी है. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में मौजूद कांग्रेस नेता हाजी फिरोज खान अपनी गाड़ी में घायल आजाद को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल लेकर पहुंचे. इस्माइल आजाद को गोली लगने की सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में उनके साथी टीएमएच पहुंच गये. आजाद को जब इमरजेंसी में ले जाया जा रहा था, तो उनके साथ समर्थकों ने भी घुसने का प्रयास किया, तो वहां सुरक्षा गार्ड से बकझक हो गयी. युवक काफी उग्र हो गये. उन्होंने धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी. मौके पर पहुंच कर बिष्टुपुर थाना के दारोगा विकास जायसवाल ने स्थिति को संभाला, लोगों को इमरजेंसी से बाहर किया. घटना की जानकारी मिलने पर मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच पहुंचे. उन्होंने घायल आजाद से बात की. टीएमएच के वरीय डॉक्टरों से बेहतर इलाज को कहा. इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने बात कर दिशा-निर्देश दिये.

हजारीबाग के इचाक में हथियार लहरा कर अपराधियों ने लाखों रुपये लूटे

इचाक ( हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के इचाक थाना अंतर्गत डुमरौंन श्मसान घाट के समीप चल रहे अवैध जुए अड्डे से अपराधियों ने सात अप्रैल की शाम को धावा बोला और पिस्तौल दिखाकर करीब 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक, वहां कई वर्षों से जुआ दोपहर एक से शाम छह बजे हर दिन चलता है. वहां जुआ खेलने के लिए लोग दूसरे प्रखंडों से जुआरी पहुंचते हैं. अपराधियों की संख्या पांच बतायी जा रही है. सभी अपना चेहरा ढके हुए थे. अपराधियों ने अचानक जुआ अड्डा पर पिस्तौल लहराते हुए धावा बोला और जुवारियों से पैसे लेकर फरार हो गये. इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय सिंह से पूछे जाने पर बताया कि वहां पर कई बार इचाक पुलिस टीम द्वारा छापेमारी किया गया है. उस दिन से जुआ वहां बंद है. लूट की घटना की जानकारी नहीं मिली है .

गोमो आरपीएफ ने गलत तरीके से टिकट बनाने के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गोमो (बेंक्टेश शर्मा) : गोमो आरपीएफ ने गलत तरीके से रेल टिकट बनाने के आरोप में कतरास के कृष्णा कुमार साव (34 वर्ष) को गिरफ्तार कर शुक्रवार की शाम आरपीएफ पोस्ट ले आयी है. कतरास पचगढ़ी निवासी योगेंद्र कुमार साव के पुत्र कृष्णा कुमार साव के पास से दो टिकट बरामद हुआ है. वह पूर्व में 17262 रुपये का कुल 16 टिकट बना चुका था. फिलहाल आरपीएफ ने कृष्णा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसे शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. उक्त अभियान इंस्पेक्टर विजय शंकर के निर्देश पर एसआई मिथलेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया.

गढ़वा का श्री बंशीधर महोत्सव स्थगित

गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर में आठ और नौ अप्रैल को आयोजित होने वाला श्री बंशीधर महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने इसे स्थगित करने का आदेश जारी किया है.

सिमडेगा में दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो लोग घायल

सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र की हेठमा पंचायत में झरैन मोड़ के पास शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. उदित मिश्रा व अंकित कुजूर की मौत हो गयी, जबकि घायल भीम सिंह व निरंजन तिग्गा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ब्लैकमेल से आहत होकर सेवानिवृत्त शिक्षक गिरजानंदन ने की थी आत्महत्या, एक साइबर अपराधी राजस्थान से गिरफ्तार

कोडरमा बाजार : कोडरमा पुलिस ने दूधीमाटी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 69 वर्षीय गिरजानंदन प्रसाद की मौत मामले का खुलासा कर लिया है़ सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि साइबर अपराधियों के द्वारा बार-बार किए जा रहे ब्लैकमेल से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.

रामगढ़ में बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

मांडू: रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा तालाब स्थित काली मंदिर चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर मनोज नामक यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार की युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

8 अप्रैल की जगह अब 17 अप्रैल को होगा सीएम हाउस का घेराव

रांची : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के कारण छात्र 8 अप्रैल को सीएम आवास का घेराव नहीं करेंगे. प्रेस वार्ता कर बताया कि अब 17 अप्रैल को वे सीएम आवास का घेराव करेंगे. 18 अप्रैल को मशाल जुलूस निकालेंगे और 19 अप्रैल को झारखंड बंद रहेगा.

लातेहार से अमन साव गिरोह के दो सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार. लातेहार पुलिस ने अमन साव गिरोह के दो सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

स्वास्थ्य विभाग की हाई लेवल मीटिंग शुरू

स्वास्थ्य विभाग की हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की जी रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कोरोना को लेकर बैठक कर रहे हैं.

रांची के चान्हो में कपड़ा दुकान में लाखों की चोरी

रांची के चान्हो के बीजुपाड़ा में कपड़ा दुकान से डेढ़ लाख का सामान व 25 हजार नगद की चोरी की गई है.

पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने शिक्षा मंत्री को दी श्रद्धांजलि

ओरमांझी. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने लाल बहादुर शास्त्री चौक में दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.

रांची के रिंग रोड में एक टैंकर भवन को तोड़ कर घुसा

रांची के रिंग रोड खरसीदाग नामकुम में एक टैंकर एक भवन को तोड़ कर घुसा गया है. स्कूल भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, चालक और खलासी घायल हो गये.

गुमला में बहू ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर की अपनी सास की हत्या

गुमला जिला से 55 किमी दूर चैनपुर थाना क्षेत्र के दतरा गांव में एक कलयुगी बहू ने अपनी सास बिबयानी केरकेट्टा (65) पति स्व पीयुस केरकेट्टा की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या की दी. घटना गुरुवार शाम लगभग 6.00 बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार घरेलू कलह की वजह से आए दिन झगड़ा होते रहता था. गुरुवार को झगड़ा बढ़ गया था. जिसके बाद बहू ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी सास की हत्या कर दी. पुलिस ने बहू को पकड़ लिया है.

रांची में 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ आज होगा कॉन्फ्रेंस

राज्य में लागू किये गये 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से पूर्व निर्धारित त्रिदिवसीय आंदोलन से संबंधित विशेष संवाद क्आ लिए आज शाम 04:00 बजे ऑक्सीजन पार्क, मोराबादी, रांची में एक आवश्यक मीडिया कॉन्फ्रेंस किया जायेगा.

सिमडेगा में धारदार हथियार से गला रेत कर एक व्यक्ति की हत्या

सिमडेगा: कोलेबिरा थाना इलाके के लचड़ागढ़ में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लचरागढ़ निवासी अनिल बरला नामक व्यक्ति को गुरुवार की रात्रि लगभग 9 बजे के करीब कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए. किंतु रात्रि में अनिल बरला घर वापस नहीं लौटा. खोजबीन के बाद शुक्रवार को अहले सुबह घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित तालाब के निकट से उसका शव बरामद किया गया. अपराध कर्मियों ने गला रेत कर अनिल बरला की हत्या कर दी . घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई . पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पलामू में 11 हजार बोल्ट के तार की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत

पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के फुलिया पंचायत सचिवालय के पास 11 हजार बोल्ट क तार की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत. घटना शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे की बतायी जा रही है.

रांची के धुर्वा में सड़क हादसा, 3 से 4 लोग घायल

रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी एरिया में बीती रात एक स्कोर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 3 से 4 लोगों घायल हो गए.

धनबाद. धनबाद मंडल कारा में गत रविवार को हुई मारपीट मामले में छह बंदियों पर गाज गिरने वाली है. मंडल कारा में विधि-व्यवस्था ध्वस्त करने व मारपीट करने वाले चार आरोपियों के साथ दो अन्य बंदियों को भी दूसरी जेल में शिफ्ट किया जायेगा. इसे लेकर जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही उन्हें अलग-अलग जेल में रखा जायेगा. सूत्रों ने बताया कि जेल में अनवर हटेला, भोमा राजा, विक्की डोम और बिनोद सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इनके अलावा प्रिंस खान के भाई बंटी खान और गोडवीन खान को भी दूसरी जेल में भेजा जायेगा.

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल अदालत में नहीं पहुंची, वारंट जारी

रांची : रांची के प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने धोखाधड़ी व चेक बाउंसिंग के मामले में आरोपी फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया. जब पूर्व में जारी समन पर अमीषा पटेल नहीं पहुंची, तो अदालत ने वारंट जारी कर दिया. मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी. उल्लेखनीय है कि अरगोड़ा निवासी फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर 17 नवंबर 2018 को सीजेएम की अदालत में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल व उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया गया था. इसमें आरोप लगाया गया कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अजय कुमार सिंह से 2.50 करोड़ रुपये लिये गये, लेकिन राशि लेने के बाद उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. अभिनेत्री अमीषा पटेल पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से 2.50 करोड रुपये लेने का आरोप है. जब एकरारनामा के अनुसार जून 2018 में फिल्म देसी मैजिक रिलीज नहीं हुई, तो शिकायतकर्ता अजय ने पैसे की मांग की. काफी टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ व 50 लाख रुपये के दो चेक दिये गये, जो बाउंस कर गये थे.

कोरोना को लेकर आज केंद्र की बैठक, बन्ना गुप्ता भी होंगे शामिल

रांची : झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सात अप्रैल को दिन के 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहेंगे. झारखंड में अभी 51 कोरोना संक्रमित हैं. छह मार्च को राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य थी. राज्य में मार्च के दूसरे सप्ताह से कोरोना संक्रमण का मामला आने लगा. नौ मार्च से पांच अप्रैल तक 26023 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 78 पॉजिटिव पाये गये. राज्य के सरकारी अस्पतालों में संक्रमितों के इलाज के लिए 21,680 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 5276 नॉन-ऑक्सीजन बेड, 11356 ऑक्सीजन सपोर्टेट बेड, 1447 आइसीयू बेड, 1456 वेंटिलेटर बेड, 510 पीडियाट्रिक आइसीयू हैं.

गुड फ्राइडे आज, महागिरजाघर में सुबह छह बजे से वंदना

रांची : मसीही विश्वासी सात अप्रैल को गुड फ्राइडे की धर्मविधि में शामिल होंगे. मानव के लिए ईश्वर के प्रेम और मानव मुक्ति के लिए ईसा मसीह के बलिदान का स्मरण करेंगे. संत मरिया महागिरजाघर में सुबह छह बजे से प्रात: वंदना व पाप स्वीकार, सुबह 10.30 बजे से महागिरजाघर में क्रूस रास्ता, शाम 4.30 बजे से लोयला मैदान में पुण्य शुक्रवार की धर्मविधि और शाम सात बजे से लोयला मैदान में क्रूस रास्ता व धर्मविधि होगी. संत पॉल कैथेड्रल में सुबह नौ से 12 बजे तक तीन घंटों का ध्यान होगा. क्राइस्ट चर्च मेन रोड में जीइएल चर्च की पहली आराधना सुबह 6.30 बजे शुरू होगी. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की सिर्फ एक आराधना दिन के दस बजे से होगी. रांची के लोयला मैदान में गुरुवार को धर्मविधि हुई. आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने यीशु ख्रीस्त का अनुकरण करते हुए 12 व्यक्तियों के पैर धोये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें