Loading election data...

Jharkhand Breaking News LIVE : महिला मरीज की मौत मामले में रिनपास की प्रभारी निदेशक के खिलाफ FIR दर्ज

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2022 8:35 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

रिनपास की प्रभारी निदेशक के खिलाफ FIR दर्ज

रांची (गुलाम रब्बानी) : रिनपास में भर्ती विक्षिप्त महिला मरीज तैरु निशा की मौत मामले में रिनपास की प्रभारी निदेशक डॉ जयती सिमलई के खिलाफ रविवार को कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. महिला मरीज की मौत डॉ जयती सिमलई की कार की चपेट में आने से हुयी थी.

गढ़वा में बस-ऑटो में टक्कर, 6 लोग घायल, दो गंभीर

गढ़वा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर रविवार की शाम रंका प्रखंड के भंवरी गांव के बारामुंडा मोड़ पर एक यात्री बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिससे ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गये. इनमें से भंडरिया प्रखंड के जेनेवा निवासी रतन सिंह (उम्र 35 वर्ष) और रंका प्रखंड के भंवरी गांव निवासी नरेश राव (उम्र 60 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये बाहर भेजा गया.

बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

लोहरदगा (गोपी कुंवर): लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के खरता गांव में सिंचाई करने गए पति-पत्नी की करेंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार खरता गांव निवासी विजय टानाभगत (पिता स्व बिरसा टाना भगत) व उसकी पत्नी तेतरी भगताइन अपने खेत में रोपा रोपने के लिए सूखे खेत में पानी पटाने के लिए खेत गए थे. अपने कुआं के पास मशीन चालू करने के दौरान बिजली की चपेट में आ गए. एक दूसरे को बचाने के क्रम में पति-पत्नी को करेंट ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मृत्यु हो गई. मृतक दंपती के तीन पुत्र व दो पुत्री हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version