19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची में जेवर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

रांची में जेवर व्यवसायी को मारी गोली, हुई मौत

रांची : राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित ओसीसी कंपाउंड में अपराधियों ने दिनदहाड़े अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर जेवर व्यवसायी राजेश पॉल के सिर में गोली मार दी. वहीं, उनके मामा घनश्याम पॉल को सिर में पिस्टल के बट से वार कर घायल कर दिया. घटना के बाद राजेश पॉल को प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी पिस्टल बरामद की है. बताया गया कि डकैती के इरादे से दुकान में पांच अपराधी घुसे थे. इधर, घटना के विरोध में सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची ने बुधवार को ज्वेलरी दुकानें बंद रखने की घोषणा की है.

पीएलएफआई के नाम पर टाइल्स व्यवसायी से मांगी रंगदारी

रांची (राजेश वर्मा) : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर टाइल्स व्यवसायी को पर्चा भेजकर रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर अंजाम भुगतने का मामला सामने आया है. इस मामले में डेकोरेटिव टाइल्स प्रतिष्ठान के मालिक गणेश कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. प्रतिष्ठान के कर्मी की पत्नी ने बताया कि एक ई रिक्शा से एक व्यक्ति आया और एक लिफाफा दिया और कहा कि मालिक को दे देना. लिफाफा में पीएलएफआई के लेटर पैड पर एरिया कमांडर श्याम टाइगर के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है.

प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने ली झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ

रांची (राणा प्रताप) : झारखंड न्यायिक सेवा के वरीय अधिकारी व बोकारो के पीडीजे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली. हाईकोर्ट के ह्वाइट हॉल में आयोजित समारोह में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने श्री श्रीवास्तव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पूर्व आईपीएस आरके धान की पत्नी ने की आत्महत्या

रांची (अजय दयाल) : झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली में सेवानिवृत भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आरके धान की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इन्हें आनन-फानन में रिम्स लाया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुनवाई

रांची: सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले में रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई है. सीएम हेमंत सोरेन के वकील ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में एक आवेदन दायर किया है. जिसमें उन्होंने 205 सीआरपीसी के तहत शारीरिक उपस्थिति होने पर छूट की मांग की है.

उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने से सीनियर गार्ड की मौत

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत सिनी रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान सीनियर गुड्स गार्ड बी मुरली राव (पिता-स्व गोपाल राव) की गिरकर मौत हो गई. घटना सोमवार रात्रि साढ़े नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है.

लालू यादव के कमरे में लगे पंखे में लगी आग, कोई नुकसान नहीं

पलामू (अजीत मिश्रा ) : पलामू जिले में मंगलवार की सुबह मेदिनीनगर के परिसदन के कमरे में लगे पंखे में आग लग गयी. आग जिस कमरे में लगी है, उसी कमरे में राजद सुप्रीमो लालू यादव ठहरे हुए हैं. हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. केवल दीवार पंखा क्षतिग्रस्त हुआ है. आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव पलामू में हैं. 8 जून को उन्हें आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत में पेश होना है. इसी सिलसिले में वे पलामू के परिसदन में ठहरे हुए हैं.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें