15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: दो घंटे विलंब से चल रही जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस

Jharkhand Breaking News LIVE Updates:भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले.

– जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चल रही है. इससे यात्रियों को गंतव्य स्थानों पर पहुंचने में परेशानी हो रही है. मधुबनी से पंडौल के बीच में इंजन में खराबी आ जाने के कारण ट्रेन वहां रुकी हुई थी. दरभंगा से पुन: दूसरे इंजन को वहां भेजा गया है. लातेहार के जिला खनन पदाधिकार ने महुआडांड के बालू भंडारण का किया निरीक्षण
Undefined
Jharkhand breaking news live: दो घंटे विलंब से चल रही जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 3

लातेहार : अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत लातेहार जिला खनन पदाधिकारी ने महुआडांड़ स्थित बालू भंडारण एवं चेकनाका की जांच की. जांच के क्रम में महुआडांड़ में सरकारी भवन निर्माण कार्य में बालू भंडारण पाया गया, जिसके बाद उन्होंने अविलंब कार्रवाई करते हुए ठेकेदार से कागजात की मांग की. इस दौरान उन्होंने अक्सी बालूघाट एवं चेकनाका का भी निरीक्षण किया एवं सभी को सरकारी नियम के तहत ही चेकनाका संचालित करने को लेकर निर्देशित किया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महुआडांड़ में अवैध तरीके से बालू का भंडारण किया गया है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी आशुतोष राणा, पुअनी संजय रतन एवं रोशन कुमार के साथ स्थलीय जांच की गई, जहां सरकारी भवन निर्माण कराया जा रहा था. वहां बालू का भंडारण पाया गया, जिस पर संवेदक से अविलंब बालू भंडारण की कागजात की मांग की गई. साथ ही कहा कि जांच के बाद गलत पाया गया, तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोडरमा में नई दिल्ली भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से हादसा
Undefined
Jharkhand breaking news live: दो घंटे विलंब से चल रही जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 4

झुमरीतिलैया : कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-तीन के अंतिम छोर पर रविवार की सुबह सेना के एक जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान ओड़िशा के जाजपुर निवासी गोविंद दास (26 वर्ष) पिता दुखन दास के रूप में हुई है. बताया गया कि नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-छह में यात्रा के दौरान ट्रेन के कोडरमा स्टेशन पर रुकने के बाद गोविंद दास किसी काम से ट्रेन से नीचे उतरा था. इसके बाद चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने के दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रेन के नीचे गिर गया. गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आर्मी कैंप, गया से सेना के अधिकारियों ने जीआरपी, कोडरमा से संपर्क कर घटना की जानकारी ली. सेना के अधिकारियों ने गया या रामगढ़ से सेना के अधिकारी और जवानों को भेजने की बात कही है. इनके द्वारा मृतक सेना के जवान का शव उसके घर तक पहुंचाया जाएगा.

पलामू में सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल

मेदिनीनगर (अजीत मिश्रा) : पलामू के पांकी मुख्य पथ पर जीएलए कॉलेज के पास कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अर्जुन कुमार मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के आबादगंज का रहने वाला था. कार में सवार सभी दोस्त नशे की हालत में थे. घटना शनिवार की रात करीब 2:15 की बतायी जा रही है. चारों दोस्त पार्टी करके लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी. इसमें घायल रोहन कुमार, मोंटी कुमार सभी आबादगंज व बारालोटा के मनीष कुमार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतक अर्जुन टेंट हाउस में काम करता था.

गिरिडीह में दिनदहाड़े महिला की हत्या

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : गिरिडीह में खेत से सब्जी लेकर पैदल अपने घर लौट रही महिला की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. ये घटना मुफस्सिल थाना इलाके में मेग्जिनिया की है, जहां रविवार सुबह करीब 8.30 बजे दिनदहाड़े महिला की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

बीजेपी को वोट कर मजबूती दें

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में कुछ भी ठीक नहीं है. हमारी बहनें भी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में झारखंड में बदलाव की जरूरत है. आप विश्वास दिलाएं कि बीजेपी को वोट कर मजबूती प्रदान करेंगे.

झारखंड में बढ़ी हैं नक्सली घटनाएं

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हर वर्ग की सुध ली है. महिलाओं को जहां शौचालय की सुविधा दी है, वहीं पक्का मकान की भी सुविधा दी है. ये बदलते भारत की तस्वीर है. इस दौरान उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि खुद के नाम पर और अपने करीबियों के नाम पर खदान की लीज ली गयी है. झारखंड में नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस मूकदर्शक है. यहां बहनें सुरक्षित नहीं हैं. अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति है. जहां कमीशनखोरी हो, महिलाओं की इज्जत नहीं हो. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के आवास पर ईडी की रेड पर भी राज्य सरकार को परेशानी हुई.

70 साल में किसी को फिक्र नहीं

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आदिवासी समाज की चिंता किसी ने नहीं की है. 70 साल में किसी ने इनकी चिंता नहीं की. आदिवासी समाज के लिए संग्रहालय बनाना और उसे सुसज्जित करना आपका सम्मान है. कुर्बानी देने वालों के गांव को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. मोदी सरकार में 8 कैबिनेट मंत्री आदिवासी हैं. 190 एमएलए हैं. गरीबी से लोग बाहर निकल रहे हैं. इसमें काफी संख्या में आदिवासी हैं. 11 करोड़ बहने शौचालय के लिए खुले में जाती थीं. मोदी सरकार ने इन्हें शौचालय की सुविधा दी है. इसमें ढाई करोड़ आदिवासी बहनें शामिल हैं.

जनसंघ की स्‍थापना से ही ली जा रही आदिवासी समाज की सुध

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जनसंघ की स्‍थापना से ही आदिवासी समाज की सुध ली जा रही है. कड़िया मुंडा को पद्मश्री से नवाजा गया है. वे मंच पर मौजूद हैं. उनका स्वागत है.

बीजेपी ने की है आदिवासी समाज की चिंता

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा की पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला है. सभी वीर शहीदों को नमन. आदिवासी समाज की चिंता किसी ने की है, तो वो है बीजेपी. आजादी की लड़ाई से पहले आदिवासी समाज ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. तिलका मांझी ने दामिन विद्रोह किया था. सिदो-कान्हो, बुद्धू भगत समेत अन्य वीर शहीदों ने अंग्रेजों से लोहा लिया. आदिवासी बोलते कम हैं, लेकिन आदिवासी समाज के वीर जवानों ने देश के लिए कुर्बानी दे दी.

भाजपा ही करेगी विकास

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ही विकास करेगी. नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में भी आपकी सुध ली. भाजपा ही राज्य का विकास कर सकती है. पार्टी को मजबूत करें.

भाजपा के दिलों में आदिवासी समाज बसता है

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के दिलों में आदिवासी समाज बसता है. अगल झारखंड राज्य के लिए आदिवासी समाज ने लड़ाई लड़ी. भाजपा ने राज्य के वर्षों की मांग पूरी की और झारखंड बनाया. झारखंड में बिजली और सड़क का अभाव था, लेकिन बीजेपी ने जनता के सपनों को पूरा किया. सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खुद और करीबियों के नाम पर खदान का लीज लिया. उन्होंने कहा कि झामुमो के नेताओं ने जमीन लूटी है. पूजा सिंघल पर ईडी की रेड पर उन्होंने कहा कि इस मामले में भी सरकार को परेशानी हुई.

शहीदों के सपने अब भी नहीं हुए पूरे

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा, नीलांबर-पीतांबर, सिदो-कान्हो समेत कई अमर शहीदों ने अपनी आहुति दी, लेकिन उनके सपने अब भी पूरे नहीं हुए. इसी कारण बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. 2014 से विकास की यात्रा शुरू हुई है. साढ़े 10 करोड़ आदिवासियों से कहा कि ये आत्मगौरव व आत्म सम्मान का कालखंड है. आदर्श ग्राम के रूप में हमारा देश समृद्ध होगा.

सेवा, सुशासन के लिए मोदी सरकार समर्पित

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित बीजेपी की विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं. सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी सरकार समर्पित है. 8 साल का कार्यकाल पूरा कर नये संकल्प के साथ सरकार आगे बढ़ रही है. जनजातीय समुदाय इसके केंद्र बिंदु में है.

आदिवासी समाज की चिंता किसी ने नहीं की

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी समाज की चिंता किसी ने नहीं की है, लेकिन बीजेपी ने इनकी हमेशा सुध ली है. डबल इंजन की सरकार ने जनजातीय आयोग का गठन किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे सुचारू रूप से शुरू तक नहीं किया. इन दिनों बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है. आदिवासी सीएम ने कभी भी आदिवासी समाज की चिंता नहीं की है. उन्होंने अविलंब पेसा कानून लागू करने की मांग की. 1932 का खतियान अब तक लागू नहीं किया गया. समाज से माफी मांगने की जरूरत है.

पूर्व सीएम रघुवर दास कर रहे संबोधित

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करता हूं. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रहते श्री नड्डा ने राज्य को 5 मेडिकल कॉलेज दिया है. इन्होंने जो तोहफा दिया है. उसके लिए झारखंड शुक्रगुजार है.

झारखंड को संवार रही नरेंद्र मोदी सरकार

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने झारखंड का निर्माण कराया और नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य को संवारने का काम किया है.

 जेपी नड्डा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद

रां‍ची: जेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची पहुंच गये हैं. वे मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं. स्वागत भाषण के जरिए झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश सभी का स्वागत कर रहे हैं.

जेपी नड्डा ने कहा नमस्कार जोहार 

रांची (राजकुमार ) : नमस्कार जोहार के साथ जेपी नड्डा ने एयरपोर्ट में आए हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. रैली में हिस्सा लेने के लिए एयरपोर्ट से निकले. उनके लिए यहां विशेष व्यवस्था की गई थी. सड़क पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी थी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे कार्यकर्ता

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर रांची एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं. श्री नड्डा आज रांची के मोरहाबादी मैदान में भगवान बिरसा मुंडा विश्वास रैली को संबोधित करेंगे.

बीजेपी के रंग में रंगा कार्यक्रम स्थल

रांची के मोरहाबादी में विश्वास महारैली कार्यक्रम स्थल भाजपा के रंग में रंगा हुआ है. कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कार्यालय को भी सजाया गया है. कार्यालय, सड़क किनारे, कार्यक्रम स्थल को होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया है. जेपी नड्डा के स्वागत में विशेष कटआउट भी लगाये गये हैं.

जल-जंगल-जमीन है प्राथमिकता

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए आदिवासी परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी संघर्ष करता आया है. आज भी जल-जंगल-जमीन इनकी प्राथमिकता में शामिल है.

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित विश्वास महारैली

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित विश्वास महारैली में राज्य के 32 जनजातीय समूह के 50 हजार आदिवासी भाई-बहन पारंपरिक वेश-भूषा में शामिल होंगे.

भाजपा के रंग में रंगा कार्यक्रम स्थल

विश्वास रैली की तैयारी का शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी और एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने मुआयना किया. कार्यक्रम स्थल को भाजपा के रंग में रंग दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कार्यालय को भी सजाया गया है. कार्यालय, सड़क किनारे, कार्यक्रम स्थल को होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया है. जेपी नड्डा के स्वागत में विशेष कटआउट भी लगाये गये हैं. नेताओं ने कहा कि तैयारी पूरी हो चुकी है.

सांस्कृतिक कलाओं का भी प्रदर्शन होगा : समीर

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि सांस्कृतिक रैली और जतरा में प्रदेश भर के 50 हजार लोग आयेंगे. रैली में सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन होगा. पौष्टिक खाद्य पदार्थों का भी स्टाल होगा, छव नृत्य, पाइका, संथाली, हो आदि का भी प्रदर्शन होगा. प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन मौजूद थीं.

जेपी नड्डा रांची में विश्वास महारैली को करेंगे संबोधित

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आज भाजपा की विश्वास महारैली आयोजित होने वाली है. इसके मुख्य अतिथि जेपी नड्डा होंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि इसमें राज्य के 32 जनजातीय समूह के 50 हजार आदिवासी भाई-बहन पारंपरिक वेश-भूषा में शामिल होंगे. प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए आदिवासी परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी संघर्ष करता आया है. आज भी जल-जंगल-जमीन इनकी प्राथमिकता में शामिल है.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें