Loading election data...

Jharkhand Niyojan Niti Protest LIVE: आंदोलनकारी छात्रों को रिहा करने की मांग के साथ धरने पर बैठे छात्र

झारखंड में 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संघ आज सीएम आवास का घेराव कार्यक्रम है. जिसे देखते हुए कुछ इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. छात्रों के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. छात्र संघ के प्रदर्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए Prabhatkhabar.com के Live सेक्शन में. एक-एक अपडेट आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले..

By Jaya Bharti | April 17, 2023 4:27 PM
an image

मुख्य बातें

झारखंड में 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संघ आज सीएम आवास का घेराव कार्यक्रम है. जिसे देखते हुए कुछ इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. छात्रों के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. छात्र संघ के प्रदर्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए Prabhatkhabar.com के Live सेक्शन में. एक-एक अपडेट आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले..

लाइव अपडेट

आंदोलनकारी छात्रों को रिहा करने की मांग के साथ धरने पर बैठे छात्र

फिर से मोरहाबादी मैदान में छात्र करेंगे जुटान

बताया जा रहा है कि आंदोलनकारी छात्र दुबारा मोरहाबादी में जुटान करसकते है. ऐसे में बेरिकेडिंग पर सुरक्षाबाल मुश्तैद है.

पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया

छात्र कांके रोड पर धरना पर बैठ गए. छात्रों के धरना प्रदर्शन के कारण आवागमन बाधित हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए लोगों में छात्र नेता देवेंद्र महतो, बेबी महतो समेत कई लोग शामिल हैं. हिरासत में लिए गये छात्रों को मोरहाबादी फुटबॉल ग्राउंड लाया जा रहा है.

बैरिकेडिंग के पास रोका तो नाला पार कर दूसरे रास्ते से निकल पड़े छात्र

छात्रों को बैरिकेडिंग के पास रोकने के बाद सभी छात्र दूसरे रास्ते से सीएम आवास घेरने के लिए निकल पड़े. छात्र फिलहाल नाला पार कर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

भारी संख्या में बैरिकेडिंग के पास पहुंचे छात्र, पुलिस कर रही रोकने का प्रयास

सीएम आवास घेराव के लिए छात्र निकल चुके हैं. मोरहाबादी के राजकीय अतिथिशाला के पास पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर छोत्रों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. आंदोलनकारी छात्र भारी संख्या में बैरिकेडिंग के पास पहुंचे हुए हैं और सीएम आवास की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

घेराव कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे छात्र

सीएम आवास घेराव को लेकर छात्र मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे हैं. छात्र संघ का दावा है कि पूरे झारखंड से 50 हजार छात्र मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होकर अधिकार मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

सिटी एसपी ने की छात्र संगठनों से अपील, कहा- मोरहाबादी मैदान से आगे न जाएं

सिटी एसपी ने छात्र संगठनों से अपील की. उन्होंने कहा कि मोरहाबादी मैदान में ही शान्तिपूर्वक अपनी बातें रखें, इससे आगे ना जाए. सीएम आवास तक जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग की हुई है. सीएम आवास से 200 मीटर के रेडीयस पर धारा 144 लगाई गई है. सभी बैरिकेडिंग पर डीएसपी को तैनात किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से आंसू गैस दस्ता, वाटर कैनन आदि के इंतजाम हैं.

सीएम आवास के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, लगाई गई बैरिकेडिंग

सीएम आवास के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सीएम आवास से पहले ही मुख्य रोड पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. साथ ही पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है. मोरहाबादी से निकलते ही पहली बैरिकेडिंग पर ही प्रशासन छात्रों को रोक सकती है. बैरिकेड को काफी मजबूती से बांधा जा रहा है.

घेराव कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के इलाकों में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें चार कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआईआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी व होमगार्ड को लगाया गया है.

वहीं, राजधानी रांची में तैनात 6 डीएसपी के अलावा जिला के अन्य डीएसपी, जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों के अलावा कई इंस्पेक्टर और दारोगा को भी तैनात किया गया है. इनके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. जरूरत पड़ी तो रूट को डायवर्ट भी किये जायेंगे. 

सीएम आवास घेराव को लेकर सड़क पर उतरे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, मोरहाबादी में सुरक्षा बल तैनात

सीएम आवास घेराव को लेकर मोरहाबादी में सुरक्षा बल अभी से तैनात हैं. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कर रहे हैं.

मालूम हो कि छात्र संघ के सीएम आवास घेराव को देखते हुए एसडीओ ने मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय की 200 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लगा दी है. इस दौरान किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि पर रोक रहेगी. साथ ही पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने और हवरे हथियार लेकर चलने पर भी रोक रहेगी. निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

नियोजन नीति के खिलाफ आज सीएम आवास घेराव, प्रशासन भी तैयार

झारखंड में 60/40 नियोजन नीति का मुद्दा अभी भी गर्म है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने इस नियोजन नीति के खिलाफ 72 घंटे के महाआंदोलन की घोषणा की है. इसके तहत 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव, 18 को सभी प्रखंड व जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस और 19 को संपूर्ण झारखंड बंद करने की घोषणा की गयी है. इसी आंदोलन के तहत आज पूरे झारखंड से 50 हजार छात्र मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होकर अधिकार मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

Exit mobile version