लाइव अपडेट
इन जिलों में थोड़ी देर में गरज और वज्रपात के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई प्रबल संभावना
पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात भी होगा. ऐसे में लोग सावधान रहें.
7-8 जुलाई को झारखंड के इन हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सात और आठ जुलाई को राजधानी और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.
कहां कितनी बारिश
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देवघर जिले के घोरमारा में 85 मिमी, जरमुंडी में 76 मिमी, कोलेबिरा में 62 मिमी और सिमडेगा में 52 मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गयी है. वहीं, मंगलवार शाम राजधानी रांची में भी में करीब घंटे भर जमकर बारिश हुई.
कई जिलों में झमाझम बारिश, ठनका से आठ की मौत
झारखंड में मानसून सक्रिय है. कई जिलों में पिछले 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है. मंगलवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कुल आठ लोगों की मौत हो गयी.