Jharkhand Panchayat Chunav Live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग

Jharkhand Panchayat Chunav 4th Phase Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई. राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में वोटिंग हुई. इस दौरान मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना. अब तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग 31 मई को होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 8:05 PM
an image
झारखंड पंचायत चुनाव के चाैथे चरण में 68.99 फीसदी हुई वोटिंग

रांची : झारखंड पंचायत चुनाव शुक्रवार (27 मई, 2022) को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. राज्य में चार चरणों में हुई पंचायत चुनाव में कुल 69.64 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, शुक्रवार को हुए चौथे और अंतिम चरण में 68.99 फीसदी वोटिंग हुई है. इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. इस तरह से इस बार बुलेट पर बैलेट भारी पड़ गया.

संताल परगना में 73 फीसदी हुई वोटिंग

दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड पंचायत चुनाव के अंतिम और चौथे चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. संताल परगना के 6 जिलों में 73 फीसदी की वोटिंग हुई है. अब सभी प्रत्याशियों की निगाहें 31 मई, 2022 को काउंटिंग पर टिकी है.

दुमका जिला में 69.86 फीसदी वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग

सरैयाहाट : 69.52
जामा : 70.21
जरमुंडी : 69.86

देवघर जिला में 79.55 फीसदी वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग

मारगोमुंडा : 79.62
सारठ : 80.49
पालोजारी : 78.53

गोड्डा जिला में 66 फीसदी वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग

मेहरमा : 65
ठाकुरगंगटी : 64
बोआरीजोर : 69

साहिबगंज जिला में 71.13 फीसदी वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग

साहिबगंज : 67.21
बरहेट : 63.26
राजमहल : 66.13

पाकुड़ जिला में 72.80 फीसदी वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग

लिट्टीपाड़ा : 68.53
अमड़ापाड़ा : 72.79
पाकुड़िया : 76.75

जामताड़ा जिला में 78.49 फीसदी वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग

जामताड़ा : 81.60
नाला : 75.96
कुंडहित : 77.91

चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मी महानंद की हुई मौत
Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 13

गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गुमला के पालकोट प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में बनये गये बूथ नंबर में चुनाव ड्यूटी में लगे अनुसेवक महानंद कुमार की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. मृतक महानंद की प्रतिनियुक्ति तृतीय मतदानकर्मी के रूप में जल पथ प्रमंडल विभाग गुमला के अनुसेवक के तौर पर थी. मृतक की पत्नी सुकरो देवी ने बताया कि गुरुवार को महानंद आठ बजे अपने घर से खाना खाकर चुनाव ड्यूटी के लिए निकले थे. शुक्रवार की सुबह सात बजे चुनाव शुरू होने से पूर्व उन्हें उल्टी व मुंह से फेन की शिकायत हुई. जिसके बाद उसे सीएचसी, पालकोट में भरती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गुमला रेफर किया गया. रास्ते में लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

देवघर में 79.55 फीसदी व चतरा में 73.54 फीसदी हुई वोटिंग

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण में देवघर और चतरा में भी शांतिपूर्ण वोटिंग हुई. देवघर के तीन प्रखंड में 79.55 फीसदी और चतरा के तीन प्रखंड में 73.54 फीसदी वोटिंग हुई है. तीसरा और चौथे चरण का काउंटिंग 31 मई, 2022 को होगी.

देवघर के तीन प्रखंड में 79.55 फीसदी हुई वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

मारगोमुण्डा : 79.62
सारठ : 80.49
पालोजोरी : 78.53

चतरा के तीन प्रखंड में 73.54 फीसदी हुई वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

पत्थलगड्डा : 72.47
सिमरिया : 74.13
टंडवा : 73.31

साहिबगंज में 71.13 फीसदी और लातेहार में 59.12 फीसदी वोटिंग

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में साहिबगंज के तीन प्रखंड में 71.13 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं लातेहार जिला के दो प्रखंड में 59.12 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम जिला के गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में 59.07 फीसदी वोटिंग हुई है. इस दौरान गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में 60.52 फीसदी पुरुष और 57.60 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

साहिबगंज के तीन प्रखंड में वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

साहिबगंज सदर : 73.39
बरहेट : 71.93
राजमहल : 68.72

लातेहार के दो प्रखंड में वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

गारु : 67.45
महुआडाड : 56.94

पूर्वी सिंहभूम के गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड मेें वोटिंग प्रतिशत की स्थिति

प्रखंड : कुल बूथ संख्या : पुरुष मतदाता (%) : महिला मतदाता (%) : कुल वोटिंग (%)

गोलमुरी सह जुगसलाई : 711 : 60.52 : 57.60 : 59.07

लोहरदगा के तीन प्रखंड में 69.48 फीसदी हुई वोटिंग

लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : झारखंड पंचायत चुनाव के अंतिम और चौथे चरण में लोहरदगा जिला के तीन प्रखंड में शांतिपूर्ण वोटिंग हुई. इस जिले के तीन प्रखंड में 69.48 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. खुद डीसी और एसपी क्षेत्र भ्रमण कर मतदान का जायजा लेते रहे. वहीं, मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया. निर्वाचन कार्य में लगे कर्मी मतपेटी के साथ वापस लौट रहे हैं.

प्रखंडवार वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

कैरो : 70.50
लोहरदगा : 70.78
भंडरा : 67.34

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न

रांची : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में वोटिंग हुई. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक हुई वोटिंग में हर वर्ग के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. अब तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग 31 मई को होगी.

दोपहर एक बजे तक पोलिंग की स्थित

रांची : झारखंड पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई. यहां जाने दोपहर एक बजे तक की स्थिति

प्रखंडवार वोटिंग प्रतिशत की स्थिति

जिला : प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

पूर्वी सिंहभूम : गोलमुरी सह जुगसलाई : 48.49

देवघर जिला में वोटिंग प्रतिशत की स्थिति

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

मारगोमुंडा : 72.16

सारठ : 70.36

पालोजोरी : 71.82

कोडरमा जिला के तीन प्रखंड में दोपहर एक बजे तक 64.38 फीसदी वोटिंग

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

कोडरमा : 66.25

जयनगर : 62.43

चंदवारा : 64.47

लातेहार जिला के दो प्रखंड में दोपहर एक बजे तक 754.36 फीसदी वोटिंग की स्थिति

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

गारू : 62.12

महुआडांड़ : 52.33

साहिबगंज जिला के तीन प्रखंड में वोटिंग की स्थिति

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

साहिबगंज : 59.92

बरहेट : 59.03

राजमहल : 61.52

पलामू के पांच प्रखंड में दोपहर एक बजे तक 65.12 फीसदी हुई वोटिंग की स्थिति

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

पाण्डु : 60.45

विश्रामपुर : 61.93

चैनपुर : 67.55

रामगढ़ : 67.08

सदर मेदिनीनगर : 65.78

चतरा के तीन प्रखंड में दोपहर एक बजे तक 62.58 फीसदी वोटिंग की स्थिति

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

पथलगड्डा : 63

सिमरिया : 62.56

टंडवा : 62.18

हजारीबाग के चार प्रखंड में दोपहर एक बजे तक वोटिंग की स्थिति

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

केरेडारी : 50.86

सदर : 59.02

कटकमसांडी : 57.60

बड़कागांव : 62.38

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया मतदान

साहिबगंज : सदर प्रखंड क्षेत्र की गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शोभनपुर भट्टा बूथ संख्या 9 पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने परिवार के साथ मतदान किया.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 14
महुआडांड़ पहुंचे लातेहार एसपी अंजनी अंजन

लातेहार : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे व आखिरी चरण का मतदान जारी है. इसी क्रम में लातेहार के एसपी अंजनी अंजन महुआडांड़ पहुंचे और मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 15
नेशनल बास्केट बॉल खिलाड़ी निधि कुमारी ने किया मतदान

हजारीबाग सदर भेलवारा पंचायत बोचो की निधि कुमारी नेशनल बास्केट बॉल खिलाड़ी है. उन्होंने पहली बार झारखंड पंचायत चुनाव में मतदान कर गौरवान्वित महसूस किया. उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए आम लोगों से वोट करने की अपील की.

विधायक अमर कुमार बाउरी ने किया मतदान

बोकारो : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे से हो रहा है. बोकारो के चंदनकियारी में विधायक अमर कुमार बाउरी ने मतदान किया. मतदान की प्रक्रिया दोपहर तीन बजे तक चलेगी.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 16
सात किलोमीटर पैदल चलकर किया मतदान

लातेहार : झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. लातेहार में सात किलोमीटर पैदल जंगल और पहाड़ के रास्ते मतदान करने चंपा पंचायत के ग्वालखाड़ के ग्रामीण बूथ पर पहुंचे. मेराम उत्क्रमित विद्यालय में बूथ बनाया गया है.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 17
हजारीबाग में 42.07% हुआ मतदान

झारखंड पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में हजारीबाग के 5 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 42.07% मतदान हुआ. आईये जानते हैं किस प्रखंड की क्या स्थिति है.

1. केरेडारी = 44%

2. सदर = 43.21%

3. कटकमसांडी = 36.50%

4. बड़कागांव = 44.68%

5. कटकमदाग =42%

ओवरऑल 42.07%

देवघर में मतदान की ये है स्थिति

झारखंड पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है, इस चरण में देवघर के तीन पंचायत मारगोमुण्डा, सारठ, पालोजोरी में मतदान हो रहा है. आईये जानते हैं इन इलाकों में मतदान की क्या स्थिति है

मतदान प्रतिशत% 9 बजे तक

1) मारगोमुण्डा- 26.98%

2) सारठ- 24.30%

3) पालोजोरी- 26.43%

पलामू के मेदनीनगर में 22.15 हुआ मतदान

झारखंड पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है, पलामू जिले के मेदिनीनगर में चुनाव की गति धीमी चल रही है. 11 बजे तक शहर में केवल 22.15 मतदान ही हो सका है. आईये जानते हैं किस पंचायत की क्या स्थिति है

पूर्वाह्न 11:00 बजे तक

पांडु:20.05%

विश्रामपुर:19.02%

चैनपुर:23.50

रामगढ:24.02%

मेदिनीनगर:23.04%

कुल:22.15

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चौथे चरण का मतदान जारी है, इसी के तहत राज्य के कोडरमा जिले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा के चाराडीह में मतदान किया है. जिले में सुबह से ही मतदाताओं उत्साह साफ दिखाई दे रहा है

खूंटी में पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने किया मतदान

खूंटी (चंदन कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए खूंटी, मुरहू एवं अड़की प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक खूंटी में 18.24%, मुरहू में 20 प्रतिशत और अड़की में 10.50 प्रतिशत मतदान हुआ. खूंटी से पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने अनिगड़ा स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 18
गुमला में मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत

गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड पंचायत चुनाव के क्रम में गुमला जिले के पालकोट के बूथ नंबर 66 के मतदान कर्मी महानंद कुमार की मौत हो गयी. मृतक जल पथ प्रमंडल में अनुसेवक थे. वे तृतीय मतदानकर्मी थे. बूथ पर हार्ट अटैक आने पर गुमला सदर अस्पताल इन्हें लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.

मुखिया प्रत्याशी के बैलेट पेपर में गड़बड़ी, ग्रामीण कर रहे हंगामा

कोडरमा (विकास) : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण को लेकर वोटिंग जारी है. इस बीच कोडरमा प्रखंड के चेचई आंगनबाड़ी केंद्र स्थित बूथ 7 पर मुखिया प्रत्याशी के बैलेट पेपर में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. छतरबर पंचायत की जगह लोहरदगा का बैलेट पेपर आया गया है. इसके खिलाफ ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं.

सिमडेगा में वोटरों की लंबी कतार

सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा के बांसजोर और बानो प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. महिला और पुरुष अलग-अलग कतार में खड़े होकर वोट दे रहे हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ है. बांसजोर और बानो के लगभग 81664 मतदाता दोनों प्रखंड में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे 282 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में लॉक करेंगे.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 19
धनबाद के गोविंदपुर में 28 फीसदी वोटिंग

गुमला जिले में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है-

पालकोट ब्लॉक : 17.75%

कामडारा ब्लॉक : 18.00%

बसिया ब्लॉक : 22.00%

लातेहार जिले में सुबह 9 बजे तक 17.55 फीसदी वोटिंग

गारू -19.17%

महुआडांड़-17.13%

कुल…..17.55%

धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 28% मतदान हो चुका है. शांतिपूर्ण मतदान की जानकारी सभी जगहों से मिल रही है.

पंचायत चुनाव में रीमा कुमारी ने पहली बार किया मतदान

झारखंड पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के बंदुआ हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र पर 18 वर्षीया रीमा कुमारी ने पहली बार मतदान किया. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर उन्होंने मतदान किया है.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 20
नक्सल प्रभावित इलाके में वोटिंग को लेकर प्रशासन चौकस

गिरिडीह में बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पीरटांड़ के जंगल वाले इलाके में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर चप्पे – चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती की गई है. सुबह से ही गिरिडीह एसपी अमित रेणु, एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, एसडीपीओ गिरिडीह अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ डुमरी मनोज कुमार, एसडीपीओ सरिया – बगोदर नौशाद आलम के अलावा तमाम पुलिस पदाधिकारी सुबह से ही बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 21
लाल आतंक के गढ़ में हो रही वोटिंग, बुलेट पर भारी बैलेट

गिरिडीह (मृणाल कुमार): झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे से हो रहा है. 1171 पदों के लिए हो रहे इस चुनाव में 2538 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अंतिम चरण का मतदान जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़, डुमरी ओर बगोदर प्रखंड में हो रहा है. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लाल आतंक के गढ़ में स्थित बूथों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. बगोदर में निकिता ने पहली बार वोट डाला.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 22
झारखंड पंचायत चुनाव की हर गतिविधि पर नजर

साहिबगंज : वोट को लेकर साहिबगंज मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा और राजमहल माणिकचक फेरी सेवा आज बन्द है. बोर्डर क्षेत्र सील है. पुलिस मोटर बोट और नाव के सहारे गंगा में पेट्रोलिंग कर रही है. राजमहल क्षेत्र के गदाई दियारा में बूथ संख्या 01 व 06 दो चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किसकोट्टा, ऑब्जर्वर सहित अन्य चुनाव की पल पल की खबर ले रहे हैं. कंट्रोल रूम से लगातार मतदान अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपडेट ले रहे हैं.

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू ने किया वोट

साहिबगंज (नवीन कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से सदर प्रखंड, बरहेट व राजमहल प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ. 52 अतिसंवेदनशील बूथों में वीडियोग्राफी व ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है. 700 बूथों में मतदान हो रहा है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू ने अपने परिजनों के साथ बरहेट बाजार स्थित पंचायत भवन में बूथ संख्या 182 में अपना वोट दिया.

झारखंड पंचायत चुनाव में आधी आाबादी की ताकत

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. इसमें हर वर्ग के लोगों का उत्साह दिख रहा है. हजारीबाग के प्राथमिक विद्यालय रेवाली (कटकमदाग) में एक बुजुर्ग महिला वोट करने पहुंचीं.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 23
झारखंड पंचायत चुनाव में दिख रहा वोटरों का उत्साह

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. पलामू जिले के पांडू में वोटिंग का उत्साह देखते ही बन रहा है. मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय डाला खुर्द में मतदाता वोट करने के लिए कतार में लगे हैं.

Jharkhand panchayat chunav live: झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 69 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, 31 को काउंटिंग 24
झारखंड पंचायत चुनाव में कड़ी सुरक्षा में हो रही वोटिंग

बोकारो (मुकेश झा) : झारखंड पंचायत चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे चरण की वोटिंग हो रही है. बोकारो के दोनों प्रखंडों में कुल 2763 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में हैं. वार्ड सदस्य पद के लिए 1682, मुखिया पद के लिए 595, पंचायत सदस्य समिति के लिए 425 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दोनों प्रखंडों में कुल 389 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 531 भवनों में 1099 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. 235 अतिसंवेदनशील, 642 संवेदनशील एवं 222 सामान्य मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है.

प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद करेंगे मतदाता

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिला परिषद सदस्य के 158, मुखिया के 1293, पंचायत समिति सदस्य के 1449 और वार्ड सदस्य के 8491 पदों के लिए मतदान हो रहा है. इसके तहत जिला परिषद सदस्य के लिए 1028, मुखिया के लिए 7987, पंचायत समिति सदस्य के लिए 5587 और वार्ड सदस्य के लिए 20,902 प्रत्याशी यानी कुल 35,504 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 58,16,946 मतदाता करेंगे.

चौथे चरण का हो रहा चुनाव

Jharkhand Panchayat Chunav 4th Phase Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है. राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंड स्थित 1299 पंचायतों में मतदान हो रहा है. इसके लिए 15,875 मतदान केंद्र बनाए गये हैं

Posted By : Guru Swarup Mishra
Exit mobile version