24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर

Jharkhand Panchayat Chunav First Phase Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण वोटिंग संपन्न हुई. इस दौरान करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई.

लाइव अपडेट

साहिबगंज के तीन प्रखंड में कुल 73.60 फीसदी हुआ मतदान

साहिबगंज (नवीन कुमार) : झारखंड पंचातय चुनाव के पहले चरण में संताल परगना के साहिबगंज जिले में 73.60 फीसदी मतदान हुआ. जिले के तीन प्रखंड बोरियो, बरहरवा एवं पतना के 668 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी को धन्यवाद दिया. डीसी श्री यादव ने बताया कि बरहरवा प्रखंड के 143, बोरियो के 20 एवं पतना से 41 ऐसे बूथ हैं जहां 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. वहीं, बरहरवा प्रखंड के 26 ऐसे बूथ भी रहे जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. इसके अलावा सभी जगहों पर करीब 40 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. बोरियो प्रखंड के लिए पॉलटेक्निक कॉलेज, साहिबगंज और बरहरवा एवं पतना प्रखंड के लिए मॉडल डिग्री कॉलेज मुंडलि, राजमहल को स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां सीलबंद मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा जिला आर्म्स फोर्स के जिम्मे में है. वहीं, सीसीटीवी की निगरानी में स्ट्रांग रूम एवं पूरा कैम्प्स है. डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. अब सबकी निगाहें 17 मई को होने वाले काउंटिंग पर टिकी है.

प्रखंडवार वोटिंग की स्थित
प्रखंड : वोटिंग (फीसदी में)

बोरियो : 66.84
बरहरवा : 78.83
पतना : 75.14

सिमडेगा के चार प्रखंड में 63.37 फीसदी पड़े वोट

सिमडेगा (रविकांत साहू ) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में सिमडेगा जिला के चार प्रखंड में वोट पड़े. जिले के इन प्रखंडों में कुल 63.37 फीसदी वोटिंग हुई. पहले चरण के चुनाव के तहत ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए कुरडेग प्रखंड में 37, केरसई प्रखंड में 57, बोलबा प्रखंड में 31 एवं पाकरटांड़ा प्रखंड में 46 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अब 17 मई को मतगणना के दिन होगा. इधर, शनिवार को मतदान के दिन महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया.

प्रखंडवार वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग (प्रतिशत में)

पाकरटांड़ : 66.82
कुरडेग : 62.51
केरसई : 61.65
बोलबा : 63.04

धनबाद के तीन प्रखंड में 73.62 फीसदी वोटिंग

धनबाद (संजीव झा) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में 73.62 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा पूर्वी टुंडी प्रखंड में 75.48 प्रतिशत वोट पड़े. गांव की सरकार चुनने को लेकर लोगों का काफी उत्साह देखाा गया. वहीं, कहीं से हिंसक झड़प की सूचना नहीं. तीनों प्रखंडों के 641 मतदान केंद्रों पर 1568 प्रत्याशियों का किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. जिले के नक्सल प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची प्रखंडों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. लगभग सात वर्ष बाद हो रहे पंचयात चुनाव में गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों में उत्साह दिखा. भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी तादात में लोग वोट डालने निकले. सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गयी थी. दिन चढ़ने व पारा बढ़ने के बाद भीड़ कम होने लगी. लेकिन, कई बूथों पर हर समय 50-60 मतदाता कतार में लगे हुए थे.

धनबाद में जिले में हुआ 73.65 प्रतिशत मतदान

धनबाद (संजीव झा) : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में धनबाद जिले के तीन प्रखंड में 73.65 फीसदी वोटिंग हुई.

प्रखंडवार वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग (फीसदी में)

तोपचांची : 72.33
टुंडी : 73.15
पूर्वी टुंडी : 75.48

गिरिडीह जिले में 72.46 प्रतिशत मतदान

गिरिडीह (राकेश सिन्हा) : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में गिरिडीह जिले के तीन प्रखंड में कुल 72.46 फीसदी वोटिंग हुई.

प्रखंडवार वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग (फीसदी में)

गिरिडीह : 73.86
गांडेय : 72.41
जमुआ : 71.54

लोहरदगा में संपन्न हुआ पहले चरण का चुनाव

लोहरदगा (गोपी कृष्णन) : लोहरदगा जिला में पंचायत चुनाव का पहल प्रथम चरण में किस्को एवं पेशरार में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल मे चुनाव संपन्न हुआ. किस्को में 63.78 प्रतिशत तथा पेशरार में 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ. लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. लोगों ने बेखौफ होकर वोट डाला. हांलाकि, सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. डीसी डाॅ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार खुद बाइक से क्षेत्र में भ्रमण करते रहे. नक्सलियों का डर कहीं नजर नहीं आया. लोगों ने भी कहा अब क्षेत्र की तस्वीर बदलनी चाहिए. मतदान कर्मी भी खुश नजर आए.

लातेहार में 63 फीसदी मतदान

लातेहार (सीपी सिंह) : झारखंड में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. लातेहार के तीन प्रखंड में वोटिंग हुई. पहले चरण के मतदान में कुल 63.09 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. पीठ पर अपने बच्चों को बांध कर महिलाएं वोटिंग के लिए कतार में लगी रही.

प्रखंडवार वोटिंग की स्थिति

प्रखंड : वोटिंग (प्रतिशत में)
सरयू : 64.43
चंदवा : 60.14
लातेहार : 65.54

मुख्यमंत्री के पैतृक गांव नेमरा में हुआ करीब 85 फीसदी वोटिंग

गोला (सुरेंद्र/शंकर) : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में रामगढ़ जिला के तीन प्रखंड में चुनाव संपन्न हुआ. सीएम हेमंत सोरेन के पैतृक गांव रौरौ नेमरा में उत्साह का माहौल देखा गया. यहां क्षेत्र की मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. यहां करीब 85 फीसदी वोटिंग की खबर है. बता दें कि गोला पूर्वी जिला परिषद सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन चुनावी मैदान में है.

साहिबगंज के तीन प्रखंड में हुई वोटिंग

साहिबगंज (नवीन कुमार) : झारखंड के 21 जिलों के 72 प्रखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. 1,127 पंचायतों में हुए पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण हुई. वोटिंग सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक हुई. इस दौरान वोटर्स में काफी उत्साह देखा गया. इधर, साहिबगंज के तीन प्रखंड में वोटिंग हुई. दोपहर तीन बजे तक बरहरवा प्रखंड में 71 फीसदी से अधिक मतदान हुआ.

उटारी रोड प्रखंड में दोपहर दो बजे तक 58 फीसदी मतदान

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत पलामू के उटारी रोड उटारी रोड प्रखंड में दोपहर एक बजे तक 56.82 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, दोपहर दो बजे तक 58 फीसदी वोटिंग हुई.

सरायकेला-खरसावां जिला में दोपहर एक बजे तक वोटिंग की स्थित

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में सरायकेला-खरसांवा जिला के चार प्रखंड में वोटिंग हो रही है. दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी. यहां जानें दोपहर एक बजे तक वोटिंग की स्थिति

दोपहर एक बजे तक वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : वोटिंग (प्रतिशत में)

चांडिल : 59
नीमडीह : 61
कुकडु : 64
ईचागढ़ : 67

दोपहर तीन बजे तक होगी वोटिंग

देवघर (संजीत मंडल) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कुछ ही देर में खत्म हो जाएगी. देवघर जिला में दोपहर एक बजे तक 61 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई.

लातेहार के सरयू में 59.92% वोटिंग

लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर मतदाताओं का उत्साह जारी है. तीन बजे तक वोटिंग होगी. यहां मतदान प्रतिशत इस प्रकार है.

क्र. प्रखंड मतदान प्रतिशत

1. सरयू 59.92%

2. चंदवा 52.57%

3. लातेहार 55.78%

चांडिल में 59 % वोटिंग

सरायकेला (हिमांशु गोप) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर वोटिंग जारी है. सरायकेला खरसावां जिले में 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है.

चांडिल -59 %

नीमडीह- 61%

कुकडु- 64%

इचागढ़ -67 %

हजारीबाग में जारी है वोटिंग

हजारीबाग में 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है.

पदमा- 57.37%

चलकुशा- 55.85%

बरही- 53.64%

चौपारण- 48.88%

बरकट्ठा- 57.38%

पलामू में कड़ी सुरक्षा में वोटिंग कर रहे वोटर्स

पलामू (कृष्णा) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया था. दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान चलेगा. पीपरा प्रखंड में कुल 72 व हरिहरगंज प्रखंड में कुल 92 बूथ बनाए गए हैं. हरिहरगंज प्रखंड में 1 बजे तक 63.06 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पिपरा प्रखंड में 59.3 प्रतिशत मतदान हुआ. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच वोटिंग जारी है.

बोकारो में कड़ी सुरक्षा में मतदाता कर रहे वोटिंग

बोकारो(रामदुलार पंडा) : बोकारो जिले के झुमरा की बूथ संख्या 90, 91, 92 में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे हैं. वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यहां पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण मतदान कर रहे हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 1

झारखंड में जारी है वोटिंग

झारखंड के गुमला में में 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है. सिसई ब्लॉक : 37.2%, भरनो ब्लॉक : 33.54% एवं रायडीह ब्लॉक में 41.8% वोटिंग हुई है. साहिबगंज में भी वोटिंग जारी है. बरहरवा एवं पतना में दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार है. बोरियो- 56.40 %, बरहरवा - 59.36% एवं पतना में 58.74 % मतदान हुआ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में धनबाद के तोपचांची, टुंडी व पूर्वी टुंडी में दोपहर 1:00 बजे तक का वोटिंग परसेंटेज इस प्रकार है. तोपचांची में 61.2 प्रतिशत, टुंडी में 66.3 प्रतिशत एवं पूर्वी टुंडी में 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. बोकारो में अपराह्न 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है. गोमिया : 56.6% एवं पेटरवार : 59.6% वोटिंग हुई है.

बोकारो में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान

बोकारो (संतोष) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर हो रही वोटिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी व चंदन कुमार झा ने पेटरवार स्थित आदर्श मतदान केंद्र सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. उन्होंने बताया कि कहीं कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 2

लोहरदगा में उमसभरी गर्मी में भी उत्साहित हैं मतदाता

लोहरदगा (गोपी कुंवर) : लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित पेशरार एवं किस्को प्रखंड में झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह दिख रहा है. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. सुबह से ही लोग मतदान के लिए कतार में लगे हैं. वरीय अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. उमसभरी गर्मी के बाद भी लोग लाइन में लगे हैं. वोटरों का कहना है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने का ये अवसर है.

पलामू में भीषण गर्मी में भी बूथ पर पानी की व्यवस्था नहीं

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले के मोहम्मदगंज स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में मतदान केंद्र 6 हैं. पहली बार इस विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 76, 77, 82, 83, 84, 86 को शामिल किया गया है. चिलचिलाती धूप में भी मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है. किसी मतदान केंद्र पर मतदाताओं और मतदानकर्मियों के लिए किसी तरह की सुविधाएं नहीं हैं. किसी भी मतदान केंद्र पर पानी तक की व्यवस्था नहीं है.

गिरिडीह में बूथ पर पत्थरबाजी, प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट

गिरिडीह (मृणाल) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर तीखी धूप में भी मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. गिरिडीह जिले के सदर प्रखंड के जमबाद स्थित बूथ संख्या 32 में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई है. इससे पहले धुरैता पंचायत के नईटांड़ में मतदान केंद्र संख्या 80 पर पत्थरबाजी हुई. इसमें एक घायल हुआ है. पुलिस ने मोर्चा संभाला.

बोकारो के जंगल में पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

बोकारो ( अजय सिंह ): झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर वोटिंग जारी है. बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सीआरपीएफ बटालियन द्वारा गोमिया के जंगली इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 3

बोकारो में वोटरों को पैसा देने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

बोकारो: झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर वोटिंग जारी है. बोकारो जिले के पेटरवार में जिला परिषद सदस्य पद के एक प्रत्याशी पर वोटरों को पैसा देने का आरोप लगा है. इस मामले में पेटरवार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

चाईबासा में वोट कर ससुराल के लिए विदा हुई दुल्हन

चाईबासा (सुनील सिन्हा) : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का उत्साह दिख रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के सोनुआ की गोलमुंडा पंचायत के एक बूथ पर सुबह अपनी विदाई से पहले श्रीधर प्रधान की बिटिया सुलेखा प्रधान बूथ पर पहुंची. वोट देने के बाद वह दूल्हे के साथ ससुराल के लिए निकली. प्राथमिक विद्यालय गोलमुंडा में बने बूथ में दुल्हन ने अपना वोट किया.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 4

गढ़वा में वोटिंग के लिए बेखौफ निकल रहे वोटर

गढ़वा (विनोद पाठक) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में गढ़वा जिले में चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साह के साथ जारी है. रंका अनुमंडल के पांच प्रखंडों के 479 बूथों पर मतदान हो रहा है. इसमें अधिकतर बूथ नक्सल प्रभाव वाले हैं. सभी बूथों पर वोट के लिए सुबह से ही लंबी कतार लगी है. बेखौफ होकर मतदाता वोट के लिए निकल रहे हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 5

दुमका के रामगढ़ में एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी बेहोश, बदले गए

दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान के दौरान दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलूबेड़ा की बूथ संख्या 60 के तृतीय पीठासीन पदाधिकारी सिंघयी गृही ड्यूटी के क्रम में बेहोश हो गए. प्रखंड मुख्यालय से तत्काल वहां चिकित्सक भेजा गया है. अभी उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ गया था, जिसके बाद वे गश्त खाकर गिर गए. पीठासीन पदाधिकारी को रिप्लेस किया गया है. रामगढ़ के बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव में मतदान करा रहे सिंघयी गृही की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 6

गिरिडीह में बूथ कैप्चरिंग का प्रयास, पुलिस ने खदेड़ा

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. इसी क्रम में गिरिडीह सदर प्रखंड की बूथ संख्या 297/298 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ,गरहाटांड में बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और सभी को खदेड़ दिया.

बोकारो में दो बूथों पर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव रद्द

बोकारो (रामदुलार पंडा) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर वोटिंग जारी है. बोकारो के गोमिया स्थित स्वांग दक्षिणी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बूथ नंबर 208 व 209 में चुनाव रद्द करना पड़ा है, शेष तीनों पद जिला परिषद सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य का चुनाव हो रहा है. गलती से इन बूथों में दूसरी पंचायत का बैलेट पेपर आने की बात कही जा रही है. एसडीओ अनंत कुमार ने इसकी पुष्टि की.

रांची से गिरिडीह पहुंचे बाउंसरों को पुलिस ने खदेड़ा

गिरिडीह (मृणाल) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में गिरिडीह जिले के जमुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोलीडीह में मुखिया प्रत्याशी के समर्थन में रांची से पहुंचे बाउंसरों को पुलिस ने खदेड़ा. काले ड्रेस में आधा दर्जन से अधिक बाउंसर पहुंचे हुए थे. ये मतदाताओं को दिग्भ्रमित कर रहे थे. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो मौके पर मौजूद थे.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 7

जमशेदपुर में मतदाताओं में दिख रहा वोटिंग का उत्साह

जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के प्रति मतदाताओं का काफी रुझान देखा जा रहा है. सुबह 7:00 बजे से मतदाता अपने बूथ में पहुंचकर अपने चहेता उम्मीदवार को वोट कर रहे हैं. पदमपुर पंचायत की लोरिया बूथ संख्या 220 में लोगों की भारी भीड़ देखी गई.

चतरा के नक्सल प्रभावित इलाके में वोटिंग का उत्साह

चतरा (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के नक्सल प्रभावित कुंदा में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. वोटरों में मतदान का उत्साह दिख रहा है.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 8

वोटरों में दिख रहा वोटिंग का उत्साह

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार की सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. पहले चरण में जिले के गिरिडीह प्रखंड, गांडेय और जमुआ में चुनाव हो रहा है. गांव की सरकार के गठन को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

लाचारी पर भारी वोटिंग का उत्साह

पलामू (जफर हुसैन) : चलने से मजबूर हैं, पर वोट देना जरूरी है. ऐसा ही सोचकर पलामू जिले के हैदरनगर स्वास्थ्य केंद्र स्थित मतदान केंद्र 57 पर मतदान करने के बाद बुजुर्ग महिला उर्मिला देवी घर लौट रही हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 9

पंचायत चुनाव के लिए शुभकामनाएं और जोहार

रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुआ है. लोकतंत्र के इस महोत्सव के अवसर पर सभी उम्मीदवारों, मतदाताओं और चुनाव कर्मियों को शुभकामनाएं और जोहार.

गोद में बच्च्चा लेकर वोट देने पहुंची मां

साहिबगंज (नवीन कुमार) : साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के बूथ नंबर 73 में वोटरों में गजब का उत्साह दिख रहा है. बच्चे को गोद में लेकर एक मां बूथ पर वोट डालने पहुंची. साहिबगंज के पतना प्रखंड में एक बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे.

मताधिकार का प्रयोग कर रहे वोटर्स

धनबाद (संजीव झा) : धनबाद में प्रथम चरण में तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में शनिवार को सुबह 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया. बूथों पर सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े हैं. तोपचांची में 326, टुंडी में 203 और पूर्वी टुंडी में 112 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. तोपचांची में 63339 पुरुष, 57218 महिला व तीन थर्ड जेंडर, टुंडी में 36060 पुरुष व 33378 महिला तथा पूर्वी टुंडी में 20524 पुरुष व 19685 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

पोस्टवारी पंचायत में कई बूथों पर मतदान बंद

देवघर (अमर नाथ पोद्दार) : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड की पोस्टवारी पंचायत में बैलेट पेपर की पेंटिंग में गड़बड़ी की सूचना है. पोस्टवारी पंचायत में कई बूथों पर मतदान बंद हो गया है. पंचायत समिति सदस्य के चुनाव चिन्ह में फेरबदल हो गया है. लीला वरन बूथ में मतदान बाधित हो गया है. उम्मीदवार मनोज यादव को चुनाव चिन्ह डबल रोटी आवंटित हुआ था. अब बैलेट पेपर में मोती का माला चुनाव चिन्ह प्रिंट हो गया है.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 10

दिव्यांग उमेश मेहता ने किया पहला वोट

पलामू (अजीत मिश्रा) : पलामू जिले के हुसैनाबाद की बूथ संख्या 116 पर पहला वोट दिव्यांग उमेश मेहता ने डाला. जिले के छह प्रखंडों के 750 बूथों पर मतदान हो रहा है. हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, हरिहरगंज, पीपरा, उंटारी रोड प्रखंड में मतदान किया जा रहा है.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया मतदान

चतरा (दीनबंधु): झारखंड के श्रम, नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पंचायत चुनाव को लेकर मतदान किया. इन्होंने अपने पैतृक घर कारी के बूथ नंबर 1 पर वोटिंग की.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 11

वोटिंग शुरू

साहिबगंज (नवीन कुमार) : साहिबगंज जिले के पतना, बरहरवा व बोरियो के 668 बूथ में सुबह 07 बजे मतदान शुरू हो गया.

बुजुर्गों ने किया मतदान

सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा जिले के केरसई के एक बूथ पर लोहरा साव (85 वर्ष) एवं वालकेश्वर साव (82 वर्ष) ने मतदान किया. इनका उत्साह देखते ही बन रहा था.

महिला वोटरों में भी वोटिंग का उत्साह

गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले में पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह है. भरनों में मतदाता बूथ पर पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं. महिला वोटर्स में भी वोटिंग का उत्साह है. रायडीह ब्लॉक के बूथ नंबर 38 में 8.15 बजे तक 64 वोट पड़ चुके हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 12

पहले चरण का मतदान शुरू

पलामू (जफर हुसैन) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर पलामू जिले के हैदरनगर के मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और वोटर्स बूथ पर पहुंच गये हैं. वोटिंग शुरू हो गयी है.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 13

गांव की सरकार बनाने के लिए कर रहे वोटिंग

सिमडेगा (रविकांत साहू): सिमडेगा में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सिमडेगा में बोलबा, कुरडेग, केरसई, पाकरटांड़ में आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान को लेकर अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग अहले सुबह अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान के लिए लाइन में खड़े हो गए हैं.

महिला वोटरों में उत्साह

हजारीबाग (सलाउद्दीन) : हजारीबाग जिले की मसकेडीह पंचायत के सरकारी विद्यालय के बूथ पर महिला वोटरों की काफी भीड़ जुटी है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है.

उदल राम ने दिया पहला वोट

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मोहम्मदगंज प्रखंड के बूथ नंबर 83 मतदान केंद्र पर उदल राम ने पहला वोट दिया. उन्होंने कहा कि अपना मताधिकार का प्रयोग किया है. 6:30 बजे से लाइन लगे हुए थे. इस केंद्र पर मतदान के प्रति लोगों का रुझान देखा जा रहा है, जबकि मतदान केंद्र संख्या 86 पर 7.30 के बाद मतदाता पहुंचे हैं. पीठासीन पदाधिकारी कहना है कि इस केंद्र पर 201 मतदाता हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 14

प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

झारखंड में ग्राम पंचायत सदस्य के 3,707, मुखिया के 1,117, पंचायत समिति सदस्य के 1,256 व जिला परिषद के 143 पदों के लिए वोट डाला जा रहा है. मतदाता ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17,822, मुखिया के लिए 6,890, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,694 व जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

वोटरों में मतदान का उत्साह

बोकारो (रामदुलार पंडा) : बोकारो जिले के गोमिया के महुआटांड़ के लुगू पहाड़ की तलहटी स्थित उग्रवाद प्रभावित दनिया के बूथ नंबर 101, 102 व 103 में मतदान को लेकर मतदाता पंक्ति में खड़े हैं. वोटरों में मतदान का उत्साह दिख रहा है.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 15

मतदान की तैयारी करते पदाधिकारी

हजारीबाग (सलाउद्दीन) : हजारीबाग के चलकुसा प्रखंड की मसकेडीह पंचायत के बूथ नंबर 78 में पीठासीन पदाधिकारी मतदान की तैयारी करते दिखे.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 16

वोटिंग शुरू

रामगढ़ (शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के विभिन्न बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. इस दौरान मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है.

30,221 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज शनिवार को राज्य के 21 जिलों में 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों में वोटिंग है. तीन बजे तक चलनेवाले मतदान में 52,22,815 मतदाता हैं. विभिन्न पदों के लिए कुल 30,221 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

6,231 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

झारखंड में 6,231 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि 707 पदों पर एक भी नामांकन नहीं हुआ है. निर्विरोध निर्वाचित पदों के अलावा नामांकन नहीं किये गये पदों के लिए मतदान नहीं होगा.

बूथ पर पहुंचे वोटर

बोकारो (नागेश्वर) : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में गांव की सरकार बनाने के लिए तिलैया पंचायत के तिलैया ग्राम में मतदान करने के लिए सुबह 6 बजे से ही मतदाता मतदान केन्द्र पर पहुचंने लगे हैं. लोगों में काफी उत्साह है.

Jharkhand Panchayat Chunav Live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर
Jharkhand panchayat chunav live: साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर 17

सुबह 7 बजे से वोटिंग

Jharkhand Panchayat Chunav First Phase Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज शनिवार की सुबह सात बजे से राज्य के 21 जिलों में 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू होगा. तीन बजे तक चलनेवाले मतदान में 52,22,815 मतदाता 30,221 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें