Jharkhand Panchayat Chunav Live: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी सिंहभूम में 60 फीसदी वोटिंग
Jharkhand Panchayat Chunav Second Phase Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग दोपहर तीन बजे खत्म हो गयी. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. 16 जिलों के 51 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ.
मुख्य बातें
Jharkhand Panchayat Chunav Second Phase Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग दोपहर तीन बजे खत्म हो गयी. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. 16 जिलों के 51 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ.
लाइव अपडेट
पश्चिमी सिंहभूम में 60 फीसदी वोटिंग, वज्रगृह पहुंचाये गये मतपेटी
चाईबासा (सुनील सिन्हा) : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले में 60 फीसदी वोटिंग हुई. जिले के मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदडी, नोवामुंडी व टोंटो प्रखंड में करीब 60% मतदान हुआ है. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. इस दौरान मनोहरपुर में 52%, आनंदपुर में 60%, गुदडी में 52%, नोवामुंडी में 60% और टोंटो प्रखंड में 55% वोट डाले गये. वोटिंग को लेकर मतदाताओं मे सुबह से ही उत्साह रहा. सुबह से ही लोग बूथों पर पहुंचने लगे थे.
पलामू में 69.67 फीसदी वोटिंग
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पलामू में 69.67 फीसदी वोटिंग हुई. जिले के पांच प्रखंड में गुरुवार की सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई. गर्मी के मौसम में सुबह में बूथों पर मतदाताओं की भीड़ दिखी. इसके बाद धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या में कमी आयी, लेकिन मतदाताओं में वोट देने क उत्साह कम नहीं दिखा.
प्रखंडवार वोटों की स्थिति
प्रखंड : वोट (प्रतिशत में)
नौडीहा बाजार : 66.70
छत्तरपुर : 70.11
नवा बाजार : 68.03
पड़वा : 71.50
पाटन : 70.87
गुमला में करीब 64 फीसदी हुआ मतदान
गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुमला जिला के तीन प्रखंडों में करीब 64 फीसदी मतदान हुआ. दूसरे चरण में इस जिले के गुमला, घाघरा और बिशुनपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. दूसरे चरण में भी बुलेट पर बैलेट भारी पड़ा.
प्रखंडवार वोटिंग की स्थिति
प्रखंड : मतदान (प्रतिशत में)
गुमला : 65.57
घाघरा : 60.63
बिशुनपुर : 65.57
तोरपा के दो बूथ के बदलने से वोट देने से वंचित हुए फटका के वोटर्स
तोरपा (सतीश शर्मा) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड स्थित फटका गांव के ग्रामीण इस बार वोट देने से वंचित हो गये हैं. कारण है फटका के बूथ संख्या 185 और 186 को बदल कर 10 किलोमीटर दूर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डेरांग में पुनर्स्थापित करना है. बूथ बदलने से नाराज फटका मौजा के मतदाताओं ने वोट नहीं डाल पाये. इस संबंध में ग्राम प्रधान लेचा मुंडा ने कहा कि हम वोट का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं. हम बूथ बदलने का विरोध कर रहे हैं. लोकसभा हो या विधानसभा का चुनाव गांव के ही स्कूल में बूथ स्थापित रहता है, लेकिन इस बार यहां से दस किलोमीटर दूर बूथ स्थापित कर दिया गया. फटका के टोला संकतयोर, फडिंगा गांव से डेरांग की दूरी 15 किलोमीटर दूर है. ऐसे में बुजुर्ग, महिला मतदाताओं सहित युवाओं को भी मतदान करने जाने में दिक्कत होगी. इसी बीच एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट अनुराधा, थाना प्रभारी सत्यजीत सिंह, बीसीओ जितेंद्र मिंज आदि लोगों को समझाने फटका स्कूल पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से मतदान केंद्र बदला गया है. मतदान जरूरी है इसिलए सभी मतदाता मतदान करने चले. सभी मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था की जायेगी. इसके बावजूद ग्रामीण नहीं माने.
धनबाद में 68.5 फीसदी वोटिंग
धनबाद (संजीव कुमार) : झारखंड पंचायत के दूसरे चरण में धनबाद जिले में 68 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई. इस जिले के दो प्रखंड बाघमारा और धनबाद प्रखंड में चुनाव संपन्न हुआ. वोटिंग समाप्ति के बाद बाघमारा प्रखंड में 70.28 फीसदी और धनबाद प्रखंड में 66.73 फीसदी मतदान हुआ. इधर, वोटिंग खत्म होने के बाद 73 पंचायत के 786 मतदान केंद्र से चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां क्लस्टर होते हुए सीधे राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद पहुंच रही है. यहां बाघमारा प्रखंड की चुनाव सामग्री को रिसिव करने के लिए 17 और धनबाद प्रखंड के लिए तीन काउंटर तैयार किये गये हैं.
खूंटी के ताेरपा प्रखंड में 186 बूथों पर 60 फीसदी से अधिक वोटिंग
तोरपा (सतीश शर्मा) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हुई. खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड में 186 बूथों पर 60.46 फीसदी वोटिंग हुई है. गांव की सरकार बनाने के लिए सुबह से मतदाता बूथ पर उमड़ पड़े थे. शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. गांव के बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गयी. कुल 72,014 मतदाताओं में से 43,543 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान 21,241 पुरुष तथा 22,302 महिला मतदाताओं ने गांव की सरकार बनाने के लिए वोट डाले. सबसे कम तोरपा पश्चिमी के बूथ संख्या 88 ( आरसी बॉयज मिडिल स्कूल) पर 38 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां पर 253 मतदाताओं में से 96 ने अपना मत डाला. सबसे अधिक मतदान सोंदारी पंचायत के सेमरतोली स्थित बूथ संख्या 132 पर हुआ. यहां पर मतदान का प्रतिशत 81.6 प्रतिशत रहा. कुल 413 मतदाताओं में से 337 ने मतदान किया.
लातेहार में 66.20 फीसदी हुई वोटिंग
लातेहार (सीपी सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को दोपहर तीन बजे खत्म हो गयी. लातेहार जिला में 66.20 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके तहत बरवाडीह प्रखंड में 65.25 फीसदी और मनिका प्रखंड में 67.19 फीसदी वोटिंग की खबर है.
दूसरे चरण का मतदान खत्म, शांतिपूर्ण हुई वोटिंग
रांची : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार (19 मई, 2022) को दोपहर तीन बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. सुबह आठ बजे से शुरू हुई वोटिंग को लेकर युवा, महिला और बुजर्ग के बीच काफी उत्साह देखा गया. बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
सीएम हेमंत सोरेन की चचेरी बहन रेखा जिला परिषद सदस्य निर्वाचित
रामगढ़ (नीरज अमिताभ) : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन रेखा कुमारी विजयी हुई हैं. रेखा कुमारी को 11326 मत मिले तथा उनके निकतम प्रतिद्वंद्वी नेहा देवी को 6838 मत तथा उषा देवी को 6019 मत मिले़ यहां कुल 24183 मत पड़े थे. 1804 मत रद्द घोषित किये गये. विजयी होने के बाद रेखा कुमारी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगी.
लातेहार में एक बजे तक 58.52% मतदान
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतदान जारी है. लातेहार जिले में दोपहर 1 बजे तक प्रखंडवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है. बरवाडीह -56.27%, मनिका -60.86%, कुल मतदान- 58.52% मतदान हुआ. लातेहार जिले के पोखरी में ड्रोन कैमरा से बूथों की निगरानी हुई. महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी. वोट देने के दौरान एक महिला वोटर की तबीयत बिगड़ गयी. बोकारो थर्मल के बेरमो प्रखंड के आदिवासी बहुल नक्सल प्रभावित अरमो पंचायत के सभी आठ मतदान केंद्रों पर दोपहर एक बजे तक 70 फीसदी मतदान हुआ. गोड्डा के बसंतराय -49%, महागामा- 53%, पथरगामा- 59%, कुल -54 % वोटिंग हुई.
दिव्या बास्की जिला परिषद सदस्य निर्वाचित
धनबाद (चंद्रशेखर सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. धनबाद के बाघमारा में दोपहर 1 बजे तक 53.5 फीसदी एवं धनबाद में 49.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. इधर, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से दिव्या बास्की निर्वाचित हुई हैं. इन्हें प्रमाण पत्र दिया गया.
गिरिडीह में दो गुटों में झड़प, मतपेटी में डाली स्याही
गिरिडीह के उत्क्रमित उच्च विद्यालय विष्णीटीकर भाग संख्या 216 में दो गुटों में झड़प हो गयी. इस दौरान मतपेटी में स्याही डाल दी गयी. मौके पर बीडीओ महेन्द्र रविदास, सीओ दीपक कुमार, बीइइओ प्रभाकर व एएसपी हरिश बिजनामा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व उपद्रवियों को खदेड़ा. इस दौरान लगभग एक से डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा. इसके बाद दूसरे मतपेटी से मतदान प्रारम्भ करवाया गया. मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है.
बारिश व ओलावृष्टि में भी वोटरों की लंबी कतार
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के कई बूथों पर बारिश हो रही है. इसके वावजूद वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है. ओलावृष्टि भी हो रही है.
महिलाओं व युवतियों में पंचायत चुनाव में वोटिंग का उत्साह
बोकारो (दीपक सवाल) : झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में मतदान जारी है. वोटरों में उत्साह दिख रहा है. मतदान केंद्रों में वोटरों की कतार लगी हुई है. महिलाएं और युवतियां भी काफी उत्साहित हैं. कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.
मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी में झड़प के बाद पहुंचे एसएसपी
धनबाद : बरोरा के मुराइडीह श्रमिक कॉलोनी में झड़प के बाद धनबाद एसएसपी बूथ पर पहुंचे. इधर, झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान कार्यों का जायजा लेने के लिए गिरिडीह एसपी अमित रेणु खुद अलग-अलग बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान कई बूथों पर बेवजह घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगायी. बेंगाबाद में बूथ संख्या 90/92 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुंडरडीह का जायजा लेने एसपी अमित रेणु पहुंचे.
गिरिडीह में मतदानकर्मी को पीटने वाली मुखिया प्रत्याशी अरेस्ट
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद के बदवारा में बूथ संख्या 3 में मुखिया प्रत्याशी विभा ने अपने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया. मुखिया प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र में पहुंच कर बैलेट पेपर फाड़ दिया और मतदान कर्मी के साथ मारपीट कर मतदान कार्य प्रभावित कर दिया. करीब 50 से अधिक समर्थकों के साथ पहुंच कर मुखिया प्रत्याशी ने बवाल किया. इस मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह सिंह मौके पर पहुंचे और मुखिया प्रत्याशी विभा देवी समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
मुखिया प्रत्याशी ने किया हंगामा, बैलेट पेपर फाड़ा
गिरिडीह (मृणाल) : झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर गिरिडीह के बेंगाबाद के बदवारा बूथ संख्या 3 में मुखिया प्रत्याशी विभा देवी ने अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया बैलेट पेपर फाड़ा. मतदानकर्मी के साथ मारपीट की. इस मामले में मुखिया प्रत्याशी समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. धनबाद के माटीगढ़ा में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. बीडीओ मतदान केंद्र पहुंचे. इधर, पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा.
बोकारो में मतदान की ये है स्थिति
झारखंड पंचायत चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसमें बोकारो जिले के बेरमो पंचायत में 32.00%, जरीडीह में 42.44% और कसमार पंचायत में 41.09% मतदान हुआ. बता दें कि ये स्थिति सुबह 11 बजे तक की है.
मतदान का जायजा लेने पहुंचे डीसी शशि रंजन
झारखंड पंचयात चुनाव को लेकर दूसरे चरण के मतदान का जायजा लेने डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन पाटन पहुंचे और प्रखंड के कई पंचायतों में चल रहे मतदान का निरीक्षण किया.
कोडरमा में 39.86 % हुआ मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण के चुनाव में आज पूर्वाह्न 11 तक मरकच्चो, डोमचांच व सतगावां प्रखंड में कुल 39.86 %मतदान का प्रतिशत रहा.
सुबह 11:00 बजे तक इन पंचायतों की ये है स्थिति
सतगावां- 38.52 %
डोमचांच- 41.76%
मरकच्चो- 39.29%
पंचायत चुनाव को लेकर पलामू में प्रत्याशियों की गाड़ी से कट्टा बरामद
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान पलामू जिले के छतरपुर के पूर्वी जिला परिषद के प्रत्याशी अमित जायसवाल की गाड़ी से एक कट्टा एवं दूसरे जिला परिषद प्रत्याशी बदरुद्दीन अंसारी के वाहन से भी पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिप प्रत्याशी अमित जायसवाल की एक बोलोरो एवं एक स्विफ्ट कार जब्त की गयी है.
पंचायत चुनाव में रांची के बेड़ो में 21.89% वोटिंग
झारखंड के रांची जिले में भी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है.
1. कांके - 18.94%
2. बेड़ो - 21.89%
3. इटकी - 19.00%
4. नगड़ी - 21.46%
5. लापुंग - 21.22%
वोटरों को पैसा बांटते वीडियो वायरल, जांच का निर्देश
बोकारो (मुकेश झा) : बोकारो के जारीडीह प्रखंड की टांड मोहनपुर पंचायत समिति पद के प्रत्याशी सीता देवी के पति रोहित कुमार का बूथ के पास वोटरों को पैसा देते वीडियो सामने आया है. प्रोजेक्ट गर्ल हाईस्कूल के बूथ के बाहर पति पैसे बांट रहा था. मतदान केंद्र पर लोगों ने बवाल किया. डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. वीडियो सही पाए जाने पर कार्रवाई होगी.
झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर पलामू के 5 प्रखंडों में वोटिंग
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले में झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए पांच प्रखंडों में मतदान जारी है. सुबह सात से दोपहर के तीन बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. नौडीहा बाजार, छतरपुर, नावाबाजार, पड़वा व पाटन प्रखंड में मतदान हो रहा है. 848 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है.
पंचायत चुनाव में बूथ बदलने से खूंटी के ग्रामीण आक्रोशित
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर वोटिंग जारी है. खूंटी के तोरपा के फटका मौजा के ग्रामीण बूथ बदलने से आक्रोशित हैं. बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा ग्रामीण लगा रहे हैं. अन्य मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और वोट कर रहे हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव के लिए चाईबासा में मोबाइल की रोशनी में वोटिंग
चाईबासा (सुनील सिन्हा) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नोवामुंडी में सुबह 7 बजे से ही बूथ संख्या 202 राजकीय मध्य विद्यालय में महिला मतदाताओं की लम्बी कतार लगी है. बिजली नहीं रहने के कारण मतदान केंद्र संख्या 201 में मतदान कर्मी मोबाइल की रोशनी में मतदान करा रहे हैं. इस दौरान दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों को लोग सहारा देकर बूथों तक पहुंचा रहे हैं.
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सिमडेगा में 19.50 फीसदी वोटिंग
गिरिडीह जिले के 4 प्रखंडों में सुबह 9 बजे तक 17. 7% मतदान हुआ. पश्चिमी सिंहभूम में सुबह 9 बजे तक मनोहरपुर में 8.0%, आनंदपुर में 06%, गुदड़ी में 12.86%, नोवामुंडी में 05% एवं टोंटो में 11.6% मतदान हुआ. सिमडेगा जिले के सिमडेगा में दूसरे चरण में ठेठईटांगर और सिमडेगा में सुबह 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 19.50 रहा. पलामू जिले के नौडीहा बाजार: 20.98%, छत्तरपुर: 17.2%, नवा बाजार: 17.46%,पड़वा: 18.09%, पाटन: 19.81% वोटिंग हुई यानी कुल: 18.82 फीसदी वोटिंग हुई है. बोकारो के बेरमो प्रखंड में सुबह सात से नौ बजे तक कुल 201 बूथों में दो घंटे में 16.81 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
झारखंड पंचायत चुनाव में धनबाद में 18.7 % मतदान
झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में बाघमारा और धनबाद में सुबह 9:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार है. बाघमारा में 16.8 % एवं धनबाद में 18.7 % मतदान हुआ है. कोडरमा में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है. सतगावां-13 %, डोमचांच- 18 %, मरकच्चो- 19 % है.
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रनिया में 22% वोटिंग
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. खूंटी में सुबह नौ बजे तक वोटिंग प्रतिशत इस प्रकार है.
कर्रा- 18.33%
तोरपा- 15.80%
रनिया-22%
झारखंड पंचायत चुनाव के लिए बोकारो के जरीडीह में 20.65% वोटिंग
बोकारो (बसंत मधुकर) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बोकारो जिले में सुबह सात बजे ही वोटिंग जारी है. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग कर रहे हैं. सुबह 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है.
बेरमो : 16.39%
जरीडीह : 20.65%
कसमार : 19.28%
झारखंड पंचायत चुनाव के लिए मनिका में 20.08 फीसदी वोटिंग
लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का प्रखंडवार प्रतिशत सुबह 9 बजे तक इस प्रकार है.
1. बरवाडीह -16.11%
2. मनिका -20.08%
कुल मतदान- 18.06%
झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह
खूंटी (चंदन कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत खूंटी जिले के कर्रा, तोरपा और रनिया प्रखंड में मतदान चल रहा है. सभी मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्वक शुरू होने की सूचना है. कई जगहों पर मतदाताओं की लंबी लाइन है. वोटिंग के लिए सुबह-सुबह मतदाता उत्साह के साथ घरों से निकले.
धर्मबहनों ने कतार में खड़े होकर पंचायत चुनाव को लेकर किया मतदान
गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर मतदान जारी है. गुमला जिले के सोसो गांव के बूथ 92 में 30 एवं बूथ 93 में 36 वोट साढ़े आठ बजे तक पड़े हैं. धर्मबहनों ने कतार में खड़े होकर वोट दिया. गुमला के जोड़ाडाड़ के बूथ 90 में 30 एवं बूथ 91 में 22 वोट 8.45 बजे तक पड़े हैं.
गिरिडीह में दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हंगामा
गिरिडीह (मृणाल) : झारखंड पंचायत चुनाव में गिरिडीह जिले के बेंगाबाद की बूथ संख्या 132 टेलोनारी में मुखिया पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हंगामा हो गया. इनके समर्थक मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे.
पंचायत चुनाव के लिए पहली बार सोनिया केरकेट्टा ने किया मतदान
सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. सिमडेगा में 317 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. सामान्य बूथों की संख्या 105, संवेदनशील बूथों की संख्या 158 एवं अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 54 है. कुल 391 प्रत्याशियों की किस्मत आज मतपेटी में बंद हो जायेगी. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिमडेगा के बीरू में पहली बार सोनिया केरकेट्टा ने मतदान किया.
Tweet
पंचायत चुनाव के लिए बेरमो प्रखंड के 201 बूथों पर वोटिंग
फुसरो (आकाश कर्मकार) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बोकारो के बेरमो प्रखंड में गुरुवार की सुबह सात बजे से शांतिपूर्वक 201 बूथों पर मतदान शुरू हो गया है. बेरमो प्रखंड में 19 पंचायत के मुखिया, 20 पंचायत समिति सदस्य, 88 वार्ड सदस्य व दो जिला परिषद सदस्य का चुनाव करने के लिए मतदाता वोट कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन की निगरानी में मतदान कराया जा रहा है. 201 बूथों में दस बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. बेरमो प्रखंड की 19 पंचायतों से मुखिया पद से कुल 118 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.
Tweet
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रही वोटिंग
सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सिमडेगा के ठेठईटांगर और सिमडेगा प्रखंड में मतदान शुरू हो गया है. दूसरे चरण में ठेठईटांगर और सिमडेगा प्रखंड में 116936 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसमें 57581 पुरुष एवं 59479 महिला मतदाता हैं. प्रखंड वार आंकड़े के मुताबिक ठेठईटांगर प्रखंड से कुल 64283 मतदाता इसमें 31666 पुरुष एवं 32616 महिला मतदाता शामिल हैं. सिमडेगा प्रखंड में कुल 52708 मतदाता हैं, जिसमें 25845 पुरुष एवं 26863 महिला मतदाता हैं. यहां सुरक्षा में इंस्पेक्टर दयानंद कुमार तैनात हैं.
Tweet
झारखंड में गांव की सरकार बनाने के लिए वोट कर रहे मतदाता
लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. लातेहार जिले के बरवाडीह व मनिका प्रखंड में मतदान को लेकर वोटरों की भीड़ मतदान केंद्रों पर है. कड़ी सुरक्षा में निर्भीक होकर मतदाता बूथ तक पहुंच रहे हैं और गांव की सरकार बनाने के लिए वोट कर रहे हैं.
पंचायत चुनाव के लिए युवा सागर मिश्रा ने की पहली बार वोटिंग
बोकारो थर्मल (राकेश वर्मा): झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे तय समयानुसार पंचायत चुनाव के लिए मतदान आरंभ हो गया. एक घंटे में सात फीसदी मतदान हुआ. पहली बार मतदान करने के लिए युवा सागर मिश्रा मतदान केंद्र पर पहुंचे. बोकारो के जैनामोड़ में भी महिला मतदाताओं में उत्साह का माहौल दिखा.
झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर हो रहा मतदान
गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिले के गुमला, घाघरा एवं बिशुनपुर में सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है. पूर्वी क्षेत्र के मुरकुंडा बूथ में दंपती ने पहला वोट किया. कड़ी सुरक्षा में मतदान किया जा रहा है. इस क्रम में वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
झारखंड पंचायत चुनाव में बूथों पर लगी मतदाताओं की कतार
गिरिडीह (मृणाल कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज गिरिडीह जिले के चार प्रखंडों बेंगाबाद, देवरी, तिसरी और गावां में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. इन चार प्रखंडों में 929 पदों के लिए 2992 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान शुरू होते ही सुबह से अधिकतर बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. जिन चार प्रखंडों में आज मतदान हो रहा है, उनमें से कई पंचायत नक्सल प्रभावित मानी जाती हैं. इसके बावजूद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो समेत तमाम अधिकारी सुबह से अलग-अलग बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह
कोडरमा (विकास) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड में मतदान करने को लेकर मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे. कड़ी सुरक्षा में विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान किया जा रहा है. आज डोमचांच, सतगावां व मरकच्चो में वोटिंग हो रही है. इस दौरान वोटरों में उत्साह दिख रहा है.
झारखंड पंचायत चुनाव में हैं 1650 प्रत्याशी
बोकारो (मुकेश झा) : झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. बोकारो के कसमार,जारीडीह और बेरमो में वोटिंग की जा रही है. मतदान केंद्रों पर गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. दूसरे चरण में कुल 1650 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वार्ड सदस्य के लिए 1025, मुखिया के लिए 350, पंचायत सदस्य समिति के लिए 242 एवं जिला परिषद सदस्य के लिए 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग कर रहे मतदाता
झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. रांची जिले के कांके ब्लॉक की डुमरदगा पंचायत में मतदान करने के लिए मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और वोटिंग कर रहे हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव के लिए 16 जिलों में वोटिंग
Jharkhand Panchayat Chunav Second Phase Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है. इस चरण में 16 जिलों के 51 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. निर्वरोध नामांकन और शून्य नामांकन के बाद इस चरण में कुल 7,029 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. दूसरे चरण की काउंटिंग 22 मई को होगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra