10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather LIVE: रांची का मौसम हुआ साफ, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Forecast Today Updates in Hindi: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न ‍जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

झारखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना

झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण भागों में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. जबकि बाकी बचे जिलों में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं, 6 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है.

रांची का मौसम हुआ साफ, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

राजधानी रांची में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी. लगातार बारिश के बाद आज गुरुवार को अहले सुबर से ही मौसम साफ हो गया है. धूप खिली हुई है. वहीं, संताल परगना में आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है.

साहिबगंज में आज 14 एमएम बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार साहिबगंज व आसपास के इलाके में बुधवार शाम तक 27 एमएम बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक वीके मेहता के अनुसार मंगलवार की रात्रि 8:30 बजे से बुधवार शाम पांच बजे तक 27 एमएम बारिश हुई. जबकि पांच अक्तूबर को 14 एमएम, छह अक्तूबर को आठ एमएम व सात अक्तूबर को चार एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान रुक-रुक कर बारिश होगी गर्जन के साथ हल्के व मध्यम दर्जे को बारिश हो सकती है. सात अक्तूबर तक करीब 74 एमएम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसीलिए इस क्षेत्र को येलो अलर्ट में रखा गया है. विभाग के अनुसार अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और तापमान में भी चार से पांच डिग्री तक गिरावट आने की संभावना व्यक्त की गयी है. इससे धीरे-धीरे ठंड का एहसास होने लगेगा. इस दौरान जिला के सभी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. दरअसल, साहिबगंज जिला पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण और भी प्रभावित होने की संभावना है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश होने का मुख्य कारण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. संभवत 10 से 15 अक्तूबर तक मानसून की समाप्ति हो सकती है, और फिर ठंडक का एहसास होने लगेगा.

खराब मौसम के कारण देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं हो रही प्रभावित

लगातार बारिश के कारण देवघर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा लगातार प्रभावित हो रही है. मौसम के कारण बुधवार को भी दिल्ली, कोलकाता, एवं रांची की फ्लाइट कैंसिल रही. यह जानकारी इंडिगो प्रबंधन ने दी. प्रबंधन ने बताया कि, मौसम खराब होने के कारण उड़ान रद्द हो रही है, लेकिन गुरुवार को सभी विमान उड़ाने भरेगी. कैंसिलेशन को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. अगर फ्लाइट कैंसिल होती भी है तो यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहले ही सूचित कर दिया जायेगा, ताकि एयरपोर्ट तक आने के की आवश्यकता नहीं हो या फिर किसी तरह की परेशानी न उठाना पड़े.

बुढ़मू में बारिश से कई मकान ध्वस्त, खेतों में लगी सब्जियां नष्ट

बुढ़मू. प्रखंड के उरुगुटू स्थित महतो टोली निवासी रामसेवक महतो, सोसई नगडू निवासी वाहिद अंसारी और महेश मुंडा का मकान पिछले चार दिनों से हो रही बारिश में ध्वस्त हो गया. वहीं भारी बारिश के कारम बुढ़मू, ठाकुरगांव, हिसरी, मोहनपुर, बेड़वारी सहित कई गांवों के सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी टमाटर, खीरा, फूलगोभी, पत्तागोभी सहित अन्य सब्जियों की फसलें नष्ट हो गयी. किसानों के अनुसार बारिश के कारण उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. किसानों ने प्रखंड प्रशासन से क्षतिपूर्ति मुआवजे की मांग की है.

झारखंड के कई जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार, जानें कब तक मिलेगी राहत

पिछले 24 घंटे के दौरान देवघर में 31 एमएम बारिश हो चुकी है. बुधवार को दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही. बारिश से जनव जीवन काफी प्रभावित रहा. बारिश से शहर के कई मुहल्ले में जल जमाव की स्थिति हो गयी. कई सड़कों कीचड़मय हो गयी. सिविल लाइन, नागर नगर, राजाबगीचा, हरिहरबाड़ी, करनीबाद इलाके में कई जगह जल-जमाव की स्थिति बन गयी है. सत्संग आश्रम के समीप टोटो पर पेड़ गिर गया, जिससे टोटो सवार बाल-बाल बच गये. बारिश का असर बाजार भी पड़ा. बारिश के कारण कई दिनों भी नहीं खुल पायी व शाम में जल्द ही बाजार में कई दुकानें बंद हो गयी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आठ अक्तूबर तक देवघर में बारिश की संभावना बनी रहेगी. पांच अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना है. मौसस विभाग ने भारी बारिश को देखते अलर्ट भी जारी किया है. इस दौराज वज्रपात की भी संभावना है. लोगों से नदियों व तालाबों के करीब नहीं जाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में खुले आसमान व पेड़ के नीचे नहीं रहने की अपील की गयी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पांच अक्तूबर को 28 से 30 एमएम बारिश की संभावना है, जबकि छह व सात अक्टूबर को भी 12 से 15 एमएम व आठ अक्टूबर को 10 एमएम बारिश की संभावना जतायी गयी है. बारिश के दौरान मध्य गति से हवा भी चलेगी व तापमान भी तेजी से गिरने की संभावना है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से धान की खेती को फायदा होने वाला है.

खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर बह रही खरकई, आदित्यपुर के लिए जारी हुआ अलर्ट

लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.सामान्य लेवल 123 मीटर है जो वर्तमान में 129 मीटर में बह रही है.जिला प्रसाशन ने आदित्यपुर के तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोगो को सावधान रहने का आग्रह किया है. साथ ही अपील की है कि निचले इलाके में रहने वाले लोग अपने आसपास के सरकारी भवनों में शरण ले लें.

जमशेदपुर में 5 अक्तूबर तक होगी बारिश

उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न का असर पूर्वी सिंहभूम जिले में भी दिख रहा है. मंगलवार की शाम चार बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक रुक-रुक कर होती रही. इस बारिश का शहर के अधिकतम तापमान पर खासा असर पड़ा. मंगलवार को शहर के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट दर्ज की गयी. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सयस कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. मंगलवार को शहर में पिछले 24 घंटे में कुल 31 एमएम बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पांच अक्टूबर तक हर दिन शहर में बारिश के आसार हैं.

रांची में हो रही भारी बारिश

झारखंड की राजधानी रांची में शाम के बाद से झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, सूबे के कुछ जिलों में भारी बारिश, तो कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. संताल परगना के कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

साहिबगंज और गोड्डा जिले के कुछ भागों में एक से तीन घंटे तक बारिश वज्रपात का अलर्ट

झारखंड के साहिबगंज और गोड्डा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले एक से तीन घंटे में मेघ गरजेंगे और बारिश भी होगी. इस दौरान वज्रपात होने की भी आशंका है. इसलिए इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ या बिजली के पोल के आसपास न खड़े हों. खेतों में जाने से बचें. जाना बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें.

रांची, खूंटी समेत कई जिलों में अगले एक से तीन घंटे में होगी बारिश

खूंटी, रांची, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

पूर्वी सिहंभूम, समेत कई जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश, अलर्ट जारी

पूर्वी सिहंभूम, सरायकेला खरसावां जिले के कुछ में भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

गुमला, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम समेत कई जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश

गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में कब तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

झारखंड में लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. कोल्हान, संताल और पलामू प्रमंडल समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि सात अक्टूबर से मौसम पूरी तरह साफ हो जायेगा. कल से ही मौसम साफ होने का असर दिखेगा.

झारखंड में कब तक रहेगा ऐसा मौसम, जानें यहां

मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि पांच अक्टूबर की सुबह तक कोल्हान और संताल के कई हिस्सों में बारिश होगी. शेष हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. पांच अक्टूबर के दोपहर बाद से इसमें कमी आयेगी. छह अक्टूबर से मौसम खुलने लगेगा. सात से आसमान पूरी तरह साफ हो जाने का पूर्वानुमान है. पांच अक्टूबर तक राज्य में गर्जन और वज्रपात की आशंका है. इससे बचने की जरूरत है.

बारिश से सुवर्णरेखा उफान पर, नदी किनारे के गांवों में अलर्ट

लगातार बारिश से घाटशिला में सुवर्णरेखा नदी उफना गयी है. मंगलवार की सुबह गालूडीह बराज के तीन गेट ज्यादा स्तर पर खोल दिये गये. इससे नदी की पूर्व दिशा में पानी जाने लगा है. नदी का दोनों किनारा भर गया. प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों में रहने वालों को अलर्ट किया है. परियोजना पदाधिकारियों ने मछुआरों को नदी में जाने से मना किया है. मछुआरों ने मंगलवार को बराज पुल के ऊपर से लंबी रस्सी में जाल लगाकर मछलियां पकड़ीं. कोई नदी में नहीं गया. दारीसाई मौसम विभाग के अनुसार लगातार बारिश से अब तक 43.2 मिमी बारिश हुई है. एक अक्तूबर को 24.6, दो अक्तूबर को 7.8 और 3 अक्तूबर की दोपहर दो बजे तक 10.8 मिमी बारिश हुई. तीन अक्तूबर की शाम मौसम का मिजाज बदला और देर शाम तक झमाझम बारिश होती रही. इससे अंदाजा है कि 50 मिमी एक ही दिन में बारिश हुई है. दारीसाई के कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब से लगातार बारिश हो रही है. हालांकि यह बारिश धान की खेती को फायदा होगा.

चान्हो में बारिश से कई मकान ध्वस्त, बढ़ी परेशानी

चान्हो. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से गरीबों के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है. पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से पंडरी गांव में शमशुल अंसारी व सिंदुवार टोली में बिगला उरांइन, विश्वनाथ उरांव, देवमनी देवी, पुनिया उरांव व लुरुंगी में अंतु मुंडा व सोनचीपी के महथाटोली में शीला देवी का घर ध्वस्त हो गया. घर क्षतिग्रस्त होने से कई परिवार के लोग परेशान हैं. सभी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

कोयलांचल में रुक रुक कर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लोग भयभीत

धनबाद कोयलांचल में तीन दिनों से रुक रुक कर हो रहे बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अगर बात करें  कतरास कोयलांचल की तो यहां बारिश के कारण  जगह -जगह  गैस रिसाव आम बात हो जाती है. लेकिन साइक्लोन के कारण आज चार दिनों से हो रहे बारिश से फायर क्षेत्र के लोग गैस रिसाव तथा भू धसान से भयभीत हैं. कब कहां जमींदोज हो जायेगा.

झरिया में लगातार बारिश के कारण दो मंजिला मकान गिरा, आवागमन प्रभावित

झरिया शहर के 4 नंबर टैक्सी स्टैंड में 4 दिनों से हो रहें लगातार बारिश के कारण दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. स्टैंड में लगे चार चक्का के चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, आना-जाना भी प्रभावित हो गया है. देखने वालो की भीड़ जुटी हुई है. लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी है. बताया जाता है कि मकान काफी पुराना और जर्जर था. इस कारण मकान मालिक कही और किराए के मकान में रहता है.

झारखंड में आज तक रहेगा निम्न दबाव का असर, जानें कब से होगा मौसम साफ

लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. वही कुएं तालाब भर चुके हैं. प्रखंड के बिरहा डैम, मुटकी डैम, राजा बांध, संपत बांध, बिच्छी बांध, जहर बांध व खरगुआ बांध पूरी तरह भर चुके हैं तथा उपरोक्त जलाशयों से काफी मात्रा में पानी का बहाव हो रहा है. झारखंड में निम्न दबाव का ज्यादा असर चार अक्टूबर तक रहेगा. पांच अक्टूबर से इसमें थोड़ी कमी आयेगी. सात अक्तूबर से मौसम पूरी तरह साफ हो जाने की उम्मीद है. निम्न दबाव के कारण मंगलवार को भी कोल्हान, संताल और पलामू प्रमंडल समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. वहीं, राजधानी के कई हिस्सों में भी बारिश हुई.

झारखंड के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना

झारखंड के कई जिलों में रुक-रुककर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि, एक सप्ताह से कभी कम तो कभी तेज बारिश हो रही है. ऐसे में पांच डिग्री तक तापमान घट गया है. कोल्हान में अभी बारिश से राहत नहीं मिल रही है. छह अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर कोल्हान में पड़ा है. चार अक्टूबर को पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें