16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12 Updates: तुषार कालिया बने इस सीजन के विनर, जीते 20 लाख रुपये और एक चमचमाती कार

Khatron Ke Khiladi 12 Finale: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का आज यानी 25 सितंबर को ग्रैंड फिनाले है. रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, मोहित मलिक और तुषार कालिया टॉप-5 फाइनलिस्ट बने हैं. कनिका मान शनिवार को फिनाले की रेस से बाहर हो गईं. इन पांचों कंटेस्टेंट में से जो भी विनर होगा वो अपने साथ भारी प्राइस मनी और चमचमाती कार घर लेकर जायेगा. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस सीजन का ताज किसके सिर सजता है. बता दें कि जुलाई में शो की धमाकेदार शुरुआत हुई थी और इस शो ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और टीआरपी की लिस्ट में जगह बनाने में भी कामयाब रहा. यहां देखें फिनाले एपिसोड का लाइव...

लाइव अपडेट

तुषार कालिया ने जीते 20 लाख रुपये

खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 के विनर तुषार कालिया रहे. उन्हें इस सीजन की ट्रॉफी के साथ साथ 20 लाख रुपये और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार जीती.

तुषार कालिया बने इस सीजन के विनर

खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर बने तुषार कालिया. वहीं मिस्टर फैजू रनरअप रहे. आखिरी स्टंट में दोनों ने एकदूसरे को कड़ी टक्कर दी.

तुषार, मोहित और मिस्टर फैजू के बीच हुआ आखिरी स्टंट

इस सीजन का आखिरी स्टंट तुषार कालिया, मोहित मलिक और मिस्टर फैजू के बीच इस सीजन का आखिरी स्टंट हुआ. इन तीनों में से किसी एक के पास विनिंग ट्रॉफी होगी. बस कुछ देर का इंतजार और....

रुबीना के बाद जन्नत भी फिनाले से बाहर 

रुबीना दिलैक के बाद जन्नत जुबैर भी फिनाले से बाहर हो गये हैं. जन्नत जुबैर, मिस्टर फैजू और तुषार कालिया के बीच स्टंट हुआ और तुषार बाजी मार गये.

जंगल की इमरान हाशमी रुबीना

रोहित शेट्टी को जॉनी लीवर ने जंगल का इमरान हाशमी कहा क्योंकि वो शो के दौरान सांप और बिच्छू, छिपकली को किस करती नजर आईं थीं. जॉनी लीवर फिनाले एपिसोड में सर्कस को प्रमोट करने पहुंचे थे.

रुबीना दिलैक फिनाले से बाहर 

रुबीना दिलैक और मोहित मलिक के बीच टास्क हुआ जिसमें मोहित ने बाजी मार ली. इसके साथ ही वो फिनाले से बाहर गईं.

विनर को मिलेंगे 20 लाख

रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि, इस सीजन के विनर को 20 लाख रुपये की राशि मिलेगी. इसके साथ ही उसे एक मारुति सुजुकी स्विप्ट भी इनाम के तौर पर मिलेगी.

सर्कस की टीम ने की कंटेस्टेंट से बात

रोहित शेट्टी की आनेवाली फिल्म सर्कस के किरदार रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े शो में पहुंची. उन्होंने फिल्म के बारे में कहा कि, इसमें कॉमेडी के साथ साथ एक्शन का धमाका होगा. साथ ही उनकी पुरानी फिल्मों के चर्चित किरदार को दोहराया जायेगा.

रणवीर सिंह की इंट्री

बॉलीवुड के एनर्जीफुल एक्टर रणवीर सिंह ने खतरों के खिलाड़ी के मंच पर धमाकेदार एंट्री की और अपनी दमदार परफॉरमेंस से फैंस का दिल जीत लिया. उनकी डांस परफॉरमेंस देकर शो के कंटेस्टेंट्स भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाये.

श्रीति झाे इस टैलेंट को देख हैरान हुए फैंस

राजीव अदातिया के लेटर पढ़कर दिमाग चकराया

राजीव अदातिया ने पूरे सीजन प्रशंसकों को एंटरटेन किया है. अब उनका एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें उनकी हिंदी सुनकर आपका दिमाग चकरा जायेगा.

तुषार कालिया हैं सबसे प्रबल दावेदार

तुषार कालिया शो जीतने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. उनके हर स्टंट को बखूबी निभाया और दर्शकों के साथ साथ शो के होस्ट रोहित शेट्टी का दिल जीतने में कामयाब रहा. वो टिकट टू फिनाले टिकट जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. बता दें कि तुषार कालिया फेमस कोरियोग्राफर और डांसर हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया है. इन्होंने “ए दिल है मुश्किल”, “ओके जानू”, “हाफ गर्लफ्रेंड”, “हेट स्टोरी 4”, “धड़क” में कोरियोग्राफी की है.

मोहित मलिक ने भी चौंकाया

मोहित मलिक ने टीवी शो मिली से टीवी पर पर अपनी शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने बेटियां अपनी या पराया धन, परी हूं मैं, बनूं मैं तेरी दुल्हन, गोद भराई, दुर्गेश नंदिनी, मन की आवाज प्रतिज्ञा और फुलवा जैसे विभिन्न टीवी शो किए. वो नच बलिए 4 के कंटेस्टेंट भी थे. उन्होंने डोली अरमानो की में सम्राट सिंह राठौर के रूप में भी काम किया जहां उनकी अभिनय प्रतिभा को सबसे ज्यादा सराहा गया. 2015 में मोहित मलिक ने झलक दिखला जा में भाग लिया और तीसरा स्थान हासिल किया. जून 2016 से जनवरी 2017 तक उन्होंने सावधान इंडिया की मेजबानी की.

रुबीना दिलैक भी हैं कमाल

बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना दिलैक खतरों की खिलाड़ी 12 की फाइनलिस्ट भी बन गई हैं. निशांत भट्ट और कनिका मान ने एरियल टास्क को अबॉर्ट किया था. वहीं रुबीना ने इस टास्क को पूरा किया. शो में वो शुरुआत से ही मजबूत रहीं और हर स्टंट को पूरा करने की कोशिश की. बता दें कि रुबीना दिलैक जानीमानी टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने 2008 में धारावाहिक छोटी बहु में अपने किरदार से लोगों का दिल में जीतने में कामयाब रहीं.

इस सीजन की सबसे कम की कंटेस्टेंट जन्नत

जन्नत जुबैर रहमानी खतरों की खिलाड़ी 12 की टॉप 4 फाइनलिस्ट में से एक हैं. वो शो में सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट हैं लेकिन उनके स्टंट को देखकर ऐसा नहीं लगता. खुद रोहित शेट्टी भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये थे. जन्नत ने टॉप 4 में आने के लिए राजीव अदातिया को हराया. उन्होंने अपना करियर यूट्यूब से शुरु किया था. साल 2010 में वो पहली बार लोकप्रिय धारावाहिक “दिल मिल गए” में नजर आईं. बाद में उन्होंने 2011 में सीरियल “फुलवा” में काम किया जो काफी पॉपुलर रहा. इस से उन्हें खासा लोकप्रियता हासिल हुई. इसके बाद उन्होंने टिकटॉक वीडियो बनाकर तगड़ी फैन फॉलोविंग बना ली और देशभर में फेमस हो गईं.

मिस्टर फैजू ने जीता दिल

मिस्टर फैजू का असली नाम फैजल शेख है. फैजू ने अपने स्टंट और स्वभाव से सभी का दिल जीता. बीच में फैजू खतरों के खिलाड़ी से बाहर हो गए थे. फिर उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली और वो खुद को साबित करने में कामयाब रहे. वो मोहित मलिक को हराकर टॉप 4 में अपनी जगह बनाई. मिस्टर फैजू इंडिया के टॉप टिकटॉक स्टार्स में से एक हैं. इनका जन्म 5 अक्टूबर 1994 को मुंबई में हुआ था. टिक-टॉक स्टार के साथ साथ फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं.

ये हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट

आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ. रोहित शेट्टी के रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का आज यानी 25 सितंबर को ग्रैंड फिनाले है. रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, मोहित मलिक और तुषार कालिया टॉप-5 फाइनलिस्ट बने हैं. कनिका मान शनिवार को फिनाले की रेस से बाहर हो गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें