26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में करीब 50 फीसदी मतदान, EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत

Delhi MCD Election 2022 Updates in Hindi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में परिसीमन के बाद आज पहले निकाय चुनाव के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. पूरी दिल्ली में 13,638 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां कुल 250 वार्ड में वोटिंग होनी है. चुनाव के मद्देनजर रविवार को यानी आज राष्ट्रीय राजधानी में सभी खुदरा और थोक बाजार बंद हैं. इसके बारे में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ने इसके बारे में जानकारी दी है. मतदान के पल पल की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ..

लाइव अपडेट

50 फीसदी मतदान

दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी 250 वार्डों में शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ.

शाम 4 बजे तक 45 फीसदी मतदान

राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में सभी 250 वार्डों में शाम 4 बजे तक लगभग 45 फीसदी मतदान हुआ है.

एमसीडी चुनाव का बहिष्कार

दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के कटेवारा गांव के लोगों ने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है. लोगों का कहना है कि गांव में उचित सड़क, नालियां जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्होंने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया है. उनका कहना है कि जब तक अधिकारी हमारी शिकायत नहीं सुनेंगे, हम वोट नहीं देंगे.

जारी है मतदान

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. दोपहर 2 बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हो चुका है. चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. एमसीडी के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता हिस्सा ले रहे हैं.

दो बजे तक 29.87 फीसदी मतदान

दोपहर दो बजे तक 29.87 फीसदी मतदान हो चुका है. सुबह में लोगों की कतार नजर आ रही थी. लोग अभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं.

भाजपा और 'आप' आमने-सामने

दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए मतदान जारी है. इसी बीच राजनीति गरमाती नजर आ रही है. भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही वोटर लिस्ट से अपने समर्थकों के नाम गायब होने का की बात उठायी है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे करीब एक हजार समर्थकों के वोट काटने का काम किया गया है, तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं जो एक साजिश के तहत किया गया है.

त्रिकोणीय मुकाबला

दिल्ली में निगम चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. इस चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं, जिसके परिणाम राष्ट्रीय राजधानी से परे प्रभाव डाल सकते हैं.

हमारे पास सच्चाई

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपये नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है. प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिये अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते.

दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान

दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने धांधली का आरोप लगाया है.

पूरा देश तरक्की कर रहा है

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग एक्सटेंशन में पिंक पोलिंग बूथ मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि जैसे पूरा देश तरक्की कर रहा है वैसे ही दिल्ली भी तरक्की करे, इसके लिए लोगों को मतदान करने की ज़रूरत है। दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए.

ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए

केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. हर मुद्दे के ऊपर काम किया है. मैं केजरीवाल जी के बयान से सहमत हूं कि ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार CM, उप-CM और अन्य मंत्री है उनका रिकोर्ड तो जनता के सामने है.

'काम में बाधा पैदा करने वालों को वोट न दें', बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

एमसीडी चुनाव में वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसी पार्टी को वोट दें जो ईमानदार हो, लोगों के लिए काम करती हो, बाधा पैदा करने वालों को वोट न दें.

पहले ढाई घंटे में 9% मतदान

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में सुबह 10:30 बजे तक लगभग 9% मतदान दर्ज़ किया गया. राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें. आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें. अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने मतदान के बाद अपने हाथ में लगी स्याही दिखायह जबकि परिवार के लोग विक्टरी साइन दिखाते नजर आये.

आदेश गुप्ता ने मतदान किया

भाजपा नेता एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वेस्ट पटेल नगर में मतदान किया.

भाजपा उम्मीदवार राज रानी ने क्या कहा

MCD चुनाव में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार राज रानी ने कहा कि MCD के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा. AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे. जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा. मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100% समर्थन है.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम मतदाता सूची से गायब

दल्लुपुरा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गयी सूची में. मेरी पत्नी ने मतदान किया है. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.

Delhi MCD Election 2022 Live: बदलाव के लिए मतदान करें लोग

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने अपने मताधिकार को प्रयोग करने के बाद कहा कि मैं लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करती हूं. लोगों को बदलाव के लिए मतदान करना चाहिए.

MCD Election 2022: दिल्ली ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा का काम देखा

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के अनुसार मतदान करेंगे. दिल्ली ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा का काम देखा है.

Delhi MCD Election 2022 Live: भाजपा को मिलेंगी 210 सीटें

भाजपा सांसद परवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गोवा, उत्तराखंड और यूपी में सरकार बनाने का दावा कर रही थी लेकिन लोग जानते हैं कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है. कोरोना काल के दौरान, AAP का कोई भी व्यक्ति लोगों के लिए काम करते नहीं देखा गया. लोगों के साथ केवल एमसीडी के कार्यकर्ता ही खड़े थे. एमसीडी चुनाव में हमें 250 में से करीब 210 सीटें मिल रही हैं.

MCD Election 2022: बीजेपी ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि नगर निगम चुनाव में डेढ़ करोड़ लोग वोट डालने जा रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि शहर को साफ रखना एमसीडी की प्राथमिकता है. बीजेपी ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया, वह लोगों के लिए काम करने में बुरी तरह विफल रही है.

Delhi MCD Election 2022 Live: 2017 में 53 फीसदी मतदान

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 68 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि 68 को ‘पिंक' मतदान केंद्र बनाया गया है. साल 2017 में हुए निकाय चुनाव में भाजपा ने कुल 270 वार्ड में से 181 में जीत हासिल की थी. प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था. 'आप' ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत दर्ज की थी. 2017 में 53 फीसदी मतदान हुआ था.

Delhi MCD Election 2022 Live: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के बाद नगर निगम का यह पहला चुनाव है और अधिकारियों की ओर साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, 493 स्थानों पर 3360 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमसीडी चुनाव सुगम तरीके से कराने के लिए करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया गया है.

Delhi MCD Election 2022: कांग्रेस नेता अजय माकन ने किया वोट

MCD चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं. पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी.2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे.

वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि लोगों को उम्मीदवारों को देखना चाहिए और उसी हिसाब से वोट देना चाहिए. कांग्रेस के उम्मीदवार अच्छे हैं और लोगों को उस उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो चुनाव के बाद उनके लिए उपलब्ध होगा.

Delhi MCD Election 2022 Live: मतदान केंद्रों पर कतार

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों पर कतार नजर आ रही है.

Delhi MCD Election 2022 Live: मतदान शुरू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में परिसीमन के बाद आज पहले निकाय चुनाव के लिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है.

Delhi MCD Election Live: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील

MCD चुनाव की वोटिंग से पहले मॉक पोल्स शुरू हो चुका है. मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. मतदान से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि नगर निगम में ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट जरूर डालें.

Delhi MCD Election 2022 Live: मतदान से पहले मॉक पोलिंग

दिल्ली में MCD चुनाव के लिए मतदान 8 बजे से शुरू होगा. मतदान से पहले मॉक पोलिंग की गयी. तस्वीरें मटियाला गांव मतदान केंद्र से सामने आयी है.

Delhi MCD Election 2022 Live: ‘आप' और भाजपा ने लगाया जोर

‘आप' और भाजपा दोनों ने विश्वास जताया है कि वे चुनावों में विजयी होंगी, जबकि कांग्रेस खोया हुआ अपना जनाधार हासिल करने का प्रयास कर रही है. चुनाव से पहले दिल्ली में ‘आप' और भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रचार किया और गलियों में घूम कर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे.

Delhi MCD Election 2022 Live: आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू

2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों- उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था. हालांकि, इस साल फिर से तीनों को एकीकृत कर दिया गया. राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव द्वारा चार नवंबर को एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी थी.

Delhi MCD Election 2022: एमसीडी को 1958 में स्थापित किया गया

परिसीसन की कवायद और उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर एकीकृत एमसीडी बनाने के बाद यह पहला चुनाव है. एकीकृत एमसीडी 22 मई से अस्तित्व में आयी है. रविवार को होने वाला मतदान गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से तीन दिन बाद और दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले हो रहा है. एमसीडी को 1958 में स्थापित किया गया था.

1.45 करोड़ मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी 250 वार्ड के लिए कुछ देर में मतदान शुरू हो जाएगा और इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य हैं.

Delhi MCD Election 2022: मतदान सुबह आठ बजे से होगा शुरू

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की ओर से साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है, जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें