लाइव अपडेट
पैट कमिंस ने जमाया आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
केकेआर की जीत के हीरो पैट कमिंस ने आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया. अब कमिंस केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से सबसे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. कमिंस ने 15 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली. जबकि केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने भी 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से मुरुगन अश्विन ने दो विकेट चटकाये. जबकि डेनियल सैम्स ने एक विकेट लिये.
केकेआर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
पैट कमिंस की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दमपर केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने 5 विकेट खोकर केवल 16 ओवर में ही 162 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. मुंबई ने केकेआर के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया था.
केकेआर को 5वां झटका, आंद्रे रसेल 11 रन बनाकर आउट
टाइमल मिल्स ने केकेआर को 5वां झटका दिया. उन्होंने आंद्रे रसेल को 11 के निजी स्कोर पर आउट किया. रसेल ने 5 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाये.
केकेआर को चौथा झटका, राणा 8 रन बनाकर आउट
केकेआर को 12वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका लगा. मुरुगन अश्विन ने नितीश राणा को 8 रन के निजी स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया. राणा ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का जमाया.
केकेआर को तीसरा झटका, सैम बिलिंग्स 17 रन बनाकर आउट
मुरुगन अश्विन ने केकेआर को तीसरा झटका दिया. 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम बिलिंग्स ने ऊंचा उठाकर शॉट खेला, जिसको बाउंड्री के पास बासिल थम्पी ने लपक लिया. बिलिंग्स ने 12 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो छक्का जमाया. 10 ओवर में केकेआर का स्कोर तीन विकेट पर 67 रन है.
केकेआर को दूसरा झटका, श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर आउट
केकेआर को 6ठे ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. कप्तान श्रेयस अय्यर 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को डेनियल सैम्स ने अपना शिकार बनाया. 6 ओवर में केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 35 रन है.
केकेआर को पहला झटका, रहाणे 7 रन बनाकर आउट
केकेआर को 5वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. टाइमल मिल्स ने 7 के निजी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार किया. रहाणे ने 11 गेंदों का सामना किया. नये बल्लेबाज के रूप में कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आये हैं.
केकेआर की धीमी शुरुआत, 3 ओवर में 14 रन
मुंबई के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत धीमी रही है. 3 ओवर में केवल 14 रन बने हैं. क्रीज में अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर की सलामी जोड़ी मौजूद है.
मुंबई इंडियंस ने केकेआर को दिया 162 का लक्ष्य
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार के अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाया. सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाया. जबकि तिलक वर्मा ने 27 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाये. आखिरी ओवर में कीरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेली. कमिंस के ओवर में पोलार्ड ने 3 छक्कों की मदद से केवल 5 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाया. केकेआर की ओर से कमिंस ने दो विकेट चटकाये. जबकि उमेश यादव और चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिये.
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका, अर्धशतक जमाकर सूर्यकुमार आउट
मुंबई इंडियंस को 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 36 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाकर आउट हुए.
टीम में आते ही चमके सूर्यकुमार, जमाया अर्धशतक
मुंबई इंडियंस में दो मैच के बाद वापसी करते ही सूर्यकुमार यादव ने अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ अर्धशतक पूरा कर लिया है.
मुंबई को तीसरा झटका, ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट हुए. ईशान को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया. ईशान ने 21 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका लगाया.
मुंबई को दूसरा झटका, बेबी एबी डेब्यू में 29 रन बनाकर आउट
मुंबई को 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दूसरा झटका लगा. बेबी एबी के नाम से मशहूर देवाल्ड ब्रेविस डेब्यू मैच में 29 रन बनाकर आउट हुए. बेबी एबी ने 19 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और दो छक्के जमाये.
मुंबई की खराब शुरुआत, उमेश ने रोहित को किया आउट
मुंबई की शुरुआत बेहद खराब हुई है. उमेश यादव ने अपने दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित 12 गेंद खेलकर केवल 3 रन ही बना पाये. रोहित की जगह डेब्यू कर रहे बेबी एबी मैदान पर उतरे हैं.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, रोहित और ईशान की जोड़ी क्रीज पर
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरूहो चुकी है. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की है. जबकि केकेआर के लिए उमेश यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की. पहले ओवर में मुंबई का स्कोर केवल एक रन.
मुंबई की टीम में युवा खिलाड़ी देवाल्ड ब्रेविस की एंट्री
मुंबई इंडियंस ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी देवाल्ड ब्रेविस को पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. देवाल्ड ब्रेविस को बेबी एबी के नाम से भी जाना जाता है. एबी डिविलियर्स की तरह बैटिंग एक्शन होने की वजह से उनका नाम बेबी एबी रखा गया. देवाल्ड ब्रेविस ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जमाया था. उन्हें प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट दिया गया था.
Tweet
केकेआर की टीम में भी दो बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में दो बदलाव किया गया है. टिम साउथी की जगह पर पैट कमिंस को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. जबकि रसिख सलाम को शिवम मावी की जगह पर टीम में शामिल किया गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (c), सैम बिलिंग्स (w), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम और वरुण चक्रवर्ती.
Tweet
मुंबई की टीम में दो बदलाव, सूर्यकुमार की वापसी
केकेआर के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने दो बदलाव किया है. सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हुई है. चोट के कारण पहले दो मैच से बाहर थे. सूर्यकुमार को अनमोलप्रीत सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. जबकि एक अन्य बदलाव में टिम डेविड की जगह देवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया गया है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, देवल्ड ब्रेविस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और बासिल थम्पी.
केकेआर ने टॉस जीता, मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता
केकेआर ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
मुंबई की जीत के लिए रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी
मुंबई इंडियंस को जीत दर्ज करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है. अबतक खेले गये दोनों मुकाबलों में रोहित शर्मा असफल रहे हैं. हालांकि दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाये थे. लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में एक छक्के की मदद से केवल 10 रन बनाकर आउट हो गये थे.
पंजाब के खिलाफ 6 विकेट की जीत से केकेआर काफी उत्साहित
केकेआर की टीम पंजाब किंग्स पर छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगी. केकेआर ने अबतक तीन मुकाबलों में दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा.
केकेआर के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी
केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. अबतक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 29 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें मुंबई को 22 मैचों में जीत मिली है, तो केकेआर ने केवल 7 मैचों में ही मुंबई को हराया.
मुंबई इंडियंस की लगातार दो हार, पहली जीत की तलाश
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 अबतक ठीक नहीं रहा है. पहले दो मैच में रोहित सेना को हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को खाता खोलना है. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हराया, तो राजस्थान रॉयल्स ने 23 रन से मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की.
अब से कुछ देर बाद केकेआर और मुंबई के बीच भिड़ंत
आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.