Weather Updates Live: लखनऊ में रिमझिम बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, UP के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Monsoon Updates Live: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज समेत करीब 44 जिलों में अगले दो तीन दिन तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2022 2:24 PM
an image

मुख्य बातें

Monsoon Updates Live: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज समेत करीब 44 जिलों में अगले दो तीन दिन तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

लाइव अपडेट

यूपी के 36 जिलों में येलो 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 29 जून से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 36 जिलों में येलो अलर्ट, जबकि 9 जिलों में रेड अलर्ट बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अब जुलाई के पहले सप्ताह तक इसी तरह हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बीती देर रात से राजधानी लखनऊ में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है.

प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जारी है बारिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है. आज पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं.

अलीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

अलीगढ़ में देर रात से बादल छाए रहे, थोड़ी बूंदाबांदी हुई. आज गुरुवार से उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अलीगढ़ में अगले 3 दिन तक हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है.

लखनऊ में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश और ठंडी हवा ने मौसम एक बार फिर सर्द कर दिया है. लखनऊ में बुधवार से ही बादल छाए हुए थे, लेकिन तड़के सुबह से हो रही बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Exit mobile version