17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Updates Live: UP में खत्म हुआ मानसून का इंतजार, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Monsoon Updates Live: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज समेत करीब 44 जिलों में आज यानी बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है.

लाइव अपडेट

बरेली में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के बरेली में बारिश के बादल बन चुके हैं. जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट आई है. तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. पिछले 02 दिन से बारिश के बादल बने हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. बरेली में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

वाराणसी में जारी है हल्की बारिश का सिलसिला

मानसून की आहट और हाल-फिलहाल की हो रही लगातार बारिश से बनारस के वातावरण में ठंडक का माहौल है. सोमवार से बारिश की लगातार बढ़ती फुहार ने लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात दिला दी है. बारिश के बाद बह रही हवाएं भोर में ठंडक का अहसास कराने लगी हैं. सामान्य से तीन डिग्री नीचे आए रात के तापमान की वजह से भोर में ठंड लगने लगी है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने पहले ही अनुमान जताया है कि बुधवार को भी बारिश हो सकती है. और सुबह 4 बजे से ही हल्की हल्की बारिश ने अपना मिजाज दिखाना शुरू कर दिया है.

राजधानी लखनऊ में मौसम हुआ सुहावना

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगामी 4 दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. प्रदेश में आज, 29 जून को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. ठंडी हवा के साथ राजधानी का मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है.

गोरखपुर में आज सुबह 3 बजे से ही मूसलाधार बारिश

गोरखपुर में आज सुबह 3 बजे से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. पिछले 3 दिनों से आसमान में बादल मंडरा रहे थे और आज भोर से ही बरसात हो रही है, जिससे आमजन के साथ-साथ किसानों ने काफी राहत महसूस की है, क्योंकि धान की रोपाई शुरू हो चुकी है और बरसात हो जाने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. गोरखपुर में कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे.

आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगामी 4 दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. प्रदेश में आज, 29 जून को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने प्रदेश में 30 जून के लिए रेड अलर्ट जारी गया है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, 28 जून से गोरखपुर, सोनभद्र, वाराणसी में मानसून एक्टिव हो चुका है. लखनऊ में कल बारिश के बाद उमस ने हल्की राहत के बाद फिर से लोगों को परेशान कर दिया है. हालांकि, बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज भी बारिश का अनुमान है.

वाराणसी में तीन लोगों की मौत

वाराणसी में गरजती बिजली ने दो बच्चों समेत एक महिला की जान ले ली. दूसरी तरफ दीवानी कचहरी परिसर में टिनशेड गिरने से अधिवक्ता बाल-बाल बचे. बिजली का कहर यहीं नहीं रुका श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के मांधातेश्वर मंदिर का शिखर भी क्षतिग्रस्त हो गया. सुकून की बात यह रही कि धाम परिसर में मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.

यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज यानी 29 जून को बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, हरदोई, औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, उन्नाव, बाराबंकी, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मिर्जापुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली आदि जिले शामिल हैं.

यूपी में आज फिर बारिश का अलर्ट

प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज समेत करीब 44 जिलों में आज यानी बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते मंगलवार को वाराणसी समेत पूर्वी जिलों में तेज बिजली के साथ जोरदार बारिश हुई. कड़कड़ाती बिजली से कहीं लोगों की जान गई तो कहीं निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गए. बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें