Loading election data...

MP Board 10th 12th Result 2022 Updates: जारी होने वाला है एमपी बोर्ड का रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

MP Board 10th 12th Result 2022 Live Updates: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के छात्रों को अब कक्षा सेकेण्डरी (10वीं) और हायर सेकेण्डरी (12वीं) वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार है जो कभी भी जारी किया जा सकता है. रिजल्‍ट से जुड़ी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 1:55 PM

मुख्य बातें

MP Board 10th 12th Result 2022 Live Updates: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के छात्रों को अब कक्षा सेकेण्डरी (10वीं) और हायर सेकेण्डरी (12वीं) वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार है जो कभी भी जारी किया जा सकता है. रिजल्‍ट से जुड़ी खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

छात्र या छात्राओं को करना होगा ये काम

जिन छात्र या छात्राओं ने परीक्षा दी है और रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करने में सक्षम होंगे. हालांकि आपको तुरंत से इसी पेज पर डायरेक्ट लिंक भी दे दिया जाएगा.

अप्रैल के अंत तक आ सकते हैं रिजल्‍ट

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एमपी बोर्ड 10 वीं 12 वीं के परिणाम अप्रैल के अंत तक आ सकते हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा बोर्ड की ओर से नहीं की गई है.

एमपीबीएसई परिणाम

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा (एमपीबीएसई) का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा. एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा फरवरी मार्च में हुई थी. रिपोर्टों के अनुसार, परिणाम अप्रैल यानी इसी माह में आने की उम्मीद है लेकिन बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

रिजल्ट रिलीज होने के बाद ऐसे देखें

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nic.in, mpbse.nic.in पर.

यहां MP Board 10th Result या MP Board 12th Result नाम के लिंक पर क्लिक करें.

इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

इन्हें डालकर सबमिट करें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

यहां से रिजल्ट देख लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

3 हजार से ज्‍यादा केंद्रों में हुई थी परीक्षा

एमपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा करीब 3,586 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिनमें से 287 को संवेदनशील और 357 को अति संवेदनशील के रूप में पहचान किए गए थे.

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे परिणाम

एमपी बोर्ड जल्‍द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट जारी करेगा. अभ्यर्थी इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. लॉगिन के लिए रोल नंबर और पंजीकरण संख्‍या की जरूरत होगी.

देखें पिछले रुझान

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एमपीबीएसई 10 और परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसी हफ्ते रिजल्ट जारी होने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि एमपी बोर्ड एचएससी, एचएसएससी परिणाम आमतौर पर परीक्षा समाप्त होने के एक महीने के भीतर कर देता है.

MP Board 10th 12th Result 2022 Updates: रिजल्ट देखने का यह है तारीका

चरण 1: परीक्षा देने वाले पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं

चरण 2: मेन पेज IMPORTANT ALERTS नाम के सेक्शन में देखें

चरण 3: कक्षा 10वीं या मैट्रिक परिणाम लिंक पर क्लिक करें

चरण 4: दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और परिणाम देखें पर क्लिक करें

जल्द आएगा अपडेट

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एमपीबीएसई से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई लेकिन जल्द ही इसकी उम्मीद की जा सकती है. एक बार और ज्ञात हो जाने पर, इसे यहां अपडेट किया जाएगा. एमपीबीएसई एचएससी, एचएसएससी पिछले वर्ष के परिणाम मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके के आधार पर घोषित किए गए थे.

15 अप्रैल तक आ सकते हैं परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम 15 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं. मूल्‍यांकन प्रक्रिया पूरी होते ही बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर डेट की पुष्टि की जाएगी.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

MPBSE मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एमपीबीएसई कभी भी रिजल्ट जारी कर सकती है, बता देंं, mp board 10th result 2022, mpbse.nic.in पर यह रिजल्ट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे, इन्हें सबसे तेज देखने के लिए इस पेज को विजिट करते रहें.

12वीं के पाठ्यक्रम में भी 30% की कटौती

एमपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करने के लिए पूरे पाठ्यक्रम के साथ-साथ राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा पैटर्न से गुजरना होगा. राज्य बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव भी किए हैं और कक्षा 12 के पाठ्यक्रम में भी 30% की कटौती की है.

ई-मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड

छात्र बोर्ड की वेबसाइट से ई-मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने प्रवेश पत्र तैयार रखें. एमपी बोर्ड की संशोधित अंकन योजना के अनुसार, थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक दिए गए हैं और शेष 20 अंक कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए व्यावहारिक और परियोजना कार्यों से होंगे.

नई मार्किंग स्कीम

नई मार्किंग स्कीम के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा 80 मार्क्स की बोर्ड ने ली थी. शेष 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के तहत देने का काम किया जाएगा. प्रैक्टिकल विषय वाली परीक्षाओं में थ्योरी के लिए 70 और प्रैक्टिकल के लिए 30 अंक निर्धारित किये गये हैं.

इन स्टेप से चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट

-सबसे पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in व mpbse.nic.in को अपने कंप्‍यूटर पर ओपन कर लें. इनमें से किसी भी वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने में आप सक्षम हैं.

-होमपेज पर नजर आ रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने का काम करें.

-वहां अपनी पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट करने का काम करें.

-एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 आपके सामने डिसप्ले होगा.

-रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रखने का काम करें. यह भविष्य में काम आएगी.

रिजल्ट 2022 का इंतजार

एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

यहां छात्र और छात्राओं को ध्यान देना होगा कि एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की घोषणा के बाद वे अपने नतीजों इन वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से चेक करें, जहां उन्हें अपने विवरण (रोल नंबर, आदि) भरकर सबमिट करने की जरूरत होगी.

दोनों पोर्टल पर नजर बनाए रखें

परीक्षार्थी mpresults.nic.in और mpbse.nic.in दोनों ही पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें.

सूचना या कोई अपडेट यहां मिलेगा छात्रों को

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 डेट को लेकर मण्डल की ओर से सूचना या कोई अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, mpbse.nic.in पर जारी करने का काम किया जाएगा.

यहां होगी रिजल्ट की घोषणा

यहां आपको बता दें कि एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा एमपी बोर्ड द्वारा आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in पर की जाएगी.

आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं

मध्य प्रदेश में सेकेण्डरी (10वीं) और हायर सेकेण्डरी (12वीं) वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंजतार छात्रों को है जो कभी भी जारी किया जा सकता है. हालांकि एमबी बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है.

इस वक्‍त आएगा रिजल्‍ट

प्राप्त जानकारियों के अनुसार एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 को जल्द ही जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एमपीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 अप्रैल के आखिर तक निश्चित तौर पर घोषित कर देगा.

कब हुए थे एक्‍जाम

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थीं.

प्रैक्टिकल परीक्षा कब हुए

कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रायोगिक विषयों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 18 फरवरी से 25 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया था. इन परीक्षाओं के आयोजन के बाद मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल में तेजी नजर आई और बोर्ड 10वीं के करीब 10 लाख और 12वीं के 7 लाख परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य तेजी से काम करने लगा.

नतीजों की घोषणा अप्रैल के आखिर तक

एमपीबीएसई के सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया में खबर चल रही है कि इन कॉपियों की जांच के बाद नतीजों की घोषणा अप्रैल के आखिर तक की जा सकती है जिसका छात्रा परीक्षा के बाद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version