लाइव अपडेट
राजस्थान-12 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब, नकदी समेत अन्य सामग्री जब्त
राजस्थान में पुलिस, आबकारी, नारकोटिक्स और आयकर विभाग की ओर से रविवार को रिकॉर्ड 12 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का मादक पदार्थ (ड्रग्स), शराब, सोना, नकदी आदि चीजें जब्त की गईं. एक सरकारी बयान के अनुसार इसी तरह कल भी एजेंसियों ने 16 करोड़ रुपये मूल्य से ज्यादा का मादक पदार्थ, शराब, सोना, नकदी आदि चीजें जब्त की थीं. आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक एजेंसियां 63 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अवैध सामग्री जब्त कर चुकी हैं. (भाषा)
विशेष विमान चेन्नई में उतरा
ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान चेन्नई में उतरा. बता दें, इजराइल और हमास की जंग के बीच इजराइल में रह रहे भारतीय को वापस देश लाया जा रहा है.
Tweet
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किये गये भूकंप के झटके
दिल्ली-NCR में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, हरियाणा के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. वहीं भूकंप महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सड़को पर आ गये.
Tweet
ट्रक और क्रूजर जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार भीषण हादसा हो गया है. एक ट्रक और क्रूजर जीप की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि रतनपुर सीमा के पास एक ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर जीप को टक्कर मार दी, जिससे क्रूजर में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को डूंगरपुर रैफर कर दिया गया है.
पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस
पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी. यूएसजीएस ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. इससे करीब एक सप्ताह पहले अफगानिस्तान में तेज भूकंप और भूकंप बाद के झटकों के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी और पूरे के पूरे गांव तबाह हो गए थे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार, देखें एमपी की लिस्ट
रविवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144, तेलंगाना के लिए 55 और छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवार घोषित किए है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव अंबिकापुर से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
Tweet
Tweet
महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना, 12 की मौत
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक बस के कंटेनर से टकराने से 12 लोगों की मौत हो गई.
हमास ने शहर छोड़ने पर लगा दी पाबंदी, आईडीएफ का दावा
इजरायल और हमास के बीच नौवें दिन भी युद्ध जारी है. हमास से जंग के बीच इजरायल की सेना ने फिलिस्तीन के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) की ओर से कहा गया था कि गाजा के लोग अपनी सुरक्षा के लिए गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से की ओर जाएं. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स की ओर से जो दावा किया जा रहा है वो चौंकाने वाला है. आईडीएफ ने कहा है कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोकने में लगा हुआ है. इस बीच गाजा में अब हमले में 2215 की जान गई है. मृतकों में 724 बच्चे भी शामिल हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हमारे पास इस बात का सबूत हैं कि हमास फिलिस्तीनी लोगों को उत्तरी से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोकने का प्रयास कर रहा है. हमास को नागरिकों को नुकसान पहुंचाने में खुशी होती है.
Tweet
'वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन' को अनुराग ठाकुर ने दिखाई झंडी
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 'वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन' को झंडी दिखाई.
Tweet
नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे
जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान इज़रायल के तेल अवीव से रवाना हुई
274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान इज़रायल के तेल अवीव से बारत के लिए रवाना हुई. आपको बता दें कि भारत ऑपरेशन अजय चला रहा है और लोगों को इज़रायल से वापस ला रहा है. इससे पहले इज़राइल से 197 भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरी उड़ान दिल्ली पहुंची थी. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने उनका स्वागत किया.