लाइव अपडेट
अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, सभी एयरपोर्ट और बंदरगाह पर अलर्ट
पंजाब में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट और बंदरगाह पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
दिल्ली एनसीआर में महसूस किये गये भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.6
दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल में तीव्रता 6.6 आंकी गयी. भूकंप के तेज झटकों से लोगों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. अफगानिस्तान में केंद्र बताया जा रहा है. दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये. गाजियाबाद के वसुंधरा में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. पंजाब, उत्तराखंड में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. बताया जहा रहा है कि पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.
Tweet
के कविता से आबकारी मामले में ईडी ने की 10 घंटे तक पूछताछ
बीआरएस एमएलसी के कविता दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने करीब 10 घंटे पूछताछ की है. पूछताछ खत्म होने के बाद के कविता ईडी कार्यलय से बाहर निकल चुकी हैं.
राजस्थान में कल से बंद रहेंगी एइमरजेंसी सेवाएं
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में कल से हड़ताल में जायेंगे डॉक्टर. केमिस्ट एसोसिएशन भी डॉक्टरों के समर्थन में उतर गये हैं.
लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारतीय समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों ने किया डांस
लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारतीय समर्थकों के साथ ब्रिटिश पुलिसकर्मियों ने डांस किया. खालिस्तानियों के विरोध में और भारतीय झंडे के समर्थन में भारतीय भारतीय उच्चायोग के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया.
Tweet
मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए अदालत का रुख किया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में जमानत के लिए अदालत का रुख किया. कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत संबंधी अपील पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा.
खट्टर ने कहा, 4 साल का काम हमें 2 साल के अंदर करना होगा
राज्य विधानसभा में हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा, COVID के दौरान हमारी गति रुक गई, हमें राजस्व विकास सहित क्षेत्रों में झटका लगा. 2022 और 2023 में, हम घाटे को कवर करना चाहते थे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. 4 साल का काम हमें 2 साल के अंदर करना होगा.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका कोर्ट ने 24 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया
दिल्ली आबकारी नीति मामले में विशेष अदालत ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को सीबीआई द्वारा लिखित दलीलें दाखिल करने और संबंधित निर्णय दाखिल करने के लिए 24 मार्च को सूचीबद्ध किया.
राहुल गांधी की टिप्पणी और अदाणी मुद्दे पर हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 23 मार्च तक स्थगित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा उनसे माफी मांगने की मांग और कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दलों की ओर से अदाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने में सरकार की विफलता के मुद्दे पर हुए हंगामे की वजह से मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 23 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
तेलंगाना लोक सेवा आयोग के पेपर लीक मामले में ABVP ने किया विरोध प्रदर्शन
तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC) के पेपर लीक मामले में ABVP ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
नक्सली हिंसा में छत्तीसगढ़ में अबतक कुल 175 जवान शहीद हुए, संसद में सरकार ने दी जानकारी
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय संसद में ने संसद में बताया, नक्सली हिंसा में, छत्तीसगढ़ में 2018 से 28 फरवरी 2023 तक कुल 175 सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए. जबकि राज्य में 328 वामपंथी चरमपंथी मारे गए और 345 नागरिकों की जान गई.
दिल्ली बजट को गृह मंत्रालय की मंजूरी
दिल्ली बजट 2023-24 को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. बता दें, बजट को केन्द्र ने यह रोक दिया था कि इसके विज्ञापन के लिए ज्यादा रकम निर्धारित की गई. वहीं, इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था.
Tweet
के. कविता पहुंची ईडी ऑफिस
बीआरएस MLC के. कविता आज यानी मंगलवार को ED ऑफिस पहुंच गई हैं. दिल्ली शराब नीति मामले में आज फिर हो सकती है पूछताछ. इससे पहले सोमवार को भी ईडी ने उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी.
Tweet
केजरीवाल पर भाजपा का कटाक्ष
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बजट विवाद पर कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी गलतियों को छिपाने के लिए केंद्र और प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू होते ही स्थगित हो गई. अडानी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जमकर नारेबाजी की. विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Tweet
सदन में हंगामा
मंगलवार को एक बार फिर सदन हंगामे के साथ शुरू हुआ. संसद के दोनों सदनों में पक्ष और विपक्ष के सांसद जोरदार हंगामा कर रहे हैं. अदाणी मामले को लेकर विपक्षी सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं, तो वहीं सत्ता पक्ष राहुल गांधी माफी मांगे की मांग पर अड़ा है.
चुनाव लड़ने का अनुरोध
कर्नाटक नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर उनसे कोलार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया.
Tweet
विपक्ष की बैठक
संसद की रणनीति को लेकर विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चेंबर में हो रही है. बैठक में डीएमके, जेडीयू, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, सीपीएम के सांसद बैठक में शामिल हुए हैं.
पीएम मोदी की बैठक
बजट सत्र में संसद भवन की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक बैठक कर रहे हैं.
राहुल पर फिर बीजेपी हमलावर
राहुल गांधी पर फिर बीजेपी लगातार हमलावर है. मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनपर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी से हम माफी मंगवाकर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर साजिश रची. विदेशी ताकतों को न्योता दिया.
महिला नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में बरामद हुई 12 बोर की राइफल.
नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच के जंगलों में आज यानी मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से पायरिंग हुई. वहीं, पुलिस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
Tweet
छात्रों के दो गुटों में मारपीट
दिल्ली में स्कूली छात्रों के दो गुटों में पाथापाई की खबर है. गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करावल नगर और सर्वोदय बाल विद्यालय, खजूरी खास के छात्रों के बीच हाथापाई हुई है. मारपीट में करावल नगर स्कूल के पांच छात्र घायल हो गए. दिल्ली पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.
Tweet
मनीष सिसोदिया के बेल पर सुनवाई आज
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई है. गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को पहले ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. इसके बाद सीबीआई ने उनसे तिहाड़ में पूछताछ की थी. दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया पर पैसों के लेन-देन का आरोप है.