लाइव अपडेट
इंफाल में 3 जुलाई को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील
मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के सभी इलाकों में 3 जुलाई को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.
Tweet
पीपुल्स फ्रंट और कुकी ऑर्गनाइजेशन ने NH2 पर नाकेबंदी हटाने का किया फैसला
यूपीएफ के प्रवक्ता आरोन किपगेन और केएनओ के प्रवक्ता सेलेन हाओकिप ने कहा, मणिपुर में शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गहरी चिंता को ध्यान में रखते हुए, यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट और कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन ने NH2 पर कांगुई (कांगपोकपी) में नाकाबंदी को तत्काल हटाने का फैसला किया है. जिससे राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति हो सके. दोनों ने बताया, कई मौकों पर सिविल सोसायटी संगठनों, ग्राम प्रधानों, युवाओं और महिला नेताओं के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया.
Tweet
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पहाड़ियों पर जमीनी स्थिति का निरीक्षण किया
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज बिष्णुपुर-चुराचांदपुर से सटे पहाड़ियों पर जमीनी स्थिति का निरीक्षण किया.
तेलंगाना के खम्मम से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया
तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा, जब हमने संसद में किसानों का मुद्दा उठाया TRS ने भाजपा की पूरी मदद की. जो भी नरेंद्र मोदी चाहते हैं, आपके मुख्यमंत्री कर देते हैं क्योंकि आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है.
अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी नेता डॉ जितेंद्र अवहाद चुने गये नेता प्रतिपक्ष
महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी नेता डॉ जितेंद्र अवहाद को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किए जाने पर एनसीपी नेता जितेंद्र अवहाद ने कहा, अभी दिन शुरू हुआ है, हम इसके बारे में सोचेंगे और जो भी होगा हम उसके अनुसार निर्णय लेंगे.
Tweet
रामदास अठावले का दावा, काफी समय से नाराज चल रहे थे अजित पवार
महाराष्ट्र में NCP नेता अजीत पवार महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, अजित पवार काफी समय से नाराज चल रहे थे. वे चाहते थे कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन होना चाहिए लेकिन शरद पवार नहीं चाहते थे. यह बेहद बड़ा परिवर्तन है और महा विकास अघाड़ी को धक्का लगा है.
Tweet
ये गुगली नहीं है, ये रॉबरी है, अजित पवार की बगावत पर बोले शरद पवार
अजित पवार के महाराष्ट्र की NDA सरकार में शामिल होने पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, ये गुगली नहीं है, ये रॉबरी है. ये छोटी बात नहीं है.
अमरनाथ यात्रा में एक तीर्थयात्री टट्टू से गिरकर घायल, एमआरटी ने बचाया
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की माउंटेन रेस्क्यू टीम (एमआरटी) ने पंजाब के एक तीर्थयात्री को उस समय सुरक्षित बाहर निकाला, जब वह पवित्र गुफा की ओर जाते समय रेलपथरी के पास टट्टू से गिर गया था. उन्हें मामूली चोटें आईं और उन्हें सीआरपीएफ के बालटाल बेस कैंप ले जाया गया. तीर्थयात्रियों की मदद के लिए मार्ग पर सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स के तीन एमआरटी तैनात हैं.
महाराष्ट्र में सियासी खेल के बीच अपने आवास से रवाना हुए शरद पवार
महाराष्ट्र में सियासी खेले के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार पुणे स्थित अपने आवास से रवाना हो गये हैं. अजित पवार समेत कई एनसीपी नेताओं ने आज महाराष्ट्र में एनडीए सरकार को समर्थन दिया.
महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- भ्रष्ट विधायक मंत्री बन गये
महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी- जो विधायक भ्रष्ट थे अब मंत्री बन रहे हैं.
अभी हम मुख्यमंत्री के साथ राजभवन में जा रहे हैं
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि अभी हम मुख्यमंत्री के साथ राजभवन में जा रहे हैं. बाहर आने के बाद बताएंगे की हमारे साथ कौन-कौन था?
Tweet
टूट के कगार पर NCP ?
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को आज मिल सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफे की पेशकश करने वाले अजित पवार ने अपने आवास पर समर्थक विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद 17 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे.
राजभवन पहुंचे एनसीपी नेता अजित पवार, 18 विधायक भी हैं साथ
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल, राजभवन पहुंचे एनसीपी नेता अजित पवार, 18 विधायक भी हैं साथ, शिंदे सरकार में मंत्री बन सकते हैं अजित पवार.
मुंबई स्थित अजित पवार के सरकारी आवास देवगिरी में NCP की बैठक खत्म, कई मुद्दों पर हुई बात
मुंबई स्थित अजित पवार के सरकारी आवास देवगिरी में NCP की बैठक खत्म, कई मुद्दों पर हुई बात.
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य विधानसभा सत्र से पहले पार्टी विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक की
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य विधानसभा सत्र से पहले पार्टी विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक की
Tweet
BSP करेगी UCC का समर्थन, मायावती ने कहा सभी आयामों पर हो रहा विचार
BSP करेगी UCC का समर्थन, मायावती ने कहा सभी आयामों पर हो रहा विचार.
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक हनुमान मंदिर और मजार को PWD ने बुलडोजर से गिराया
दिल्ली के भजनपुरा स्थित अवैध दरगाह पर कड़ी सुरक्षा के बीच कार्रवाई की गई. प्रशासन ने बुलडोजर का इस्तेमाल कर दरगाह को हटा दिया. क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. वहीं भाजनपुरा स्थित एक अवैध मंदिर पर भी कार्रवाई कर हटाया गया. ये कार्रवाई भाजनपुरा के वजीराबाद रोड पर हुई.
Tweet
वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर फेंके गए पत्थर, कर्नाटक में पत्थरबाजों ने बनाया निशाना
वंदे भारत ट्रेन पत्थरबाजी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. शनिवार, 1 जुलाई को धारवाड़-बेंगलुरु एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया, जिसमें ट्रेन की खिड़की के शीशों को हल्का नुकसान हुआ है. पत्थरबाजी की घटना देवनगिरी रेलवे स्टेशन के पास हुई. इस ट्रेन को हाल ही में पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. रेलवे ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.