Breaking News: बीएसएफ मेघालय ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ट्रकों में भरी 31 भैंसों को किया रेस्क्यू
Breaking News Live updates: पूर्वी दिल्ली में एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दिल्ली पुलिस ने बताया, पूर्वी दिल्ली में एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल को उनके कार्यालय में घुसकर तीन लोगों ने गोली मारी. इधर नये साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए मुंबई पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया के पास अतिरिक्त व्यवस्था की है. गोवा में 5-6 जनवरी को होगी RSS की राष्ट्रीय समन्वय बैठक होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया.
मुख्य बातें
Breaking News Live updates: पूर्वी दिल्ली में एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दिल्ली पुलिस ने बताया, पूर्वी दिल्ली में एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल को उनके कार्यालय में घुसकर तीन लोगों ने गोली मारी. इधर नये साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए मुंबई पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया के पास अतिरिक्त व्यवस्था की है. गोवा में 5-6 जनवरी को होगी RSS की राष्ट्रीय समन्वय बैठक होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया.
लाइव अपडेट
बीएसएफ मेघालय ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ट्रकों में भरी 31 भैंसों को किया रेस्क्यू
बीएसएफ मेघालय ने पूर्वी खासी हिल्स की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ट्रकों में भरी 31 भैंसों को रेस्क्यू किया है. इन भैंसों को आगे तस्करी के लिए बांग्लादेश लाया गया था.
BSF Meghalaya has rescued 31 buffaloes crammed in trucks at the International Border of East Khasi Hills. These buffaloes were brought there for further smuggling to Bangladesh. pic.twitter.com/VuvHmiMR3W
— ANI (@ANI) December 31, 2022
अज्ञात व्यक्ति ने किया फोन, आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की दी धमकी
महाराष्ट्र के पुलिस नियंत्रण कक्ष को आज एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसमें आरएसएस मुख्यालय उड़ाने की धमकी दी गई है. इसकी जानकारी सीपी नागपुर अमितेश कुमार ने दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
Maharashtra | Police Control Room today received a call from an unknown person threatening to blow up RSS headquarters. Investigation underway: Amitesh Kumar, CP Nagpur
— ANI (@ANI) December 31, 2022
पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का 95 वर्ष की आयु में निधन, वेटिकन न्यूज ने किया ट्वीट
पूर्व पोप बेनेडिक्ट का शनिवार को 95 वर्ष की आयु में उनके वेटिकन निवास पर निधन हो गया. वेटिकन न्यूज ने ट्वीट किया, "दुख के साथ, मैं आपको सूचित करता हूं कि पोप एमेरिटस, बेनेडिक्ट सोलहवें का आज 9:34 बजे वेटिकन में मैटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया. आगे की जानकारी जल्द से जल्द प्रदान की जाएगी."
राहुल गांधी पर हिमंत बिस्वा का पलटवार, कहा- नागपुर में ध्वज के आगे 'गुरु दक्षिणा' देनी चाहिए
राहुल गांधी के बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर वह बीजेपी को गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरु नहीं, बल्कि 'भारत माता' के झंडे को मानना चाहिए. उनका नागपुर में स्वागत है, उन्हें 'भारत माता' के ध्वज के आगे 'गुरु दक्षिणा' देनी चाहिए.
If he considers it (BJP) guru, then he should go to Nagpur. I want to tell him that he should not consider RSS & BJP as his guru, but the flag of 'Bharat Mata'. He is welcome to Nagpur, he should give 'guru dakshina' before the flag of 'Bharat Mata': Assam CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/lBg5HITDBr
— ANI (@ANI) December 31, 2022
एडीजीपी कश्मीर ने बताया, 23 पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गये
अलग-अलग घटनाओं में 850 राउंड फायरिंग, 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया और 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा. मानवीय दृष्टिकोण का परिचय देते हुए बीएसएफ ने 9 पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया है, जो अनजाने में आईबी पार कर गए थे. 2022 में 21 स्थानीय लोगों (3 केपी और 15 मुसलमानों सहित 6 हिंदू) और अन्य राज्यों के 08 सहित कुल 29 नागरिक मारे गए. बासित डार और आदिल वानी को छोड़कर आतंकी अपराधों में शामिल सभी आतंकवादी बेअसर हो गए हैं. दोनों को भी बहुत जल्द बेअसर कर दिया जाएगा.
अमित शाह बोले- भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई नहीं कर सकता कब्जा
गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में कहा, जब हमारे ITBP जवान सीमा पर तैनात होते हैं तो किसी की भी हिम्मत नहीं है कि भारत की एक भी इंच का भी अतिक्रमण कर पाए.
हिमाचल प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानी, ट्रैफिक जाम
हिमाचल प्रदेश में नये साल का जश्न मनाने के लिए मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी आये जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिला. लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस करते हुए नजर आए.
Tweet
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आये
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 226 नये मामले आए, जिससे देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4,46,78,384 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,653 पर पहुंच गई है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिज्बुल आतंकी आमिर की संपत्ति को किया गया ध्वस्त
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनंतनाग के पहलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर आमिर खान की संपत्ति को ध्वस्त किया.
Tweet
ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए देहरादून जा रही डीडीसीए की टीम
डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) की एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मैक्स अस्पताल देहरादून जा रही है, यदि आवश्यक हुआ तो हम उन्हें दिल्ली में स्थानांतरित कर देंगे और संभावना अधिक है कि हम उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली ले जाएंगे.
Tweet
गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में 9 की मौत
गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसे की खबर है. खबर है बस और कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.
Tweet
माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
नववर्ष 2023 से पहले जम्मू और कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
Tweet
पीएम मोदी की मां के निधन पर जो बाइडेन ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख जताया.
गोवा में 5-6 जनवरी को होगी RSS की राष्ट्रीय समन्वय बैठक
गोवा में 5-6 जनवरी को RSS की राष्ट्रीय समन्वय बैठक होने की खबर है.
नये साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए मुंबई में बढ़ायी गयी सुरक्षा
नये साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए मुंबई पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया के पास अतिरिक्त व्यवस्था की है.
पूर्वी दिल्ली में एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या
पूर्वी दिल्ली में एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दिल्ली पुलिस ने बताया, पूर्वी दिल्ली में एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल को उनके कार्यालय में घुसकर तीन लोगों ने गोली मारी.