Breaking News: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 5-0 से हराया

Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...

By Aditya kumar | August 6, 2023 11:47 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…

लाइव अपडेट

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 5-0 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में मलेशिया को 5-0 से हराकर अजेय क्रम बरकरार रखा है.

दिल्ली अध्यादेश पर हो सकता है हंगामा

दिल्ली अध्यादेश बिल पर AAP मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली के अधिकारों को जबरदस्ती छीनने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कल सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी.

कुकी पीपुल्स अलायंस ने लिया समर्थन वापस

कुकी पीपुल्स अलायंस ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह की सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. कुकी पीपुल्स एलायंस के महासचिव डब्लूएल हैंगशिंग ने मणिपुर के राज्यपाल को सीएम बीरेन सिंह की सरकार से समर्थन वापस लेने का पत्र ईमेल करने की बात कही है.

अमित शाह के घर अहम बैठक

मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियों को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर अहम बैठक हो रही है. बैठक में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी शामिल हुए हैं.

बांग्लादेश नौका पलटने से 8 लोगों की मौत

बांग्लादेश में पद्मा नदी की एक शाखा में एक नौका रेत लदे जहाज से टकारा जाने के बाद डूब गयी, घटना में तीन बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी. हादसे के समय नौका पर 46 लोग सवार थे. लोउहाजंग दमकल केंद्र के अधिकारी कैस अहमद ने बताया कि यह हादसा अनुसार, यह हादसा शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मुंशीगंज जिले में हुआ. ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र ने अहमद के हवाले से कहा, अब तक आठ लोगों के शव बरामद हुए हैं.

आईएनएस चेन्नई का जोरदार स्वागत

लाल सागर में अपनी तैनाती के हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना के निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस चेन्नई ने 3 से 5 अगस्त तक जेद्दा, सऊदी अरब का दौरा किया. रॉयल सऊदी नेवल फोर्स, बॉर्डर गार्ड्स और भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने जहाज का गर्मजोशी से स्वागत किया.

अफगानिस्तान में महसूस किये गये भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 रही

अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार शाम लगभग 6:53 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद के 19 किमी एसएसई में रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया.

जम्मू-कश्मीर के तंगधार में सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एक आतंकवादी ढेर

सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में LoC पर एक आतंकवादी को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. तलाशी अभियान जारी है.

तेलंगाना के मशहूर लोकर गायक गदर का 77 वर्ष की आयु में निधन

तेलंगाना के मशहूर लोक गायक गदर का रविवार को 77 वर्ष की आयु में खराब स्वास्थ्य के कारण यहां निधन हो गया. गद्दार का असली नाम गुम्मडी विट्ठल राव था.

AAP ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 7 और 8 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल, 7 अगस्त को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे.

कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप

कांग्रेस पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को सोमवार, 7 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. सोमवार को अमित शाह दिल्ली सेवा बिल पेश करने वाले हैं.

गृह मंत्री अमित शाह कल राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल करेंगे पेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल, 7 अगस्त को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. यह विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है.

भीलवाड़ा की घटना पर राजस्थान के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने बीजेपी पर लगाया राजनीतिकरण करने का आरोप

राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस विधायक प्रताप खाचरियावास का कहना है, भीलवाड़ा की घटना से सरकार सहित हर कोई दुखी है। इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता है और आरोपियों को पकड़ा जाना चाहिए और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए...बीजेपी को समझना चाहिए और राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. बीजेपी चाहती है कि अपराध जारी रहे ताकि वे राजनीति करते रहें. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की दर सबसे ज्यादा है. हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. कानून व्यवस्था बहुत खराब है बीजेपी के राज्य, उन्हें वहां ध्यान देना चाहिए.

पाकिस्तान में बढ़ा ट्रेन हादसा, हजारा एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत 50 घायल

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 50 लोग घायल हो गए.

मुंबई में ‘बेस्ट’ के निजी बस चालकों की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) से संबद्ध निजी बस चालकों की वेतन वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल रविवार को पांचवें दिन भी जारी रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निजी परिचालकों की कम से कम 704 बसें सड़कों से नदारद रहीं. सार्वजनिक परिवहन निकाय ‘बेस्ट’ के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य के स्वामित्व वाली महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बसों को सेवा में लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल के कारण 18 डिपो पर सेवाएं प्रभावित हुईं.

LoC पर एक आतंकवादी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में LoC पर एक आतंकवादी को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. तलाशी अभियान जारी है.

चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप, 21 लोग घायल, 100 से अधिक इमारतें ढहीं

पूर्वी चीन के कुछ हिस्सों में शनिवार देर रात 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम 21 लोग घायल हो गए और 100 से अधिक इमारतें ढह गईं. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, शनदोंग प्रांत की पिंगयुआन काउंटी में रात दो बजकर 33 मिनट पर आए भूकंप के झटके बीजिंग, तियानजिन, हेनान और हेबेई प्रांत सहित उत्तरी चीन के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए. पिंगयुआन बीजिंग से लगभग 345 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, भूकंप से कम से कम 21 लोग घायल हुए और 126 इमारतें ढह गईं. ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में घरों में रखे फर्नीचर हिलते हुए और लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आंध्र प्रदेश में नहर में गिरी कार, 1 की मौत, दो की तलाश जारी

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के कोरुकोंडा मंडल के बुरुगुपुडी गांव के पास एक कार पुल से फिसलकर नहर में गिर गई. कार में सवार छह लोगों में से तीन को बचा लिया गया जबकि एक की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार दो अन्य की तलाश जारी है.

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार सुबह दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है. पुलिस ने आम जनता को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी है. जिले के बुद्धल इलाके के गुंधा-खवास गांव में शनिवार को सेना और पुलिस ने घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था और इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई,जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.

Exit mobile version