Nagaland Election Voting: नागालैंड में संपन्न हुआ विधानसभा चुनाव, जानिए कितनी हुई वोटिंग

Nagaland Election Voting Live Updates: नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच लोग आज वोट डाल रहे हैं. वोटिंग कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. मतदान के बाद मेघालय, नगालैंड के साथ-साथ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित कर दिये जाएंगे. जानें मतदान से जुड़ी पल पल की खबर यहां

By Amitabh Kumar | February 27, 2023 10:51 PM

मुख्य बातें

Nagaland Election Voting Live Updates: नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच लोग आज वोट डाल रहे हैं. वोटिंग कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. मतदान के बाद मेघालय, नगालैंड के साथ-साथ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित कर दिये जाएंगे. जानें मतदान से जुड़ी पल पल की खबर यहां

लाइव अपडेट

नागालैंड में संपन्न हुआ विधानसभा चुनाव, अब तक 82.42 प्रतिशत मतदान

नागालैंड में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है. यहां 59-59 सीटों पर मतदान संपन्न कराया गया. जानकारी के मुताबिक, नागालैंड में शाम पांच बजे तक 82.42 फीसदी मतदान हुआ है.

नागालैंड में 4 बजे तक 75.49 प्रतिशत मतदान

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 4 बजे तक करीब 75.49 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ और मतदान की प्रक्रिया अब तक शांतिपूर्ण रही है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और 13 लाख से अधिक मतदाता 183 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं.

नागालैंड में मतदान की प्रक्रिया अब तक शांतिपूर्ण रही

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को तीन बजे तक करीब 72.99 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ और मतदान की प्रक्रिया अब तक शांतिपूर्ण रही है, जो कभी उग्रवाद का गढ़ रहा था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि, वोखा जिले में भंडारी सीट पर पथराव और हवा में गोलीबारी से तनाव पैदा हो गया.

नगालैंड में अब तक 72.99 फीसद हुआ मतदान

नागालैंड की 60 में से 59 सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक नागालैंड चुनाव में 72.99 फीसदी मतदान हुआ है.

नागालैंड में वोटिंग को लेकर महिलाओं में दिखा उत्साह

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग थोड़ी ही देर में समाप्त हो जाएगी. वोटिंग के दौरान बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने मतदान किया. अलग-अलग पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान महिलाओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला.

दोपहर 1 बजे तक नगालैंड चुनाव में 57.06% मतदान दर्ज किया गया

दोपहर 1 बजे तक मेघालय चुनाव 2023 में 44.73% और नगालैंड चुनाव 2023 में 57.06% मतदान दर्ज किया गया है.

11 बजे तक नागालैंड चुनाव में 35.76% मतदान

सुबह 11 बजे तक नागालैंड चुनाव में 35.76% मतदान हो चुका है. अभी भी मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.

मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने डाला वोट

एनडीपीपी उम्मीदवार और नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नगालैंड में मतदान जारी

नगालैंड में मतदान जारी हैं. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आपको बता दें कि सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, 2003 तक नगालैंड में शासन करने वाली कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार उतारे हैं.

सुबह 9 बजे तक नगालैंड में 15.76% मतदान

सुबह 9 बजे तक नगालैंड में 15.76% मतदान दर्ज किया गया है. वोटरों की कतार अभी मतदान केंद्र में नजर आ रही है.

खरगे ने मतदाताओं से बदलाव को मौका देने की अपील की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से बदलाव को एक मौका देने का सोमवार को आग्रह किया. दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. खरगे ने ट्वीट किया कि मेघालय और नगालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार की चाह है. बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का स्वागत करें. मेघालय और नगालैंड के हमारे भाइयों और बहनों से आग्रह है कि बदलाव को एक मौका दें.

डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ने डाला वोट

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ने त्युई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों में सोमवार को विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मेघालय और नगालैंड के लोगों, खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. त्रिपुरा के साथ ही दोनों राज्यों के लिए मतगणना दो मार्च को होगी.

मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के मुकाबले कांग्रेस ने साचू को मैदान में उतारा

नगालैंड विधानसभा चुनाव में एक काफी दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ने सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे नेफ्यू रियो के मुकाबले सेइविली साचू को चुनाव मैदान में उतारा है. चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सेइविली साचू का सामना चार बार के मुख्यमंत्री 72 वर्षीय रियो से होगा। साचू का यह पहला चुनाव है. हालांकि साचू (37) दो दशक से अधिक समय से राज्य की राजनीति के केंद्र में रहे रियो के साथ होने वाले इस असमान मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं.

कोहिमा की तस्वीर आयी सामने

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. कुछ तस्वीरें कोहिमा में ऑफिसर्स हिल कॉलोनी के बूथ संख्या-20 से आयी है.

झारखंड से गये IRB जवानों की बस नगालैंड में हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

नगालैंड में मतदान जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि चुनाव ड्यूटी पर झारखंड के मुसाबनी से गयी आइआरबी-2 (इको-26 कंपनी) जवानों से भरी बस रविवार को वोखा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर ही बस चालक की मौत हो गयी. वह असम के रहनेवाले थे. वहीं घटना में आठ जवान घायल हो गये. इनमें हवलदार भूषण महतो व आरक्षी आशीष कुमार सिंह की स्थिति गंभीर हैं.

मॉक पोल की तस्वीर आयी सामने

नगालैंड में मतदान सुबह सात बजे से जारी है. विधानसभा चुनाव के मतदान शुरू होने से पहले कोहिमा में मॉक पोल किये गये जिसकी तस्वीर सामने आयी है.

एनडीपीपी और भाजपा का गठबंधन

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, 2003 तक नगालैंड में शासन करने वाली कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार उतारे हैं. एनडीपीपी ने 2018 में इस पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी थी. उसे जनता दल यूनाइटेड और एक निर्दलीय प्रत्याशी का भी समर्थन मिला था. एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन इस चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए जद्दोजहद कर रहा है.

भाजपा प्रत्याशी की हुई जीत

गौर हो कि जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध जीत गये हैं.

नगालैंड विधानसभा चुनाव : वोटिंग के पहले ही जीता भाजपा का ये उम्मीदवार

कितने मतदाता हैं प्रदेश में

नगालैंड के मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं, जो 2,291 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. रविवार को नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी. शशांक शेखर ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और हमें विश्वास है कि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न होंगे.

चार बजे तक चलेगा मतदान

आपको बता दें कि नगालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है. राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं तथा 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सुबह सात बजे से मतदान जारी है जो चार बजे तक चलेगा. मतों की गिनती दो मार्च को होगी.

Election Updates 2023: मेघालय के उम्मीदवार सबसे अमीर, यहां देखें नगालैंड के उम्मीदवारों का हाल

नगालैंड में 2315 मतदान केंद्र, मतदान शुरू

नगालैंड में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शशांक शेखर ने कहा कि 59 विधानसभा क्षेत्रों के 2,315 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ रहे हैं. नागालैंड चुनाव में 6,55,144 महिलाओं समेत करीब 13 लाख मतदाता 4 महिला उम्मीदवारों सहित 183 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे.

Next Article

Exit mobile version