22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Election Result 2023 : होली के पहले लहराया भगवा, नगालैंड में टूटी परंपरा, देखें चुनाव परिणाम

Nagaland, Meghalaya, Tripura Election Result 2023 Updates in Hindi: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना का काम पूरा हो गया है. पूर्वोतर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों से एक में अपने दम पर स्पष्ट और दूसरे में सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ बहुमत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा की लगातार जीत का श्रेय पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों के कार्यों, उनकी कार्य संस्कृति तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण की ‘त्रिवेणी’ को जाता है. चुनाव परिणाम से जुड़ी हर अपडेट यहां

लाइव अपडेट

नगालैंड में टूटी परंपरा, पहली बार दो महिलाएं बनीं विधायक

नगालैंड विधानसभा में पहली बार दो महिलाएं चुन कर आयी हैं. दीमापुर तीन से एनडीपीपी की उम्मीदवार हेखानी जखालू और पश्चिमी अंगामी सीट से सलहूतु क्रूसे ने जीत दर्ज कर गुरुवार को इतिहास रच दिया. जखालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा-रामविलास के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया. वहीं, क्रुसे ने निर्दलीय केनिझाखो नखरो को सात वोट से हराया है. मालूम हो कि 1963 में नगालैंड राज्य बना, लेकिन वहां कोई महिला विधायक नहीं चुनी जा सकी थी. इस बार विधानसभा चुनाव में चार महिला उम्मीदवारों - हेखानी जखालू, सलहूतु क्रुसे, हुकली सेमा और रोजी थॉम्पसन ने चुनाव लड़ा था.

सहस्नियांग में लगाया गया कर्फ्यू

मेघालय में मतगणना के बाद हुई हिंसा के बाद पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन ने सहस्नियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है.

टिपरा मोथा का क्या हुआ?

त्रिपुरा में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीट जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. 2018 के चुनाव की तुलना में दोनों दलों को 10 सीट कम मिली हैं लेकिन स्पष्ट जनादेश के कारण नयी पार्टी टिपरा मोथा की मदद के बिना गठबंधन पांच साल तक शासन कर सकता है. टिपरा मोथा ने 13 सीट पर जीत दर्ज की. पूर्ववर्ती राजघराने के वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने दो साल पहले टिपरा मोठा का गठन किया था. वाम-कांग्रेस गठबंधन ने 14 सीट हासिल कीं. देबबर्मा की पार्टी ने जनजातीय क्षेत्र में वाम दल के वोट में सेंध लगाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसे दिया जीत का श्रेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिणामों की घोषणा के बाद पूर्वोत्तर सहित विभिन्न चुनावों में भाजपा की लगातार जीत का श्रेय पार्टी की सरकारों के कार्यों, उनकी कार्य संस्कृति तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण की ‘त्रिवेणी’ को दिया. भाजपा के लिए हालांकि, नगालैंड और मेघालय में कनिष्ठ सहयोगी के रूप में जीत भी एक तरह की कामयाबी है. वहीं, पूर्व में दोनों राज्यों में सत्ता में रह चुकी कांग्रेस के लिए नतीजे अच्छे नहीं रहे. मेघालय में कांग्रेस ने पांच सीट पर जीत दर्ज की जबकि नगालैंड में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली.

भाजपा की त्रिपुरा में जीत, नगालैंड और मेघालय में सहयोगी दलों के साथ मिली कामयाबी

सत्ता विरोधी लहर और टिपरा मोठा के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को अपने ‘मिशन पूर्वोत्तर’ में त्रिपुरा में सत्ता बरकरार रखते हुए मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की जबकि नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ मिलकर नगालैंड में भी कामयाबी हासिल की. मेघालय में, भाजपा फिर से एक कनिष्ठ सहयोगी के रूप में सत्तारूढ़ सरकार का हिस्सा बनने के लिए तैयार है क्योंकि मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (एनपीपी) 60 सदस्यीय विधानसभा में 26 सीट जीतकर भी बहुमत से दूर रह गई.

अमित शाह ने मेघालय के लोगों को दिया धन्यवाद, कहा-पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक दिन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में भाजपा और उसके सहयोगियों की जीत पर कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए को फिर से चुनकर शांति और प्रगति को चुनने के लिए नगालैंड के लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा को समर्थन देने के लिए मेघालय के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक दिन है. भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताने के लिए मैं त्रिपुरा को धन्यवाद देता हूं, यह विकास समर्थक राजनीति की जीत है.

नगालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के दो उम्मीदवार जीते, एनडीए का देगी साथ

नागालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को नगालैंड में मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं. अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां एनडीए का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी.

पूर्वोत्तर के चुनाव परिणाम निराशाजनक : कांग्रेस

कांग्रेस ने कुछ राज्यों के विधानसभा उप चुनावों में मिली जीत को उत्साहजनक करार देते हुए गुरुवार को कहा कि पूर्वोत्तर के तीन प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के नतीजे निराशाजनक रहे हैं, जिसके कारणों पर वह विचार करेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस त्रिपुरा में वाम दलों के साथ वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की उम्मीद कर रही थी और मेघालय में भविष्य को देखते हुए टिकट दिए गए थे.

पूर्वोत्तर में चुनावी प्रदर्शन पर पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर सकते हैं. भाजपा त्रिपुरा में अपने दम पर और नगालैंड में अपनी वरिष्ठ सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ सत्ता बरकरार रखने की ओर आगे बढ़ रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मोदी को जीत के लिए सम्मानित किए जाने की संभावना है.

कांग्रेस सांसद विंसेट एच पाला हारे

मेघालय विधानसभा चुनाव : कांग्रेस सांसद विंसेट एच पाला ‘सुतंगा सैपुंग’ सीट पर एनपीपी की शांता मैरी शाइला से 1,828 मतों के अंतर से पराजित।

त्रिपुरा के सीएम ने राज्य की जनता को दी जीत की बधाई

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि भाजपा की विशाल जीत हुई है. मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है. इसके लिए मैं PM को भी धन्यवाद करता हूं.

जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री माणिक साहा

जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि जीतने के बाद ये सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है. मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं.

सीएम माणिक साहा अपनी सीट से चुनाव जीते

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीत चुके हैं. आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार त्रिपुरा में माणिक साहा के चेहरे पर चुनाव लड़ा है.

Nagaland Election Result Live: नगालैंड में बना इतिहास, 60 साल में पहली बार चुनी गयी है महिला विधायक

अंतिम परिणाम पर क्या बोले मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा

अंतिम परिणाम पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि हमें वोट देने के लिए हम राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. हमारे पास कुछ संख्या कम है, इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार करेंगे. हम देखेंगे कि आगे क्या कदम उठाए जाते हैं.

Meghalaya Election Result 2023: सीएम कोनराड संगमा के भाई की हुई हार

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के भाई जेम्स संगमा चुनाव हार गये हैं. वे दादेंग्रे सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्हें टीएमसी उम्मीदवार रूपा मारक ने हराया है.

Meghalaya election result: रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, गठबंधन सरकार बनाने की जुगत में भाजपा

मेघालय विधानसभा अध्यक्ष की हुई जीत

मेघालय विधानसभा अध्यक्ष, यूडीपी के मेतबाह लिंगदोह ने मईरंग सीट 155 मतों से जीती, एचएसपीडीपी के शकलियर वारजरी ने मावथादरैशान सीट से कैबिनेट मंत्री ब्रोल्दिंग नोंगसीज को 2,353 मतों से हराया. चुनाव आयोग ने ये जानकारी दी है.

नगालैंड में बना इतिहास

नगालैंड चुनाव परिणाम के बीच बड‍़ी खबर आ रही है. यहां 60 साल में पहली बार महिला विधायक चुनी गयी है. एनडीपीपी की उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने जीत हासिल की है. वे नगालैंड विधानसभा के लिए चुनी गयी पहली महिला विधायक हैं.

राज्य के शिक्षा मंत्री जीते

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: राज्य के शिक्षा मंत्री, भाजपा के रतन लाल नाथ ने 7,385 मतों से मोहनपुर सीट पर जीत दर्ज की, आईपीएफटी के सुक्ला चरण नोआतिया ने जोलाईबाड़ी सीट पर 375 मतों से जीत हासिल की.

त्रिपुरा में गूंजा 'जय श्री राम' का नारा

त्रिपुरा में भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. यहां लोग एक दूसरे को मिठाई भी खिला रहे हैं. कार्यकर्ता वंदे मातरम के नारे भी लगा रहे हैं.

तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर हुए चुनाव में तुएनसांग सदर-एक सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को हराया. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने अब तक दो और सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.

उत्तर पूर्व में भारतीय जनता पार्टी का ही प्रभाव

उत्तर पूर्व में चुनाव के परिणामों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उत्तर पूर्व में अभी भारतीय जनता पार्टी का ही प्रभाव चलेगा. त्रिपुरा CM डॉ. माणिक साहा ने कहा कि हमने पहले ही बोला थी कि भाजपा बहुमत की सरकार बनाएगी. मैं PM मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथ सिंह जी का धन्यवाद करता हूं. हम चुनाव के बाद की समीक्षा करेंगे कि जितनी सीट आनी चाहिए उतनी क्यों नहीं आईं. शपथ ग्रहण की तारीख केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.

पीएम मोदी पहुंचेंगे भाजपा दफ्तर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम भाजपा कार्यालय जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

बंटने लगी मिठाई

त्रिपुरा चुनाव: अगरतला में सीएम माणिक साहा के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं क्योंकि पार्टी एक बार फिर सत्ता का स्वाद चखने को तैयार है क्योंकि यह 60 में से 34 सीटों पर आगे है.

ताजा रुझान

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, 1: 05 बजे तक आये रुझान पर नजर डालें तो त्रिपुरा में भाजपा 34 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट 15 सीट पर आगे चल रही है जबकि टीएमपी 11 सीट पर आगे चल रही है.

‘ग्रेटर टिपरालैंड’ के अलावा टिपरा मोथा की सभी मांगें मंजूर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई के प्रमुख सुब्रत चक्रवर्ती ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हमें ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ के अलावा टिपरा मोथा की सभी मांगें मंजूर हैं.

Nagaland election result 2023: नगालैंड में भाजपा-NDPP गठबंधन आगे

नगालैंड में भाजपा-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी होती नजर आ रही है. गठबंधन 32 सीटों पर आगे है. वहीं दो सीटों पर जीत हासिल की है.

Election Result 2023 : होली के पहले लहराया भगवा, नगालैंड में टूटी परंपरा, देखें चुनाव परिणाम
Election result 2023 : होली के पहले लहराया भगवा, नगालैंड में टूटी परंपरा, देखें चुनाव परिणाम 1

तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार की जीत

नगालैंड के तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, राकांपा के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हरा दिया है.

मेघालय से पहला रिजल्ट आया, भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया

मेघालय में एनपीपी के स्निआवभालंग धर ने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को 2,123 मतों से हरा कर नर्तियांग विधानसभा सीट जीत ली है.

त्रिपुरा का रुझान

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, 11: 55 बजे तक आये रुझान पर नजर डालें तो त्रिपुरा में भाजपा 33 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट 16 सीट पर आगे चल रही है जबकि टीएमपी 10 सीट पर आगे चल रही है. अन्य 1 सीट पर आगे.

त्रिपुरा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी

त्रिपुरा में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 28 सीटों पर जबकि त्रिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना अभी जारी है.

मेघालय का हाल

मेघालय में NPP 24 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा, टीएमसी और कांग्रेस 5-5 सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं.

Tripura Election Result Live: ताजा रुझान

टीवी रिपोर्ट के अनुसार,11: 20 बजे तक आये रुझान पर नजर डालें तो त्रिपुरा में भाजपा 31 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट 16 सीट पर आगे चल रही है जबकि टीएमपी 12 सीट पर आगे चल रही है. अन्य 1 सीट पर आगे.

11बजे तक का रुझान

टीवी रिपोर्ट के अनुसार,11बजे तक आये रुझान पर नजर डालें तो त्रिपुरा में भाजपा 33 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट 13 सीट पर आगे चल रही है जबकि टीएमपी 13 सीट पर आगे चल रही है. अन्य 1 सीट पर आगे.

त्रिपुरा में फिर बहुमत के आंकड़े के पार पहुंची भाजपा

त्रिपुरा में फिर बहुमत के आंकड़े के पार भाजपा पहुंच चुकी है. ताजा रुझाान में भाजपा 33 सीट पर आगे चल रही है जबकि लेफ्ट 13 सीट पर आगे चल रहा है. वहीं टीएमपी 12 सीट पर आगे है.

Nagaland Assembly Elections 2023: मौजूदा मुख्यमंत्री का हाल

Nagaland Assembly Elections 2023: मौजूदा मुख्यमंत्री और NDPP उम्मीदवार नेफ्यू रियो शुरुआती रुझानों में उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती अभी जारी है.

Nagaland Assembly Elections 2023 : चुनाव आयोग का आंकड़ा

Nagaland Assembly Elections 2023 : चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा ने एक सीट जीती है और 3 सीटों पर आगे चल रही है. जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक-एक सीट पर आगे चल रही है.

रुझानों में भाजपा 28 सीटों पर आगे

त्रिपुरा में रुझानों में भाजपा 28 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट 16 सीट पर आगे चल रही है जबकि टीएमपी 14 सीट पर आगे चल रही है. अन्य दो सीट पर आगे.

त्रिपुरा से आयी भाजपा के लिए अच्छी खबर

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन विपक्षी वाम-कांग्रेस गठबंधन से आगे चल रहा है. टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे रुझानों में ऐसा दावा किया गया है.

Tripura Election Result Live: भाजपा 35 पर आगे

त्रिपुरा में रुझानों में भाजपा 35 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट 12 सीट पर आगे चल रही है जबकि टीएमपी 11 सीट पर आगे चल रही है.

मेघालय में NPP की स्थिति मजबूत, TMC दूसरे नंबर की पार्टी

मेघालय में NPP की स्थिति मजबूत, TMC दूसरे नंबर की पार्टी बन कर उभरी है, वहीं बीजेपी को एनपीपी के साथ गठबंधन तोड़ने का नुकसान होते हुए नजर आ रहा है.

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में चुनाव परिणाम का ताजा हाल

त्रिपुरा में सभी 60 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. भाजपा 36, लेफ्ट 15 और टीएमपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. नगालैंड में भाजपा गठबंधन वाली एनडीपीपी 37, एनपीएफ 8 और कांग्रेस 2 और अन्य 13 सीटों पर आगे हैं. वहीं मेघालय में एनपीपी 27, कांग्रेस 5 और भाजपा 7 सीटों पर आगे चल रही है.

Tripura Election Result Live: रुझानों में त्रिपुरा में भाजपा को प्रचंड बहुमत, जानें ताजा हाल

मेघालय चुनाव में टीएमसी 2 सीटों पर आगे

Meghalaya Elections Results : चुनाव आयोग के अनुसार गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार मेघालय चुनाव में टीएमसी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

Meghalaya Election Result Live: मेघालय में रुझानों में एनपीपी को बहुमत, BJP को गठबंधन तोड़ने का हुआ नुकसान?

मतगणना चल रही है

Tripura Election 2023 : चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भाजपा और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं. मतगणना चल रही है.

त्रिपुरा में 60 में से 58 सीटों पर रुझान

त्रिपुरा में 60 में से 58 सीटों पर रुझान आ गये हैं. बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट 9, टीएमपी 7 सीटों पर आगे चल रही है.

Nagaland Election Result Live: नगालैंड में में क्लीन स्वीप की तरफ BJP, 60 में से 50 सीटों पर लीड कर है गठबंधन

नगालैंड में 60 सीटों का रुझान

अब तक नगालैंड में 60 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. एनडीपीपी 37 सीटों पर आगे है. जबकि एनपीएफ 8 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 13 सीट पर आगे.

Nagaland Result 2023 LIVE : नगालैंड में एनडीपीपी की सत्ता में वापसी

रुझानों पर नजर डालें तो नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) की सत्ता में वापसी होती नजर आ रही है. अब तक 58 सीटों पर आए रुझानों के अनुसार, एनडीपीपी 36 सीटों पर आगे है. जबकि एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.

क्या है ताजा रुझान

त्रिपुरा में 60 में से 50 सीट के रुझान आ चुके हैं. इसमें भाजपा 40 सीट पर आगे चल रही है. वहीं नगालैंड में एनडीडीपी 36 सीट पर आगे चल रही है. मेघालय में एनपीपी 26 सीट पर आगे चल रही है.

त्रिपुरा में भाजपा ने 2018 में जीती थीं 35 सीटें

2018 चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में त्रिपुरा में भाजपा ने 35 सीटें जीती थीं. जबकि सीपीआई (एम) 16, आईपीएफटी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में अभी भाजपा 40 सीट पर आगे चल रही है

Meghalaya Election Result 2023 : मेघालय में एनपीपी आगे

मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 19 सीटों पर शुरूआती रुझान में आगे चल रही है. भाजपा 6, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. अन्य 11 सीटों पर आगे चल रही है.

भाजपा 39 सीट पर त्रिपुरा में आगे

भाजपा त्रिपुरा में आगे चल रही है. भाजपा 39 सीट पर त्रिपुरा में आगे चल रही है. टीएमपी पांच सीट पर आगे चल रही है जबकि लेफ्ट चार सीट पर आगे.

भाजपा ने एक सीट जीती

भारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीत ली है.

शुरुआती रुझानों मे एनपीपी का बेहतरीन प्रदर्शन, 14 सीटों पर आगे

मेघालय विधानसभा चुनाव मे शुरुआती रुझानों मे एनपीपी 14 सीट और बीजेपी को 2 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है .

एनडीपीपी 6 सीटों पर आगे

शुरूआती रुझानों में नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. बताते चलें कि नगालैंड विधानसभा के चुनाव में 183 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. यहां 59 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं.

भाजपा 37 सीट पर त्रिपुरा में आगे

भाजपा त्रिपुरा में आगे चल रही है. भाजपा 37 सीट पर त्रिपुरा में आगे चल रही है. टीएमपी पांच सीट पर आगे चल रही है जबकि लेफ्ट चार सीट पर आगे.

भाजपा त्रिपुरा में आगे

भाजपा त्रिपुरा में आगे चल रही है. भाजपा 35 सीट पर त्रिपुरा में आगे चल रही है. टीएमपी पांच सीट पर आगे चल रही है जबकि लेफ्ट चार सीट पर आगे.

एनपीपी आठ सीट पर आगे

मेघालय में मतगणना जारी है. शरूआती रुझान में एनपीपी आठ सीट पर आगे चल रही है जबकि भाजपा दो सीट पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

शरूआती रुझान

त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना जारी है. शरूआती रुझान में भाजपा त्रिपुरा में आगे चल रही है. भाजपा 31 सीट पर त्रिपुरा में आगे चल रही है.

मतगणना शुरू

पूर्वोत्तर के तीन चुनावी राज्यों में हुए चुनाव परिणाम आज आने वाले हैं जिसपर पूरे देश के की नजर बनी हुई है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है.

तीपरा मोथा पर सबकी नजर

राष्ट्रीय दलों के बीच इस लड़ाई में प्रद्योत देबबर्मा के नेतृत्व वाला तीपरा मोथा भी त्रिपुरा में है जो एक प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावी ताकत के रूप में उभरा है। जनजातीय आबादी के एक बड़े हिस्से के बीच इसके प्रभाव ने पारंपरिक पार्टियों को परेशान किया है. इसके संस्थापक देबबर्मा पूर्ववर्ती शाही परिवार के वंशज हैं और राज्य की जनजातीय आबादी में उनका खासा प्रभाव माना जाता है. पिछले चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने जनजातीय क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया था.

मतगणना सुबह 8 बजे से

त्रिपुरा के अगरतला में उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता की गयी. तस्वीरें मतगणना केंद्र उमाकांता अकादमी परिसर से हैं.

कोहिमा में उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से

नागालैंड के कोहिमा में उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता की गयी. तस्वीरें मतगणना केंद्र उपायुक्त कार्यालय से हैं.

यहां से निर्विरोध जीता भाजपा उम्मीदवार

नगालैंड में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं तथा 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. यहां चर्चा कर दें कि सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

भाजपा की साख दांव पर

नगालैंड मिजोरम के साथ-साथ त्रिपुरा के चुनावी परिणामों से यह भी स्पष्ट होगा कि पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों की सत्ता पर काबिज भाजपा मेघालय तथा नगालैंड में अपनी पैठ और मजबूत करने में सफल हुई है या नहीं या फिर विपक्ष उसके प्रभाव में सेंध लगाने में कामयाब रहा है.

त्रिपुरा पर सबकी निगाहें

नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा तीन राज्यों में त्रिपुरा ऐसा राज्य है जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर सबकी निगाहे हैं क्योंकि वैचारिक रूप से यहां जीत दर्ज करना भाजपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि क्योंकि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पहली बार हाथ मिलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें