Karnataka Live: दिल्ली में कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ चर्चा
Karnataka CM Live Updates: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी संशय की स्थिति अब खत्म हो चुकी है. सिद्धारमैया राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. जबकि डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा. बुधवार को दिल्ली में दिनभर मंथन और बैठकों का दौर चलता रहा. मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार अलग-अलग मिले. डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के लिए तैयार नहीं थे. राहुल और खरगे के मिलने के बाद डीके शिवकुमार अपने समर्थक विधायकों के साथ लंबी बैठक भी की. आप बने रहें प्रभातखबर के साथ.
मुख्य बातें
Karnataka CM Live Updates: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी संशय की स्थिति अब खत्म हो चुकी है. सिद्धारमैया राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. जबकि डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा. बुधवार को दिल्ली में दिनभर मंथन और बैठकों का दौर चलता रहा. मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार अलग-अलग मिले. डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के लिए तैयार नहीं थे. राहुल और खरगे के मिलने के बाद डीके शिवकुमार अपने समर्थक विधायकों के साथ लंबी बैठक भी की. आप बने रहें प्रभातखबर के साथ.
लाइव अपडेट
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे डी के शिवकुमार राज्य के नये मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम पर पार्टी आलाकमान से चर्चा करने के लिए शुक्रवार को नयी दिल्ली रवाना हो गये. कांग्रेस विधायक दल की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में सिद्धरमैया को औपचारिक रूप से नेता चुन लिया गया जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. सिद्धरमैया और शिवकुमार शनिवार को यहां कांतीरवा स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे कुछ मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे.
बेंगलुरू पहुंचे नवनिर्वाचित सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, जोरदार स्वागत
बेंगलुरू पहुंचे नवनिर्वाचित सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया.
थोड़ी देर में बेंगलुरू पहुंचेंगे नवनिर्वाचित सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, जोरदार स्वागत की तैयारी
थोड़ी देर में बेंगलुरू पहुंचेंगे नवनिर्वाचित सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, जोरदार स्वागत की तैयारी. बुलडोजर लेकर एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ता.
Tweet
20 मई को सिद्धारमैया की ताजपोशी, नीतीश, तजस्वी, ममता, सोरेन, पवार, ठाकरे और स्टालिन समेत कई बड़े नेताओं को न्योता
20 मई को सिद्धारमैया की ताजपोशी, नीतीश, तजस्वी, ममता, सोरेन, पवार, ठाकरे और स्टालिन समेत कई बड़े नेताओं को भेज गया न्योता.
कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, कर्नाटक के लिए होंगे रवाना
कर्नाटक के नए सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, वो अब से कुछ देर में कर्नाटक के लिए होंगे रवानान होंगे जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां हैं.
Tweet
Tweet
कर्नाटक का 'नाटक' खत्म, सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, डीके शिवकुमार भी संतुष्ट
कर्नाटक में मुख्यचमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान खत्म हो चुकी है. सिद्धारमैया राज्य के अगले मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे. इधर स्थिति साफ होते ही सिद्धारमैया की ताजपोशी की तैयारी शुरू हो चुकी है. बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में तैयारी चल रही है, जहां 20 मई को नई कर्नाटक सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है.
Tweet
कर्नाटक के लिए जो फॉर्मूला बनाया गया उसे हम सभी स्वीकार करते हैं: डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रुप में नामित होने पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है. मैंने पहले भी कहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. जो भी फॉर्मूला बनाया गया है, हम सभी उसे स्वीकर करते हैं.
Tweet
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम, कांग्रेस ने किया ऐलान
कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पद को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी है. केसी वेणुगोपाल ने घोषणा करते हुए बताया, सिद्धारमैया राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे. जबकि डीके शिवकुमार अकेले डिप्टी सीएम होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि डीके शिवकुमार 2024 लोकसभा चुनाव तक राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने रहेंगे.
Tweet
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की ताजपोशी के लिए कांटीरवा स्टेडियम में तैयारी शुरू
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की ताजपोशी के लिए कांटीरवा स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी गयी है.
सिद्धारमैया और शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करेंगे खरगे
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करेंगे. गांधी परिवार, कांग्रेस के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेंगलुरु में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Tweet
डीके शिवकुमार पार्टी के फॉर्मूले पर राजी, सिद्धारमैया के साथ वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे
डीके शिवकुमार ने टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, वह पार्टी फॉर्मूले पर राजी हो गये हैं. इधर कर्नाटक के होने वाले नये सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार केसी वेणुगोपाल से मिलने उनके आवास पहुंचे.
Tweet
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री, समर्थकों में जश्न का माहौल, आवास के बाहर बढ़ायी गयी सुरक्षा
सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा होने के बाद से समर्थकों में जश्न का माहौल है. बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर पोस्ट लगाया गया है, जिसमें उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताया गया है.
सिद्धारमैया के आवास के बाहर बढ़ायी गयी सुरक्षा
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित किए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात की गयी है.
Tweet
क्या रोटेशन पर चलेगी कर्नाटक की सरकार
कर्नाटक में सिद्धारमैया नये मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे. इसपर फैसला हो गया, लेकिन क्या रोटेशन पर सरकार चलेगी, इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पायी है. ऐसी खबर सामने आ रही है कि ढाई-ढाई साल के रोटेशन पर सरकार चलेगी.
डीके शिवकुमार को मनाने के लिए दिनभर बैठकों का दौर
कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन पर गतिरोध को दूर करने के लिए बुधवार को कई दौर की बातचीत हुई. दोनों उम्मीदवार- सिद्धरमैया और शिवकुमार ने शीर्ष पदाधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा. जिसके बाद सिद्धारमैया पर सहमति बनी और डीके शिवकुमार भी डिप्टी सीएम पद के तैयार हो गये.
केपीसीसी की बैठक में विधान परिषद सदस्यों और सांसदों को भी बुलाया गया
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर शाम सात बजे यहां क्वीन्स रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में होने वाली बैठक में शामिल होने को कहा है. बैठक में विधान परिषद सदस्यों और सांसदों को भी बुलाया गया है.
बेंगलुरु में आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बनाये जाने पर सहमति बनने के साथ ही आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है.
सिद्धारमैया होंगे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी संशय की स्थिति अब खत्म हो चुकी है. सिद्धारमैया राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. जबकि डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा. बुधवार को दिल्ली में दिनभर मंथन और बैठकों का दौर चलता रहा. देर रात स्थिति साफ हुई और दोनों पर आम सहमति बनी.
Tweet
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को मीडिया के सामने बयान देने मना किया गया-सूत्र
कांग्रेस हाइकमान ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को मीडिया के सामने बयान देने मना किया गया-सूत्र
डीके शिवकुमार ने शुरु की अपने गुट के विधायकों के साथ बैठक
डीके शिवकुमार ने शुरु की अपनी अलग बैठक, अपने गुट के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं डीके शिवकुमार. सूत्रों के मुताबिक शिवकुमार मुख्यमंत्री के तौर पर पहले के ढाई साल क कार्यकाल खुद के लिए मांग रहे हैं.
कर्नाटक के नए CM पर सुरजेवाला ने दिए संकेत, कहा- 'अफवाहों पर ना दें ध्यान'
कर्नाटक के नए सीएम के नाम पर कर्नाटक प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा की अगले 48 घंटों के भीतर नए सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी, उन्होंने लोगों को अफवाहों पर ध्यान देने से मना किया है. साथ ही सुरजेवाला ने कहा की कैबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस अपने पांच वादों को पूरा करेगी.
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद खरगे से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. बताया जा रहा है डीके शिवकुमार संतुष्ट नहीं हैं.
Tweet
सिद्धारमैया के समर्थकों में जश्न का माहौल
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बनाये जाने की खबर के बीच बेंगलुरु में सिद्धारमैया के समर्थक जश्न मना रहे हैं. हालांकि सीएम पद को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
Tweet
राहुल गांधी से मिलकर बाहर निकले डीके शिवकुमार, कर्नाटक पर फैसला जल्द
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी के राहुल गांधी से मिलने के बाद 10, जनपथ से रवाना हुए. ऐसा माना जा रहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर बहुत जल्द फैसला लिया जा सकता है.
Tweet
Karnataka CM Live: डिप्टी सीएम के लिए डीके शिवकुमार तैयार नहीं, मनाने की हो रही कोशिश
सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं, लेकिन डिप्टी सीएम के लिए डीके शिवकुमार मान नहीं रहे हैं. हालांकि उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी से दोनों नेताओं की बैठक हुई है.
Karnataka CM Live: डीके शिवकुमार बन सकते हैं डिप्टी सीएम
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. फिलहाल डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने के लिए उनके आवास जा रहे हैं.
Karnataka CM Live: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री
कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसको लेकर स्थिति साफ हो चुकी है. सिद्धारमैया के नाम पर सहमति बन गयी है. दिल्ली में दो दिनों तक चली मैराथन बैठक के बाद सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगी है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि सिद्धारमैया कल दोपहर को अकेले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Karnataka CM Live: कर्नाटक मुख्यमंत्री पद की घोषणा से पहले राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सिद्धारमैया
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलने जा रहे हैं, क्योंकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर फैसला बाकी है.
Tweet
Karnataka CM Live: कर्नाटक सीएम पर सस्पेंस, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मिलेंगे राहुल गांधी से
कर्नाटक में अलगे मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस जारी है. इस बीच सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.
Tweet
कर्नाटक में सीएम के नाम पर मंथन के बीच सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे वेणुगोपाल
कर्नाटक में अगले मुख्यमंत्री के नाम पर अबतक मुहर नहीं लग पायी है. इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर पहुंचे हैं.
Tweet
Karnataka CM Live: सिद्धारमैया बन सकते हैं कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री, रेस में पीछे छूटे डीके शिवकुमार
सिद्धारमैया को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को सिद्धारमैया के नाम की घोषणा कर सकते हैं. डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री की रेस में पीछे छूट गये हैं.
Karnataka CM Live: डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से एक-एक कर मिले खरगे, आज बेंगलुरू में कर सकते हैं नए सीएम की घोषणा
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से एक-एक कर मिले खरगे, आज बेंगलुरू में कर सकते हैं नए सीएम की घोषणा .
Karnataka CM Live: केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे सिद्धारमैया, नए CM के नाम की जल्द हो सकती है घोषणा
केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे सिद्धारमैया, नए CM के नाम की जल्द हो सकती है घोषणा
Tweet
Karnataka CM Live: डीके शिवकुमार के बाद सिद्धारमैया ने की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
डीके शिवकुमार के बाद सिद्धारमैया ने की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात, सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है
Karnataka CM Live: डीके शिवकुमार के बाद सिद्धारमैया कर सकते हैं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
डीके शिवकुमार के बाद सिद्धारमैया कर सकते हैं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
Tweet
Karnataka CM Live: डीके शिवकुमार ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की
Tweet
Karnataka CM Live: अफवाह फैलाने वाले टीवी चैनल और रिपोर्टरों को डीके शिवकुमार ने दी मानहानि की चेतावनी
अफवाह फैलाने वाले टीवी चैनल और रिपोर्टरों को डीके शिवकुमार ने दी मानहानि की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा- 'अगर कोई चैनल रिपोर्ट कर रहा है कि मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं, तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा...उनमें से कुछ रिपोर्ट कर रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे दूंगा...मेरी मां मेरी पार्टी है, मैंने यह पार्टी बनाई है। मेरा आलाकमान, मेरा विधायक, मेरी पार्टी - 135 हैं'. शिवकुमार अपने भाई और सांसद डीके सुरेश के आवास से रवाना हो चुके हैं.
Tweet
Karnataka CM Live: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार दिल्ली में अपने भाई डीके सुरेश के आवास पर पहुंचे
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार दिल्ली में अपने भाई डीके सुरेश के आवास पर पहुंचे.
Tweet
Karnataka CM Live: कर्नाटक कांग्रेस एक और वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर के समर्थकों ने उनके लिए CM पद की मांग को लेकर धरना दिया
डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से इतर कर्नाटक कांग्रेस एक और वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर के समर्थकों ने उनके लिए मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर धरना दिया.
Tweet
Karnataka CM Live: कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री को लेकर बोले हरिप्रसाद, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लेंगे निर्णय
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेंगे. इसमें कोई देरी नहीं है, हम प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं.
Tweet
Karnataka CM Live: दिल्ली पहुंचे डीके शिवकुमार, आलाकमान से करेंगे भेंट
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. जहां वह अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित पार्टी आलाकमान से भेंट करेंगे.
Tweet
Karnataka CM Live: कर्नाटक को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे के घर बैठक, राहुल गांधी भी पहुंचे
कर्नाटक में नये मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस के अंदर लगातार मंथन जारी है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर में बैठकों का दौर जारी है. जहां पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
Karnataka CM Live: डीके शिवकुमार ने कहा, मैं कर्नाटक का विकास देख रहा हूं
डीके शिवकुमार ने कहा, मैं कर्नाटक का विकास देख रहा हूं. उन्होंने कहा, कर्नाटक की सकारात्मक छवि वापस लाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की वह कोई परवाह नहीं करते हैं.
Karnataka CM Live: खरगे से मिलने पहुंचे कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायक
कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में चल रही बातचीत के बीच कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके आवास पहुंचे.
Tweet
Karnataka CM LIVE: दिल्ली रवाना होने से पहले बोले शिवकुमार- मैं कभी ब्लैकमेल नहीं करूंगा
दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिकुमार ने कहा, मैं कभी भी ब्लैकमेल नहीं करूंगा. मुझे कोई माने या न माने, मैं अध्यक्ष हूं. उन्होंने कर्नाटक में मिली जीत के लिए भारत जोड़ो यात्रा को भी श्रेय दिया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की पदयात्रा से चुनाव में फायदा हुआ.
Karnataka CM LIVE: शिवकुमार दिल्ली के लिए रवाना, कहा कि कांग्रेस महासचिव ने मुझे अकेले आने को कहा है
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया से कड़े मुकाबले के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार (DK Shivkumar) मंगलवार (16 मई) सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस पार्टी के महासचिव ने मुझे अकेले आने का निर्देश दिया है, मैं अकेले दिल्ली जा रहा हूं. मेरा स्वास्थ्य अच्छा है.
Karnataka CM LIVE: शिवकुमार ने बताया, 135 नवनिर्वाचित विधायक उनकी ताकत
डीके शिवकुमार ने अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए कहा कि कांग्रेस के 135 नवनिर्वाचित विधायक उनकी ताकत हैं.
Karnataka Govt Formation: डीके शिवकुमार आज आएंगे दिल्ली, समर्थन में जुलूस निकालेगा वोक्कालिगा समाज
Karnataka CM LIVE: सोमवार को ही शिवकुमार को पहुंचना था दिल्ली, इस कारण से हुआ था दौरा रद्द
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के कमेटी अध्यक्ष डी के शिवकुमार को भी सोमवार को दिल्ली आने वाले थे, लेकिन पेट में संक्रमण का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी. ये दोनों नेता मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
Karnataka CM LIVE: एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी : शिवकुमार
दिल्ली रवाना होने से पहले कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है. मैं इसका हिस्सा हूं ... एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी.
Tweet
Karnataka CM LIVE: सुरजेवाला बोले- कर्नाटकवासियों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
तीनों पर्यवेक्षक सोमवार शाम खरगे के आवास पर पहुंचे और फिर लंबी बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद सुरजेवाला ने कहा, पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी है... वह राज्य के नेताओं और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद कोई फैसला करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सबको विश्वास दिलाना चाहती है कि वह 6.5 करोड़ कर्नाटकवासियों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Karnataka Govt Formation LIVE: विधायक दल का नेता चुनने के लिए खरगे ने की पर्यवेक्षकों के साथ मंत्रणा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने को लेकर तीनों पर्यवेक्षकों के साथ गहन मंत्रणा की, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका. खरगे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता आज भी इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
Karnataka CM LIVE: विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी.