Loading election data...

Maharashtra: कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा- महाराष्ट्र की धरती से BJP को उखाड़ फेंकने की बना रहे योजना

Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में टूट-फूट के साथ बवाल थम नहीं रहा है. शिवसेना की तर्ज पर एनसीपी में भी बगावत हो गई. पार्टी के बागी 'अदृश्य शक्ति' की मदद से सत्ता के गलियारे में पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में अक्टूबर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही सूबे की राजनीति में उठा-पटक जारी है. 21 जून, 2022 को कद्दावर हिंदूवादी नेता बाला साहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना में बगावत हुई और पार्टी टूट गई. इसके बाद भारत के निर्वाचन आयोग ने बागी गुट वाली शिवसेना को असली बताते हुए चुनाव चिह्न बागियों के मुखिया एकनाथ शिंदे को दे दिया. इस प्रकरण से सबक लेते हुए एनसीपी भी अलर्ट मोड में है.

By KumarVishwat Sen | July 4, 2023 10:52 PM

मुख्य बातें

Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में टूट-फूट के साथ बवाल थम नहीं रहा है. शिवसेना की तर्ज पर एनसीपी में भी बगावत हो गई. पार्टी के बागी ‘अदृश्य शक्ति’ की मदद से सत्ता के गलियारे में पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में अक्टूबर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही सूबे की राजनीति में उठा-पटक जारी है. 21 जून, 2022 को कद्दावर हिंदूवादी नेता बाला साहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना में बगावत हुई और पार्टी टूट गई. इसके बाद भारत के निर्वाचन आयोग ने बागी गुट वाली शिवसेना को असली बताते हुए चुनाव चिह्न बागियों के मुखिया एकनाथ शिंदे को दे दिया. इस प्रकरण से सबक लेते हुए एनसीपी भी अलर्ट मोड में है.

लाइव अपडेट

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा- महाराष्ट्र की धरती से भाजपा को उखाड़ फेंकने की बना रहे योजना

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, शरद पवार और मैं उद्धव ठाकरे से बात करेंगे और हम साथ मिलकर पूरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. हम महाराष्ट्र की धरती से भाजपा के तानाशाही शासन को उखाड़ फेंकने की योजना बना रहे हैं.

शरद पवार से मुलाकात के बाद बोले संजय राउत, MVA एकजुट

शरद पवार के साथ मुलाकात के बाद शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा, एमवीए के साथ है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, जिनके पास 105 विधायक हैं, वे इंतजार कर रहे हैं और जिनके पास 2-5 विधायक हैं, वे शपथ ले रहे हैं.

महाराष्ट्र सहित पूरे देश में उथल पुथल चल रही : संजय राउत

सांसद संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट) ने कहा, महाराष्ट्र सहित पूरे देश में जो उथल पुथल चल रही है हमने उस पर आज बैठक में चर्चा की है. लोकसभा चुनाव और UCC पर चर्चा हुई है. कांग्रेस, NCP और शिवसेना MVA के बैनर में साथ हैं. शरद पवार अकेले नहीं हैं हम सब उनके साथ हैं.

बालासाहेब थोराट ने अजित पवार के साथ बातचीत से किया इनकार

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, जिन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त होता है, वे हमेशा मजबूत होते हैं. महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है. मेरी उनसे (अजित पवार) से कोई बातचीत नहीं हुई है.

शरद पवार ने अजित पवार गुट को अपनी तस्वीर इस्तेमाल करने से रोका

शरद पवार ने अजित पवार गुट से अपनी तस्वीर इस्तेमाल करने से रोक दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि जो मेरे विचारों से नहीं हैं, उन्हें मेरी तस्वीर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है. शरद पवार ने कहा, ये मेरा अधिकार है कि मेरी तस्वीर कहां इस्तेमाल हो.

नाना पटोले और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और पार्टी के अन्य नेताओं ने मुंबई के वाईबी चव्हाण में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की.

अजित पवार ने एनसीपी सांसदों, विधायकों की बैठक बुलायी

अजित पवार ने कल यानी पांच जुलाई को सभी एनसीपी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक बुलाायी है. इन्हें 5 जुलाई को एमईटी बांद्रा में बैठक के लिए उपस्थित होने हो कहा गया है. वहीं, शरद पवार ने भी अपने सभी सदस्यों को 5 जुलाई को वाईबी चव्हाण सभागार में बुलाया है.

महाराष्ट्र में मंत्रालयों का होगा बंटवारा, अजित पवार को मिल सकता है वित्त विभाग

एनसीपी में फूट के बाद अब महाराष्ट्र में मंत्रालयों में भी बंटवारा किया जा सकता है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

मुंबई में एनसीपी के अजित गुट के दफ्तर भारी हंगामा

मुंबई में अजित पवार गुट के दफ्तर में हंगामा किया गया है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में अजित पवार के नए दफ्तर के उद्घाटन के समय कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि उद्घाटन के समय लोक निर्माण विभाग की ओर से ताले की चाबी नहीं सौंपी गई थी, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल बन गया. उधर, शरद गुट के कार्यकर्ता अजित पवार गुट के नेताओं के पोस्टर पर कालिख पोतते नजर आए.

महाराष्ट्र के स्पीकर ने कहा, एनसीपी में फूट की मेरे पास सूचना नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने एनसीपी विवाद मामले में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट का कोई सूचना मेरे पास नहीं आई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता नियुक्त करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष के पास है, लेकिन अभी इस पद को लेकर किसी ने दावा पेश नहीं किया है. विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि अभी एनसीपी की ओर से मेरे पास कोई नोटिस नहीं आया है. अगर मेरे पास यह मामला आया, तो मैं नियमानुसार काम करूंगा.

घड़ी का चुनाव चिह्न शरद पवार का : क्लाइड कैस्टो

एनसीपी नेता (शरद पवार गुट) क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल और अजीत पवार परिपक्व राजनेता हैं. वे कायदे-कानूनों को अच्छी तरह से जानते हैं. यह जानने के बावजूद अगर वे इस तरह के काम करते हैं, तो हम क्या कह सकते हैं? संविधान की 10वीं अनुसूची, दल-बदल विरोधी कानून और हमारी पार्टी के संविधान के अनुसार, वे इनमें से कुछ भी नहीं कर सकते. हमारी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कल कुछ लोगों को नियुक्त किया, तो वैधता कहां होगी? उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारी चीजें शुरू होंगी. वे हम पर कानूनी दांवपेच लगा रहे हैं, इसलिए हमें अपना काम करना होगा. प्रक्रिया शुरू हो गई है. हमें इसका पालन करना होगा. वे क्या करते हैं, क्योंकि एनसीपी में शरद पवार हैं और घड़ी का चुनाव चिह्न शरद पवार है और वह अभी भी पार्टी के सक्रिय अध्यक्ष हैं.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिवसेना विधायकों का मामला

शिवसेना (यूबीटी) की ओर से एकनाथ गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. टीवी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई.

शरद खेमे में लौटे बागी गुट के दो विधायक

एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़नवीस सरकार में अजित पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने और 40 एनसीपी विधायकों के समर्थन का दावा करने के एक दिन बाद उनमें से दो विधायक सतारा के मकरंद पाटिल और उत्तरी कराड के बालासाहेब पाटिल शरद पवार के खेमे में लौट आए. प्रतिद्वंद्वी पार्टी गुटों ने एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की और दूसरे पक्ष के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष क्रॉस-याचिकाएं दायर कीं.

मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताने के लिए हमसे जुड़े अजित पवार : एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एनसीपी के नेता अजित पवार राज्य के विकास का समर्थन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए उनकी सरकार में शामिल हुए हैं. एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को बगावत करते हुए एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा कि उनके नये उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विकास का मार्ग चुना है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि हम खुद इस मार्ग पर चल रहे हैं.

शरद-अजित गुट आज दक्षिण मुंबई के बांद्रा में अलग-अलग करेंगे बैठक

एनसीपी के शरद पवार और अजित पवार गुट बुधवार को क्रमशः दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र और उपनगरीय बांद्रा में भुजबल नॉलेज सिटी में अपनी अलग-अलग बैठक करेंगे. दोनों गुट के पदाधिकारियों ने बताया कि राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अपने खेमे में शामिल नेताओं की बुधवार दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है, जबकि शिंदे-फडणवीस सरकार का हिस्सा बनने वाले अजित पवार नीत गुट की बैठक सुबह 11 बजे होगी. अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुश्रीफ सहित नौ विधायकों की बगावत से रविवार को पार्टी में हुई टूट के बाद यह दोनों गुटों के सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी. दोनों गुटों ने दावा किया है कि उन्हें ज्यादातर विधायकों का समर्थन हासिल है.

महाराष्ट्र में सरकार का इंजन कमजोर : टीएस सिंह देव

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के ट्रिपल इंजन वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने रायपुर में इंजन कमजोर होंगे इसलिए 3 लग रहे हैं. हम तो सहयोगी डिब्बों की तरह मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में काम कर रहे हैं. वहां शायद इंजन में कुछ कमजोरी है, जिसके चलते उन्हें (भाजपा) जरूरत पड़ रही है.

पार्टी सिम्बॉल को लेकर अलर्ट मोड में एनसीपी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल में हुई बगावत के बाद आलाकमान महाराष्ट्र में इससे पहले शिवसेना में हुई फूट से सबक लेकर चुनाव आयोग में बागियों द्वारा उठाए जाने वाले कदम को अलर्ट मोड में है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह भी पता चला है कि एनसीपी आलाकमान की ओर से वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों को कुछ आवश्यक

दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version