14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament Monsoon Session 2022: नेशनल हेराल्ड केस पर संसद में हंगामा, हल्ला बोल के मूड में विपक्ष

Parliament Monsoon Session 2022 Live/ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में मौजूद यंग इंडियन के कार्यालय को अस्थायी रूप से सील कर दिया. यह कार्रवाई मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में की गयी है. इधर, इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर रही है. पार्टी के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आज गुरुवार को इस मुद्दे को संसद में उठा सकती है. जानें मामले को लेकर हर अपडेट यहां

लाइव अपडेट

नेशनल हेराल्ड मामले पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्डिंग केस में चल रही ईडी की कार्रवाई से उठा सियासी तूफान का असर आज संसद के दोनों सदनों में भी देखने को मिला. दोनों सदनों में हंगामे के चलते कामकाज लगभग ना के बराबर ही हो सका है. शुक्रवार को भी इस मुद्दे पर हंगामा होना तय माना जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस ने ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, महंगाई और अग्निपथ जैसे मसलों पर देशभर में हल्ला बोल का ऐलान किया है.

सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क में बदलाव संबंधी सरकार के संकल्पों को लोकसभा की मंजूरी

सरकार ने गत 21 मई और 30 जून को कराधान में किये गये बदलाव के संबंध में दो सांविधिक संकल्प लोकसभा में बृहस्पतिवार को प्रस्तुत किये जिन्हें सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और महंगाई समेत विभिन्न विषयों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने निचले सदन में दोनों सांविधिक संकल्प रखे.

कुटुम्ब न्यायालय (संशोधन) विधेयक को संसद की मंजूरी

कुटुम्ब न्यायालय (संशोधन) विधेयक को बृहस्पतिवार को संसद की मंजूरी मिल गई. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच राज्यसभा ने आज इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया. लोकसभा में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है. विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने हर राज्य में और हर जिले में परिवार अदालतों की स्थापना को समय की मांग बताया और कहा कि वर्तमान में इन अदालतों में 11 लाख से अधिक मामले लंबित हैं जिनका समय से निस्तारण जरूरी है.

लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित

कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.

राज्यसभा में पक्ष व विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और दोनों ने इसे लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक विरोधियों को ‘‘खत्म'' करने के उद्देश्य से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

विपक्षी नेता विजय चौक तक कर सकते हैं मार्च

‘नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और महंगाई के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे और तख्तियां दिखाने के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 35 मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी नेता दोपहर 3.30 बजे दिल्ली के विजय चौक पर मार्च कर सकते हैं. नेता इसके बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी कर सकते हैं.

पी.चिदंबरम ने क्‍या कहा

कांग्रेस सासंद पी.चिदंबरम ने कहा कि यदि विपक्ष का नेता कुछ कह रहा है और सदन को बाधित नहीं कर रहा है तो सदन के नेता जिनका काम सुनिश्चित करना है कि सदन सही से चले,वे क्यों चिल्ला रहे हैं और सदन स्थगित कर रहे हैं. ये इस सरकार की असहिष्णुता को दर्शाता है. आज का स्थगन पीयूष गोयल के कारण हुआ है.

राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. इससे पहले लोकसभा में भी जोरदार हंगामा देखने को मिला जिसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गयी.

मल्‍लिकार्जुन खड़गे को ईडी का समन

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्‍लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे ईडी का समन मिला है. मुझे 12.30 बजे बुलाया गया. मैं कानून के आधार पर जाना चाहता हूं. जब संसद का मानसून सत्र जारी है तो क्‍या समन जारी किया जा सकता है ? क्‍या पुलिस को राहुल गांधी और सोनिया गांधी के आवास को घेरने का अधिकार है. हम इन सबसे डरने वाले नहीं हैं. हम अपनी जंग जारी रखेंगे.

राज्यसभा में हंगामा जारी

राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है. ईडी की कार्रवाई के विरोध में सांसद हंगामा कर रहे हैं. 12 बजे से उच्‍च सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई है.

देश, लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम करते रहेंगे

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम देश, लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम करते रहेंगे और सौहार्द कायम करने में मदद करते रहेंगे. मैं अपना काम करता रहूंगा, वे चाहे जो करें. हमें भयभीत नहीं किया जा सकता, हमें नरेंद्र मोदी का डर नहीं है.

हम पीएम मोदी से डरते नहीं

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम पीएम मोदी से डरते नहीं हैं. जो करना है कर लें. देश के लिए हम अपना काम करते रहेंगे. भगने की बात हम नहीं कर रहे, वो कर रहे हैं.

लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गयी है. विपक्ष के सांसद लगातार नारेबाजी करते आज भी दिखे.

राज्यसभा की कार्यवाही स्‍थगित

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक गुरुवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. हालांकि लोकसभा की कार्यवाही अभी हंगामे के बीच जारी है.

सदन की कार्यवाही शुरू

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विपक्ष के सांसद लगातार नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल लोकसभा की कार्यवाही जारी है.

कांग्रेस सांसद उठाएंगे मुद्दा

कांग्रेस सांसद आज संसद के दोनों सदनों में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और यंग इंडिया के कार्यालय को सील करने का मुद्दा उठाएंगे.

'विनाशकाले विपरीत बुद्धि': जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पत्रकारों से कहा कि आज जो हो रहा है, वह प्रतिशोध और धमकी की राजनीति है. परंतु एक कहावत है, 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'. इस समय महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी का विनाशकाल है.''

कानून किसी को नहीं छोड़ता : संबित पात्रा

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस कहती थी कि सत्‍याग्रह होगा और अब कह रही है कि रण होगा. अब सत्‍याग्रह की जगह रण की बात कांग्रेस कर रही है. क्‍या अब कांग्रेस नेशनल हेराल्‍ड पर युद्ध करेगी. देश के कानून के साथ युद्ध संभव नहीं है. देश का कानून सबके लिए बराबर है. कानून किसी को नहीं छोड़ता है.

ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस डर क्‍यों रही है: संबित पात्रा

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के द्वारा यंग इंडियन ऑफिस को सील करने के संबंध में कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इस बीच भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस डर क्‍यों रही है. कानून सबके लिए बराबर है.

प्रतिशोध और धमकी की राजनीति

कांग्रेस ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवासों को घेर रखा है तथा उसके नेताओं के साथ ‘आतंकवादियों जैसा सुलूक' किया जा रहा है जो प्रतिशोध और धमकी की राजनीति है.

अस्थायी तौर पर कार्यालय सील

ईडी ने एक दिन पहले ही नेशनल हेराल्ड-एजेएल-यंग इंडियन करार से जुड़े मनी लॉन्‍ड्रिंग के मामले में दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस में नेशनल हेराल्ड के कार्यालय सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. बुधवार की कार्रवाई पर आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए अस्थायी तौर पर कार्यालय को सील किया गया है, जिन्हें मंगलवार की छापेमारी के दौरान अधिकृत प्रतिनिधियों के अनुपस्थित होने की वजह से एकत्र नहीं किया जा सका था. नेशनल हेराल्ड का बाकी कार्यालय इस्तेमाल के लिए खुला है. इडी ने यंग इंडियन के कार्यालय के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है जिस पर जांच अधिकारी के हस्ताक्षर हैं. नोटिस में लिखा गया है कि इस कार्यालय को एजेंसी की अनुमति के बिना खोला नहीं जा सकता.

नेशनल हेराल्ड-एजेएल-यंग इंडियन का रिश्ता

मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) करती है. इस कंपनी की हिस्सेदारी यंग इंडियन के पास है. नेशनल हेराल्ड एजेएल के नाम से पंजीकृत है.

पुलिस ने पार्टी मुख्यालय सोनिया गांधी व राहुल के आवास को घेरा

कांग्रेस ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों को घेर रखा था. उसके नेताओं के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया गया. जयराम रमेश ने कहा कि जो हो रहा है, वह प्रतिशोध की राजनीति है. उन्होंने कहा कि जो धमकी देते हैं, जो प्रतिशोध की राजनीति करते हैं, जो भय का वातावरण फैलाते हैं, वही डरते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें