Parliament Security Breach Live: शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए 15 सांसद निलंबित
Parliament Security Breach Live updates: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. उनके पास से सारी सामग्री जब्त कर ली गई, तथा संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है तथा इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है. संसद की सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई है.
मुख्य बातें
Parliament Security Breach Live updates: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. उनके पास से सारी सामग्री जब्त कर ली गई, तथा संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है तथा इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है. संसद की सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई है.
लाइव अपडेट
Parliament Security Breach Live: शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए 15 सांसद निलंबित
शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए आज कुल 15 सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया. 14 लोकसभा से और एक राज्यसभा से. जिसमें कांग्रेस के 9 सांसद शामिल हैं. जबकि सीपीआई के एक सीपीएम के दो, डीएमके के दो सांसदों को निलंबित किया गया है.
Parliament Security Breach Live: थोड़ी देर में दिल्ली अदालत में आरोपियों की पेशी
लोकसभा की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले आरोपियों को थोड़ी देर में दिल्ली अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी नीलम को परिसर लाया जा चुका है.
#WATCH | Delhi | Parliament security breach accused, Neelam being taken to Patiala High Court by the Police. pic.twitter.com/5eqt0G9zED
— ANI (@ANI) December 14, 2023
Parliament Security Breach Live: लोकसभा से कांग्रेस के पांच सांसद सस्पेंड
सदन में हंगामे के बीच लोकसभा से कांग्रेस के पांच सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इसमें टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस जोथिमनी, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस का नाम शामिल है.
#WATCH | Five Congress Lok Sabha MPs- TN Prathapan, Hibi Eden, S Jothimani, Ramya Haridas and Dean Kuriakose- suspended from Lok Sabha for the rest of the session for "unruly conduct" pic.twitter.com/jsk5DNR0jR
— ANI (@ANI) December 14, 2023
Parliament Security Breach Live: लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू, विपक्ष कर रहा हंगामा
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे फिर शुरू हुई है. हालांकि, विपक्षी दलों का रुख बरकरार है और वे जमकर हंगामा कर रहे है. इस बीच केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस मसले पर संसद में राजनीति नहीं होनी चाहिए.
Parliament Security Breach Live: राज्यसभा में हंगामा कर रहे TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन सदन से निलंबित
राज्यसभा में हंगामा कर रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सदन से निलंबित कर दिया गया है.
Parliament Security Breach Live: संसद सचिवालय से जुड़े 8 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड
संसद सचिवालय से जुड़े 8 सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही UAPA में मामला दर्ज किया है और गृह मंत्रालय की ओर से जांच कमेटी बनाई गई है.
Lok Sabha Secretariat has suspended total eight security personnel in yesterday's security breach incident.
— ANI (@ANI) December 14, 2023
विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. बीते दिन बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में जिस तरह चूक हुई उसी के खिलाफ यह हंगामा विपक्षी सांसदों के द्वारा किया जा रहा है. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Lok Sabha adjourned till 2pm amid sloganeering by Opposition MPs over yesterday's security breach incident. The opposition MPs also demanded the resignation of Union Home Minister Amit Shah over the incident
— ANI (@ANI) December 14, 2023
Lok Sabha Speaker Om Birla said "all of us are concerned" about what… pic.twitter.com/P20jMqEfO9
'पास देने में सावधानी बरतनी चाहिए', लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह
लोकसभा में प्रश्नकाल जारी है. हालांकि, सदन में कई विपक्षी सांसद हंगामा भी कर रहे है और संसद भवन की सुरक्षा में चूक का विरोध कर रहे है. इस बीच सदन में बोलते हुए लोकसभा के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा है कि कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि पास देने में सांसदों को सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही कल की घटना को उन्होंने निंदनीय बताया.
लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी, सुरक्षा में चूक के खिलाफ हंगामा
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया है. जानकारी हो कि बीते दिन बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में चूक होने के कारण विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में हंगामा शुरू कर दिया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की बैठक
संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है.
Tweet
संसद के गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जूते और टोपी निकलवाकर ली जा रही तलाशी
संसद के गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम आज किये गये हैं. जूते और टोपी निकलवाकर तलाशी ली जा रही है.
Tweet
यह गंभीर सुरक्षा उल्लंघन: प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है और देश के लिए शर्मनाक है. गृह मंत्री अमित शाह को स्पष्टीकरण देना चाहिए. 22 साल पहले हुई घटना से हमने क्या सीखा?
Tweet
सरकार तो मुंह बंद करके बैठी है, संसद सुरक्षा चूक मामले पर विपक्ष हमलावर
संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए. वहीं शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार तो मुंह बंद करके बैठी है. 22 साल पहले इससे भी भयंकर हादसा हुआ था और हमको कहा गया था कि ये नया सदन फुल प्रूफ सिक्योरिटी से लैस है...कल हमने क्या देखा...2-4 लड़के अंदर घुस गए...महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नारे लगाते हुए अंदर चले गए...यह ठीक नहीं है...देश के युवाओं की दिशा बदल रही है, वो निराश हैं...इसके लिए सरकार जिम्मेदार है.
Tweet
संसद की सुरक्षा चूक मामले में गुरुग्राम एसीपी ने कहा, आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में चार संदिग्धों की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम एसीपी (अपराध) वरुण दहिया ने कहा, मामले की जांच चल रही है और जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Tweet
Parliament Security Breach Live: मैसूर बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर मैसूरु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मालूम हो संसद अंदर कूदने वाले आरोपियों के पास से जो विजिटर पास बरामद हुआ है, उसे कथित रूप से बीजेपी सांसद ने ही जारी किया था.
Tweet
Parliament Security Breach Live: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में पुलिस ने विक्की शर्मा नाम के शख्स को हिरासत में लिया
संसद की सुरक्षा में चूक मामले में पुलिस ने हिसार के विक्की शर्मा को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी विक्की शर्मा के दोस्त हैं.
Parliament Security Breach Live: पुलिस ने लोकसभा में कूदने वाले दूसरे व्यक्ति की पहचान की
पुलिस ने लोकसभा में कूदने वाले दूसरे व्यक्ति की भी पहचान कर ली है. अधिकारियों के अनुसार उसकी पहचान मनोरंजन नामक व्यक्ति के रूप में की गई है. इससे पहले, एक अन्य व्यक्ति की पहचान उसके विजिटर पास से सागर शर्मा के रूप में हुई. दोनों दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गए थे. दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को सुरक्षा चूक के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए संसद भवन परिसर का दौरा किया. इस बीच, एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया जब वे संसद भवन परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी पहचान हरियाणा के हिसार की नीलम (42) और महाराष्ट्र के लातूर के अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है.
Parliament Security Breach Live: पकड़ी गई नीलम के भाई का बयान आया सामने, कहा- नहीं पता वह दिल्ली कब गई
संसद के बाहर से पकड़ी गई एक आरोपी नीलम के छोटे भाई ने कहा, हमें यह भी नहीं पता था कि वह दिल्ली गई थी. हमें बस इतना पता था कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में थी. वह परसों हमसे मिलने आई थीं और कल लौटीं. उन्होंने बीए, एमए, बी.एड, एम.एड, सीटीईटी, एम.फिल और नेट उत्तीर्ण किया है. उन्होंने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विराध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था.
Parliament Security Breach Live: संसद की सुरक्षा चूक मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया
संसद की सुरक्षा में चूक मामले में पकड़े गए दो लोगों को दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है. दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
Parliament Security Breach Live: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुरक्षा में चूक चिंता की बात, की जा रही उच्च स्तरीय जांच
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है. इसकी उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. एक व्यापक समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने का आदेश दिया.
Tweet
Parliament Security Breach Live: दर्शक दीर्घा और एंट्री पास बनाने पर रोक
संसद की सुरक्षा में चूक की घटना सामने आने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दर्शक दीर्घा पास बनाने पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही एंट्री पास को भी अगले आदेश तक रद्द करने का आदेश दिया है.
Parliament Security Breach Live: संसद की सुरक्षा में चूके के बाद बड़ा फैसला, सांसदों के PA के पास होंगे रद्द
मीडिया के हवाले से खबर चल रही है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों और पूर्व सांसदों के पीए के पास रद्द करने का आदेश दिया है.
Parliament Security Breach Live: शून्यकाल के दौरान हुई सुरक्षा में चूक वाली घटना
संसद की सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई है. सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति एक मेज से अगली मेज पर तेजी से कूदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. इन लोगों ने केन से सदन में धुआं फैला दिया.
Parliament Security Breach Live: अध्यक्ष ओम बिरला बोले- लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है तथा इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो धुआं सदन में फैलाया गया था वह साधारण था और इसको लेकर चिंता वाली कोई बात नहीं है.
Parliament Security Breach Live: कनेस्टर के सहारे आरोपियों ने संसद परिसर में फैलाया धुंआ
अधिकारियों ने बताया कि संसद भवन के बाहर धुआं छोड़ने वाला कनेस्टर खोलने के बाद दोनों ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे कई नारे लगाए.
Parliament Security Breach Live: दिल्ली पुलिस की विशेष टीम Parliament Security Breach Live: करेगी सुरक्षा चूक मामले की जांच, आरोपियों की हुई पहचान
दिल्ली पुलिस की विशेष टीम सुरक्षा चूके मामले की जांच करेगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संसद भवन के बाहर से हिरासत में लिए गए दो लोगों की पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. नीलम हरियाणा के हिसार की निवासी है तो शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है.
Parliament Attack 2001: 22 साल पहले आतंकवादियों ने भारतीय संसद पर किया था हमला, जानें उस दिन की कहानी
Parliament Security Breach Live: सुरक्षा में चूक की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों की बैठक बुलाई
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सुरक्षा चूक की घटना के बाद इस विषय पर चर्चा के लिए सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. सदन में, विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच बिरला ने बैठक बुलाये जाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है.
Parliament Security Breach Live: सुरक्षा चूक की घटना के बाद सीआरपीएफ के डीजी पहुंचे संसद
सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह संसद पहुंचे.
Tweet
Parliament Security Breach Live: धुआं छोड़ने वाली केन के साथ प्रदर्शन रहे दो लोग संसद भवन के बाहर हिरासत में लिए गए
पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया गया.