Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे को किया फोन

Presidential Election 2022 updates: भारत में राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. साथ ही, उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. बिहार के सारण से लालू प्रसाद यादव ने भी पर्चा दाखिल किया है. नामांकन की प्रक्रिया 29 जून तक चलेगी. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 6:41 AM
an image

मुख्य बातें

Presidential Election 2022 updates: भारत में राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. साथ ही, उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. बिहार के सारण से लालू प्रसाद यादव ने भी पर्चा दाखिल किया है. नामांकन की प्रक्रिया 29 जून तक चलेगी. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे को किया फोन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. राजनाथ सिंह और शिवसेना प्रमुख ठाकरे के बीच बातचीत ऐसे समय हुई है, जब 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. मुख्यमंत्री ठाकरे के एक सहयोगी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने बुधवार शाम करीब सात बजे ठाकरे को फोन किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी सहित अन्य राजनीतिक दलों के साथ परामर्श के वास्ते अधिकृत किया है.

सारण के लालू प्रसाद यादव ने नामांकन किया दाखिल

भारत में 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन 11 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया. इनमें से एक प्रत्याशी का नामांकन उचित दस्तावेजों के अभाव में रद्द कर दिया गया. नामांकन प्रक्रिया बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई, जो 29 जून तक चलेगी. संसदीय सूत्रों के अनुसार, बिहार के सारण से ‘लालू प्रसाद यादव' नाम के एक व्यक्ति भी नामांकन दाखिल करने वालों में शामिल हैं.

एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज

संसदीय सूत्रों के अनुसार, नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में से एक का नामांकन खारिज कर दिया गया, क्योंकि उस व्यक्ति ने संबंधित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम दिखाने वाली प्रविष्टि की प्रमाणित प्रति संलग्न नहीं की. बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से हैं.

शरद पवार ने विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनने से किया इनकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील पर बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार ने विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है. विपक्षी दल अब बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला के नामों पर चर्चा करेंगे. इसके लिए अगले हफ्ते दिल्ली में बैठक आयोजित होने की संभावना है.

राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार समेत राजग के घटक दलों से की बात

राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के चयन के लिए विचार-विमर्श की इस प्रक्रिया के तहत रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से बात की. जानकारी के मुताबिक सिंह ने जनता दल (यूनाईटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती और वाईएसआर कांग्रेस नेता जगन मोहन रेड्डी से भी फोन पर बात की. इसके अलावा उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), ऑल झारखंड स्टूडेंट्य यूनियन (आजसू) और कुछ निर्दलियों से भी बात की.

राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों के नेताओं से भी साधा संपर्क

सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बीजद और सपा सहित अन्य विपक्षी दलों से अपनी बात के दौरान उम्मीदवार को लेकर उनकी प्राथमिकता जाननी चाही, जबकि विपक्षी नेताओं ने सिंह से भाजपा नीत राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम जानना चाहा. भाजपा ने पिछले रविवार को राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए अधिकृत किया है. नड्डा ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला से बात की.

Exit mobile version