Pro Kabaddi Auction LIVE: अमीरमोहम्मद जफरदानेश 68 लाख में यू मुंबा के पास गए

Pro Kabaddi Auction Live Updates in Hindi: प्रो कबड्डी लीग 2023 की नीलामी के दूसरे दिन की नीलामी चल रही है. ईरानी अमीरमोहम्मद जफरदानेश आज के अब तक की सबसे महंगे खरीदार हैं. यू मुंबा ने उनके लिए 68 लाख की सफल बोली लगाई. प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को पवन सहरावत एक बार फिर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. भारतीय कप्तान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि उन्हें पीकेएल नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा जो पहले कभी नहीं देखा गया था. नीलामी की पूरी जानकारी prabhatkhabar.com पर देख सकते हैं...

By AmleshNandan Sinha | October 10, 2023 5:24 PM

मुख्य बातें

Pro Kabaddi Auction Live Updates in Hindi: प्रो कबड्डी लीग 2023 की नीलामी के दूसरे दिन की नीलामी चल रही है. ईरानी अमीरमोहम्मद जफरदानेश आज के अब तक की सबसे महंगे खरीदार हैं. यू मुंबा ने उनके लिए 68 लाख की सफल बोली लगाई. प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को पवन सहरावत एक बार फिर सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. भारतीय कप्तान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि उन्हें पीकेएल नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा जो पहले कभी नहीं देखा गया था. नीलामी की पूरी जानकारी prabhatkhabar.com पर देख सकते हैं…

लाइव अपडेट

फिर एक बार लगेगी बोली 

संदीप कुमार पटना पाइरेट्स की झोली में 

संदीप कुमार को 9 लाख में पटना पाइरेट्स ने खरीदा

कुणाल 9 लाख में बिके 

कुणाल को यू मुंबा ने 9 लाख में खरीदा

श्रेणी डी के ये खिलाड़ी इस टीम में गए 

मोहित - 9 लाख - दबंग दिल्ली

रोहित कुमार - 9 लाख - बेंगलुरु बुल्स

दीपक कुमार - 9 लाख - पटना पाइरेट्स

रवीन्द्र चौहान - 9 लाख - हरियाणा स्टीलर्स

विक्रांत - 9 लाख - दबंग दिल्ली

रक्षित - 9 लाख - बेंगलुरु बुल्स

जरा इन्हें भी सुनें

यू मुंबा की अब तक की खरीद

यू मुंबा ने आज सुबह दो युवा ईरानी रेडरों को अपनी टीम में शामिल किया.

गुमान सिंह - 85 लाख (FBM)

अमीरमोहम्मद जफरदानेश (ईरान) - ₹68 लाख

महेंद्र सिंह- 40.25 लाख

गिरीश एर्नाक - 20 लाख

अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन (ईरान) - ₹16.10 लाख

बेंगलुरु बुल्स लगा रहा है जमकर बोली

बेंगलुरु बुल्स ने 8 खिलाड़ियों को शामिल किया और मोनू और अभिषेक सिंह को शामिल करके अपने आक्रमण को और भी मजबूत किया. इस बीच, उन्होंने अनुभवी रण सिंह और सुरजीत सिंह को भी खरीदा

बेंगलुरु बुल्स ने अभी तक खरीदे हैं ये खिलाड़ी

  • विकास कंडोला - 55.25 लाख (एफबीएम)

  • मोनू - ₹24.10 लाख

  • विशाल- 20 लाख

  • पोनपार्थिबन सुब्रमण्यम - ₹19.20 लाख

  • सुरजीत सिंह - ₹14.20 लाख

  • अभिषेक सिंह - ₹14 लाख

  • मोहम्मद लिटन अली (बांग्लादेश) - ₹13 लाख

  • पियोट्र पामुलक (पोलैंड) - ₹13 लाख

  • रण सिंह- ₹13 लाख

  • बंटी - ₹13 लाख

हरियाणा स्टीलर्स की अब तक की खरीदारी

सिद्धार्थ देसाई- 1 करोड़

चंद्रन रंजीत - 62 लाख

राहुल सेठपाल - ₹40.7 लाख

हसन बलबूल (ईरान) - ₹13 लाख

घनश्याम मगर (नेपाल) - ₹13 लाख

पटना पाइरेट्स की अब तक की खरीदारी

मंजीत- 92 लाख

कृष्ण - ₹17.20 लाख

रोहित - ₹16 लाख

झेंग-वेई चेन (ताइवान) - ₹13 लाख

डेनियल ओधिआम्बो (केन्या) - ₹13 लाख

साजिन चन्द्रशेखर- ₹13 लाख (एफबीएम)

पुणेरी पलटन ने खरीदा

मोहम्मदरेज़ा शादलूई को खरीदने के बाद, पुणेरी पलटन ने एक और ईरानी खिलाड़ी वाहिद रेज़ाइमर को ₹16.60 लाख में अपने साथ जोड़ा.

यूपी योद्धाओं की अब तक की खरीदारी

विजय मलिक- 85 लाख

सैमुअल वफ़ाला (केन्या)- ₹13 लाख

हेल्विक वंजला - ₹13 लाख

हरेंद्र कुमार - ₹13 लाख

गुलवीर सिंह - ₹13 लाख

तेलुगु टाइटंस की अब तक की खरीदारी

पवन सहरावत- 2.60 करोड़

हामिद नादेर (ईरान) - ₹13 लाख

मिलाद जब्बारी (ईरान)- ₹13 लाख

शंकर गदाई - ₹13 लाख

मौजूदा चैंपियन पिंक जयपुर पैंथर्स ने केवल तीन खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य पर खरीदा।

अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी (ईरान) - ₹13 लाख

भव्य - ₹13 लाख

लकी शर्मा - ₹13 लाख

तमिल थलाइवाज की अब तक की पसंद

अमीरहोसैन बस्तमी - 30 लाख

हिमांशु सिंह - 25 लाख

मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी - 19.20 लाख

सेल्वामणि के - 13 लाख

सीजन 10 के खिलाड़ियों की नीलामी में कई बड़े नाम नहीं बिके

नितिन तोमर, रोहित कुमार और सुकेश हेगड़े जैसे स्टार खिलाड़ी भी सीजन 10 में टीम ढूंढने में असफल रहे. इसके आलावा आर गौतम, सुनील कुमार, रितिक, विकास चिल्लर, प्रवीण कुमार , राकेश कुमार कुलदीया, राज कुमार और एम रामकुमार को भी कोई टीम नहीं मिला.

विशेष चंदेल और आकाश तोमर को नहीं मिला खरीदार

विशेष चंदेल और आकाश तोमर को ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला. दोनों का बेस प्राइस 13 लाख रुपये था.

Pro Kabaddi Auction LIVE: राहुल चौधरी अनसोल्ड

राहुल चौधरी को कोई भी खरीदार नहीं मिल पाया. ऑक्शन के दूसरे दिन राहुल अनसोल्ड खिलाड़ी रहे. उनका बेस प्राइस 13 लाख रुपया था.

गुलवीर सिंह पर यूपी योद्धा का 13 लाख का दाव  

गुलवीर सिंह को यूपी योद्धा ने 13 लाख में खरीदा

जीबी मोरे 13 लाख में गुजरात जाइंट्स में शामिल 

जीबी मोरे 13 लाख में गुजरात जाइंट्स के पास गए

मोनू गोयत नहीं बिके 

2018 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी मोनू को इस बार नीलामी में किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. निरामी के दौरान उनपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई वो अन्सोल्ड हो गए हैं

बेंगलुरु बुल्स ने एक और रेडर को टीम में किया शामिल 

बेंगलुरु बुल्स ने अपने टीम में एक और रेडर मोनू को शामिल किया है. बेंगलुरु बुल्स  ने इन्हें 24.10 लाख में खरीदा है.

तमिल थलाइवाज ने हिमांशु सिंह को किया टीम में वापस 

तमिल थलाइवाज ने एफबीएम का उपयोग किया और 25 लाख में हिमांशु सिंह को बरकरार रखा.

अभिषेक बेंगलुरु बुल्स में शामिल 

अभिषेक को बेंगलुरु बुल्स ने 14 लाख में खरीदा. बुल्स उन्हें इतनी कीमत पर पाकर बहुत खुश होंगे.

श्रेणी सी रेडर्स अगले आने वाले हैं

इस सूची में राहुल चौधरी और रोहित कुमार जैसे बड़े नाम सामने आएंगे

रवि कुमार 13.3 लाख में गुजरात जायंट्स मे शामिल 

गुजरात जायंट्स ने 13.3 लाख में रवि कुमार खरीदा और अपनी टीम को मजबूती प्रदान की.

सुरजीत सिंह 14.2 लाख में बिके 

बेंगलुरु बुल्स ने सुरजीत सिंह को 14.2 लाख में खरीदा

अनुभवी सुरजीत सिंह की नीलामी जल्द 

अनुभवी सुरजीत सिंह, जो एशियाई खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थे, आ रहे हैं

बेस प्राइस में बिके डिफेंडर लैविश

जयपुर पिंक पैंथर्स ने डिफेंडर लैविश को उनके बेस प्राइस 13 लाख में खरीदा

अनुभवी विशाल माने को नहीं मिला खरीदार  

अनुभवी विशाल माने नीलामी में आए पर किसी ने भी उनके लिए बोली नही लगाई और वो अनसोल्ड रह गए

दीपक राजेंद्र सिंह का जयपुर पिंक पैंथर्स से टूटा नाता गुजरात जाइंट्स में हुए शामिल 

पिछले साल जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा रहे दीपक राजेंद्र सिंह को 15.70 लाख में गुजरात जाइंट्स ने खरीदा.

पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन ने बेंगलुरु बुल्स में की वापसी 

पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन बेंगलुरु बुल्स के साथ वापस आ गए हैं क्योंकि उन्हें 19.20 लाख का अनुबंध मिला है

हरियाणा स्टीलर्स ने रोहित सेठपाल को 40.70 लाख में खरीदा

आखिरकार कड़ी बोली के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने रोहित सेठपाल को 40.70 लाख में खरीद लिया

नितिन चंदेल पर 13 लाख का दाव

दबंग दिल्ली ने 13 लाख में नितिन चंदेल को अपने टीम में शामिल किया.

अमित हुडा और दीपक हुडा दोनों भाई अनसोल्ड

अनुभवी अमित हुडा अगले नंबर पर आए और अपने भाई दीपक हुडा की तरह वह भी अनसोल्ड रह गए

लकी शर्मा, जयपुर पिंक पैंथर्स में शामिल 

जयपुर पिंक पैंथर्स ने डिफेंडर लकी शर्मा को 13 लाख में खरीदा.

अनुभवी सुरेंद्र नाडा को नहीं मिला कोई खरीदार 

अनुभवी सुरेंद्र नाडा नीलामी के लिए आए. हैरानी की बात यह है कि वह बिना बिके रह गए.

हरेंद्र कुमार अपने बेस प्राइस 13 लाख में यूपी योद्धाओं के साथ 

यूपी योद्धाओं ने हरेंद्र कुमार को उनके बेस प्राइस 13 लाख में टीम में चुना

अक्षय कुमार अपने बेस प्राइस में वापस 

बंगाल वॉरियर्स को डिफेंडर अक्षय कुमार उनके बेस प्राइस 13 लाख में टीम को वापस मिले

संदीप ढुल को नहीं मिला खरीदार 

पिछले सीजन में दबंग दिल्ली के लिए खेलने वाले संदीप ढुल अनसोल्ड रहे

सौरव गुलिया की टीम में वापसी 

सौरव गुलिया अपने बेस प्राइस 13 लाख में गुजरात जाइंट्स में लौटे

डिफेंडर कृष्ण अब पटना पाइरेट्स टीम का हिस्सा 

पिछले सीजन में दबंग दिल्ली का हिस्सा रहे डिफेंडर कृष्ण को पटना पाइरेट्स ने 17.2 लाख में खरीदा.

विकास जगलान अपने बेस प्राइस में बिके 

विकास जगलान को उनके बेस प्राइस 13 लाख में गुजरात जाइंट्स ने खरीदा

भोईर अक्षय 13 लाख में बिके

भोईर अक्षय को बंगाल वॉरियर्स ने 13 लाख में खरीदा

रण सिंह अपने बेस्ट प्राइस में बिके 

रण सिंह को उनके बेस प्राइस 13 लाख में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा

रोहित 16 लाख में बिके 

रोहित को 16 लाख में पटना पाइरेट्स ने अपने खेमे में शामिल कर लिया है.

तेलुगु टाइटंस ने शंकर गाडोई पर खेला दाव 

शंकर गाडोई को तेलुगु टाइटंस ने 13 लाख में खरीदा

कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे 

नितिन पनवार, के हनुमंतु, अजय गंगहास, नेहल देसाई, के अभिमन्यु, डी बालाजी, मोनू, अब्दुल इंसाम सभी अनसोल्ड रहे. बलराम, दादासो अवध, हेमंत चौहान, बृजेंद्र चौधरी, पंकज, नरेंद्र हुडा, गोविंद गुर्जर, अनिकेत और संजीव कुमार को भी कोई खरीददार नहीं मिला

आज के सबसे खिलाड़ी के रूप में बिके ईरानी अमीरमोहम्मद

इस बीच ईरानी अमीरमोहम्मद जफरदानेश दिन की सबसे महंगी पिक बन गए हैं। उन्हें यू मुंबा ने 68 लाख में खरीदा था और वह नीलामी में अब तक तीसरे महंगे ऑलराउंडर हैं

दो ईरानी खिलाड़ी तमिल थलाइवाज के पास गए

तमिल थलाइवाज ने अमीरहोसैन बस्तामी और मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी में दो ईरानियों की सेवाएं प्राप्त कीं

थोड़े अंतराल के बाद नीलामी फिर शुरू होगी

झेंग वेई चेन पर 13 लाख का दाव 

चीनी ताइपे के झेंग वेई चेन को पटना पाइरेट्स ने 13 लाख में खरीदा

कई खिलाड़ी नहीं बिके 

नीलामी लगातार जारी है और कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए हैं.

पियोत्र पामुलक 13 लाख में बिके

बेंगलुरु बुल्स ने पियोत्र पामुलक को 13 लाख में खरीदा

ईरान के अमीर हुसैन, जयपुर पिंक पैंथर्स के खाते में 

जयपुर पिंक पैंथर्स ने आखिरकार अपनी पहली खरीदारी कर ली है. ईरान के अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी गत चैंपियन बने

यू मुंबा का बड़ा दाव

यू मुंबा ने ईरान के रेडर अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन को 16.10 लाख में खरीदा.

चाई मिंग चांग 13 लाख में हुए नीलाम

चाई मिंग चांग को 13 लाख की धन राशि में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा है.

इतनी धन राशि सभी के पास शेष बची है

अब मंगलवार को होगी मुलाकात

सोमवार की नीलामी समाप्त हो गयी है. कुल 19 खिलाड़ी बिके हैं. जिसमें पवन सहरावत प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. तेलुगु टाइटंस ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. कई बड़े खिलाड़ी पहले दिन अनसोल्ड रहे हैं. आप नीचे उनके नाम पढ़ सकते हैं. अब मंगलवार को एक बार सुबह 10 बजे से नीलामी शुरू होगी. तब तक के लिए शुभरात्रि...

सोमवार की नीलामी में बिके ये खिलाड़ी

कैटेगरी ए

पवन सहरावत - 2.6 करोड़ रुपये - तेलुगु टाइटंस

मोहम्मदरेजा शादलूई चियानेह - 2.35 करोड़ रुपये - पुनेरी पल्टन

फजल अत्राचली - 1.60 करोड़ रुपये - गुजरात जायंट्स

रोहित गुलिया - 58.50 लाख रुपये - गुजरात जायंट्स

विजय मलिक - 85 लाख रुपये - यूपी योद्धा

मनिंदर सिंह- 2.12 करोड़ रुपये - बंगाल वॉरियर्स (अंतिम बोली मैच)

मंजीत - 92 लाख रुपये - पटना पाइरेट्स

कैटेगरी बी

विकास खंडोला - 55.25 लाख रुपये - बेंगलुरु बुल्स

मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श - 22 लाख रुपये - गुजरात जायंट्स

अरकम शेख - 20.25 लाख रुपये - गुजरात जायंट्स (एफबीएम)

नितिन रावल - 30 लाख रुपये - बंगाल वॉरियर्स

गिरीश एर्नाक - 20 लाख रुपये - यू मुंबा

महेंद्र सिंह - 40.25 लाख रुपये - यू मुंबा

शुभम शिंदे - 32.25 लाख रुपये - बंगाल वॉरियर्स (एफबीएम)

सोमबीर - 26.25 रुपये - गुजरात जायंट्स

विशाल - 20 लाख रुपये - बेंगलुरु बुल्स

सुनील- 20 लाख रुपये - दबंग दिल्ली

श्रीकांत जाधव - 35.25 लाख रुपये - बंगाल वॉरियर्स (एफबीएम)

आशु मलिक - 65.25 लाख रुपये - दबंग दिल्ली (एफबीएम)

विकास हुए बेंगलुरु के

विकास खंडोला 55.25 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स में वापस आ गए हैं.

पवन सहरावत के लिए रिकॉर्ड बोली

पवन सहरावत पीकेएल नीलामी 2023 में तेलुगु टाइटंस के हाथों बिक गए और पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया.

पहले दिन अनसोल्ड रहे ये खिलाड़ी 

  • संदीप नरवाल

  • दीपक निवास हुडा

  • आशीष

  • सचिन नरवाल

  • गुरदीप

  • अजिंक्य कापरे

  • विशाल भारद्वाज

पहले दिन बिके ये खिलाड़ी

कैटेगरी ए

मोहम्मदरेजा शादलूई चियानेह - 2.35 करोड़ रुपये - पुनेरी पल्टन

फजल अत्राचली - 1.60 करोड़ रुपये - गुजरात जायंट्स

रोहित गुलिया - 58.50 लाख रुपये - गुजरात जायंट्स

विजय मलिक - 85 लाख रुपये - यूपी योद्धा

मनिंदर सिंह- 2.12 करोड़ रुपये - बंगाल वॉरियर्स (अंतिम बोली मैच)

मंजीत - 92 लाख रुपये - पटना पाइरेट्स

कैटेगरी बी

मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श - 22 लाख रुपये - गुजरात जायंट्स

अरकम शेख - 20.25 लाख रुपये - गुजरात जायंट्स (एफबीएम)

नितिन रावल - 30 लाख रुपये - बंगाल वॉरियर्स

गिरीश एर्नाक - 20 लाख रुपये - यू मुंबा

महेंद्र सिंह - 40.25 लाख रुपये - यू मुंबा

शुभम शिंदे - 32.25 लाख रुपये - बंगाल वॉरियर्स (एफबीएम)

सोमबीर - 26.25 रुपये - गुजरात जायंट्स

विशाल - 20 लाख रुपये - बेंगलुरु बुल्स

सुनील- 20 लाख रुपये - दबंग दिल्ली

श्रीकांत जाधव - 35.25 लाख रुपये - बंगाल वॉरियर्स (एफबीएम)

आशु मलिक - 65.25 लाख रुपये - दबंग दिल्ली (एफबीएम)

अब तक कौन किस टीम में  

एम चिआनेह - 2.35 करोड़ - पुनेरी पलटन

मनिंदर - 2.12 करोड़ - बंगाल वॉरियर्स

एफ अत्राचली - 1.60 करोड़ - गुजरात जाइंट्स

मंजीत - 92 लाख - पटना पाइरेट्स

विजय मलिक - 85 लाख - यूपी योद्धा

रोहित गुलिया - 58.50 लाख - गुजरात जायंट

ये खिलाड़ी रहे अनसोल्ड 

संदीप नरवाल, दीपक निवास हुडा अनसोल्ड रहे और नीलामी के पहले दौर के बाद यह चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है.

नितिन रावल को बंगाल वॉरियर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा 

नितिन रावल को बंगाल वॉरियर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है.

अरकम शेख गुजरात में

भारतीय ऑल राउंडर अरकम शेख को बंगाल वॉरियर्स द्वारा 20.25 लाख रुपये में बेचे जाने के बाद गुजरात जाइंट्स ने बरकरार रखा है.

यूपी योद्धा के हुए विजय मलिक

विजय मलिक को 85 लाख रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा.

गुजरात के हुए गुलिया

रोहित गुलिया 58.50 लाख रुपये में गुजरात जाइंट्स के पास गए. उनके लिए दिल्ली ने भी काफी जोर लगाया, लेकिन बाजी गुजरात ने मारी.

गुजरात को मिला पहला खिलाड़ी

गुजरात जाइंट्स ने फजल अत्राचली 1.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

नीलामी शुरू

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गयी है. मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह को पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

कहां देख सकते हैं LIVE Streaming 

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की नीलामी का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. अप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. लाइव टेलीकास्ट के लिए स्टार स्पोर्ट- 2 और स्टार स्पोर्ट फर्स्ट से जुड़े रहें. इसके अलावा प्रो कबड्डी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी आपको ऑक्शन से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी. आप प्रभात खबर डॉट कॉम पर भी लाइव ऑक्शन से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.

8:30 बजे शुरू हो जाएगी नीलामी 

नीलामी का सीधा प्रसारण रात 8 बजे शुरू हो जाएगा, जबकि खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया रात 8:30 बजे शुरू होगी. 400 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन - कौन से खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम में लौटते हैं.

रिटायर खिलाड़ी बनें कोच 

कई सेवानिवृत्त कबड्डी खिलाड़ी कोच के रूप में पीकेएल फ्रेंचाइजी में शामिल हो गए हैं. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या जोगिंदर नरवाल भी कोचिंग में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा

यूपी योद्धा : ₹2.06 करोड़

यू मुंबा : ₹2.69 करोड़

तेलुगु टाइटंस : ₹3.44 करोड़

तमिल थलाइवाज : ₹2.44 करोड़

पुनेरी पलटन : ₹2.81 करोड़

पटना पाइरेट्स : ₹3.10 करोड़

जयपुर पिंक पैंथर्स : ₹0.87 करोड़

हरियाणा स्टीलर्स : ₹3.13 करोड़

गुजरात जायंट्स : ₹4.03 करोड़

दबंग दिल्ली केसी : ₹3.13 करोड़

बेंगलुरु बुल्स : ₹2.99 करोड़

बंगाल वॉरियर्स : ₹4.23 करोड़

एक फ्रेंचाइजी खरीद सकती है 25 खिलाड़ी 

इस सीजन में प्रत्येक फ्रैंचाइजी के पास कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए. ऊपरी सीमा 25 निर्धारित की गयी है. अधिकांश टीमों की अपनी योजनाएं निर्धारित होंगी कि उन्हें किन खिलाड़ियों के साथ जाना है.

कब - कब होगी नीलामी

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के लिए नीलामी नौ अक्टूबर सोमवार को रात 08:15 बजे शुरू होगी. इस दिन डोमेस्टिक और ओवरसीज के ए और बी कैटेगरी के खिलाड़ियों की नीलामी होगी. मंगलवार 10 अक्टूबर को डोमेस्टिक और ओवरसीज के सी कैटेगरी और डोमेस्टिक के डी कैटेगरी के खिलाड़ियों की नीलामी होगी. मंगलवार को नीलामी सुबह 10 बजे शुरू होगी

आज और कल होगा प्रो कबड्डी लीग के लिए ऑक्शन

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के लिए मंच तैयार हो रहा है. सोमवार को रात 8 बजे खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी. मंगलवार को भी नीलामी होगी. ऐसे कई स्टार खिलाड़ी हैं जिन पर दांव खेला जाएगा. कुछ लोकप्रिय नामों में पवन सहरावत, विकास कंडोला और फजल अत्राचली शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version