11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव में ली शपथ, बोले- शहीद के गांव में सोच का समागम

Punjab CM Bhagwant Mann Oath LIVE : भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां गांव में पंजाब के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं. भगवंत मान आज खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

लाइव अपडेट

अहंकार नहीं किया जाएगा : मान

भगवंत मान ने कहा कि हम अहंकार नहीं बरतेंगे. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बयान दिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी को लड़ना नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी आप सभी (नवनिर्वाचित विधायकों) से अपील है कि अहंकार न करें. हमें उन लोगों का भी सम्मान करना होगा, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया. मैं आप सभी को और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं.

सभी को मुफ्त इलाज : मान

शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही, तीन सौ यूनिट तक बिजली फ्री मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सूबे में विकास के कार्य कराए जाएंगे.

बेरोजगारी करेंगे दूर : मान

उन्होंने कहा कि पंजाब से बेरोजगारी दूर करना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि किसानों और कारोबारियों की समस्या दूर करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब की हर महिलाओं को 1000 रुपये की पेंशन दी जाएगी.

जिन्होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया, सबको धन्यवाद : मान

शपथ ग्रहण के बाद पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सूबे के सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वोट दिया और जिन लोगों ने नहीं दिया, उन सभी को धन्यवाद.

शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल-सिसोदिया शामिल

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवा और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी शिरकत की.

भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव में ली शपथ

आप के नेता भगवंत सिंह मान ने भगत सिंह के गांव खटकड़ गांव से पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस समारोह में दिल्ली की पूरी कैबिनेट बैठी है. उन्होंने कहा कि यहां शहीद के गांव में सोच का समागम है.

उआप सांसद संजय सिंह समारोह स्थल पहुंचे

आप सांसद संजय सिंह समारोह स्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने मीडिया के सामने 'मोहे रंग दे बसंती चोला' गीत भी गाए.

थोड़ी देर में भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे भगवंत मान

आम आदमी पार्टी के सीएम कंडीडेट भगवंत सिंह मान अब थोड़ी ही देर में शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ ग्रहण करेंगे.

पार्टी आम है, परंतु विचार खास : पंजाबी गायक गुरदास मान

खटकड़ कलां गांव में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पंजाबी गायक गुरदास मान ने कहा कि जो नई सरकार आम आदमी पार्टी की बनी है, उसमें लगता भी है कि सभी आम आदमी हैं. पार्टी आम है, परंतु विचार खास हैं. पंजाब खुशहाल हो, सुख शांति हो.

जगह-जगह लगाया गया भगत सिंह का पोस्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भगवंत सिंह मान के शपथ ग्रहण समारोह स्थल तक पहुंचने वाले रास्ते, सड़कों और नेशनल हाईवे पर जगह-जगह भगत सिंह के पोस्टर लगाए गए हैं.

150 एकड़ के पंडाल में बिखरा है बसंती रंग

भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां गांव में करीब 150 एकड़ पर समारोह स्थल पर बने पंडाल में बसंती रंग बिखरा हुआ है. सीएम पद का शपथ लेने जा रहे भगवंत सिंह मान ने खुद ही समारोह में आने वाले पुरुष और महिलाओं से पीली पगड़ी और दुपट्टा धारण कर आने की अपील की है.

खटकड़ गांव के लिए रवाना हुए अरविंद केजरीवाल

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आज पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब इकठ्ठा होकर एक खुशहाल पंजाब बनाने की शपथ लेगा. उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं भी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो गया हूं.

समारोह में सीएम चन्नी, सिद्धू, कैप्टन, कपिल और राजू होंगे शामिल

भगवंत सिंह मान के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी निमंत्रण भेजा गया है. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि इस समारोह में हास्य अभिनेता कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव शिरकत कर सकते हैं.

पंजाब के तीन करोड़ आबादी के साथ लेंगे शपथ : राघव चड्ढा

पंजाब में आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि आज पंजाब के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि 3 करोड़ पंजाबियों को एक साथ भगवंत मान के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने और शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबासाहेब अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने की शपथ है.

सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मी तैनात

जगरांव के एसएसपी केतन पाटिल ने बताया कि यहां जो पंडाल लगा है, उसकी क्षमता 50 हज़ार से ज्यादा है. जो विधायक, उनके परिवार और वीवीआईपी जो दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब से आ रहे हैं, उनकी सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी हमारे ज़िले को दी गई है. कुल मिलाकर 2000 के लगभग पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

पूरा पंजाब लेगा शपथ : भगवंत मान

बुधवार की सुबह भगवंत मान ने कहा कि सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा. शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं.

शपथ ग्रहण के लिए ड्रेस कोड

भगवंत मान ने अपने शपथ ग्रहण के लिए ड्रेस कोड का ऐलान किया है. इसमें पुरुषों से पीली पगड़ी और महिलाओं से पीली शॉल या स्टोल पहनकर आने की अपील की गई है. इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल के पंडाल को भी पीले रंग से सजाया गया है. समारोह में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है.

150 एक जमीन पर समारोह का आयोजन

खड़कल कलां गांव में पंजाब के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं. भगवंत मान आज खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि भगवंत सिंह मान भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में करीब 150 एकड़ जमीन पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर करीब 150 एकड़ जमीन पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए किसानों को 45000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया है.

पंजाब विधानसभा में 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा

आपको बताते चलें कि 117 सीटों वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत अपना कब्जा जमाया है. वहीं, कांग्रेस को 18, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों पर जीत मिली. आप ने इस बार भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. मान संगरूर से दो बार के सांसद भी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें