Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी के समर्थन में 12 जुलाई को मौन सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

Rahul Gandhi Defamation Case Updates today: गुजरात हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस याचिका पर अपना फैसला सुनाया जिसमें उन्होंने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने सजा पर रोक के लिए राहुल गांधी की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया. मामले को लेकर हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Amitabh Kumar | July 8, 2023 7:30 AM
an image

मुख्य बातें

Rahul Gandhi Defamation Case Updates today: गुजरात हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस याचिका पर अपना फैसला सुनाया जिसमें उन्होंने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने सजा पर रोक के लिए राहुल गांधी की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया. मामले को लेकर हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

राहुल गांधी के समर्थन में 12 जुलाई को मौन सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने ‘‘मोदी उपनाम’’ वाली टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका गुजरात हाई कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के मद्देनजर उनके प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए आगामी 12 जुलाई को सभी राज्यों में मौन सत्याग्रह करने का फैसला किया है.

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने काली पट्टी बांधकर निकाला पैदल मार्च

मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका को गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा खारिज करने के फैसले के बाद प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को उनके समर्थन में तथा भाजपा के कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लम्बे समय से किये जा रहे षडयंत्रों के विरोध में काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया.

खुद को कानून से ऊपर समझते हैं राहुल- प्रधान

गुजरात उच्च न्यायालय की ओर से मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका खारिज करने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी खुदको कानून से ऊपर मानते हैं. आप गलती भी करो और फिर सीनाजोरी भी करो. आपको लगता है कि आप बड़े परिवार के लोग हो, आप कुछ भी कर सकते हैं लेकिन अदालत इसकी मंजूरी नहीं देती है.

"केंद्र राहुल गांधी को निशाना बना रहा है", मानहानि मामले में झटका के बाद बोले टीम उद्धव ठाकरे

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर संजय राउत ने कहा, केंद्र राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, ''अजित पवार के कारण उन्होंने (शिंदे गुट) शिवसेना छोड़ दी और अब उन्होंने फिर से गठबंधन बनाया है. एकनाथ शिंदे और उनके 40 चोर अब कह रहे हैं कि सरकार मजबूत हो गई है और वे दोस्त हैं, सब दिखावा है"

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर गुजरात HC के फैसले के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया.

सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपील- कांग्रेस

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि मानहानि कानून का दुरुपयोग किया गया. हमें कानून व्यवस्था, न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

याचिका खारिज करने का बीजेपी ने किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी ने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध करने संबंधी उनकी याचिका खारिज करने के गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस नेता का व्यवहार गैरजिम्मेदाराना अहंकार वाला रहा है. बीजेपी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा आज का निर्णय विधि सम्मत है उचित है और स्वायत योग्य है.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: कानून सबके लिए समान

बीजेपी नेता और सांसद साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी पूरे समाज पर टिप्पणी है...कोर्ट ने उन्हें सजा दी है...कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार नहीं की है, मतलब कानून सबके लिए समान है. यदि आपने अपराध किया है, तो आप सजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस से डर गयी

राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने कहा कि देशभर में कांग्रेस कमेटियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. देश की जनता सड़कों पर उतर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ साजिश रची जा रही है क्योंकि बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस से डर गयी है. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे...

Rahul Gandhi Defamation Case Live: राहुल गांधी को नियंत्रित क्यों नहीं कर सकते?

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने हाई कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि आप राहुल गांधी को नियंत्रित क्यों नहीं कर सकते? आप उन्हें ठीक से बोलने के लिए प्रशिक्षित क्यों नहीं कर सकते? वह आपके नेता हैं. क्या उन्होंने इस मामले में माफी मांगी थी.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: सत्य की जीत होगी, जनता की आवाज जीतेगी

राहुल गांधी पर आए हाई कोर्ट के फैसले पर प्रियंका गांधी ने कहा कि सत्य की जीत होगी, जनता की आवाज जीतेगी. उन्होंने यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: जयपुर में काली पट्टी बांध कर विरोध मार्च

राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ जयपुर में काली पट्टी बांध कर विरोध मार्च निकाला.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: हमारे सामने एक और विकल्प है...सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘‘मोदी उपमान’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराने संबंधी फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज करने के गुजरात हाई कोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे सामने एक और विकल्प है...सुप्रीम कोर्ट....चलिए देखते हैं.... कांग्रेस पार्टी यह विकल्प भी अपनाएगी.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर गुजरात हाई कोर्ट का फैसला आया. इसके बाद कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि हमने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान किया है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि यह निर्णय गलत है. देश की जनता मजबूती से राहुल गांधी के साथ है.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: बोले डीके शिवकुमार- दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्याय नहीं मिला

गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्याय नहीं मिला. ये लोकतंत्र की हत्या है. मगर फिर भी पूरा देश और विपक्ष राहुल जी के साथ खड़ा है.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: विधायक या सांसद होने के कारण किसी को विशेष फायदा नहीं दिया जा सकता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 'मोदी सरनेम' मामले में वकील हर्षित एस. टोलिया ने कहा कि कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जो कहा उससे हमें समझ आता है कि निचली अदालत का फैसला सही है. विधायक या सांसद होने के कारण किसी को विशेष फायदा नहीं मिल सकता. अभियुक्त के खिलाफ बहुत से ऐसे मामले हैं. कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए याचिका खारिज़ कर दी है.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: जयराम रमेश का ट्वीट

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता पर गुजरात उच्च न्यायालय की एकल पीठ का फ़ैसला हमारे संज्ञान में आया है. फैसले का अध्ययन किया जा रहा है, जैसा कि होना चाहिए. अभिषेक मनु सिंघवी दोपहर तीन बजे संवाददाता सम्मेलन में इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, उच्च न्यायलय के फ़ैसले ने इस मामले को आगे ले जाने के हमारे संकल्प को दोगुना किया है.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने क्या कहा

कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि यह 80-90 पेज लंबा फैसला था. अभिषेक मनु सिंघवी पूरे फैसले का अध्ययन करने के बाद आज दोपहर 3 बजे पार्टी की एआईसीसी की आधिकारिक प्रतिक्रिया देंगे. हमें यकीन है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: पार्टी के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन

मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाली राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिये गये फैसले के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत

बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने कहा है कि हम हाई कोर्ट के आज के फैसले का स्वागत करते हैं. राहुल गांधी को सोचना चाहिए और ऐसे इतिहास नहीं बनाने चाहिए.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: राहुल गांधी के खिलाफ कम से कम 10 आपराधिक मामले लंबित

राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे या संसद सदस्य (सांसद) के रूप में अपनी स्थिति के निलंबन को रद्द करने की मांग नहीं कर पाएंगे. वह हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं. गुजरात हाई कोर्ट का कहना है कि ट्रायल कोर्ट का दोषी ठहराने का आदेश उचित है, उक्त आदेश में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए आवेदन खारिज किया जाता है. कोर्ट ने आगे कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ कम से कम 10 आपराधिक मामले लंबित हैं.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: सद्भावना से पेश आना चाहिए राहुल गांधी को

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आए फैसले पर पूर्णेश मोदी ने कहा कि हमने सूरत की कार्ट में केस दर्ज करवाया था जिसपर फैसला आया. कांग्रेस नेता को सद्भावना से पेश आना चाहिए.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: कांग्रेस नेताओं ने लगाए नारे

राहुल गांधी को झटका लगने के बाद वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध किया था.

Rahul Gandhi Defamation Case Live: राहुल गांधी के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हाई कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि उनकी संसद सदस्यता फिलहाल निरस्त ही रहेगी. हालांकि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प अभी बचा है.

Defamation Case LIVE: राहुल गांधी की ओर से दायर याचिका खारिज

मोदी सरनेम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में हाई कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया. कोर्ट ने सजा पर रोक के लिए राहुल गांधी की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया. जस्टिस हेमंत प्रच्छक ने सूरत कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें उन्हें 2 साल की सजा सुनायी गयी थी.

Defamation Case LIVE: राहुल गांधी को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. गुजरात हाईकोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने कांग्रेस नेता की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दी है.

Defamation Case LIVE: गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता कोर्ट पहुंचे

गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता कोर्ट पहुंच चुके हैं. कुछ देर में राहुल गांधी की याचिका पर फैसला आ सकता है.

Defamation Case LIVE: राहुल गांधी को मिलेगा न्याय

गुजरात हाई कोर्ट में मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाली राहुल गांधी की याचिका पर आज होने वाली सुनवाई को लेकर सांसद संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट) ने कहा कि हमें आशा है कि ऊपर वाले कोर्ट में राहुल गांधी को न्याय मिलेगा और राहुल गांधी की सदस्यता एक बार फिर बहाल की जाएगी.

Defamation Case LIVE: गुजरात में कोर्ट के फैसले का इंतजार

गुजरात हाई कोर्ट में मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग करने वाली राहुल गांधी की याचिका पर आज होने वाली सुनवाई को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार ने कहा कि हमारे नेता के खिलाफ कोई साजिश चल रही है. हम बस गुजरात में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे है.

Defamation Case LIVE: यदि राहत न मिली तो क्या विकल्प?

यदि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलती यानी उनके निलंबन पर रोक नहीं लगायी जाती है उनके पास गुजरात हाई कोर्ट की ही उच्च पीठ के सामने अपील करने का विकल्प रहेगा.

Defamation Case LIVE: कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया था

उल्लेखनीय है कि गुजरात में भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 के मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनायी थी. इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. राहुल गांधी ने 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.

Defamation Case LIVE:  सुबह 11 बजे आएगा फैसला

गुजरात हाई कोर्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट द्वारा गुरुवार को जारी सूची के अनुसार न्यायमूर्ति हेमंत प्रच्छक की अदालत शुक्रवार सुबह 11 बजे फैसला सुनाएगी. दोषसिद्धि पर रोक लगने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.

अंतरिम राहत देने से इनकार

आपको बता दें कि न्यायमूर्ति प्रच्छक ने मई में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अंतिम आदेश पारित करेंगे. राहुल गांधी के वकील ने 29 अप्रैल को सुनवाई के दौरान गुजरात हाई कोर्ट में तर्क दिया था कि एक जमानती एवं गैर-संज्ञेय अपराध के लिए अधिकतम दो साल की सजा का मतलब है कि उनके मुवक्किल अपनी लोकसभा सीट खो सकते हैं.

Exit mobile version