Raju Srivastava Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, फूट-फूटकर रोते दिखे फैंस

Raju Srivastava Funeral Live: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. राजू ने आखिरी सांस बुधवार की सुबह ली. कॉमेडियन बीते एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन पर पूरा देश दुखी है और सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके नाम से मैसजे शेयर कर रहे है. पीए मोदी से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी उनके नाम से पोस्ट शेयर किया. अब कॉमेडियन को उनके परिवार ने नम आंखों से विदाई दी और वह हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए.

By Divya Keshri | September 22, 2022 4:04 PM

मुख्य बातें

Raju Srivastava Funeral Live: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. राजू ने आखिरी सांस बुधवार की सुबह ली. कॉमेडियन बीते एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन पर पूरा देश दुखी है और सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके नाम से मैसजे शेयर कर रहे है. पीए मोदी से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी उनके नाम से पोस्ट शेयर किया. अब कॉमेडियन को उनके परिवार ने नम आंखों से विदाई दी और वह हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए.

लाइव अपडेट

नम आंखों से पूरे देश ने दी राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई, तस्वीरें 

Raju Srivastav को नम आंखों से दी गई विदाई, जीवनसाथी को जाते देख फूट-फूट कर रो पड़ीं शिखा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव के मामले में वर्चुअल ऑटोप्सी क्यों?

वर्चुअल ऑटोप्सी करने के पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि, “जब राजू श्रीवास्तव को शुरू में ही एम्स लाया गया था, तो वह होश में नहीं थे और ट्रेडमिल पर दौड़ने के दौरान गिरने का स्पष्ट कारण भी उस समय ठीक से नहीं बताया गया था. यही कारण है कि यह एक मेडिको-लीगल केस बन गया था. ऐसे मामलों में पुलिस पोस्टमॉर्टम का विकल्प चुनती है, अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है." डॉ गुप्ता ने कहा, रेडियोलॉजिकल में फ्रैक्चर और रक्त के थक्कों का पता लगाया जा सकता है जो नग्न आंखों के लिए अदृश्य हैं."

एहसान कुरैशी ने किया दिवंगत कॉमेडियन की आखिरी इच्छा का खुलासा

एहसान कुरैशी ने खुलासा किया कि कॉमेडियन अपनी फिल्म बॉम्बे टू गोवा का सीक्वल बनाना चाहते थे. उन्होंने ''मुझे याद है कि उनसे आखिरी मुलाकात मुंबई के एक कार्यालय में हुई थी. सुनील भी वहां थे और हमने पूछा कि फिल्मों के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें. उन्होंने इसमें सभी कॉमेडियन के साथ हमारी हिट फिल्म बॉम्बे टू गोवा के सीक्वल की तरह फिल्म बनाने के विचार पर भी चर्चा की. यह उनकी आखिरी इच्छा थी और हम सभी कॉमेडियन के साथ फिल्म बनाने की उनकी इच्छा को पूरा करने की कोशिश करेंगे.''

राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हुए

42 दिन तक मौत से लड़ने के बाद अब राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहें. उनके फैंस ने आज उन्हें नम आंखों से विदाई दी. आज राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान ने राजू श्रीवास्तव को मुखाग्‍नि दी और वह पंचतत्व में विलीन हो गए. एक ओर जहां सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो दूसरी ओर श्मशान घाट में भी फैन्स का भारी हुजूम उमड़ पड़ा.

मुखाग्नि देने की तैयारी हुई पूरी

राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर श्माशान घाट पहुंच चुका है. आज कॉमेडियन लाखों लोगों का दिल जीतने के बाद पंचतत्व विलीन हो जाएंगे. राजू के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने की तैयारी पूरी हो गई है. एक्टर का बेटा उन्हें मुखअग्नि देगा. वहां मौजूद सभी लोगों के आंखे नम है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि गजोधर भैया अब नहीं रहें.

राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर पहुंचा श्मशान घाट

राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच गया है. उनके आखिरी दर्शन के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. सभी के आंखे नम है. उनके परिवार वाले खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. वहीं उनके फैंस 'जब तक सूरज चांद रहेगा...राजू श्रीवास्तव का याद रहेगा...के नारे लगा रहे हैं.

अंतरा श्रीवास्तव ने पापा के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव पापा के यूं अचानक चले जाने से काफी दुखी है. अब अंतरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह पापा को याद करते देखी जा सकती है.

हाइलाइट्स

  • पंचतत्व में विलीज हुए राजू श्रीवास्तव

  • राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने पति को लेकर कही ये बात

  • दोस्त के अंतिम संस्कार में श्मशान घाट पहुंचे कॉमेडियन एहसान कुरैशी और सुनील पाल

  • 21 सितंबर को कॉमेडियन का एम्स में हुआ निधन

शिखा श्रीवास्तव की पत्नी का रिएक्शन

राजू श्रीवास्तव और शिखा श्रीवास्तव का साथ टूट गया. ईटाइम्स से बातचीत में शिखा ने कहा, मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं. मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं रियल में उम्मीद कर रही थी और प्रार्थना कर रही थी कि वह इससे बाहर आए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि वह एक सच्चे फाइटर थे.

एहसान कुरैशी और सुनील पाल पहुंचे श्मशान घाट

कॉमेडियन #RajuSrivastav का अंतिम संस्कार आज होगा. ऐसे में अपने दोस्त को अंतिम बार देखने के लिए कॉमेडियन एहसान कुरेश और सुनील पाल श्मशान घाट पहुंचे है. इस दौरान सुनील पाल ने कहा, ''उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. वह हमारे शिक्षक थे.''

Raju Srivastava: फैंस दे रहे हैं भावनात्मक विदाई

राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को श्मशान ले जाने की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. एएनआई ने तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके पार्थिव शरीर को लेकर एक एम्बुलेंस उनके परिवार के साथ निगमबोध घाट की ओर जा रही थी. वहीं उनके फैंस उन्हें भावनात्मक विदाई दे रहे हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि वे अब हमारे बीच नहीं है.

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा का छलका दर्द, पति की मौत पर बोली- बस इतना ही कह सकती हूं कि वह एक...

Raju Srivastava Funeral Live: विवेक ओबेरॉय बोले- ओम शांति

उत्तर प्रदेश विधानसभा में राजू श्रीवास्तव को भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने बुधवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था, ''राजू श्रीवास्तव जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जिन्होंने अपने अभिनव कला कौशल से जीवन भर सभी का मनोरंजन किया."

राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट श्मशान घाट ले जाया जा रहा है. बता दें कि सीने में दर्द और जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान गिरने के बाद 10 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां आज बीते दिनों उनका निधन हो गया.

Raju Srivastava Death: शिल्पा शिंदे बोलीं- मुझे आज भी याद है...

Raju Srivastava Funeral Live: एकता कपूर बोलीं- आपने हमारे जीवन में जो हंसी...

राहुल वैद्य बोले- आप हंसाते- हंसाते...

सेलिना जेटली ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव का आखिरी वीडियो

राजू श्रीवास्तव का वो आखिरी वीडियो जो उन्होंने बहुत जोश के साथ आने वाले अगस्त के 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के लिए एडवांस में बनाया था. लेकिन 10 तारीख को ही हादसा हो गया था.

Raju Srivastava: एक्टर रितेश देशमुख ने जताया दुख

Raju Srivastava Death Live: अलविदा राजू भाई...

कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव के नाम बेहद इमोशनल करवे वाला वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, अलिवदा राजू भाई, जल्दी मिलते है.

राजू श्रीवास्तव के पैतृक आवास पर फैंस की भीड़

दिल्ली में कामेडी किंग राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर मिलते ही यहां उनके किदवई नगर स्थित पैतृक आवास पर उनके दोस्तों और रिश्तेदारों का हुजूम उमड़ पड़ा. उनके दोस्त, रिश्तेदार और प्रशंसक किदवई नगर स्थित उनके आवास पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे. राजू के परिजन यहीं रहते हैं.

Raju Srivastava Funeral Live: आज राजू श्रीवास्तव का होगा अंतिम संस्कार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली में सुबह 9: 30 बजे निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार होगा. राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार, कॉमेडियन के शव को द्वारका स्थित उनके दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया जाएगा. उनका घर दशरथपुरी मेट्रो स्टेशन के सामने गली में है.

इस वजह से हुआ राजू का ‘वर्चुअल ऑटोप्सी'

डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि ‘वर्चुअल ऑटोप्सी' हाई-टेक डिजिटल एक्स-रे और सीटी स्कैन की मदद से की जाती है तथा इसमें पारंपरिक पोस्टमार्टम की तुलना में कम समय लगता है। यह पूछे जाने पर कि इस मामले में पोस्टमार्टम क्यों करना पड़ा, उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में जब उन्हें एम्स लाया गया था, तो वह अपने होश में नहीं थे और ‘ट्रेडमिल' पर दौड़ने के दौरान गिरने की बात स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। यही कारण है कि पोस्टमार्टम करना पड़ा।

राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

एम्स फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने बुधवार को कहा कि जानेमाने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम एक नयी तकनीक ‘वर्चुअल ऑटोप्सी' का उपयोग करके किया गया.

अमित शाह ने जताया दुख

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजू श्रीवास्तव का एक विशिष्ट अंदाज था और अपनी अद्भुत प्रतिभा से उन्होंने सभी को प्रभावित किया. उन्होंने कहा, ‘‘उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.''

पीएम मोदी बोले- वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गये...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया. वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गये लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.

राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में निधन

पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. राजू को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. आज उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा.

Next Article

Exit mobile version