25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध LIVE: कीव में रूस बरसा रहा है बम, यूएनजीए में एक दूसरे से भिड़े रूस और यूक्रेन

रूस-यूक्रेन युद्ध Live Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छठे दिन भी जारी है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बम बरसा रही है तो वहीं खारकीव में भी संघर्ष जारी है. रूस-यूक्रेन युद्ध की पल-पल की खबर यहां

लाइव अपडेट

यूएनजीए में एक दूसरे से भिड़े रूस और यूक्रेन

यूएनजीए में यूक्रेन और रूस के बीच तनाव पर चर्चा के दौरान माहौल गरम नजर आया. यहां रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली. एक ओर रूस ने यूक्रेन में अपराध बढ़ने का आरोप लगा दिया. उसने कहा कि यूक्रेन में रूसी सेना ने किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा रही है. वहीं यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को इस मामले की जल्द सुनवाई करने की जरूरत है. यूक्रेन ने कहा कि रूस आम नागरिकों की जान ले रहा है.

UNHRC की बैठक पर भारत का तटस्थ रुख

UNHRC काउंसिल की ओर से यूक्रेन मसले पर तत्काल मीटिंग बुलाने का प्रस्ताव दिया गया था जिसमें भारत ने तटस्थ रहने का फैसला किया. मीटिंग के पक्ष में 29 वोट पड़े. वहीं 5 खिलाफ और 13 सदस्यों ने तटस्थ रहने का निर्णय लिया.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फिर बुलाई बैठक

यूक्रेन के हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र भी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली की इमरजेंसी बैठक के बाद अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी यूक्रेन के हालात को लेकर फिर से बैठक बुलाने का काम किया है.

जंग छठे दिन भी जारी

रूस और यूक्रेन के बीच जंग छठे दिन भी जारी है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है.

वैश्विक कानून का सम्मान करे रूस

संयुक्त राष्ट्र महासभा की आपातकालीन बैठक में यूरोपियन यूनियन ने दो टूक कहा कि रूस को वैश्विक कानून का सम्मान करना चाहिए. साथ ही संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से ईयू ने आग्रह किया कि वे दोनेस्क और लुहांस्क को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता न दें. यूक्रेन को पराजित करने के लिए रूस ने दोनेस्क और लुहांस्क को अलग राष्ट्र का दर्जा दे दिया है.

यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की 11वीं आपातकालीन बैठक

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के 11वें आपातकालीन विशेष सत्र की शुरुआत हो गयी है.

5 मार्च तक रूस के शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर रोक

यूक्रेन के साथ युद्ध की वजह से हर मोर्चे पर रूस को नुकसान झेलना पड़ रहा है. उसकी मुद्रा तो गिर ही गयी है, शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर देखा जा रहा है. आज बेलारुस में यूक्रेन से वार्ता के बाद रूस की सरकार ने 5 मार्च तक सुबह-शाम शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है.

जेलेंस्की ने EU पर बनाया दबाव

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि उसे ईयू में शामिल किया जाये. जेलेंस्की का मानना है कि अगर यूक्रेन ईयू का सदस्य बन गया, तो रूस उस पर हमला नहीं कर पायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गयी है.

बेलारुस में रूस-यूक्रेन की वार्ता, क्या निकला नतीजा?

रूस और यूक्रेन में युद्ध को टालने की कोशिशें जारी हैं. रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों ने बेलारुस में करीब तीन घंटे तक बातचीत की. वार्ता में यूक्रेन ने क्रीमिया समेत कई प्रांतों से रूस को अपनी सेना हटाने और वार्ता जारी रहने तक युद्धविराम करने का दबाव बनाया. इस बीच, खबर है कि आज की रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस बड़ा हमला कर सकता है.

बेलारुस पर भी सख्त बैन लगायेगा यूरोपियन यूनियन

रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाये जाने के बाद अब यूरोपियन यूनियन ने बेलारुस पर भी कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस की मदद करने का खामियाजा बेलारुस को भी भुगतना होगा. अगले सप्ताह बेलारुस पर कड़े प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं.

रूस ने EU के 36 देशों के लिए हवाई सीमा बंद की

रूस ने यूरोपियन यूनियन के सदस्य जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली समेत 36 देशों के लिए अपनी हवाई सीमा को बंद कर दिया है. साथ ही रूस के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है. यूरोपीय यूनियन के प्रतिबंधों के जवाब में रूस ने यह कार्रवाई की है.

रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सेना बनायेंगे जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सेना बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि इसमें सभी देशों के लोगों को शामिल किया जायेगा. इसका उद्देश्य रूस से दुनिया को बचाना है.

240 विद्यार्थियों का जत्था बुडापेस्ट से भारत रवाना

यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने का अभियान जारी है. बुडापेस्ट से आज 240 विद्यार्थियों को लेकर छठा विमान रवाना हुआ. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए चार मंत्रियों को काम पर लगाया है.

यूक्रेन की सीमा पर 2 दिन तक करना पड़ रहा है इंतजार

यूक्रेन छोड़कर जा रहे लोगों को सीमा पर 2-2 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है. भारत की एक छात्रा प्रणिता ने बताया कि दो दिन के इंतजार के बाद वह रोमानिया की सीमा में दाखिल हो पायी. यहां उन्हें भोजन, रहने की जगह और कंबल उपलब्ध कराये गये. रोमानिया सरकार और भारतीय दूतावास ने इस मुश्किल वक्ल में उनकी काफी मदद की.

यूक्रेन को एयर डिफेंस मिसाइल, एंटी टैंक हथियार: NATO

नाटो के सेक्रेटरी जेनरल जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि उसके सहयोगी देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. नाटो और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को एयर डिफेंस मिसाइलें, एंटी टैंक हथियारों के अलावा मानवीय और वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रहा है. न्यूज एजेंसी रायटर्स ने यह रिपोर्ट दी है.

रूस तुरंत सीजफायर का ऐलान करे

रूस और यूक्रेन के बीच थोड़ी देर में बातचीत शुरू हो जाएगी. इससे पहले यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने कहा है कि रूस तुरंत सीजफायर का ऐलान करे. यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी हो.

कीव में फंसे भारतीय रेलवे स्टेशन पहुंचकर आगे की यात्रा करें

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने सोमवार को कीव में फंसे सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन की राजधानी में रेलवे स्टेशन पहुंचने की सलाह दी ताकि युद्धग्रस्त देश के पश्चिमी हिस्सों तक आगे की यात्रा कर सके. दूतावास ने कहा कि कीव में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया गया है और वे शहर से बाहर निकलने के लिए रेलवे स्टेशन जा सकते हैं.

रूस से लड़ने यूक्रेन जाएंगे इस देश के आम नागरिक

Latvia ने ऐलान किया है कि यूक्रेन में जाकर लड़ना चाहते हैं तो जाएं. जंग के बीच यूरोप के देश Latvia की संसद ने इस बाबत एक प्रस्ताव पास किया है. प्रस्‍ताव में कहा गया है कि यदि Latvia के आम लोग जाकर यूक्रेन में लड़ना चाहते हैं तो वे स्‍वतंत्र हैं. यहां चर्चा कर दें कि लातविया NATO का सदस्य है.

बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज होगी बातचीत

बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत तय है. भारतीय समय के अनुसार, दोनों देशों के बीच मीटिंग 3.30 बजे होगी.

जर्मनी ने पुरानी नीति में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए यूक्रेन की सैन्य मदद का फैसला किया

जर्मनी ने दुनिया को स्तब्ध करते हुए, यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार और जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने का फैसला किया है. इसके साथ ही उसने युद्धग्रस्त क्षेत्र में हथियार का निर्यात नहीं करने की द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से चली आ रही अपनी विदेश नीति में ऐतिहासिक बदलाव का संकेत दिया है.

कीव में हटाया गया वीकेंड कर्फ्यू

यूक्रेन की राजधानी कीव में लगा वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया है. इसके अलावा वहां फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करने का काम किया है. यूक्रेन की सरकार की ओर से कहा गया है कि छात्र यहां से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर जाएं. यहां दोबारा कर्फ्यू लगाया जा सकता है.

रूसी सैनिकों ने आक्रामक गति को धीमा किया

एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूसी सैनिकों ने आक्रामक गति को धीमा कर दिया है.

यूक्रेन हमले में रूस का साथ देते हुए बेलारूस भेज सकता है अपने सैनिक

अमेरिका के खुफिया विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेलारूस यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में रूस का साथ देते हुए सोमवार तक यूक्रेन में सेना भेज सकता है.

बेलारूस पहुंचा यूक्रेन का डेलिगेशन, होगी बातचीत

रूस और यूक्रेन के बीच पांचवें दिन का जंग जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन और रूस में बातचीत की पहल हुई है. न्यूज वेबसाइट Sputnik की मानें तो, यूक्रेन का डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस पहुंच चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पहले ही कहा था कि बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन की बातचीत होने की संभावना है.

ये मंत्री जाएंगे छात्रों की मदद के लिए

पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन संकट पर सोमवार को बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कुछ मंत्री यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के प्रयासों में समन्वय के लिए उसके पड़ोसी देशों में जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, वी के सिंह छात्रों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई

सरकारी सूत्रों के हवाले से एएनआई ने खबर दी है कि यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. कुछ केंद्रीय मंत्री निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं.

जेलेंस्की को मारवाना चाहता है रूस

रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करवाना चाहते हैं. इसके लिए 400 हथियारबंद लड़ाके कीव में प्रवेश कर चुके हैं. ये भाड़े के लड़ाके क्रेमलिन के आदेश पर कीव में जेलेंस्‍की को मारने के लिए घुसे हैं. इसका उद्देश्‍य यह है कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करवाकर, कीव में रूस समर्थित सरकार बैठाई जा सके. ये सनसनीखेज दावा द टाइम्स पत्रिका की ओर से किया गया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध Live: कीव में रूस बरसा रहा है बम, यूएनजीए में एक दूसरे से भिड़े रूस और यूक्रेन
रूस-यूक्रेन युद्ध live: कीव में रूस बरसा रहा है बम, यूएनजीए में एक दूसरे से भिड़े रूस और यूक्रेन 1

कीव में एयर रेड अलर्ट जारी

यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के बाद आम लोगों को जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिये गये हैं.

यूक्रेन की मदद के लिए स्‍वीडन आया आगे

यूक्रेन की मदद के लिए स्‍वीडन आगे आया है. उसने अपना सिद्धांत बदला है. रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की मदद के लिए स्वीडन सैन्य उपकरण और एंटी-टैंक लॉन्चर भेजेगा.

पांचवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची

यूक्रेन(Ukraine) में फंसे 249 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई पांचवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट आज सुबह पहुंची. एक छात्रा ने बताया कि हम वापस आ गए हैं तो हमें बहुत खुशी है. यूक्रेन में हमारे लिए स्थिति बहुत कठिन थी, हम आशाहीन हो गए थे.

रूस-यूक्रेन युद्ध: कीव-खारकीव में फिर धमाकों की आवाज

यूक्रेन की राजधानी कीव(kiev) और अहम शहर खारकीव में सोमवार सुबह(28 feburary) फिर धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. यहां रूसी(Russia) सेना कब्जे का पूरा प्रयास कर रही है.

Chernihiv शहर की बिल्डिंग में फंसी मिसाइल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी हमले के बीच एक मिसाइल आज चेर्निहाइव(Chernihiv) शहर में स्थित रिहायशी बिल्डिंग में फंस गई. इसकी वजह से बिल्डिंग की दो फ्लोर में आग लग गई.

यूक्रेन के राष्ट्रपति को सता रहा है बड़े खतरे का डर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध: अमेरिका देगा स्टिंगर मिसाइल

अमेरिका ने पहली बार यूक्रेन को स्टिंगर मिसाइलों की सीधी डिलीवरी करने को मंजूरी देने का काम किया है. हालांकि अमेरिका स्टिंगर मिसाइलों को कब यूक्रेन को देगा, अभी यह बात नहीं सामने आई है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा का आपात विशेष सत्र आज

संयुक्त राष्ट्र महासभा(Saṁyukta Raṣtra Mahāsabhā)का आपात विशेष सत्र आज सुबह 10 बजे (न्यूयॉर्क समयानुसार) होगा. संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNSC) के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद सत्र की अध्यक्षता करेंगे.

यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष सत्र आहूत करने के प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहा भारत

यूक्रेन पर रूस के हमले के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा का “आपातकालीन विशेष सत्र” आहूत करने पर सुरक्षा परिषद में हुए मतदान में भारत ने भाग नहीं लिया. इससे दो दिन पहले यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव को रूस ने वीटो के जरिए बाधित कर दिया था.

रूस-यूक्रेन युद्ध में 116 बच्चों समेत 1684 लोग घायल

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमलों में अब तक 116 बच्चों समेत 1684 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, मंत्रालय की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि युद्ध में कितने सैनिक मारे गए. वहीं, रूस ने दावा किया है कि वे सिर्फ यूक्रेन के सैन्य संस्थानों को टारगेट कर रहे हैं. यूक्रेन की जनता को इससे कोई खतरा नहीं है.

रूसी हमलों में 14 बच्चों समेत 352 लोगों की मौत

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमलों में 14 बच्चों समेत 352 लोगों की मौत हुई है. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने इस बाबत जानकारी दी है. कहा गया है कि रूस के हमलों में यूक्रेन के 352 नागरिक मारे गए हैं. इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं.

परमाणु निगरानी एजेंसी की बैठक

रूस ने परमाणु डेटरेंट फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने को कहा हैं. बुधवार को परमाणु निगरानी एजेंसी(Nuclear controlling agency) की बैठक होने वाली है, जिसमें 35 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो.

रूस-यूक्रेन युद्ध: पूर्व मिस यूक्रेन ने उठाया हथियार

रूस के खिलाफ लड़ने के लिए सैकड़ों यूक्रेनी हथियार उठा लिये हैं. पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना(Anastasiia Lenna) ने भी रूसी सेना को जवाब देने के लिए हथियार थाम लिया है. वहीं, सैकड़ों यूक्रेनी स्त्री-पुरुष अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए पूरे यूरोप से स्वदेश लौट रहे हैं. पोलैंड बॉर्डर गार्ड ने रविवार को कहा कि गुरुवार को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तब से अब तक करीब 22,000 लोग यूक्रेन में प्रवेश कर चुके हैं. दक्षिण-पूर्वी पोलैंड की मेदिका सीमा चौकी पर ऐसे कई व्यक्ति रविवार तड़के यूक्रेन में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े दिखे.

रूस-यूक्रेन युद्ध Live: कीव में रूस बरसा रहा है बम, यूएनजीए में एक दूसरे से भिड़े रूस और यूक्रेन
रूस-यूक्रेन युद्ध live: कीव में रूस बरसा रहा है बम, यूएनजीए में एक दूसरे से भिड़े रूस और यूक्रेन 2

रूस-यूक्रेन युद्ध: 3,68,000 लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में चल रही लड़ाई में 240 आम नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि युद्ध की वजह से 3,68,000 लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं. यूक्रेन के 1,50,000 नागरिक भाग कर पोलैंड, हंगरी, रोमानिया समेत अन्य देश चले गये हैं. पोलैंड-यूक्रेन क्रॉसिंग पर वाहनों की 14 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है.

रूसी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद

जर्मनी, चेक गणराज्य, पोलैंड, स्लोवेनिया, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, रोमानिया, लक्जमबर्ग, ऑस्ट्रिया और इटली समेत कई यूरोपीय देशों ने घोषणा की है कि वे अपने हवाई क्षेत्र को रूसी विमानों के लिए बंद करेंगे. वहीं, रूस अपने हवाई क्षेत्र को लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया से विमानों के लिए बंद कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें