22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sambhal Chunav 2022: संभल में 56.88 फीसदी मतदान, 42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में ‘कैद’

Sambhal Chunav 2022 Live Updates: संभल जिले की 4 विधानसभा सीट पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. इस बीच जिले की संभल, असमोली, गुन्नौर और चंदौसी विधानसभा सीट पर 42 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा हुआ है. इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

लाइव अपडेट

42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में 'कैद'

संभल के मतदाता सोमवार की शाम 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही 42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में दर्ज हो गई. मतदान सम्पन्न होने के साथ ही 10 मार्च के रिजल्ट का इंतजार बेकरारी से शुरू हो चुका है.

यूपी में पांच बजे तक 60.31 फीसदी मतदान

  • अमरोहा में 66.15 फीसदी मतदान हुआ.

  • बरेली में 57.68 फीसदी वोटिंग हुई.

  • बिजनौर में 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • बदायूं में 55.98 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • मुरादाबाद में 64.52 फीसदी वोट पड़े.

  • रामपुर में 60.10 फीसदी मतदान हुआ.

  • सहारनपुर में 67.05 प्रतिशत वोट पड़े.

  • यूपी के संभल में 56.88 फीसदी मतदान हुआ.

  • शाहजहांपुर में 55.20 प्रतिशत वोटिंग हुई.

दूसरा चरण : दोपहर 3 बजे तक 49.11 फीसदी मतदान रिकॉर्ड

Sambhal Chunav 2022: संभल में 56.88 फीसदी मतदान, 42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में 'कैद'
Sambhal chunav 2022: संभल में 56. 88 फीसदी मतदान, 42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में 'कैद' 1

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को दोपहर 3 बजे तक संभल में 49.11 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, 9 जिलों अब तक 51.93 फीसदी औसत मतदान हुआ है.

दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 9 जिलों में 39.07 प्रतिशत मतदान

Sambhal Chunav 2022: संभल में 56.88 फीसदी मतदान, 42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में 'कैद'
Sambhal chunav 2022: संभल में 56. 88 फीसदी मतदान, 42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में 'कैद' 2

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को दोपहर 1 बजे तक 38.01 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.

संभल जनपद में 22.95 प्रतिशत वोटिंग

Sambhal Chunav 2022: संभल में 56.88 फीसदी मतदान, 42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में 'कैद'
Sambhal chunav 2022: संभल में 56. 88 फीसदी मतदान, 42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में 'कैद' 3

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. संभल जनपद में 22.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

बहुसंख्यक आबादी जाटव व यादव जाति

संभल जिले के गठन की घोषणा 28 सितंबर 2011 को की गई थी. 23 जुलाई 2012 के पहले इसका नाम भीमनगर था जिसे बदलकर संभल कर दिया गया. संभल जनपद में 3 तहसीलें हैं. संभल, चंदौसी और गुन्नौर. जहां की बहुसंख्यक आबादी जाटव व यादव जाति की है. संभल सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा है. इस सीट से इकबाल महमूद ने माजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जियाउर्रहमान को 18822 वोटों के अंतर से हराया था. सपा उम्मीदवार को 79248 वोट मिले थे, जबकि एआईएमआईएम के प्रत्याशी जियाउर रहमान को 60426 वोट हासिल हुए थे. बीजेपी के डॉ. अरविंद को 59976 वोट मिले थे. वहीं बसपा के रफतउल्ला चौथे नंबर पर थे, जिन्हें 36705 वोट मिले थे.

दूसरे चरण में इन 55 सीटों पर होगा मतदान

बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारान (सुरक्षित), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सुरक्षित), बारहपुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सुरक्षित), मिलक (सुरक्षित), धनौरा, नौगावां सादात, भोजीपुरा, नवाबगंज, फतेहपुर (सुरक्षित), बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, ददरौल, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सुरक्षित), सहसवान, बिल्सी (सुरक्षित), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवाया (सुरक्षित), शाहजहांपुर, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेड़ी और मीरगंज.

सीएम योगी का ट्वीट- दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए मतदान अवश्य करें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी यानी आज है. प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर आज मतदान होना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान से पहले एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से नए उत्तर प्रदेश के लिए मतदान करने की अपील की है. सीएम योगी ने ट्वीट कहा कहा, यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन! मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है. 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.

संभल जिले की 4 विधानसभा सीट पर मतदान आज

संभल जिले की 4 विधानसभा सीट पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान होना है. इस बीच जिले की संभल, असमोली, गुन्नौर और चंदौसी विधानसभा सीट पर 42 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा हुआ है. इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें