Sharad Yadav Death: आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे शरद यादव, CM शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Sharad Yadav Death : वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार के लोगों की ओर से यह जानकारी दी गयी है. शरद यादव 75 वर्ष के थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं. फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक बयान में कहा गया है कि यादव को अचेत अवस्था में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था. उनके निधन की खबर के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आज उनका अंतिम संस्कार होना है. जानें पल पल की खबर यहां..
मुख्य बातें
Sharad Yadav Death : वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार के लोगों की ओर से यह जानकारी दी गयी है. शरद यादव 75 वर्ष के थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं. फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक बयान में कहा गया है कि यादव को अचेत अवस्था में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था. उनके निधन की खबर के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आज उनका अंतिम संस्कार होना है. जानें पल पल की खबर यहां..
लाइव अपडेट
आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे शरद यादव, CM शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि
समाजवादी नेता शरद यादव आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. उनके अंतिम संस्कार की तैयारी उनके पैतृक गांव आंखमाऊं में की गई है. शरद यादव का पार्थिव देह दिल्ली से विशेष विमान से भोपाल लाया गया है और आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार होगा.
पैतृक गांव में होगा शरद यादव का अंतिम संस्कार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. उनके अंतिम संस्कार की तैयारी उनके पैतृक गांव आंखमाऊं में की गई है. उनका पार्थिव देह दिल्ली से सुबह 9 बजे विशेष विमान से भोपाल लाया जाएगा. यहां से सड़क मार्ग से पैतृक गांव तक की दूरी तय की जाएगी. इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे बजे तक अंतिम संस्कार होगा.
शरद यादव को आज मध्यप्रदेश में उनके पैतृक गांव में दी जाएगी अंतिम विदाई
दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव का अंतिम संस्कार आज मध्यप्रदेश में उनके पैतृक गांव अंखमऊ में किया जाएगा. उनका शव चार्टर्ड प्लेन से पहले भोपाल ले जाया जाएगा. इसके बाद सड़क के रास्ते शरद यादव के शव को उनके गांव ले जाया जाएगा. दोपहर में शरद यादव के पुत्र शांतनु बुंदेला उनका अंतिम संस्कार संपन्न करेंगे.
दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव के निधन की खबर अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. वे संवेदनशील जननेता व नेक दिल इंसान थे। उनका सारा जीवन जनता की भलाई के लिए गया. उन्होंने कहा कि मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़ा हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति.’’
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाजवादी नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. चौहान ने कहा कि शरद यादव ने अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा में व्यतीत किया. वे अपने कार्यों एवं विचारों के रूप में सदैव आमजन के हृदय में जीवित रहेंगे. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शीर्ष राजनीतिक नेतागण शुक्रवार को दिल्ली के छतरपुर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के आवास पर पहुंचे और समाजवादी दिग्गज के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई नेताओं ने शरद यादव को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी. बाद में शाह ने शरद यादव के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
शरद यादव का अंतिम संस्कार आज
शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उनके पैतृक गांव आंखमऊ में किया जाएगा.
केरल के मुख्यमंत्री ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को अनुभवी राजनेता शरद यादव को देश का समाजवादी प्रतीक बताया और कहा कि उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि शरद यादव लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए दृढ़ रहने वाले समाजवादी राजनीति के प्रतीक थे. उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना है.
उनके जाने से एक युग की समाप्ति: सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शरद यादव ने जबलपुर विश्वविद्यालय से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे वो राष्ट्रीय राजनीति में आये. जब तक वो राजनीति में सक्रिय थे तब तक उन्होंने अपने विचारों से भारतीय राजनीति को प्रभावित किया. उनके जाने से एक युग की समाप्ति हुई है.
Tweet
जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को श्रद्धांजलि दी. नड्डा ने कहा, समाजवादी विचारधारा को धार देने वाले हमारे वरिष्ठ नेता शरद यादव जी हमारे बीच में नहीं है. उनकी क्षति हम सभी को हमेशा खलती रहेगी.
शरद यादव के निधन पर केसीआर ने जताया शोक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व प्रमुख शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और तेलंगाना के अलग राज्य के तौर पर गठन के लिए वरिष्ठ नेता के समर्थन को याद किया. दिग्गज समाजवादी नेता यादव ने गुरुवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से गुर्दे से संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे और उनका नियमित ‘डायलिसिस’ होता था.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताया शोक
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शरद यादव के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और कहा कि वह एक लोकप्रिय नेता और कुशल प्रशासक थे जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में उच्च मानदंड स्थापित किये. धनखड़ ने ट्वीट किया, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद शरद यादव जी के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह एक लोकप्रिय नेता और कुशल प्रशासक थे जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में उच्च मानदंड स्थापित किए। उनके परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.
राष्ट्रपति ने शरद यादव के निधन पर शोक जताया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर शुक्रवार को शोक जताते हुए उन्हें संसद में वंचितों की आवाज उठाने वाला राष्ट्रीय नेता बताया. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ने वाले 70 के दशक के छात्र नेता शरद जी संसद में वंचितों की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आवाज थे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं हैं.
शरद यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. दिग्गज समाजवादी नेता ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। यादव 75 वर्ष के थे. पवार ने ट्वीट किया, जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.
नीतीश कुमार ने जताया शोक
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद. शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
Tweet
राहुल गांधी ने कहा: मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता शरद यादव को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने शरद यादव जी से राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है, वह आज हमारे बीच नहीं रहें तो काफी दु:ख हो रहा है. उन्होंने कभी अपना सम्मान नहीं खोया क्योंकि राजनीति में सम्मान खोना बहुत आसान होता है.
Tweet
राहुल गांधी ने आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता शरद यादव के परिजनों ने छतरपुर स्थित उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
Tweet
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक
बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश साझा किया है. साल 2022 में शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का राजद में विलय कर दिया था. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. कुछ कह पाने में असमर्थ हूं. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है. उन्होंने लिखा, आदरणीय अभिभावक शरद यादव जी को अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि। शत्-शत् नमन.
Tweet
पप्पू यादव ने शोक व्यक्त किया
देश के पूर्व खाध आपूर्ति मंत्री व लोकप्रिय समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शोक व्यक्त किया है. पप्पू यादव ने कहा कि देश के दिग्गज राजनेता, समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं! राजनीति में मतांतर भले रहा लेकिन उनसे सदैव स्नेह का संबंध रहा! ईश्वर उनकी आत्मा को शांतिप् प्रदान करें. सुभाषिणी जी और शांतनु जी के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा
वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का जन्म एक जुलाई 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के बंदाई गांव के एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पार्थिव शरीर को मध्य प्रदेश में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.
राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया कि शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा.
Tweet
परिजनों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता शरद यादव के परिजनों ने छतरपुर स्थित उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनका कल रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था.
Tweet
लालू प्रसाद ने जताया दुख
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शरद यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके आपसी मतभेदों के बाद भी कभी कड़वाहट नहीं पैदा हुई. प्रसाद ने सिंगापुर में अपने अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो बयान जारी किया। वह अभी गुर्दा प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शरद यादव के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। खरगे ने ट्वीट किया, देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता, जद(यू) के पूर्व अध्यक्ष, शरद यादव जी के निधन से दुःखी हूं. उन्होंने कहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व दशकों तक एक उत्कृष्ट सांसद के तौर पर देश सेवा का कार्य कर, उन्होंने समानता की राजनीति को मजबूत किया। उनके परिवार एवं समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएं.
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट का बयान
फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपने बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य जांच के दौरान, उनकी नाड़ी नहीं चल रही थी या रक्तचाप दर्ज नहीं किया गया. उपचार के सभी प्रयास नाकाम रहे. बीती रात 10.19 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
गुरुवार की रात अपने छतरपुर आवास पर बेहोश हो गये
वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के सहयोगियों ने कहा कि वह गुरुवार की रात अपने छतरपुर आवास पर बेहोश हो गये और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यादव लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और नियमित रूप से ‘डायलिसिस’ करवाते थे.
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादव के निधन पर शोक जताया. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि शरद यादव के निधन से दुखी हूं. सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे वर्षों में, उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से बहुत प्रेरित थे. मैं हमेशा अपनी बातचीत को संजोकर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
भाषा इनपुट के साथ