23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games 2023 Highlights: शतरंज में दो रजत के बाद भारत की पदक संख्या 107 तक पहुंची

Asian Games 2023 in Hindi: चीन के हांगझोउ में इस समय एशियाई खेल का आयोजन किया गया है. जिसमें भारत ने इतिहास रच डाला है और 2018 में अपने खुद के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है. 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 कांस्य की मदद से भारत के खाते में अबतक कुल 107 मेडल आ चुके हैं. 2018 में भारत ने 70 मेडल जीते थे. भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों में विवादों से घिरे पुरुष कबड्डी फाइनल में गत चैंपियन ईरान को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. इस बीच, बारिश के कारण फाइनल रद्द होने के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता.

लाइव अपडेट

Asian Games Live : शतरंज में भारत को दो रजत पदक

भारत ने यह कर दिखाया है. शतरंज में पुरुष और महिला दोनों टीम स्पर्धाओं में रजत पदकों के साथ खत्म हुआ हैं। अब भारत की पदको की संख्या 107 हो गई है.

Asian Games Live : भारतीय चुनौती अभी भी जीवित है

एशियाई खेलों 2023 में भारत का प्रदर्शन अभी तक पूरा नहीं हुआ है क्योंकि पुरुष टीम और महिला टीम दोनों शतरंज में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं

Asian Games Live : भारत को रजत

86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में दीपक पुनिया हार गए और भारत को कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा

Asian Games Live : कुश्ती के फाइनल में दीपक पुनिया एक्शन में

दीपक पुनिया 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल में एक्शन में हैं। भारत के लिए एक और पदक का इंतजार

Asian Games Live : भारत की अब तक की पदक तालिका

28 गोल्ड, 35 स‍िल्वर, 41 ब्रॉन्ज: कुल 104 मेडल

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  
27: ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर 
29: पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड  
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): स‍िल्वर  
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड

37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर

3 अक्टूबर को आए मेडल्स 

61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज 
62. प्रीत‍ि पवार (54 किग्रा: बॉक्स‍िंग): ब्रॉन्ज
63. व‍िथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64:  पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): स‍िल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज   
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: स‍िल्वर  
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड 
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज 

4 अक्टूबर को आए मेडल्स
70: मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज 
71:  ज्योति वेनम ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी: म‍िक्सड टीम इवेंट): गोल्ड 
72:अनाहत सिंह- अभय सिंह  (स्क्वैश मिश्रित युगल): ब्रॉन्ज
73: परवीन हुडा (बॉक्स‍िंंग 54-57 किग्रा): ब्रॉन्ज 
74: लवलीना बोरगोहेन ( बॉक्स‍िंंग 66-75 KG): स‍िल्वर
75: सुनील कुमार (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
76: हरमिलन बैंस (800 मीटर रेस): सिल्वर
77: अविनाश साबले (5000 मीटर रेस): सिल्वर
78: महिला टीम (4x400 रिले रेस): सिल्वर
79: नीरज चोपड़ा (जैवलिन): गोल्ड
80: किशोर जेना (जैवलिन): सिल्वर
81: पुरुष टीम (4x400 रिले रेस): गोल्ड

5 अक्टूबर को आए मेडल्स 
82: तीरंदाजी कंपाउड इवेंट (अद‍ित‍ि-ज्योत‍ि परनीत): गोल्ड
83: दीप‍िका पल्लीकल- हर‍िंंदर पाल संधू (स्क्वैश म‍िक्स्ड डब्ल्स): गोल्ड
84: अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर (तीरंदाजी: पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा): गोल्ड

85. सौरव घोषाल, मेन्स सिंगल्स (स्क्वैश): सिल्वर
86. अंतिम पंघाल (कुश्ती): ब्रॉन्ज

6 अक्टूबर को आए मेडल्स
87. तीरंदाजी (महिला रिकर्व टीम: अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर भजन कौर): ब्रॉन्ज
88. एचएस प्रणॉय (बैडमिंटन): ब्रॉन्ज
89. सेपक टकरा (मह‍िला): ब्रॉन्ज 
90. अतनु दास, धीरज और तुषार शेल्के- मेन्स रिकर्व (तीरंदाजी): स‍िल्वर
91. सोनम मलिक (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
92. किरण बिश्नोई (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
93. अमन सहरावत (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
94. मेन्स टीम (ब्रिज): सिल्वर
95. मेन्स हॉकी टीम: गोल्ड

7 अक्टूबर को आए मेडल्स 

96. अद‍ित‍ि स्वामी (कंपाउंड तीरंदाजी): ब्रॉन्ज 
97: ज्योत‍ि वेन्नम (कंपाउंड तीरंदाजी): गोल्ड 
98. ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी ): गोल्ड 

99.  अभिषेक वर्मा (कंपाउंड तीरंदाजी): स‍िल्वर 
100. मह‍िला कबड्डी टीम: गोल्ड
101. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी- चिराग शेट्टी (बैडमिंटन): गोल्ड
102: पुरुष क्रिकेट टीम: गोल्ड 

103: कबड्डी पुरुष टीम : गोल्ड 
104: महिला हॉकी: ब्रॉन्ज  

Asian Games Live : महिला हॉकी में कांस्य

भारत ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ में जापान को 2-1 से हराया, एशियाई खेलों की महिला हॉकी में कांस्य पदक जीता.

Asian Games Live : भारतीय कबड्डी टीम ने जीत दर्ज की 

भारतीय कबड्डी टीम ने ईरान के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. मैच को पॉइंट की लड़ाई को लेकर निलंबित किया गया था. सही निर्णय के साथ भारत को दो अंक दिए गए और फिर मैच को दोबारा से शुरू किया गया. भारत ने ईरान को मुकाबले में 32-29 से मात देकर स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया है.

Asian Games Live : कबड्डी के मैच को फिर से शुरू किया गया 

कबड्डी के मुकाबले को फिर से एक बार शुरू किया गया है. भारत तीन अंक से खेल में आगे चल रहा है.

Asian Games Live : भारत की अब तक की पदक तालिका

27 गोल्ड, 35 स‍िल्वर, 40 ब्रॉन्ज: कुल 102 मेडल

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  
27: ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर 
29: पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड  
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): स‍िल्वर  
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड

37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर

3 अक्टूबर को आए मेडल्स 

61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज 
62. प्रीत‍ि पवार (54 किग्रा: बॉक्स‍िंग): ब्रॉन्ज
63. व‍िथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64:  पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): स‍िल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज   
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: स‍िल्वर  
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड 
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज 

4 अक्टूबर को आए मेडल्स
70: मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज 
71:  ज्योति वेनम ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी: म‍िक्सड टीम इवेंट): गोल्ड 
72:अनाहत सिंह- अभय सिंह  (स्क्वैश मिश्रित युगल): ब्रॉन्ज
73: परवीन हुडा (बॉक्स‍िंंग 54-57 किग्रा): ब्रॉन्ज 
74: लवलीना बोरगोहेन ( बॉक्स‍िंंग 66-75 KG): स‍िल्वर
75: सुनील कुमार (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
76: हरमिलन बैंस (800 मीटर रेस): सिल्वर
77: अविनाश साबले (5000 मीटर रेस): सिल्वर
78: महिला टीम (4x400 रिले रेस): सिल्वर
79: नीरज चोपड़ा (जैवलिन): गोल्ड
80: किशोर जेना (जैवलिन): सिल्वर
81: पुरुष टीम (4x400 रिले रेस): गोल्ड

5 अक्टूबर को आए मेडल्स 
82: तीरंदाजी कंपाउड इवेंट (अद‍ित‍ि-ज्योत‍ि परनीत): गोल्ड
83: दीप‍िका पल्लीकल- हर‍िंंदर पाल संधू (स्क्वैश म‍िक्स्ड डब्ल्स): गोल्ड
84: अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर (तीरंदाजी: पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा): गोल्ड

85. सौरव घोषाल, मेन्स सिंगल्स (स्क्वैश): सिल्वर
86. अंतिम पंघाल (कुश्ती): ब्रॉन्ज

6 अक्टूबर को आए मेडल्स
87. तीरंदाजी (महिला रिकर्व टीम: अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर भजन कौर): ब्रॉन्ज
88. एचएस प्रणॉय (बैडमिंटन): ब्रॉन्ज
89. सेपक टकरा (मह‍िला): ब्रॉन्ज 
90. अतनु दास, धीरज और तुषार शेल्के- मेन्स रिकर्व (तीरंदाजी): स‍िल्वर
91. सोनम मलिक (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
92. किरण बिश्नोई (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
93. अमन सहरावत (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
94. मेन्स टीम (ब्रिज): सिल्वर
95. मेन्स हॉकी टीम: गोल्ड

7 अक्टूबर को आए मेडल्स 

96. अद‍ित‍ि स्वामी (कंपाउंड तीरंदाजी): ब्रॉन्ज 
97: ज्योत‍ि वेन्नम (कंपाउंड तीरंदाजी): गोल्ड 
98. ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी ): गोल्ड 

99.  अभिषेक वर्मा (कंपाउंड तीरंदाजी): स‍िल्वर 
100. मह‍िला कबड्डी टीम: गोल्ड
101. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी- चिराग शेट्टी (बैडमिंटन): गोल्ड
102: पुरुष क्रिकेट टीम: गोल्ड

Asian Games Live Updates, Cricket: भारत ने जीत स्वर्ण पदक 

भारत ने क्रिकेट का गोल्ड मेडल जीत ल‍िया है. मैच रद्द हो गया. चूंकि भारतीय टीम रैंकिंग में अफगान‍िस्तान से आगे थी, इस कारण उसे गोल्ड मेडल म‍िला. भारतीय टीम को बार‍िश की वजह से बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.  

 Asian Games 2023 Live: भारत-अफगान‍िस्तान एश‍ियन गेम्स गोल्ड मेडल मैच अपडेट

फ‍िलहाल मैच से जुड़ा कोई सकारात्मक अपडेट सामने नहीं आया है. हांगझोउ में अभी भी बारिश हो रही है. 'क्रिकबज' के मुताब‍िक अफगानिस्तान संभवत: दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरेगा

 Asian Games 2023 Live: एचएस प्रणय फाइनल मुकाबला जीतने के बाद जीत का जश्न मनाते हुए 

Asian Games 2023 Live: दोनों टीमों के विरोध के बाद फाइनल फिलहाल निलंबित

ईरान विरोध कर रहा था और अब भारत भी ऐसा कर रहा है क्योंकि रेफरी प्रत्येक को एक अंक दे रहे हैं. भारतीय कोच खिलाड़ियों को बैठे रहने के लिए कह रहे हैं. आख़िरकार मैच स्थगित हो जाता है.

Asian Games 2023 Live: भारत की अब तक की पदक तालिका

26 गोल्ड, 35 स‍िल्वर, 40 ब्रॉन्ज: कुल 101 मेडल

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  
27: ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर 
29: पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड  
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): स‍िल्वर  
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड

37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर

3 अक्टूबर को आए मेडल्स 

61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज 
62. प्रीत‍ि पवार (54 किग्रा: बॉक्स‍िंग): ब्रॉन्ज
63. व‍िथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64:  पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): स‍िल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज   
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: स‍िल्वर  
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड 
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज 

4 अक्टूबर को आए मेडल्स
70: मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज 
71:  ज्योति वेनम ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी: म‍िक्सड टीम इवेंट): गोल्ड 
72:अनाहत सिंह- अभय सिंह  (स्क्वैश मिश्रित युगल): ब्रॉन्ज
73: परवीन हुडा (बॉक्स‍िंंग 54-57 किग्रा): ब्रॉन्ज 
74: लवलीना बोरगोहेन ( बॉक्स‍िंंग 66-75 KG): स‍िल्वर
75: सुनील कुमार (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
76: हरमिलन बैंस (800 मीटर रेस): सिल्वर
77: अविनाश साबले (5000 मीटर रेस): सिल्वर
78: महिला टीम (4x400 रिले रेस): सिल्वर
79: नीरज चोपड़ा (जैवलिन): गोल्ड
80: किशोर जेना (जैवलिन): सिल्वर
81: पुरुष टीम (4x400 रिले रेस): गोल्ड

5 अक्टूबर को आए मेडल्स 
82: तीरंदाजी कंपाउड इवेंट (अद‍ित‍ि-ज्योत‍ि परनीत): गोल्ड
83: दीप‍िका पल्लीकल- हर‍िंंदर पाल संधू (स्क्वैश म‍िक्स्ड डब्ल्स): गोल्ड
84: अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर (तीरंदाजी: पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा): गोल्ड

85. सौरव घोषाल, मेन्स सिंगल्स (स्क्वैश): सिल्वर
86. अंतिम पंघाल (कुश्ती): ब्रॉन्ज

6 अक्टूबर को आए मेडल्स
87. तीरंदाजी (महिला रिकर्व टीम: अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर भजन कौर): ब्रॉन्ज
88. एचएस प्रणॉय (बैडमिंटन): ब्रॉन्ज
89. सेपक टकरा (मह‍िला): ब्रॉन्ज 
90. अतनु दास, धीरज और तुषार शेल्के- मेन्स रिकर्व (तीरंदाजी): स‍िल्वर
91. सोनम मलिक (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
92. किरण बिश्नोई (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
93. अमन सहरावत (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
94. मेन्स टीम (ब्रिज): सिल्वर
95. मेन्स हॉकी टीम: गोल्ड

7 अक्टूबर को आए मेडल्स 

96. अद‍ित‍ि स्वामी (कंपाउंड तीरंदाजी): ब्रॉन्ज 
97: ज्योत‍ि वेन्नम (कंपाउंड तीरंदाजी): गोल्ड 
98. ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी ): गोल्ड 

99.  अभिषेक वर्मा (कंपाउंड तीरंदाजी): स‍िल्वर 
100. मह‍िला कबड्डी टीम: गोल्ड
101. सात्विक साईराज रंकी रेड्डी- चिराग शेट्टी (बैडमिंटन): गोल्ड

Asian Games 2023 Live: मैच में बारिश जल्दी नहीं रुकी तो ओवर कम किये जाएंगे

एश‍ियन गेम्स का गोल्ड मेडल मैच 20 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. अगर मैच में बारिश जल्दी नहीं रुकी तो ओवर कम हो सकते हैं. इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी बार‍िश हुई थी. ज‍िस वजह से मैच में ओवर्स घटा द‍िए गए थे.

Asian Games 2023 Live:  सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास

भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल बैडमिंटन में दक्षिण कोरियाई जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। एशियन गेम्स में यह भारत का पहला गोल्ड है.

Asian Games 2023 Live:  चिराग-सात्विक ने जीता स्वर्ण पदक

चिराग-सात्विक ने मेंस डबल में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है. भारत ने कोरिया को हरा के मैच को जीत लिया.

 Asian Games 2023 Live: भारत ने बढ़त बनाई

महिला हॉकी कांस्य पदक मैच में भारत ने जापान पर 1-0 की बढ़त बना ली है

 Asian Games 2023 Live: चिराग-सात्विक ने जीता पहला गेम

शुरुआती आदान-प्रदान में पिछड़ने के बाद, चिराग और सात्विक ने अपनी कमर कस ली और पहला सेट 21-19 से जीतने के लिए वापसी की

Asian Games 2023 Live: बारिश की वजह से खेल को रोक गया

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी है. जिसके कारण मैच को बीच में रोका गया है.

Asian Games 2023 Live: पवन का शानदार युद्धाभ्यास

भारत के कप्तान पवन सहरावत ने ड्रॉप जंप के साथ ईरान को मुश्किल में डाल दिया। भारत की इस हाफ की मजबूत शुरुआत। भारत को 19-14 की बढ़त.

Asian Games 2023 Live: अफगानिस्तानटीम शतक के करीब 

अफगानिस्तानी टीम शतक एक बनान के बिल्कुल करीब पहुंच गई है.

 Asian Games 2023 Live: पांच ओवर का खेल बाकी 

अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाते हुए खेल में कमबैक कर लिया है पांच ओवर का खेल बाकी है. अफगानिस्तान 15 ओवर की समाप्ति की के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 86 रन बना ली है.

 Asian Games 2023 Live:  चिराग-सात्विक एक्शन में

भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी पुरुष युगल फाइनल में दक्षिण कोरिया के किम और चोई के खिलाफ हैं

Asian Games 2023 Live:  कबड्डी में भारत पीछे

पहले हाफ में ईरान ने भारत पर 9-7 की मामूली बढ़त बना ली। इस शुरुआती हाफ में अभी भी साढ़े सात मिनट से ज्यादा का समय बाकी है. भारत ने अपना खेल खोलना शुरू कर दिया है।

Asian Games 2023 Live: क्या कबड्डी में एक और स्वर्ण आएगा?

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने मौजूदा चैंपियन ईरान से भिड़ने के लिए अपनी नजरें जमा रखी हैं। भारत पांच साल पहले जकार्ता में फाइनल में ईरान से हार गया था.

Asian Games 2023 Live: अफगानिस्तान को लगा चौथा झटका

जजाई भारत के घटक स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की गेंद को समझ नहीं पाए और आउट हो गए.

Asian Games 2023 Live: मेंस कबड्डी फाइनल जल्द शुरू 

भारत और ईरान के बीच में गोल्ड मेडल को लेकर कबड्डी का महा मुकाबला जल्द शुरू होगा

Asian Games 2023 Live: चिराग-सात्विक पहले स्थान पर रहेंगे

अगले सप्ताह रैंकिंग अपडेट होने पर भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को पछाड़कर नई नंबर 1 रैंक वाली पुरुष युगल जोड़ी बन जाएंगे। वे वर्तमान में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। 3 जोड़ी आज के स्वर्ण पदक मैच में प्रवेश कर रही है

Asian Games 2023 Live, cricket: पांच ओवर की समाप्ति के बाद भारत का बेहतरीन शुरुवात 

भारतीय गेंदबाजी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुवात दी है. भारत के तरफ से पांच ओवर के दौरान बेहतरीन शुरुवात देखने को मिला.

Asian Games 2023 Live, cricket: अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका

वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर नूर अली रन आउट हो गए हैं. रन भागने के दौरान गेंद रवि बिश्नोई के पास गई और उन्हें तुरंत गेंद को विकेटकिपर जितेश शर्मा के तरफ फेंक कर नूर अली को आउट कर दिया.

Asian Games 2023 Live, cricket: अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका

मोहम्मद शहजाद के रूप में अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा है. भारत ने अच्छी शुरुवात की है. अर्शदीप सिंह की गेंद पर विकेटकिपर जितेश शर्मा ने इन्हें कैच आउट किया है.

Asian Games 2023 Live, cricket: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका

अफगानिस्तान को पहला झटका जुबैद अकबरी के रूप में लगी है. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर  अर्शदीप सिंह  के हाथों जुबैद अकबरी कैच आउट हो गए हैं. शिवम दुबे को मिली पहली सफलता

Asian Games 2023 Live, cricket: भारत और अफगान‍िस्तान में होगी क्रिकेट के गोल्ड मेडल के लिए भ‍िड़ंत

Asian Games 2023 Live, cricket: क्रिकेट में आखिरकार इंतजार खत्म हुआ

एशियाई खेलों के पुरुष क्रिकेट फाइनल में भारत के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मैच 11:50 IST पर शुरू होगा

Asian Games 2023 Live, Canoe: कायन फाइनल जल्द ही शुरू होगा

भारत के हितेश केवट पुरुषों की कयाक स्पर्धा के फाइनल में उतरेंगे। कार्यक्रम सुबह 11:50 बजे शुरू होगा और हितेश चौथी लेन में शुरू होगा।

Asian Games 2023 Live: क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में टॉस होने में देरी

बारिश के कारण टॉस होने में देरी की जा रही है जैसे ही बारिश रुकती है. फाइनल मुकाबले में टॉस किया जाएगा.

Asian Games 2023 Live: दीपक ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है

पहलवान दीपक पुनिया ने एशियाई खेलों के पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा फाइनल में प्रवेश किया, जिससे भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का हो गया.

Asian Games 2023 Live: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट में कांस्य पदक जीता

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश को पांच ओवर में 65 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया था. उन्होंने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर इसे हासिल कर लिया.

Asian Games 2023 Live: रोलर स्केटिंग से अच्छी खबर

भारत की साई संहिता अकुला वर्तमान में लेडीज आर्टिस्टिक सिंगल फ्री स्केटिंग में 32.69 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. उनके बाद कोरिया की सेवू शिन हैं, जिनका 31.59 है. एक अन्य भारतीय ग्रीष्मा डोनतारा 28.70 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Asian Games 2023 Live: सॉफ्ट टेनिस में झटका

भारत की रागा श्री कुलंदावेलु मनोगरबाबू महिलाओं के सॉफ्ट टेनिस क्वार्टर फाइनल में चीन की मा यू से 4-2, 2-4, 1-4, 3-5, 1-4 से हार गई.

Asian Games 2023 Live: कुश्ती में मिले-जुले नतीजे

भारत के दीपक पुनिया पुरुषों के 86 किग्रा क्वार्टर फाइनल में जापान के शोता शिराई को 7-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.


इस बीच, यश पुरुषों की 74 किग्रा स्पर्धा में मैगोमेट इवलोस से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गए.

Asian Games 2023 Live: रोलर स्केटिंग फाइनल चल रहा है

लेडीज़ आर्टिस्टिक सिंगल फ्री स्केटिंग लॉन्ग प्रोग्राम फ़ाइनल में अकुला साई संहिता और ग्रीष्मा डोनतारा भी एक्शन में हैं

Asian Games 2023 Live: यश क्वार्टर में पहुंच गया

भारत के यश ने पुरुषों के 74 किग्रा 1/8 फ़ाइनल में कंबोडिया के छियांग छियोउन को 10-0 से हराया

Asian Games 2023 Live: पुरुषों के 74 किग्रा प्री-क्वार्टर में यश आगे

भारत के यश 74 किग्रा 1/8 फ़ाइनल में कंबोडिया के छेआंग छियोउन के खिलाफ 8-0 से आगे हैं. शनिवार को भारत के लिए अब तक मिले-जुले नतीजे रहे. बहरीन के मैगोमेद शारिपोव के खिलाफ 3-2 से जीत के बाद दीपक पुनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा स्पर्धा के 1/8 फाइनल में पहुंच गए.

Asian Games 2023 Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला कबड्डी टीम को दी बधाई

Asian Games 2023 Live: भारत की अब तक की पदक तालिका

25 गोल्ड, 35 स‍िल्वर, 40 ब्रॉन्ज: कुल 100 मेडल

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  
27: ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर 
29: पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड  
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): स‍िल्वर  
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड

37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर

3 अक्टूबर को आए मेडल्स 

61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज 
62. प्रीत‍ि पवार (54 किग्रा: बॉक्स‍िंग): ब्रॉन्ज
63. व‍िथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64:  पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): स‍िल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज   
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: स‍िल्वर  
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड 
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज 

4 अक्टूबर को आए मेडल्स
70: मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज 
71:  ज्योति वेनम ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी: म‍िक्सड टीम इवेंट): गोल्ड 
72:अनाहत सिंह- अभय सिंह  (स्क्वैश मिश्रित युगल): ब्रॉन्ज
73: परवीन हुडा (बॉक्स‍िंंग 54-57 किग्रा): ब्रॉन्ज 
74: लवलीना बोरगोहेन ( बॉक्स‍िंंग 66-75 KG): स‍िल्वर
75: सुनील कुमार (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
76: हरमिलन बैंस (800 मीटर रेस): सिल्वर
77: अविनाश साबले (5000 मीटर रेस): सिल्वर
78: महिला टीम (4x400 रिले रेस): सिल्वर
79: नीरज चोपड़ा (जैवलिन): गोल्ड
80: किशोर जेना (जैवलिन): सिल्वर
81: पुरुष टीम (4x400 रिले रेस): गोल्ड

5 अक्टूबर को आए मेडल्स 
82: तीरंदाजी कंपाउड इवेंट (अद‍ित‍ि-ज्योत‍ि परनीत): गोल्ड
83: दीप‍िका पल्लीकल- हर‍िंंदर पाल संधू (स्क्वैश म‍िक्स्ड डब्ल्स): गोल्ड
84: अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर (तीरंदाजी: पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा): गोल्ड

85. सौरव घोषाल, मेन्स सिंगल्स (स्क्वैश): सिल्वर
86. अंतिम पंघाल (कुश्ती): ब्रॉन्ज

6 अक्टूबर को आए मेडल्स
87. तीरंदाजी (महिला रिकर्व टीम: अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर भजन कौर): ब्रॉन्ज
88. एचएस प्रणॉय (बैडमिंटन): ब्रॉन्ज
89. सेपक टकरा (मह‍िला): ब्रॉन्ज 
90. अतनु दास, धीरज और तुषार शेल्के- मेन्स रिकर्व (तीरंदाजी): स‍िल्वर
91. सोनम मलिक (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
92. किरण बिश्नोई (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
93. अमन सहरावत (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
94. मेन्स टीम (ब्रिज): सिल्वर
95. मेन्स हॉकी टीम: गोल्ड

7 अक्टूबर को आए मेडल्स 

96. अद‍ित‍ि स्वामी (कंपाउंड तीरंदाजी): ब्रॉन्ज 
97: ज्योत‍ि वेन्नम (कंपाउंड तीरंदाजी): गोल्ड 
98. ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी ): गोल्ड 

99.  अभिषेक वर्मा (कंपाउंड तीरंदाजी): स‍िल्वर 
100. मह‍िला कबड्डी टीम: गोल्ड

Asian Games 2023 Live: कबड्डी में मह‍िला टीम ने जीता गोल्ड, कुल पदक हुए 100

भारत के कुल पदक अब 100 हो गए हैं. इनमें 25 स्वर्ण पदक हैं. भारत की बेट‍ियों ने रोमांचक फाइनल में चीनी ताइपे को 26-24 से हराकर महिला कबड्डी में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. भारत के लिए ये ऐत‍िहास‍िक स्वर्ण पदक है. क्योंकि क्योंकि इससे भारत को कुल मिलाकर 100वां पदक और 25वां स्वर्ण मिला है. 

Asian Games 2023 Live: भारत की अब तक की पदक तालिका

24 गोल्ड, 35 स‍िल्वर, 40 ब्रॉन्ज: कुल 99 मेडल

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  
27: ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर 
29: पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड  
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): स‍िल्वर  
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड

37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर

3 अक्टूबर को आए मेडल्स 

61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज 
62. प्रीत‍ि पवार (54 किग्रा: बॉक्स‍िंग): ब्रॉन्ज
63. व‍िथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64:  पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): स‍िल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज   
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: स‍िल्वर  
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड 
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज 

4 अक्टूबर को आए मेडल्स
70: मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज 
71:  ज्योति वेनम ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी: म‍िक्सड टीम इवेंट): गोल्ड 
72:अनाहत सिंह- अभय सिंह  (स्क्वैश मिश्रित युगल): ब्रॉन्ज
73: परवीन हुडा (बॉक्स‍िंंग 54-57 किग्रा): ब्रॉन्ज 
74: लवलीना बोरगोहेन ( बॉक्स‍िंंग 66-75 KG): स‍िल्वर
75: सुनील कुमार (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
76: हरमिलन बैंस (800 मीटर रेस): सिल्वर
77: अविनाश साबले (5000 मीटर रेस): सिल्वर
78: महिला टीम (4x400 रिले रेस): सिल्वर
79: नीरज चोपड़ा (जैवलिन): गोल्ड
80: किशोर जेना (जैवलिन): सिल्वर
81: पुरुष टीम (4x400 रिले रेस): गोल्ड

5 अक्टूबर को आए मेडल्स 
82: तीरंदाजी कंपाउड इवेंट (अद‍ित‍ि-ज्योत‍ि परनीत): गोल्ड
83: दीप‍िका पल्लीकल- हर‍िंंदर पाल संधू (स्क्वैश म‍िक्स्ड डब्ल्स): गोल्ड
84: अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, प्रथमेश जावकर (तीरंदाजी: पुरुष कंपाउंड टीम स्पर्धा): गोल्ड

85. सौरव घोषाल, मेन्स सिंगल्स (स्क्वैश): सिल्वर
86. अंतिम पंघाल (कुश्ती): ब्रॉन्ज

6 अक्टूबर को आए मेडल्स
87. तीरंदाजी (महिला रिकर्व टीम: अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर भजन कौर): ब्रॉन्ज
88. एचएस प्रणॉय (बैडमिंटन): ब्रॉन्ज
89. सेपक टकरा (मह‍िला): ब्रॉन्ज 
90. अतनु दास, धीरज और तुषार शेल्के- मेन्स रिकर्व (तीरंदाजी): स‍िल्वर
91. सोनम मलिक (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
92. किरण बिश्नोई (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
93. अमन सहरावत (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
94. मेन्स टीम (ब्रिज): सिल्वर
95. मेन्स हॉकी टीम: गोल्ड

7 अक्टूबर को आए मेडल्स 

96. अद‍ित‍ि स्वामी (कंपाउंड तीरंदाजी): ब्रॉन्ज 
97: ज्योत‍ि वेन्नम (कंपाउंड तीरंदाजी): गोल्ड 
98. ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी ): गोल्ड 

99.  अभिषेक वर्मा (कंपाउंड तीरंदाजी): स‍िल्वर 

Asian Games 2023 Live: भारत को मामूली बढ़त

पुष्पा के सुपर ब्लॉक की बदौलत भारत पांच अंकों की बढ़त (19-15) पर है, जबकि समय समाप्त होने में आठ मिनट से भी कम समय बचा है

Asian Games 2023 Live,  Canoe: कयाक सेमीफाइनल में भारतीय पीछे

पुरुष कयाक सेमीफाइनल में हितेश केवट (117.68) और शुभम केवट (130.01) वर्तमान में सातवें और आठवें स्थान पर हैं.

Asian Games 2023 Live: ओजस ने अभिषेक को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता

ओजस देवतले ने स्वर्ण पदक जीता, अभिषेक वर्मा को रजत मिला, जिससे भारत तीरंदाजी पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत फाइनल में 1-2 से बराबरी पर रहा. भारत के पास कुल 99 पदक हो गए हैं.

Asian Games 2023 Live: तीरंदाजी में ही अदिति गोपीचंद ने जीता कांस्य

कंपाउंड तीरंदाज अदिति गोपीचंद ने महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाजी में इंडोनेशिया को हराकर कांस्य पदक जीता.

Asian Games 2023 Live: मामूली लाभ के साथ ओजस

ओजस का परफेक्ट रन 9 अंक हासिल करते ही समाप्त हो गया। हालांकि, अंत 2 और अंत 3 में अभिषेक के 9 और 8 के बाद भी वह अभी भी 119-117 से आगे हैं। निर्णायक अंत की ओर प्रस्थान।

Asian Games 2023 Live: स्वर्ण पदक मैच में भारत चीनी ताइपे से आगे

महिला कबड्डी फाइनल में पहले हाफ में 3 मिनट से भी कम समय शेष रहते भारत चीनी ताइपे से 12-8 से आगे है.

Asian Games 2023 Live: तीरंदाजी में भारत को एक और गोल्ड मेडल, ज्योति सुरेखा वेन्नम ने रचा इतिहास

तीरंदाजी महिला कंपाउंड में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने कोरिया को 149-145 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

Asian Games 2023 Live: धन्यवाद 

आज के लिए इतना ही, कल भारत अपने 100 पदक पूरे करने के लिए मैदान में उतरेगा. एशियाई खेलों में भारत को 100 पदक पूरे करते हुए देखने के लिए हमारे साथ जुड़े. कल देखना है कि भारत किन किन पदकों के साथ 100 पदकों का आंकड़ा पूरा करता है.

Asian Games 2023 Live: भारतीय जोड़ी फाइनल में

भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी पुरुष युगल बैडमिंटन के फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने दूसरा गेम 21-12 से जीत लिया है.

Asian Games 2023 Live: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास

भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर इतिहास रच दिया और 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफिकेशन भी हासिल कर लिया

Asian Games 2023 Live: भारत फिर एक बार चॅम्पियन

भारतीय हॉकी टीम ने बहुत ही आसान तरीके से मैच को जीत लिया है. जापान के खिलाफ टीम ने 5-1 की बढ़त बनाते हुए मैच और स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया है.

Asian Games 2023 Live: भारत को एक और पैनल्टी कॉर्नर  

भारत ने पैनल्टी कॉर्नर  का सफल प्रयोग किया और पांचवा गोल दाग के जीत पक्की कर ली है.

 Asian Games 2023 Live: बजरंग पुनिया हारे

जापान के कैकी यामागुची ने पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 65 किग्रा कुश्ती के कांस्य पदक मैच में बजरंग पुनिया को हराया

Asian Games 2023 Live: जापान को मिला पहला गोल 

जापान के खिलाड़ियों ने पहला गोल दाग दिया है और अपना खाता खोला है

Asian Games 2023 Live: जापान को मिला पहला पैनल्टी कॉर्नर   

जापान को पूरे मैच में पहला पैनल्टी कॉर्नर मिला है क्या जपान इसका फाइदा उठा पाएगी

Asian Games 2023 Live: आखिरी क्वाटर में आया चौथा गोल 

अभिषेक ने आखिरी क्वाटर में शानदार गोल दाग के भारत को 4-0 की बढ़त दिलाई है. अभिषेक का ये अपने एशियाई खेल का नौवा गोल है

Asian Games 2023 Live: एक क्वाटर का खेल बाकी 

एक क्वाटर का खेल बचा हैं. भारत ने जापान के ऊपर तीनों क्वाटर में बढ़त बनाई हुई राखी. भारत स्वर्ण पदक से केवल 15 मिनट दूर है. लास्ट क्वाटर में देखना होगा भारत कितनी मजबूत दावेदारी पेश करत है.

Asian Games 2023 Live: भारत तीन सून्य से आगे चल रहा है

भारतीय हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ तीसरा गोल दाग दिया है. जापान आज तक हॉकी का फाइनल मुकाबला नहीं जीता है. बतला दें भारत फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने के बिल्कुल करीब है

  Asian Games 2023 Live: भारत दो सून्य से आगे चल रहा है 

भारतीय टीम जापान के खिलाफ बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर रहा है भारत ने जापान के खिलाफ 2-0 से बढ़त बना ली है

  Asian Games 2023 Live: सिल्वर इन ब्रिज

भारतीय पुरुष टीम शुक्रवार को एशियाई खेलों की ब्रिज प्रतियोगिता में हांगकांग के खिलाफ अंतिम बाधा में हार गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक विजेता भारत, हांगझू में स्वर्ण पदक मैच में हांगकांग से 152-238.1 से हार गया।

 Asian Games 2023 Live: 92 पदक पहले ही पक्के

किरण के कुश्ती में कांस्य पदक के बाद भारत की झोली में पहले से ही 92 पदक हैं जबकि आठ अन्य पदक पक्के हैं।  

Asian Games 2023 Live: हाफ टाइम तक भारत आगे

हाफ टाइम तक मनप्रीत सिंह के रिवर्स हिट से किए गए गोल की मदद से भारत ने जापान पर 1-0 की बढ़त बना ली, जो दोनों टीमों के बीच अब तक का एकमात्र अंतर है। 

Asian Games 2023 Live: सोनम ने कुश्ती में जीता कांस्य

भारत की सोनम ने महिलाओं की 62 किग्रा फ्रीस्टाइल में चीन की जिया लॉन्ग को हराकर कांस्य पदक जीता.

Asian Games 2023 Live: फाइनल में भारत का सामना जापान से

पुरुष हॉकी फाइनल में भारत का मुकाबला जापान से। मैच आज शाम 4 बजे IST से शुरू होगा

Asian Games 2023 Live: पुरुष क्रिकेट फाइनल में अफगानिस्तान का भारत से मुकाबला

पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया है. अब फाइनल में उनका मुकाबला शनिवार को भारत से होगा. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

Asian Games 2023 Live: सेपकटकरा में भारत को कांस्य

भारत थाईलैंड से 0-2 से हार गया लेकिन सेपकटाकरा महिला रेगु स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक से बाहर हो गया

Asian Games 2023 Live: तीरंदाजी पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में पहुंची

भारत के अतामु, धीरज और तुषार सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 5-3 से हराकर पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में पहुंच गए हैं. बांग्लादेश ने कुछ 30 के स्कोर के साथ कड़ी चुनौती पेश की.

Asian Games 2023 Live: पुरुष रिकर्व सेमीफाइनल में भारत बांग्लादेश से आगे

तीरंदाजी पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत बांग्लादेश से 4-2 से आगे है.

Asian Games 2023 Live, Roller skating: ग्रीष्मा, साई संहिता ने अच्छा प्रदर्शन किया

लेडीज आर्टिस्टिक सिंगल फ्री स्केटिंग इवेंट में, भारत की ग्रीष्मा डोनतारा 20.94 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं, जबकि साई संहिता अकुला 16.95 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं.

Asian Games 2023 Live: ब्रेक से पहले 25 अंकों की बढ़त

पुरुष कबड्डी सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 30-5 की बढ़त के साथ भारत ब्रेक में आगे चल रहा है. पाकिस्तान ने शुरुआती दौर में 4-0 की बढ़त के साथ जोरदार शुरुआत की थी लेकिन भारत ने दिखाया कि वे स्वर्ण पदक जीतने के प्रबल दावेदार क्यों हैं

Asian Games 2023 Live: भारत का शानदार बढ़त

कबड्डी मे भारत ने पाकिस्तान पर काफी बेहतर बढ़त बनाते हुए स्कोर 22-5 कर लिया है. पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से दबाव में नजर आ रही है.

Asian Games 2023 Live: भारत पाकिस्तान से काफी आगे 

भारतीय रेडर ने एक अंक हासिल करने के लिए शानदार दिमाग दिखाया. भारत अब पाकिस्तान से 17-6 से आगे है. पाकिस्तानी टीम दबाव में नजर आ रही है.

Asian Games 2023 Live: भारत का जवाबी हमला

पलक झपकते ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मामूली बढ़त ले ली, जो शुरुआत में 4-0 की बढ़त के साथ आगे चल रहा था. भारत अभी 7-4 से आगे है

Asian Games 2023 Live: कबड्डी में भारत पाकिस्तान से पीछे

पुरुष कबड्डी सेमीफाइनल की इन शुरुआती मुकाबलों में पाकिस्तान भारत से आगे है. भारतीय रेडर नवीन एक अंक हासिल करने में सफल रहे लेकिन पाकिस्तान 4-1 से आगे है.

Asian Games 2023 Live: कयाकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को निराश किया 

भारत की शिखा चौहान महिला कयाक फाइनल में 60 सेकंड की पेनल्टी जमा करने के बाद 167.24 के समय के साथ छठे स्थान पर रहीं.

Asian Games 2023 Live: स्पोर्ट क्लाइंबिंग में भारतीय पीछे

28 चढ़ाई में 36 अंकों के साथ अमन वर्मा स्पोर्ट क्लाइंबिंग लीड सेमीफाइनल में 7वें स्थान पर रहे। इस बीच, भरत परेरा 19 चढ़ाई में 16 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहे

Asian Games 2023 Live: भारत ने मंगोलिया को 5-4 से हराया

भारत ने शूट-ऑफ के बाद मंगोलिया को 5-4 से हराकर पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Asian Games 2023 Live: प्रणय को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा

भारत के एचएस प्रणय चीन के ली शिफेंग से सीधे गेम में हार गए (16-21, 9-21). वह कांस्य पदक के साथ बाहर हुए

Asian Games 2023 Live: प्रणय के लिए रास्ता साफ नहीं दिख रहा है

ली शिफेंग के लिए यह गेम आसान हो गया है क्योंकि उन्होंने एचएस प्रणय से पांच अंक का अंतर बना लिया है.  दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी 11-6 से आगे हैं.

Asian Games 2023 Live: विशाल सातवें स्थान पर रहे

भारत के विशाल केवट पुरुषों की कैनो स्लैलम स्पर्धा में 191.12 के समय के साथ सातवें स्थान पर रहे

Asian Games 2023 Live: भारत का सामना मंगोलिया से

पुरुष टीम रिकर्व क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के खिलाफ भारत के अतानु दास, धीरज बोम्मदेवरा और तुषार शेल्के मैदान में हैं

Asian Games 2023 Live: प्रणॉय पहला गेम हारे

ली शिफेंग ने चार अंक की बढ़त ले ली है और प्रणॉय के खिलाफ पहला गेम 21-16 से समाप्त किया, जो इस पहले गेम के आधे समय तक बढ़त पर थे

 Asian Games 2023 Live: प्रणय ने शुरुआती बढ़त बनाई

बैडमिंटन पुरुष एकल सेमीफाइनल के पहले गेम में प्रणॉय चीन के ली शिफेंग के खिलाफ 8-6 से आगे हैं

 Asian Games 2023 Live: बैडमिंटन पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रणॉय एक्शन में

बैडमिंटन पुरुष सेमीफाइनल में भारत के एचएस प्रणय का मुकाबला चीन के ली शिफेंग से हो रहा है। गुरुवार को प्रणॉय ने मैराथन क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ली ज़ी जिया को हराया.

Asian Games 2023 Live: सॉफ्ट टेनिस में राग श्री की जीत

सॉफ्ट टेनिस पुरुष एकल ग्रुप ए में भारत के राग श्री कुलंदावेलु ने वियतनाम के थी माई हुओंग न्गुयेन को 4-0 से हराकर दो में से दो जीत हासिल की।

इंडस्ट्रीज़ 4 - 0 VIE (6-4, 4-2, 5-3, 4-2)

इस बीच, जय मीना ने इंडोनेशिया के मारियो अलीबासा को भी 4-1 के स्कोर से हराया

आईएनडी 4 - 1 आईएनए (4-1, 7-5, 1-4, 4-2, 4-1)

Asian Games 2023 Live: सॉफ्ट टेनिस में हार

सॉफ्ट टेनिस में भारत की आध्या तिवारी महिला एकल ग्रुप बी मैच में चीनी ताइपे की शू टिंग लो से 1-4 से हार गई.

Asian Games 2023 Live: बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में हारे

बजरंग पुनिया पुरुष फ़्रीस्टाइल 65 किग्रा में ईरान के रहमान अमौज़ादख़लीली से अंक (1-8) से हार गए। अब वह कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे.

Asian Games 2023 Live: सोनम सेमीफाइनल मुकाबला हार गई

महिलाओं की फ़्रीस्टली 62 किग्रा सेमीफाइनल बाउट में सोनम का दिल टूट गया. वह उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन से 0-7 से हार के बाद 0-7 से हार गईं। अब उसके पास रेपेचेज राउंड के विजेता के खिलाफ कांस्य पदक मैच के साथ खुद को बचाने का मौका होगा.

Asian Games 2023 Live: कुश्ती में कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे अमन

भारत के अमन सहरावत पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गए. अब कांस्य पदक के मुकाबले में उनका मुकाबला रेपेचेज राउंड के विजेता से होगा

Asian Games 2023 Live: बजरंग आसानी से सेमीफाइनल में

टेकडाउन के बाद बजरंग ने अपनी बढ़त 4-0 कर ली और पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली. मौजूदा चैंपियन के लिए किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है.

Asian Games 2023 Live: पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा में बजरंग आगे

बजरंग ने बहरीन पहलवान को जबरदस्ती धक्का देकर 2-0 की बढ़त ले ली. अनुभवी द्वारा उत्कृष्ट एक-पैर की पकड़

Asian Games 2023 Live: यश घुड़सवारी कूद व्यक्तिगत प्रतियोगिता 1 के फाइनल में

भारत के यश नेन्से ने घुड़सवारी कूद व्यक्तिगत प्रतियोगिता में 24वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

Asian Games 2023 Live: ब्रिज फाइनल में भारत हांगकांग से पीछे

भारत ब्रिज मेन्स टीम इवेंट के फाइनल में हांगकांग के खिलाफ चौथे सत्र में हार गया. वे वर्तमान में 123 पर हैं और हांगकांग (174.1) से पीछे हैं.

Asian Games 2023 Live: भरत परेरा स्पोर्ट क्लाइंबिंग में सातवें स्थान पर रहा

भारत के भरत परेरा कामथ ने 43.9 का स्कोर दर्ज किया और स्पोर्ट क्लाइंबिंग मेन्स बोल्डर सेमीफाइनल राउंड में सातवें स्थान पर रहे.

 Asian Games 2023 Live, Badminton: प्रणॉय की नजरें फाइनल में

बैडमिंटन पुरुष सेमीफाइनल में भारत के एचएस प्रणय का मुकाबला चीन के ली शिफेंग से होगा.  प्रणॉय ने कल मैराथन क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ली जी जिया को हराया.

 Asian Games 2023 Live, Wrestling: सोनम और किरण सेमीफाइनल में

भारत की सोनम और किरण क्रमशः महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 और 76 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं

Asian Games 2023 Live, Wrestling: राधिका हारीं

महिलाओं की फ्रीस्टाइल 68 किग्रा में भारत की राधिका मंगोलिया की डेलगेरमा से हार गईं। वह पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं

Asian Games 2023 Live: भारत ने मंगोलिया को हराया

9वीं-12वीं क्लासिफिकेशन मैच में भारत ने मंगोलिया को 3-0 से हराया. भारतीयों ने तीनों सेट 25-16, 25-20, 25-17 से जीते.

Asian Games 2023 Live: भारत फाइनल में

जोरदार जीत और भारत का अब कम से कम रजत पदक पक्का हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में शानदार प्रदरक्षण कर रही हैं. भारत स्वर्ण पदक के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रह है. तिलक ने 26 गेंदों में 55 रन बनाए, जबकि कप्तान रुतुराज 40 रन बनाकर नाबाद रहे.  पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. जीतनी वाली टीम भारत के साथ फाइनल में दो दो हाथ करेगी.

Asian Games 2023 Live: तिलक वर्मा ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शनादार अर्धशतकीय पारी खिली. और टीम को एशियाई खेलों के फाइनल मुकाबले में पहुंचा दिया है. भारत के तरफ से कप्तान ऋतुराज ने भी नाबाद 26 गेंदों में 40 रन की पारी खेली.

Asian Games 2023 Live: तिलक वर्मा अर्धशतक के करीब 

भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज तिलक वर्मा अपने अर्धशतक से केवल 10 रन दूर हैं. टीम को जीतने के लिए 23 रन की जरूरत है. उनका अर्धशतक संभव प्रतीत हो रहा है.

Asian Games 2023 Live: भारतीय टीम का अर्धशतक पूरा

भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 का आंकड़ा पार कर ली है. भारतीय टीम को 94 गेंदों में 37 रन की जरूरत है.

Asian Games 2023 Live: भारतीय टीम का बेहतरीन कमबैक

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को पहला झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में लगनरे का बाद भी भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. टीम ने तीन ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट खोकर 36 रन बनाए हैं. भारतीय बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं.

Asian Games 2023 Live: भारत को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहला झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में लगा. यशस्वी जयसवाल जीरो में आउट हो गए. इसकी जगह पर तिलक वर्मा मैदान में आए हैं.

Asian Games 2023 Live: 20 ओवर का खेल समाप्त 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने नौ विकेट के नुकसान में 96 रन ही बना सकी. भारतीय टीम को बहुत ही आसान से लक्ष्य का पीछा करना है. देखना ये है कि क्या भारतीय टीम बिना किसी नुकशान के मैच को जीत के फाइनल में प्रवेश कर पाती है.

Asian Games 2023 Live: दो ओवर का खेल बचा  है 

जिस तरह से बांग्लादेश की टीम खेल रही है लगता नहीं है कि टीम 100 का आंकड़ा पार कर पाएगी अगर टीम 12 गेंदों में 10 रन बनाती है तो बांग्लादेश की टीम अपना 100 का आंकड़ा पार कर लेगी.

Asian Games 2023 Live: भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी 

भारतीय टीम लगातार शानदार गेंदबाजी कर रही है. बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाज के सामने टीक नहीं पा रहे हैं. बांग्लादेश के एक और खिलाड़ी आउट हो गए हैं. बांग्लादेश को आठवां झटका रकीबुल हसन के रूप में लगा है.

Asian Games 2023 Live: बांग्लादेश के आधा से अधिक बल्लेबाज आउट 

बांग्लादेश के लगभग आधा से अधिक बल्लेबाज आउट हो गए हैं. बांग्लादेश को सातवां झटका मृत्युंजय चौधरी के रूप में लगा है.

Asian Games 2023 Live: अफीफ हुसैन आउट

साई किशोर को एक और सफलता मिली है अफीफ हुसैन को उन्होंने शिवम दुबे के हाथों कैच आउट करा दिया है.

Asian Games 2023 Live: भारतीय पहलवानों के लिये कठिन दिन, अंतिम ने जीता कांस्य

युवा स्टार अंतिम पंघाल ने टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता बोलोरतुया बात ओचिर को 3-1 से हराकर एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता जबकि कुश्ती में बाकी भारतीय पहलवानों को निराशा हाथ लगी.

Asian Games 2023 Live: दीपिका, हरिंदर को मिश्रित युगल स्वर्ण, घोषाल को रजत , स्क्वाश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने गुरुवार को फाइनल में मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता लेकिन सौरव घोषाल को रजत से संतोष करना पड़ा हालांकि एशियाई खेलों में स्क्वाश में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. दीपिका और हरिंदर ने फाइनल में आइफा बिंटी अजमन और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमल को 35 मिनट में 11-10 11-10 से हराया.

Asian Games 2023 Live: भारतीय सॉफ्ट टेनिस मिश्रित युगल टीम एशियाई खेलों से बाहर

भारत की दोनों जोड़ियां एशियाई खेलों की सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के मिश्रित युगल से हारकर बाहर हो गई. अनिकेत पटेल और रागा श्री कुलंदाइवेलु एम ग्रुप एफ में तीन चरण में से एक ही मैच जीत सकी और चार टीमो में तीसरे स्थान पर रही. वहीं जय मीणा और आध्या तिवारी ग्रुप ए में दोनों मैच हारकर आखिरी स्थान पर रहे. सॉफ्ट टेनिस लॉन टेनिस का छोटा रूप है जो रबर की गेंदों से खेला जाता है. इसमें एक सेट चार अंक पर खत्म हो जाता है और सेट जीतने के लिये दो अंक का अंतर जरूरी है. मैच का निर्धारण बेस्ट आफ सेवन या बेस्ट आफ नाइन से होता है.

Asian Games 2023 Live: शतरंज में भारतीय पुरुष टीम ने वियतनाम को हराया, महिला टीम ने कजाखस्तान से ड्रॉ खेला

अर्जुन एरिगैसी ने चौथे बोर्ड पर जीत हासिल की जिसकी मदद से शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष टीम ने एशियाई खेलों की शतरंज टीम प्रतियोगिता के सातवें दौर में गुरुवार को यहां वियतनाम को 2.5-1.5 से हराया. महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने कजाखस्तान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला. भारत की पुरुष और महिला टीम दोनों ही 11-11 अंक देकर दूसरे स्थान पर हैं. अभी दो दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं.

Asian Games 2023 Live: फ्रीस्टाइल स्केटिंग स्पीड स्लैलम में हारे भारतीय खिलाड़ी

भारत की मर्लिन धनम अर्पुदम चार्ल्स और श्रेयसी जोशी एशियाई खेलों में गुरुवार को महिलाओं की इनलाइन फ्रीस्टाइल स्केटिंग स्पीड स्लैलम प्रारंभिक रेस में सबसे निचले स्थान पर रहे और इस तरह से क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके.

Asian Games 2023 Live: एशियाई खेलों में 12वें दिन भारत ने तीन गोल्ड सहित 5 मेडल जीते

1 . अदिति स्वामी, परनीत कौर और ज्योति सुरेखा वेन्नम की अगुआई में तीरंदाजी कंपाउंड महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता

2 . ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर की तिकड़ी ने तीरंदाजी कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता

3 . दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने स्क्वाश मिश्रित युगल में जीता गोल्ड

4 . सौरव घोषाल स्क्वाश पुरुष एकल रजत

5 . अंतिम पंघाल कुश्ती महिला 53 किलो कांस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें