Ind vs Afg: दिल्ली में रोहित शर्मा का तूफान, भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंद दर्ज की लगातार दूसरी जीत

India vs Afghanistan: वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंद डाला. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन का स्कोर बनाया, तो भारत ने रोहित शर्मा की 130 रनों की तूफानी पारी के दम पर 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है, जबकि अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत थी. आज के मैच से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें Prabhat khabar का यह लाइव अपडेट...

By ArbindKumar Mishra | October 11, 2023 9:08 PM
an image

मुख्य बातें

India vs Afghanistan: वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंद डाला. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन का स्कोर बनाया, तो भारत ने रोहित शर्मा की 130 रनों की तूफानी पारी के दम पर 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है, जबकि अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत थी. आज के मैच से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें Prabhat khabar का यह लाइव अपडेट…

लाइव अपडेट

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की लगातार दूसरी जीत

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की ये लगातार दूसरी जीत है. जबकि अफगानिस्तान को लगातार दूसरी हार मिली है. भारत की ओर से ईशान किशन ने 47 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाये. जबकि विराट कोहली ने 56 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने भी 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने चौका जड़कर भारत को जिताया.

भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंद डाला. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन का स्कोर बनाया, तो भारत ने रोहित शर्मा की 130 रनों की तूफानी पारी के दम पर 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

भारत जीत से 18 रन दूर

भारत वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत से केवल 18 रन दूर है. इस समय विराट कोहली 43 और श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर दो विकेट पर 33 ओवर में 255 रन है.

28 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 221 रन 

28 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 221 रन बन गया है. इस समय विराट कोहली 34 और श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. IND 221/2 (28)

रोहित शर्मा तूफानी शतक जड़ आउट, भारत को दूसरा झटका

भारत को 26वें ओवर की चौथी गेंद पर दूसरा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों में 5 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 131 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया.

रोहित शर्मा का तूफानी शतक, भारत को स्कोर 200 के पार

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में तूफानी शतक जमाया है. रोहित 130 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका साथ विराट कोहली 17 रन बनाकर दे रहे हैं. 25 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 202 हो गया है.

भारत को पहला झटका, ईशान किशन आउट

भारत को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा है. राशिद खान ने उन्हें जादरान के हाथों आउट कराया. ईशान किशन ने 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 5 चौके और दो छक्के जमाए. रोहित शर्मा इस समय 70 गेंदों में 108 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. वर्ल्ड कप में 7वां शतक जमाकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा अब वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने नबी की गेंद पर छक्के के बाद एक रन लेकर हासिल किया. वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने 6 शतक जमाए हैं.

विश्व कप में सर्वाधिक शतक

7 - रोहित शर्मा

6 - सचिन तेंदुलकर

5 - रिकी पोंटिंग

5- कुमार संगकारा

15 ओवर में भारत का स्कोर 131 रन

15 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 131 रन बना लिया है. इस समय रोहित शर्मा 93 और ईशान किशन 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नवीन उल हक की गेंद पर छक्का जड़ते ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

554* - रोहित शर्मा

553 - क्रिस गेल

476 - शाहिद अफरीदी

398 - ब्रेंडन मैकुलम

383 - मार्टिन गुप्टिल

भारत का स्कोर 50 पार, रोहित-किशन जमे

अफगानिस्तान के स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. इस समय रोहित शर्मा और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

रोहित बने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने फजलहक फारूकी की गेंद पर छक्का जड़कर वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी 19 पारियों में ही अपने 1000 वर्ल्ड कप रन पूरे किए.

विश्व कप में 1,000 रन के लिए सबसे कम पारी

19 - डेविड वार्नर

19 - रोहित शर्मा

20 - सचिन तेंदुलकर

20- एबी डिविलियर्स

21 - सर विवियन रिचर्ड्स

21 - सौरव गांगुली

अफगानिस्तान ने भारत को दिया 273 का लक्ष्य

भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन का स्कोर बनाया. जिसमें कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 88 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली. साथ ही अजमतुल्लाह उमरजई ने 69 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. अफगानिस्तान को 63 रन पर तीन झटका लगा था. लेकिन चौथे विकेट के लिए अजमतुल्लाह उमरजई और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 121 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. हालांकि उमरजई जब टीम का स्कोर 184 रन था, उस समय 62 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि उसके बाद शाहिदी ने टीम के स्कोर 225 तक पहुंचाया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिये. आर अश्विन की जगह टीम में शामिल शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट चटकाया. कुलदीप यादव ने भी एक विकेट लिये.

बुमराह की घातक गेंदबाजी, अफगानिस्तान को 8वां झटका

बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 8वां झटका दिया. उन्होंने राशिद खान को 16 के निजी स्कोर पर अपना चौथा शिकार बनाया.

India vs Afghanistan Live Score: 48 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 261 रन

48 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 261 रन बन चुका है. AFG 261/7 (48)

India vs Afghanistan Live Score: बुमराह की घातक गेंदबाजी, अफगानिस्तान को 7वां झटका

जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में अफगानिस्तान को दो झटका दिया. पहले नजीबुल्लाह को आउट किया, फिर उसी ओवर में नबी 19 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए.

India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान को 6ठा झटका, बुमराह की गेंद पर नजीबुल्लाह आउट

बुमराह ने 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तान को 6ठा झटका दिया. उन्होंने नजीबुल्लाह को अपना शिकार बनाया. नजीबुल्लाह 8 गेंदों में केवल दो रन बना पाए. उनके आउट होने के बाद राशिद खान क्रीज पर आए हैं.

India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान को तगड़ा झटका, उमरजई 80 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान को 43वें ओवर की चौथी गेंद पर पांचवां झटका लगा. कुलदीप यादव ने उमरजई को 80 रन पर अपना शिकार बनाया. उमरजई ने 88 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाया. AFG 225/5 (43)

India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 41 ओवर के बाद 214 रन AFG 214/4 (41

41 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बन चुका है. उमरजई 76 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि नबी 11 के स्कोर पर उनका साथ दे रहे हैं.

India vs Afghanistan Live Score: 39 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 204 रन

39 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 204 रन है. इस समय उमरजई और मोहम्मद नबी बल्लेबाजी कर रहे हैं. AFG 204/4 (39)

India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 200 के पार

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस समय भारतीय गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा हो रही है. अफगानिस्तान ने 37 ओवर में 201 रन बना लिया है. जबकि उसके चार बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. AFG 201/4 (37)

India vs Afghanistan Live Score:  35 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 189 रन AFG 189/4 (35)

35 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 189 रन है. उमरजई 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान को चौथा झटका

अफगानिस्तान को चौथा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या ने शाहिदी और उमरजई की जोड़ी को तोड़ दिया. उन्होंने शाहिदी को 62 के स्कोर पर बोल्ड किया. शाहिदी ने 69 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और दो चौकों की मदद से 62 रन बनाए. शाहिदी और उमरजई के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी बनी.

India vs Afghanistan Live Score: 34 ओवर के बाद आफगानिस्तान का स्कोर 180 रन

अफगानिस्तान का स्कोर 34 ओवर की समाप्ति के बाद 180 रन है. उमरजई

India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार, AFG स्कोर 153/3 (31)

अफगानिस्तान का स्कोर 31 ओवर की समाप्ति के बाद 153 रन है. जबकि उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. इस समय उमरजई और शाहिदी क्रीज पर जमे हुए हैं.

India vs Afghanistan Live Score: 30 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 147 रन

अफगानिस्तान की पारी के 30 ओवर में पूरे हो चुके हैं. जिसमें टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिया है. हशमतुल्लाह शाहिदी और उमरजई क्रीज पर पूरी तरह से जम चुके हैं. उमरजई 46 और शाहिदी 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 102 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी कर ली है. AFG 147/3 (30)

India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 29 ओवर के बाद 137 रन

29 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन है. शाहिदी और उमरजई धीरे-धीरे अफगानिस्तान की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों के बीच चौथी विकेट के लिए अब तक 74 रनों की साझेदारी बन चुकी है. AFG 137/3 (29)

India vs Afghanistan Live Score: कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह को गेंदबाजी में उतारा

28वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव किया. एक बार फिर अपने प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी आक्रमण के लिए उतारा. उमरजई और शाहिदी संभलकर अफगानिस्तान के स्कोर को 100 के पार पहुंचा चुके हैं.

India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार

अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. 27 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिया है. इस समय उमरजई 37 और शाहिदी 29 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. AFG स्कोर 122/3 (27.1)

India vs Pakistan :भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत& सचिन तेंदुलकर

India vs Afghanistan Live Score: कुलदीप यादव की गेंद पर उमरजई ने जमाया जोरदार छक्का

तीन विकेट गिरने के बाद उमरजई और शाहिदी ने अफगानिस्तान की पारी को संभलकर आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. कुलदीप यादव के पांचवें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर उमरजई ने दो शानदार छक्का जमाया. कुलदीप का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ. 25वें ओवर में कुजदीप ने 14 रन लुटाए. AFG स्कोर 114/3 (25)

 

India vs Afghanistan Live Score: 23 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 94 रन

23 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिया है. इस समय क्रीज पर उमरजई 11 और शाहिदी 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. AFG 94/3 (23)

LIVE SCORE: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए चेन्नई पहुंची बांग्लादेश की टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम चेन्नई पहुंच गई है. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 13 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

India vs Afghanistan Live: 22 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 93 रन

अफगानिस्तान ने 22 ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट खोकर 93 रन बना लिया है. इस ओवर में रविंद्र जडेजा ने एक नो बॉल दिया, जिससे उन्होंने 7 रन लुटाए.

India vs Afghanistan Live Score: 20 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 83 रन AFG 83/3 (20)

20 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 83 रन है. इस समय एक ओर से कुलदीप यादव और दूसरी ओर से रविंद्र जडेजा आक्रमण में लगाए गए हैं. उमरजई और शाहिदी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

India vs Afghanistan Live Score: रविंद्र जडेजा ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया, 18 ओवर में स्कोर 79 रन

18वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने अफगानिस्तान को खासा परेशान किया. इस ओवर में उन्होंने केवल एक रन दिया. 18 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन है. AFG 79/3 (18)

India vs Afghanistan Live Score: 17वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर को आक्रमण पर लगाया 

17वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को आक्रमण पर उतारा. उन्होंने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिये. AFG 78/3 (17)

India vs Afghanistan Live Score: आज के मैच की टॉप स्टोरी

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में भारत की ओर से एक बदलाव किया गया. अश्विन की जगह पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया. बुमराह ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और 4 ओवर में केवल 9 रन दिये.

India vs Afghanistan Live: 16 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 76 रन

16 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन है. इस ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 2,1,1,1,0,1- कुल 6 रन दिये. उमरजई 6 और शाहिदी 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. AFG 76/3 (16)

India vs Afghanistan Live: 15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन

अफगानिस्तान की टीम ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिया है. इस समय हशमतुल्लाह शाहिदी 7 और उमरजई 2 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. हार्दिक पांड्या ने 15वां ओवर डाला.

India vs Afghanistan Live: 14 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 66 रन

14 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 66 रन है. 14वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला, जिसमें उन्होंने तीन रन देकर एक विकेट चटकाया. AFG 66/3 (14)

India vs Afghanistan Live: अफगानिस्तान को तीसरा झटका, शार्दुल ठाकुर ने शाह को किया आउट

अफगानिस्तान को 14वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका रहमत शाह के रूप में लगा. शार्दुल ठाकुर ने शाह को पगबाधा आउट किया. शाह ने 22 गेंदों का सामना किया, जिसमें तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए. शाह के आउट होने के बाद उमरजई बल्लेबाजी के लिए आए हैं. AFG 63/3 (13.1)

 

India vs Afghanistan Live Score: 13 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 63 रन

अफगानिस्तान ने 13 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिया है. इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने 5 रन देकर एक विकेट हासिल किया. गुरबाज के आउट होने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी क्रीज पर आये हैं. जबकि शाह 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. AFG 63/2 (13)

India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान को दूसरा झटका, पांड्या ने गुरबाज को किया आउट, AFG 63/2 (12.4)

हार्दिक पांड्या ने भारत को दूसरी सफलता दिलाया. उन्होंने गुरबाज को अपना शिकार बनाया. गुरबाज 28 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली.

India vs Afghanistan Live Score: 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 58 रन, AFG 58/1 (12)

12 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन है. इस समय गुरबाज 21 रन और शाह 15 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 12वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला, जिसमें उन्होंने एक नो बॉल आउट, वाइड से 7 रन लुटाए.

India vs Afghanistan Live: अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार, AFG 51/1 (11)

अफगानिस्तान का स्कोर 11वें ओवर में 50 के पार हो चुका है. इस समय क्रीज पर गुरबाज 21 और शाह 11 रन बनाकर जमे हुए हैं.

India vs Afghanistan Live: 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 48 रन

अफ‍गानिस्तान का स्कोर 10 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 48 रन है. इस समय गुरबाज 21 और शाह 5 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 10वां ओवर शार्दुल ठाकुर ने डाला. जिसमें तीसरी गेंद पर गुरबाज ने एक शानदार छक्का जमाया. AFG 48/1 (10)

India vs Afghanistan Live: अफगानिस्तान का स्कोर 9 ओवर की समाप्ति के बाद 42 रन

9 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42 रन है. इस समय गुरबाज 14 और शाह 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 9वां ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला. जिसमें उन्होंने केवल 5 रन दिए. AFG 42/1 (9)

India vs Afghanistan Live:  8 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 37 रन

अफगानिस्तान का स्कोर 8 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 37 रन है. इस समय गुरबाज 10 रन और रहमत शाह 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. AFG 37/1 (8)

India vs Afghanistan Live: अफगानिस्तान को पहला झटका, जादरान 22 रन बनाकर आउट,  AFG 33/1 (7.1)

अफगानिस्तान को 7वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर आउट हुए. जादरान को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. जादरान ने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए.

India vs Afghanistan Live: 6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना कोई नुकसान के 28 रन

अफगानिस्तान की पारी के 6 ओवर पूरे हो चुके हैं. और टीम का स्कोर बिना कोई नुकसान के 28 रन है. इस समय जादरान 22 और गुरबाज 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. AFG 28/0 (6)

India vs Afghanistan Live:  इब्राहिम जादरान ने मोहम्मद सिराज को जड़ा दो चौका

मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर में इब्राहिम जादरान ने दो चौका जड़ा. तीसरे बाॅल पर पगबाधा आउट का रिव्यू लिया गया था, जो बेकार चला गया.

India vs Afghanistan Live:  जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी, 17/0 (3.3)

भारतीय गेंदबाजों ने तीन ओवर कर लिया है. जसप्रीत बुमराह ने अपने दो ओवर में मात्र चार रन दिए हैं, जबकि सिराज ने नौ रन दिया है. उनका दूसरा ओवर शुरू हो चुका है.

India vs Afghanistan Live: अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, AFG 1/0 (1.1

अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला शुरू हो गया है. अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान पिच पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

India vs Afghanistan Live:  दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

India vs Afghanistan Live: शाहिदी ने कहा हमारे पास अच्छे गेंदबाज

टाॅस जीतने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. यह पिच बैटिंग के लिए अच्छी है, जो स्कोर हम बनाएंगे उसे डिफेंड करने के लिए हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं. बेहतर खेल दिखाने का हमारे पास अच्छा मौका है.

India vs Afghanistan Live:  अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल

टाॅस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाह रहे थे और हमें यह मौका मिल गया है. हम बेहतर खेल दिखाएंगे और जीत को दोहराएंगे. टीम में अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.

India vs Afghanistan Live: अफगानिस्तान ने टाॅस जीता

अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का टाॅस अफगानिस्तान ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

India vs Afghanistan Live: हार्दिक पांड्‌या ने केक काटा

भारत -अफगानिस्तान मैच के टाॅस से पहले हार्दिक पांड्‌या ने ग्राउंड में केक काटा.

India vs Afghanistan Live:  कुछ ही देर में होगा टाॅस

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए टाॅस दोपहर 1:30 बजे होगा. इस मैच के लिए जहां भारतीय टीम पूरे जोश में है, वहीं अफगानिस्तान की टीम भारत जैसे मजबूत टीम के आगे दबाव में नजर आ रही है. नवीन उल हक ने ग्राउंड पर स्ट्रेचिंग शुरू कर दी है.

India vs Afghanistan Live: आज हार्दिक पांड्‌या का जन्मदिन 

विश्वकप का आज का मुकाबला बहुत ही खास है क्योंकि आज हार्दिक पांड्‌या का जन्मदिन है. बीसीसीआई ने एक्स के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. अगर आज का मैच टीम जीतती है, तो यह हार्दिक के लिए जन्मदिन का बेहतरीन तोहफा होगा.

India vs Afghanistan Live:  दिल्ली के ग्राउंड पर भारत का प्रदर्शन अच्छा

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने अबतक खेले गए 21 में से 13 मैच जीते हैं. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका की टीम को दी थी शिकस्त.

India vs Afghanistan Live: दिल्ली के ग्राउंड पर बल्लेबाजों को मिलेगा फायदा

भारत बनाम अफगानिस्तान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पिच ऐसी है कि बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा. यहां दक्षिण अफ्रीका ने 428 रन बनाए थे. इस लिहाज से यहां रन बनेंगे यह तो तय है.

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करने उतरेगी भारतीय टीम

India vs Afghanistan Live: अफगानिस्तान के ये खिलाड़ी डाल सकते हैं प्रभाव

अफगानिस्तान की गेंदबाजी हमेशा ही आकर्षित करती है, भले ही उनके बल्लेबाज प्रभाव नहीं डालते हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर हमेशा ही प्रभाव डालते हैं. खासकर मुजीब और राशिद खान से संभल कर खेलने की है जरूरत.

India vs Afghanistan Live: इंडिया प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर

यह मैच भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर उसे टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे प्वाइंट टेबल में अपनी जगह ऊपर बनानी होगी, अभी इंडिया प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है और उससे ऊपर पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम है.

India vs Afghanistan Live: हेड-टू-हेड

विश्व कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान बुधवार को भारतीय समयानुसार दो बजे आमने सामने होंगे. 1:30 बजे दोनो टीम के कप्तान मैदान में टॉस के लिए उतरेंगे. आश्चर्य की बात यह है कि भारत और अफगानिस्तान एकदिवसीय प्रारूप में केवल तीन बार एक-दूसरे से भिड़े हैं. मेन इन ब्लू ने दो मैच जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा. दोनों पक्षों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला इंग्लैंड में 2019 विश्व कप में हुआ था.

India vs Afghanistan Live: अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करने उतरेगी भारतीय टीम

पहले मैच में शुरुआती दबाव झेलने वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौ अलग अलग जगहों पर हालात के अनुरुप ढलने की होगी. चेपॉक पर धीमे और स्पिनरों के मददगार विकेट के बाद अब फिरोजशाह कोटला पर खेलना है जहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पिछले सप्ताह खेले गए मैच में 700 से अधिक रन बने थे.

विश्वकप से पहले विराट कोहली ने मैच का टिकट मांगने वालों के सामने जोड़े हाथ, अनुष्का शर्मा ने कही ये बड़ी बात

Exit mobile version