11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India VS Sri Lanka Highlights: टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया

India VS Sri Lanka Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दो रन से हरा दिया. श्रीलंका को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रनों की दरकार थी. लेकिन भारत ने आखिरी विकेट भी झटक लिया. भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने हुए पांच विकेट के नुकसान परे 162 रन बनाये.

लाइव अपडेट

रोमांचक मुकाबले में भारत 2 रन से जीता

एक बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को दो रनों से हराकर नये साल की पहली जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच के विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम आखिरी गेंद पर 160 रनों पर आउट हो गयी.

श्रीलंका को आठवां झटका

महीस तीक्षण के रूप में श्रीलंका को आठवां झटका लगा है. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी पांच गेंद में 11 रनों की दरकार है.

दासुन सनाका आउट, श्रीलंका को सातवां झटका

दासुन सनाका के रूप में श्रीलंका को सातवां झटका लगा है.

वानिंदु हसरंगा आउट, श्रीलंका को छठा झटका 

शिवम मावी ने अपने डेब्यू मैच में ही तीसरा विकेट झटक लिया है. श्रीलंका को छठा झटका लगा है. वानिंदु हसरंगा 21 रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 28 गेंद पर 46 रन बनाने हैं.

श्रीलंका को पांचवां झटका, हर्षल पटेल ने चटका दूसरा विकेट

श्रीलंका को 11वें ओवर की चौथी गेंद पर पांचवां झटका लगा. हर्षल पटेल ने भानुका राजपक्षे को 10 रन पर अपना दूसरा शिकार बनाया. भानुका का कैच कप्तान हार्दिक पांड्या ने लपका. हालांकि इस दौरान पांड्या चोटिल भी हुए.

श्रीलंका को चौथा झटका, कुसल मेंडिस 28 रन पर आउट

श्रीलंका को 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. कुसल मेंडिस 28 रन बनाकर आउट हुए. हर्षल पटेल की गेंद पर मेंडिस का शानदार कैच संजू सैमसन ने लपका. मेंडिस ने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें पांच चौके जमाये.

श्रीलंका को तीसरा झटका, असलंका 12 रन पर आउट

श्रीलंका को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. उमरान मलिक की गेंद पर ईशान किशन ने शानदार कैच लपका और असलंका को पवेलियन का रास्ता दिखाया. असलंका ने 12 रन बनाये.

पहले पावर प्ले में क्या-क्या हुआ

निसांका जब शून्य पर थे, उस समय संजू सैमसन ने आसान कैच छोड़ा.

शिवम मावी ने दो चौके के बाद अपने पहले ओवर में निसांका को बोल्ड किया.

हार्दिक पांड्या ने कड़े ओवर के बाद मेंडिस को बाउंड्री दी.

मावी की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका को दूसरा झटका

टी20 में डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. मावी ने धनंजय को अपना दूसरा शिकार बनाया. धनंजय ने 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से 8 रन बनाये. इससे पहले पथुम निसंका को 1 रन पर पवेलियन का रास्त दिखा दिया.

श्रीलंका को पहला झटका

श्रीलंका को पहला झटका लगा है. टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने अपने करियर का पहला टी20 विकेट लिया है. उन्होंने पथुम निसंका को बोल्ड कर दिया है.

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर कुसल मेंडिस और पथुम निसांका क्रीज पर मौजूद हैं. जीत के लिए श्रीलंका को 20 ओवर में 163 रन बनाने होंगे. गेंदबाजी की शुरुआत कप्तान हार्दिक पांड्या खुद कर रहे हैं.

भारत ने श्रीलंका को दिया 163 रन का लक्ष्य

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाये. एक समय भारतीय पारी लड़खड़ा गयी थी, लेकिन बाद में अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. हार्दिक पांड्या के रूप में जब भारत को पांचवां झटका लगा, तब टीम का स्कोर 100 रन से नीचे था. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 37 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला.

भारत को पांचवां झटका, हार्दिक पांड्या आउट

कप्तान हार्दिक पांड्या भी आउट हो गये हैं. भारत को पांचवां झटका लगा है. मधुशंका की गेंद पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने हार्दिक का कैच लपका. भारत का स्कोर अब भी 100 रन तक नहीं पहुंचा है. हार्दिक की जगह बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल क्रीज पर आये हैं.

ईशान किशन आउट, भारत को चौथा झटका

ईशान किशन को वानिंदु हसरंगा ने आउट कर दिया है. किशन ने टीम के लिए 37 रन बनाये. किशन की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर दीपक हुड्डा आये हैं.

10 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 75/3

भारत ने दस ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिये हैं. ईशान किशन 37 रन और हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

संजू सैमसन आउट, टीम इंडिया को तीसरा झटका

संजू सैमसन भी सस्ते में आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं. दूसरे छोर पर ईशान किशन संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को दूसरा झटका, सूर्यकुमार 7 रन बनाकर आउट

भारत को पांचवें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 7 रन बनाकर आउट हुए.

चार ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 34 रन 

चार ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 34 रन है. इस समय इशान किशन और सूर्यकुमार यादव क्रिज पर जमे हुए हैं.

भारत को पहला झटका, गिल 7 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाये और 5 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. गिल को तीक्षणा ने अपना शिकार बनाया.

भारत की अच्छी शुरुआत, दो ओवर में 26 रन

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही. भारत ने पहने ओवर में बिना कोई विकेट खोये 17 रन बनाये, तो दूसरे ओवर में 9 रन बने. पहले ओवर में इशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी की, तो दूसरे ओवर में गिल ने एक चौके जमाये.

भारत की बल्लेबाजी शुरू, गिल और इशान ने की पारी की शुरुआत

श्रीलंका के खिलाफ टॉस गंवाकर भारत ने पारी की शुरुआत की. शुभमन गिल और इशान किशन ने ओपनिंग की. दोनों ने टी20 में आज डेब्यू किया. पहले ओवर में इशान किशन के दो चौकों और एक छक्के की मदद से भारत ने 17 रन बनाये.

ओस की रहेगी भूमिका

श्रीलंका के कप्तान शनाका ने कहा, हमने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, बाद में ओस रहेगी. हम टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा कर रहे हैं.

शिवम मावी और शुभमन गिल की टी20 में डेब्यू

शिवम मावी और शुभमन गिल को आज टी20 में डेब्यू का मौका मिल गया है. दोनों को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया है. जबकि अर्शदीप को टीम में मौका नहीं दिया गया है.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा और दिलशान मदुशंका.

भारत की प्लेइंग इलेवन

इशान किशन (विकेट कीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

भारत में श्रीलंका का बेहद खराब रिकॉर्ड, टीम इंडिया का रहा है दबदबा, देखें रिकॉर्ड

भारत में अबतक टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें भारत का दबदबा रहा है. टीमइंडिया ने 12 मुकाबलों में श्रीलंका को हराया, जबकि केवल दो मैच में श्रीलंका को जीत मिली है. एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.

शिवम मावी और मुकेश कुमार को डेब्यू के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शिवम मावी और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि पहले टी20 मुकाबले में ऐसी खबर आ रही है कि दोनों को डेब्यू करने का मौका नहीं मिलेगा. दोनों स्टार खिलाड़ी को अभी इंतजार करना पड़ेगा.

इशान किशन और गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इशान किशन और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हाल ही में इशान किशन ने वनडे में तूफानी दोहरा शतक जमाया था.

जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आयेंगे नजर

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.

पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम खास तौर से बल्लेबाजों को काफी मदद पहुंचाता है. यहां बल्ले से काफी रन निकलते हैं और यहां कई बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है. इस मैदान में अब तक सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमें से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना पसंद करती है. 

वेदर अपडेट

Accuweather के मुताबिक मैच के समय मुंबई के आसमान पर थोड़े बादल देखे जा सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच शाम सात बजे शुरू होगा, उस समय वहां का तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मैच अपने समय से शुरू होगा और दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने का मौका मिल सकता है.

कुछ मजेदार आंकड़े

1. श्रीलंका ने भारत में भारत के खिलाफ कभी भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं जीती है।

2. वानिंदु हसरंगा ने टी20 मैचों की सात पारियों में संजू सैमसन को छह बार आउट किया है.

3. युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 10 टी20 मैचों में 15.65 की औसत से 20 विकेट झटके हैं.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन/दिलशान मदुशंका.

टीम इंडिया की संभावित XI

ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 आई मुकाबला आज शाम सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. कई युवा खिलाड़ियों से सजी टीम साल के पहले मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ईशान किशन से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. हार्दिक की रणनीति की भी परीक्षा होगा, जैसा कि उन्हें भविष्य में टी20 के नियमित कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. इधर, श्रीलंका की कमान दासुन शनाका के हाथ में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें