लाइव अपडेट
61 पदक के साथ भारत का सफर समाप्त
भारत के 210 सदस्यीय दल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलो में 61 पदक जीते जिनमें एथलेटिक्स से लेकर रैकेट खेल, क्रिकेट से लेकर हॉकी, मुक्केबाजी से लेकर कुश्ती तक के पदक शामिल हैं.
टेबल टेनिस में जी साथियान ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के खाते में कुल 58 पदक
टेबल टेनिस के पुरुष एकल में भारत के जी साथियान ने कांस्य पदक जीत लिया है. कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-3 से हराया. पहला गेम साथियान ने 11-9 से जीता, उसके बाद दूसरा 11-3 और तीसरा 11-5 से जीता. लेकिन चौथा 8-11 से गंवा दिया. फिर पांचवां 9-11 और छठा 10-12 से गंवाया. लेकिन 7वें गेम में शानदार वापसी की और मुकाबला 11-9 से जीत लिया.
लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया 20वां गोल्ड, मलेशियाई खिलाड़ी को हराया
विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन ने मलेशिया के त्जे योंग को पुरुषों के फाइनल मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. फाइनल में लक्ष्य ने त्जे योंग को 19-21, 21-9 और 21-16 से हराया. लक्ष्य सेन के गोल्ड के साथ ही भारत के खाते में 20 स्वर्ण के साथ कुल 57 पदक हो चुके हैं.
लक्ष्य सेन ने दूसरे सेट में त्जे योंग को 21-9 से हराया, स्कोर 1-1
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने दूसरे सेट में मलेशिया के त्जे योंग 21-9 से हराकर स्कोर को बराकर कर लिया है. दूसरे सेट में सेन मलेशियाई खिलाड़ी पर दबाव बनाकर रखा और शानदार जीत दर्ज की.
लक्ष्य सेन ने पहला सेट गंवाया, फाइनल में त्जे योंग 1-0 से आगे
विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में अपना पहला सेट गंवा दिया है. मलेशिया के त्जे योंग ने सेन को पहले सेट में 21-19 से हराया.
राष्ट्रपति ने पीवी सिंधु को गोल्ड जीतने पर दी बधाई, कहा- आपने देश का दिल जीता
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर देश की नयी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को ट्वीट कर बधाई दी. राष्ट्रपति ने लिखा, पी वी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतकर देश का दिल जीत लिया है. आपने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए कोर्ट पर जादू किया. आपकी शानदार जीत ने हमारे तिरंगे को ऊंचा कर दिया है और बर्मिंघम में हमारा राष्ट्रगान गूंज रहा है. हार्दिक बधाई!
Tweet
पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, कनाडा की खिलाड़ी को हराया
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन फाइनल मुकाबले को जीतकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने फाइनल में कनाडा की खिलाड़ी को हराया. पीवी सिंधु ने मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया.
पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी पदक जीतने पर बधाई दी
बैडमिंटन के महिला युगल में कांस्य पदक जीतने वाली त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें उन पर गर्व है. मोदी ने खेलों से पहले बातचीत का एक वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होने से पहले त्रीसा ने मुझे गायत्री के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया लेकिन वह सुनिश्चित नहीं थी कि पदक जीतने पर वह कैसे जश्न मनाएगी. उम्मीद है कि अब उसने इसकी योजना बना ली होगी.
राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को मुक्केबाज सागर, बैडमिंटन खिलाड़ी त्रीसा जॉली, गायत्री गोपीचंद और किदांबी श्रीकांत, टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और श्रीजा अकुला तथा भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने पर बधाई दी.
आज भारत को मिल सकता है 5 और मेडल
आज 11वें दिन भारत के खाते में 5 और मेडल आ सकते हैं. जिसमें हॉकी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी. जबकि पीवी सिंधु के पास भी गोल्ड मेडल जीतने का बड़ा मौका है. टेबल टेनिस में भी भारत को गोल्ड मेडल मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया
महिला क्रिकेट में भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत को नौ रनों से हरा दिया है. भारत का यहां गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया. कॉमनवेल्थ में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था. इसका चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बना. भारत के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि उसने यहां सिल्वर मेडल जीता.
दीपिका और सौरव की जोड़ी ने स्क्वॉश मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता
दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वॉश के मिश्रित युगल स्पर्धा में रविवार को कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के प्लेऑफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लोबन डोना और कैमरून पिले की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-8, 11-4 से शिकस्त दी. खास बात यह है कि 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों का फाइनल इन्हीं दोनों जोड़ियों के बीच खेला गया था और तब भारतीय जोड़ी ने रजत पदक जीता था.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 162 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है. यह मुकाबला जीतने वाली टीम को गोल्ड मेडल मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाये. बेथ मूनी ने सबसे अधिक 61 रनों की पारी खेली. मेग लैनिंग ने 36 रन बनाये. भारत के लिए रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट चटकाये.
गोल्ड मेडल के लिए महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला जारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ऑस्ट्रेलिया को कम रनों पर रोकने के प्रयास में जुटा हुआ है. भारत ने अब तक एक भी बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया है.
टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल और साथियान ने जीता सिल्वर मेडल
भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और जी साथियान ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि श्रीजा अकुला महिला एकल में कांस्य पदक से चूक गयी. शरत कमल और साथियान को इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 3-2, 8-11, 11-8, 11-3, 7-11, 11-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
निकहत जरीन ने जीता गोल्ड मेडल
भारत की महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. विश्व चैम्पियन निकहत ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की लाइट फ्लाईवेट (48-50 किग्रा) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी. मुक्केबाज अमित पंघाल और नीतू गंघास ने देश को रविवार को स्वर्ण पदक दिलाये जबकि भारतीय महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता. मुर्मू ने ट्वीट किया, अमित पंघाल को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के लिये बधाई. दर्शकों ने आपकी फुर्ती और मुक्कों के चयन को सराहा. आपकी प्रतिभा सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. राष्ट्रपति ने नीतू सहित बाकी एथलीटों को भी बधाई दी.
ट्रिपल जंप में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल
पुरुषों की ट्रिपल जंप में, भारत ने शीर्ष दो पदक जीते हैं. सौजन्य एल्धोस पॉल (स्वर्ण के लिए 17.03 मीटर कूद) और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटेविद (रजत के लिए 17.02 कूद) ने ये पदक जीते हैं. पुरुषों की 10 किमी दौड़ में, संदीप कुमार ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता है. इस बीच, भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
अमित पंघाल ने भारत को दिलाया 15वां गोल्ड, फाइनल में इंग्लैंड के बॉक्सर को हराया
अमित पंघाल ने पुरूषों की फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन के बूते कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 15वां गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के बॉक्सर मैकडोनल्ड कियारान को हराया. इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है. जिसमें 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 कांस्य पदक है. इससे पहले भारतीय मुक्केबाज नीतू गंघास ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग में मेजबान इंग्लैंड की रेस्जटान डेमी जेड को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
भारत के खाते में एक और पदक, कुल मेडलों की संख्या 41
महिला हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के साथ ही भारत के खाते में मेडल की कुल संख्या बढ़कर 41 हो गयी है. जिसमें 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 कांस्य पदक आये हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता, न्यूजीलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीत लिया है. चौथे क्वार्टर में स्कोर बराबर होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में फैसला किया. जिसमें भारत की गोलकीपर सवीता ने शानदार गोल बचाकर भारत को कांस्य पदक दिलाया.
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दागा पहला गोल, स्कोर 1-1 से बराबर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला रोमांचक हो चुका है. चौथे क्वार्टर के आखिरी मिनट तक 1-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम को एक गलती भारी पड़ी और न्यूजीलैंड की टीम पेनाल्टी शूटआउट में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. आखिरी कुछ सेकंड में न्यूजीलैंड की टीम को पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला, फिर अगले ही पल पेनल्टी शूटआउट मिला. जिसमें न्यूजीलैंड ने गोल दागकर भारत का पासा पलट दिया.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड पर बनायी बढ़त, स्कोर 1-0
कांस्य पदक के लिए जारी मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड पर बढ़त बना ली है. दूसरे हाफ में झारखंड की बेटी सलीमा टेटे में एक गोल दागकर भारत को बढ़त दिलायी. स्कोर इस समय 1-0 है.
पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं, स्कोर 0-0
पहले क्वार्टर का मुकाबला समाप्त हो चुका है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम इसमें कोई भी गोल नहीं कर पायीं. स्कोर अब भी 0-0 पर है.
महिला हॉकी के कांस्य पदक के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शुरू
कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला हॉकी में इस समय कांस्य पदक के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर दबाव बना लिया है. हालांकि अबतक कोई भी गोल नहीं कर पायी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के कई पदक जीतने के बाद रविवार को खिलाड़ियों प्रयासों की सराहना की. महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भावुक हुई और लोगों से माफी मांगने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहलोत के एक वीडियो को टैग करते हुए मोदी ने कहा, पूजा, आपके पदक के लिए उत्सव होना चाहिए, माफी नहीं. उन्होंने कहा, आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी सफलता हमें प्रसन्न करती है. आपकी किस्मत में कई शानदार चीजें हैं चमकते रहें!
राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वालों को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाजों रोहित टोकस और मोहम्मद हुसामुद्दीन, पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल और पहलवानों दीपक नेहरा एवं पूजा सिहाग को रविवार को बधाई दी.
9वें दिन 4 गोल्ड सहित भारत ने 14 पदक जीते, खाते में आये कुल 40 मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत ने 4 गोल्ड सहित कुल 14 पदक जीते. जिससे भारत के कुल पदकों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी. 9वें दिन भारत की ओर से बॉक्सिंग में जैसमीन, रोहित टोकस और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने कांस्य पदक जीता. पैरा टेबल टेनिस - भाविना पटेल ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि सोनलबेन मनुभाई पटेल ने कांस्य पदक अपने नाम किया. कुश्ती - कुश्ती में 9वें दिन भारत ने तीन गोल्ड मेडल जीते. जिसमें विनेश फोगाट, रवि दहिया और नवीन ने गोल्ड मेडल जीते. भारत की झोली में पूजा गेहलोत, पूजा सिहाग और दीपक नेहरा ने कांस्य पदक भी डाले. लॉन बॉल्स - भारतीय टीम ने लॉन बॉल्स पुरूष फोर में रजत जीता. एथलीट - अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेस में रजत पदक. प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में रजत पदक जीता.
दीपक नेहरा ने कांस्य पदक जीता
दीपक नेहरा ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. दीपक नेहरा ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के 97 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. उन्होंने पाकिस्तान के पहलवान को पटकनी दी.
कुश्ती में भारत को तीसरा गोल्ड, नवीन ने जीता सोना
कुश्ती में भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आया है. भारत के पहलवान नवीन ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड जीता है. नवीन ने पाकिस्तानी शरीफ ताहीर को पुरुषों के 74 किलोग्राम वर्ग में एक भी अंक नहीं लेने दिया. आज यह कुश्ती में भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है.
विनेश फोगाट ने भी जीता गोल्ड मेडल
57 किलोग्राम महिला वर्ग में विनेश फोगाट ने श्रीलंका की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है. भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आ गया है.
Tweet
रवि दहिया ने जीता गोल्ड मेडल
टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 57 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. दहिया का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल है.
Tweet
मुक्केबाजी में जैसमीन ने जीता कांस्य पदक
भारतीय मुक्केबाज जैसमीन राष्ट्रमंडल खेलों की लाइट फ्लाईवेट (57-60 किग्रा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जेमा पेज रिचर्डसन से 2-3 से हार गयी. उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है.
शरत ने टेबल टेनिस में भारत के दो और पदक पक्के किये
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को पुरुष और मिश्रित युगल फाइनल में जगह बनाकर दो और पदक पक्के कर लिये. शरत और जी साथियान ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लुम और एम जी को 11-9, 11-8, 9-11, 12-14, 11-7 से हराया. अब उनका सामना फाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड से होगा.
लॉन बॉल में सिल्वर मेडल
भारत ने शनिवार को लॉन बॉल्स स्पर्धा का दूसरा पदक जीता जिसमें पुरुषों की फोर टीम ने फाइनल में उत्तरी आयरलैंड से हारकर रजत पदक से संतोष किया. उत्तरी आयरलैंड ने 18-5 के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता. भारतीय टीम में सुनील बहादुर (लीड), नवनीत सिंह (सेंकेड), चंदन कुमार सिंह (थर्ड) और दिनेश कुमार (स्किप) शामिल थे. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को करीबी मुकाबले में 13-12 से मात देकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया था. महिलाओं की क्वार्टेट (चौकड़ी) ने मंगलवार को भारत को इस स्पर्धा का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया था.
अचंता शरत कमल और जी साथियान टेबल टेनिस सेमीफाइनल में
भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल और जी साथियान शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गये. शरत ने सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को 11-6, 11-7, 11-4, 11-7 से हराया. वहीं, साथियान ने इंग्लैंड के सैम वॉकर को 11-5, 11-7, 11-5, 8-11, 10-12, 11-9 से मात दी.
भारत के अविनाश मुकुंद सेबल ने जीता सिल्वर मेडल, भारत के खाते में कुल 28 पदक
भारत के अविनाश मुकुंद सेबल ने Commonwealth Games 2022 में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में रजत पदक जीत लिया है. इसके साथ ही भारत के खाते में कुल पदकों की संख्या 28 हो गयी है.
Tweet
फाइनल मुकाबले में नीतू की भिड़ंत इंग्लैंड की बॉक्सर से, जबकि अमित की भिड़ंत इंग्लैंड के ही बॉक्सर
मुक्केबाजी फाइनल में नीतू की भिड़ंत 7 अगस्त को इंग्लैंड की डेमी-जेड से होगी. तो अमित पंघाल की भिड़ंत इंग्लैंड के ही बॉक्सर से 7 अगस्त को होगा.
भारतीय बॉक्सर नीतू घनघस और अमित पंघाल फाइनल में, मेडल पक्का
भारत की मुक्केबाज नीतू घनघस महिला मुक्केबाजी में 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच चुकी हैं, वहीं अमित पंघाल ने जाम्बिया के पैट्रिक चिनयम्बा को सेमीफाइनल में 5-0 से हराकर पुरुषों की 51 किग्रा फ्लाईवेट के फाइनल में जगह बना लिया है. इस तरह से भारत के खाते में दो और मेडल पक्के हो गये हैं.
Tweet
भारत के खाते में कुल 27 मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खाते में कुल 27 मेडल आ चुके हैं. जिसमें भारत ने अबतक 9 गोल्ड, 9 सिल्वर और 9 कांस्य पदक जीत लिया है.
प्रियंका गोस्वामी ने 10000 मीटर पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीता
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल जीत लिया है.
टेबल टेनिस महिला डबल मुकाबले में मनिका बत्रा और दीया पराग की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में
कॉमनवेल्थ गेम्स के टेबल टेनिस महिला डबल मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा और दीया पराग चितले की जोड़ी अंतिम 16 मुकाबले में मॉरीशस की जोड़ी को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना लिया है.
FIH ने भारतीय महिला हॉकी टीम से माफी मांगी
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना की पूरी समीक्षा करेगा.
स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को पदक तालिका में भारी नुकसान
स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को पदक तालिका में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. स्कॉटलैंड जो पहले पांचवें स्थान पर था, अब छठे स्थान पर पहुंच गया है. स्कॉटलैंड की टीम ने 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 19 कांस्य पदक की मदद से कुल 35 पदक अपने नाम कर लिया है. जबकि दक्षिण अफ्रीका पदक तालिका में 7 गोल्ड, 7 सिल्वर और 8 कांस्य पदक की मदद से कुल 22 पदक अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका इस समय पदक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गया है. जो पहले 6ठे स्थान पर था.
पदक जीतने वाले भारतीय पहलवानों को पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान मोहित ग्रेवाल को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने पर शनिवार को बधाई दी और कहा कि भारतीय पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है.
पदक तालिका में अब भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
पदक तालिका में अब भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है. 50 गोल्ड, 44 सिल्वर और 46 सिल्वर मेडल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने कुल 140 पदक जीत लिया है.
पदक तालिका में भारत ने लगायी लंबी छलांग
पदक तालिका में भारत ने लंबी छलांग लगायी है. 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 कांस्य पदक की मदद से पदक तालिका में भारत 7वें स्थान से सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है. स्कॉटलैंड इससे पहले 5वें और दक्षिण अफ्रीका 6ठे स्थान पर था.
राष्ट्रपति मुर्मू ने पहलवान दीपक पूनिया, दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले पहलवान दीपक पुनिया, दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि से देश को बहुत खुशी मिली और उसका गौरव बढ़ा.
8वें दिन पहलवानों का दबदबा, भारत के खाते में कुल 26 पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय पहलवानों का दबदबा रहा. पहलवानों ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो कांस्य पदक जीता.
भारत ने अब तक जीते 25 मेडल
भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 25 मेडल हो चुके हैं. भारतीय महिला और पुरुष पहलवानों ने शानदार उपलब्धि हासिल की. कुश्मी में भारत को तीन गोल्ड मेडल मिले. भारत ने अब तक नौ गोल्ड, आठ सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत के लिए मेडल्स की उम्मीद अब भी बाकी है.
दीपक पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल
भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. दीपक ने पुरुषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को शानदार ढंग से हराया.
साक्षी मलिक ने भी जीता गोल्ड
भारती महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने भी कनाडा के पहलवान को हराकर अपना गोल्ड जीता. उन्होंने कनाडा की पहलवान को चित कर दिया और मुकाबला बीच में ही खत्म हो गया.
Tweet
अंशु मलिक ने कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाया
भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक ने राष्ट्रमंडल खेलों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश का कुश्ती में खाता खोला. अंशु को फाइनल में नाईजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे एडुकुरोये से 3-7 से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. अंशु ने इससे पहले हर मुकाबले में दबदबा बनाया. उन्होंने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमियोनिडिस और सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरूथोटागे पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज की.
बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल
पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत को छठा गोल्ड मेडल दिलाया है. बजरंग ने फाइनल मुकाबले में कनाडा के पहलवान मैकलीन लाचलान को हराया. बजरंग ने यह मेडल 65 किलोग्राम पुरुष स्पर्द्धा में जीता. यह कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग का हैट्रिक है.
Tweet
गोल्ड का मुकाबला थोड़ी देर में
बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया, साक्षी मलिक सहित और भारतीय पहलवानों के गोल्ड मेडल का मुकाबला अब थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. आज भारत की झोली में कई पदक आने वाले हैं. अब तक भारत ने 20 पदक जीत लिये हैं.
भारतीय पहलवान दिखा रहे हैं दम, दीपक पुनिया फाइनल में
टीम इंडिया के पहलवानों का मुकाबला शुरू है. सभी वर्गों का मुकाबला चल रहा है. दीपक पुनिया, बजरंग पुनिया अपना-अपना मुकाबला जीत चुके हैं. दीपक पुनिया फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं. वे अगले राउंड में प्रवेश कर चुके हैं. महिला पहलवानों का भी मुकाबला जारी है. दिव्या काकरान ने भी अपना मुकाबला जीत लिया है.
पैरा एथलीट भाविना पटेल टेबल टेनिस के फाइनल में, पदक पक्का किया
भारत की भाविना पटेल ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल क्लास 3-5 पैरा टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया. तोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता पटेल ने इंग्लैंड की सू बेली को 11-6 11-6 11-6 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. गुजरात की 35 साल की खिलाड़ी का सामना शनिवार को फाइनल में नाईजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई से होगा.
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया 65 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों के 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में दो मिनट से भी कम समय लगा. उन्होंने शुरुआती दौर में नौराऊ के लोवे बिंघम को गिराकर आसान जीत दर्ज की. गत चैंपियन बजरंग ने एक मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लिया और फिर ‘जकड़ने' की स्थिति से अचानक बिघंम को पटक कर मुकाबला खत्म कर दिया. बजरंग अब ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मॉरिशस के जीन गायलियाने जोरिस बांडोऊ के सामने होंगे.
मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पदक विजेताओं को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा खिलाड़ी सुधीर को राष्ट्रमंडल खेलों के पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उनके प्रदर्शन में निरंतरता की सराहना की. उन्होंने पुरुषों की लंबी कूद में रजत पदक जीतने के लिए मुरली श्रीशंकर की भी सराहना की और कहा कि दशकों बाद भारत ने इस स्पर्धा में पदक हासिल किया. मोदी ने ट्वीट किया, एम श्रीशंकर का राष्ट्रमंडल खेलों में जीता गया रजत पदक विशेष है. भारत ने दशकों बाद राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की लंबी कूद में पदक जीता. उनका प्रदर्शन भारतीय एथलेटिक्स के भविष्य के लिए अच्छा है. उनको बधाई. उम्मीद है कि वह भविष्य में भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने सुधीर की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, सुधीर द्वारा राष्ट्रमंडल खेल 2022 के पैरा खेलों में शानदार शुरुआत. उन्होंने प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता तथा फिर से अपना समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाई. वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
राष्ट्रपति ने श्रीशंकर और सुधीर को पदक जीतने पर बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में लंबी कूद में रजत पदक जीतने वाले मुरली श्रीशंकर और पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुधीर को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, राष्ट्रमंडल खेलों की लंबी कूद में रजत पदक जीतने पर श्रीशंकर को बधाई. आप की लंबी छलांग से भारत राष्ट्रमंडल खेलों की इस स्पर्धा में पहला पदक जीतने में सफल रहा। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से कई भारतीय विशेषकर युवा प्रेरित होंगे. मुर्मू एक अन्य ट्वीट में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावरलिफ्टिंग में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर सुधीर को बधाई. आपके उत्साहजनक प्रदर्शन और समर्पण ने आपको पदक और भारत को गौरव दिलाया है. आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
आठवें दिन भारत का कार्यक्रम
राष्ट्रमंडल खेलों में शुक्रवार को आठवें दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है. सभी समय भारतीय मानक समय के अनुसार.
एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स: महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़: पहला दौर - हीट दो: ज्योति याराजी - दोपहर 3.06 बजे महिला लंबी कूद क्वालीफाइंग दौर: ग्रुप ए: एंसी एदापल्ली - 4.10 बजे महिला 200 मीटर सेमीफाइनल दो: हिमा दास - रात 12.53 बजे (शनिवार) पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले राउंड एक : 4.19 बजे
बैडमिंटन (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू): महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल: त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल: पीवी सिंधू, आकर्षी कश्यप पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल : किदांबी श्रीकांत
लॉन बॉल्स: महिला पेयर्स क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड - दोपहर 1 बजे.
स्क्वाश: पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल : वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह- शाम 5.15 बजे मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल- 12 बजे (शनिवार).
टेबल टेनिस: मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : जी साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा - दोपहर दो बजे मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला- दोपहर दो बजे महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : श्रीजा अकुला - दोपहर 3.15 बजे महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : रीथ टेनिसन - दोपहर 3.15 बजे
हॉकी: महिला सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - रात 10.30 बजे.
कुश्ती (दोपहर 3:30 बजे शुरू): पुरुषों की फ्रीस्टाइल 125 किग्रा: मोहित ग्रेवाल पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा: बजरंग पूनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा: दीपक पूनिया महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा: अंशु मलिक
महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा: दिव्या काकरान महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा: साक्षी मलिक.
श्रीशंकर ने लंबी कूद में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल
भारत के मुरली श्रीशंकर ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुष लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा लेकिन मोहम्मद अनीस याहिया पांचवें स्थान पर रहे.
Tweet
सुधीर ने पैरा पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड
भारत के सुधीर ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के पुरुष हैवीवेट फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.
Tweet
शुक्रवार को कई मेडल की उम्मीद
भारत के लिए शुक्रवार का दिन पदकों का दिन होने वाला है. भारतय मुक्केबाजों ने जो छह पदक पक्के किये हैं, वे शुक्रवार से आने शुरू हो जायेंगे. इसके साथ ही कई और मुकाबलों में भी भारत को पदक की उम्मीदें हैं. भारतीय हॉकी महिला और पुरुष दोनों मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. एक और जीत पदक पक्की कर देगी.
पावर लिफ्टिंग : पदक से चूकी मनप्रीत और सकीना, परमजीत कुमार ने किया निराश
भारत की मनप्रीत कौर और सकीना खातून गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के महिला लाइटवेट फाइनल में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं, जबकि पुरुष लाइटवेट फाइनल में परमजीत कुमार तीनों प्रयासों में विफल रहने के बाद अंतिम स्थान पर रहे. मनप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 87 और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया लेकिन तीसरे प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं. सकीना पहले प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने इस वजन को उठा लिया. उनका 93 किग्रा का तीसरा प्रयास नाकाम रहा.
घोषाल और पल्लीकल की जोड़ी स्क्वाश मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में
शीर्ष वरीयता प्राप्त दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल स्क्वाश स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी, जिन्होंने वेल्स के पीटर क्रीड और एमिली विटलॉक को 11- 8, 11- 4 से हराया. पल्लीकल के दमदार फोरहैंड और घोषाल के कलात्मक बैकहैंड का वेल्स की टीम के पास कोई जवाब नहीं था. इस भारतीय जोड़ी ने इस साल की शुरुआत में विश्व युगल खिताब जीता था और वे यहां स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार हैं. इससे पहले युवा सुनयना कुरूविला और अनाहत सिंह की जोड़ी महिला युगल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी.
पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और आज वेल्स को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
अमित पंघाल सेमीफाइनल में
अमित पंघाल ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का मुक्केबाजी रिंग में चौथा पदक पक्का कर दिया. गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल ने स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की. मुकाबला ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं था लेकिन 26 साल के भारतीय मुक्केबाज ने अपने से युवा स्कॉटिश प्रतिद्वंद्वी को अपने मजबूत रक्षण से थका दिया.
मंजू बाला महिलाओं की हैमर थ्रो के फाइनल में, सरिता सिंह असफल
महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में भारत की मंजू बाला ने फाइनल में प्रवेश किया जबकि हमवतन सरिता सिंह ऐसा करने में विफल रहीं.
पीवी सिंधु महिला एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में, फातिमा नबाहा को हराया
शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आसान जीत से राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
Tweet
हिमा दास अपनी हीट जीतकर 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में
भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों की 200 मीटर स्पर्धा में अपनी हीट में 23.42 सेकेंड का समय निकालकर पहले स्थान पर रहीं. जिससे उन्होंने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया.
Tweet
मुक्केबाज निकहत, नीतू और हुसामुद्दीन के पदक पक्के
विश्व चैम्पियन निकहत जरीन, नीतू गंघास और हुसामुद्दीन मोहम्मद ने राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के पदक पक्के कर दिये.
टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
पदक तालिका के टॉप पर अब भी ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अबतक कुल 123 मेडल जीत लिये हैं. जिसमें 46 गोल्ड, 38 सिल्वर और 39 कांस्य पदक शामिल हैं.
पदक तालिका में भारत को एक स्थान का नुकसान
पदक तालिका में भारत को एक स्थान का नुकसान हुआ है. 18 पदकों के साथ भारत फिलहाल 7वें स्थान पर पहुंच गया है. इससे पहले भारत छठे स्थान पर था.
भारत के खाते में कुल 18 पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में अबतक कुल 18 पदक आ चुके हैं. जिसमें 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल और 7 कांस्य पदक शामिल है.
राष्ट्रपति ने मेडल विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने और भारत को गौरवान्वित करने के लिए जुडोका तुलिका मान, भारोत्तोलक गुरदीप सिंह, स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल और ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन शंकर को गुरुवार को बधाई दी.
7वें दिन इन खेलों में चुनौती पेश करेंगे भारतीय खिलाड़ी
एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स
महिला तार गोला फेंक: क्वालीफाइंग दौर - सरिता सिंह, एम बाला - दोपहर 2.30 बजे महिला 200 मीटर: राउंड एक- हीट दो - हिमा दास - दोपहर 3.30 बजे पुरुषों की लंबी कूद फाइनल: मोहम्मद अनीस याहिया, मुरली श्रीशंकर - रात 12.12 बजे (शुक्रवार को)
बैडमिंटन: पुरुष एकल राउंड ऑफ 32: किदांबी श्रीकांत बनाम डेनियल वनागलिया (युगांडा) - शाम 4 बजे महिला एकल राउंड ऑफ़ 32: आकर्षी कश्यप बनाम महूर शहजाद (पाक) - रात 10 बजे
मुक्केबाजी: 48 से 51 किग्रा फ्लाईवेट: क्वार्टरफाइनल 2 - अमित पंघाल - शाम 4.45 बजे 57 से 60 किग्रा लाइटवेट: क्वार्टरफाइनल 2 - जैस्मिन लेंबोरिया - शाम 6.15 बजे 92 किग्रा सुपर हैवीवेट: क्वार्टरफाइनल 1 - सागर अहलावत - रात 8 बजे 63.5 से 67 किग्रा वेल्टरवेट: क्वार्टरफाइनल 3 - रोहित टोकस - रात 12.30 बजे (गुरुवार)
लयबद्ध जिम्नास्टिक: व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन सब डिवीजन 1 - बलवीन कौर - शाम 4.30 बजे से
हॉकी: पुरुष पूल बी: भारत बनाम वेल्स - शाम 6.30 बजे
लॉन बॉल्स: पुरुष एकल - मृदुल बोरगोहेन - शाम 4 बजे
स्क्वाश: महिला युगल राउंड आफ 32: सुनयना सारा कुरुविला और अनाहत सिंह - शाम 5.30 बजे पुरुष युगल राउंड आफ 32: वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह - शाम 6 बजे मिश्रित युगल राउंड आफ 16: दीपिका पल्लीकल कार्तिक और सौरव घोषाल - शाम 7 बजे मिश्रित युगल राउंड आफ 16: जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू- रात 11 बजे महिला युगल राउंड आफ 16: जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल कार्तिक: रात 12.20 बजे (शुक्रवार को)
टेबल टेनिस: मिश्रित युगल राउंड आफ 64: सानिल शेट्टी और रीथ टेनिसन - रात 8.30 बजे मिश्रित युगल राउंड आफ 32: जी साथियान और मनिका बत्रा - रात 8.30 बजे मिश्रित युगल राउंड आफ 32: अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला - रात 8.30 बजे महिला एकल राउंड आफ 32: श्रीजा अकुला / मनिका बत्रा - रात 8.30 बजे पुरुष युगल राउंड आफ 32: हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी - रात 8.30 बजे पुरुष युगल राउंड आफ 32 - शरत कमल और जी साथियान - रात 8.30 बजे.
गुरुवार को मुक्केबाजी से पदक की उम्मीद
गुरुवार को भी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीट पदकों पर दांव लगायेंगे. मुक्केबाजी से भारत के खाते में कई मेडल आने की उम्मीद है. तीन मुक्केबाज अगले दौर में पहुंच गये हैं, जहां से पदक आने निश्चित हैं.
महिला क्रिकेट: भारत ने बारबाडोस को दिया 163 रन का लक्ष्य
जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने आज कॉनवेल्थ गेम्स के अपने मुकाबले में बारबाडोस को 163 रन का लक्ष्य दिया है. भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर रोड्रिग्स ने काफी अच्छी साझेदारी की.
जूडो में तुलिका मान ने जीता सिल्वर मेडल
तुलिका मान ने जूडो में महिलाओं के 78 प्लस किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन ने तुलिका को फाइनल मुकाबले में हराया.
Tweet
सौरव घोषाल ने पुरुष एकल स्क्वाश में जीता कांस्य पदक
भारत के सौरव घोषाल ने पुरुष एकल स्क्वाश के कांस्य पदक के एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड के जेम्स विल्सट्रॉप को सीधे गेम में 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता. दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने मेजबान देश के दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 11-6, 11-1, 11-4 से आसान जीत दर्ज की. राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वाश एकल स्पर्धा में भारत का यह पहला पदक है.
Tweet
महिला क्रिकेट टीम का करो या मरो का मुकाबला जारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज करो या मरो के मुकाबले में बारबाडोस से भिड़ रही है. बारबाडोस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना ही होगा.
भारत ने पुरुष हॉकी में कनाडा को 8-0 से हराया
भारत ने पुरुष हॉकी के अपने आज के मुकाबले में कनाडा को 8-0 से बुरी तरह हरा दिया है. भारत अब तक एक भी मुकाबला हारा नहीं है. हां, इंग्लैंड के खिलाफ पिछला मुकाबला 4-4 की बराबरी पर छूटा था.
पुरुष हॉकी में कनाडा के खिलाफ भारत 5-0 से आगे
भारत कनाडा के खिलाफ पुरुष हॉकी में 5-0 से आगे चल रहा है. तीन क्वार्टर का खेल समाप्त होने वाला है. कनाडा पर भारत ने एक बड़ी बढ़त बना रखी है, जिसका जवाब कनाडा के पास नहीं होगा.
मुक्केबाज नीतू गंघास सेमीफाइनल में, भारत का एक और पदक पक्का
भारतीय मुक्केबाज नीतू गंघास ने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों में एक और पदक पक्का कर दिया. दो बार की युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू (21 वर्ष) को क्वार्टरफाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिंद्वद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (एबीडी) के बाद विजेता घोषित किया गया. चार भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन, आशीष कुमार और मोहम्मद हुसामुद्दीन दिन में अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेलेंगे.
भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में, कनाडा को 3-2 से हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. ग्रुप मुकाबले में भारत ने कनाडा को 3-2 से हराया. भारत की ओर से सलीमा टेटे, लालरेम्सियामी और नवनीत कौर ने एक-एक गोल दागा.
महिला हॉकी में भारत ने कनाडा पर बनायी एक गोल की बढ़त, स्कोर 3-2
महिला हॉकी में भारत और कनाडा के बीच कांटे की टक्कर जारी है. भारत ने चौथे क्वार्टर में कनाडा पर एक गोल की बढ़त ले ली है. स्कोर इस समय 3-2 है. भारत की ओर से चौथे क्वार्टर में लालरेम्सियामी ने भारत के लिए तीसरा गोल दागा.
महिला हॉकी में भारत-कनाडा के बीच कांटे की टक्कर, स्कोर 2-2
महिला हॉकी में इस समय भारत और कनाडा के बीच कांटे की टक्कर जारी है. दोनों टीमों ने दो-दो गोल दागा है. भारत ने पहले क्वर्टर में 1-0 की बढ़त बनायी थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में कनाडा ने एक गोल और भारत ने एक गोल दागा. फिर तीसरे क्वार्टर में कनाडा ने एक गोल दागकर स्कोर को बराबर कर लिया. तीसरे क्वार्ट में भारत ने एक भी गोल नहीं दागा.
भारत को वेटलिफ्टिंग में एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीता
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का मेडल जीतने का सफर जारी है. छठे दिन भारत की लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 355 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही भारत के खाते में कुल 14 पदक आ चुका है.
Tweet
महिला हॉकी में भारत ने कनाडा पर एक गोल की बढ़त बनायी, स्कोर 2-1
महिला हॉकी में भारत ने कनाडा पर एक गोल की बढ़त बना ली है. पहले क्वार्टर में भारत की ओर से सलीमा टेटे ने पहला गोल दागा. जबकि दूसरे क्वार्टर में नवनीत कौर ने दूसरा गोल दागा. हालांकि कनाडा ने दूसरे क्वार्टर में भारत के खिलाफ पहला गोल दागा. स्कोर इस समय 2-1 है.
झारखंड की बेटी सलीमा टेटे में भारत के लिए दागा पहला गोल, कनाडा पर 1-0 की बढ़त
महिला हॉकी के पूल ए में इस समय भारत और कनाडा के बीच मुकाबला जारी है. जिसमें भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. झारखंड की बेटी सलीमा टेटे ने भारत के लिए पहला गोल दागा.
सिल्वर मेडलिस्ट विकास ठाकुर को 50 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार
भारतीय भारोत्तोलक विकास ठाकुर को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 96 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतने पर पंजाब सरकार 50 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देगी.
चक्का फेंक में सीमा पूनिया ने किया निराश, नंबर पांच के साथ सफर समाप्त
भारत की तरफ से पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही सीमा पूनिया और नवजीत कौर ढिल्लों ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिला चक्का फेंका स्पर्धा के फाइनल में क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर रहते हुए पदक जीतने में नाकाम रहीं. पांचवीं बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रही चार बार की पदक विजेता सीमा ने अपने दूसरे प्रयास में चक्के को 55.92 मीटर की दूरी तक फेंका जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
भारत को आज भी इन खेलों से मेडल की उम्मीद, देखें छठे दिन का पूरा शेड्यूल
एथलेटिक्स: महिला गोला फेंक फाइनल - मनप्रीत कौर (गुरुवार को सुबह 12.35 बजे) पुरुष ऊंची कूद फाइनल - तेजस्विन शंकर (रात 11.30 बजे) पुरुष चक्का फेंक फाइनल - अनीश कुमार सुरेंद्रन पिल्लई, देवेंद्र गहलोत, देवेंद्र कुमार (गुरुवार को 1:15 बजे)
मुक्केबाजी : महिला
45 किग्रा-48 किग्रा - क्वार्टर फाइनल - नीतू गंगस (4.45 बजे) 48-50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) - क्वार्टर फाइनल - निकहत ज़हरीन (11.15 बजे) 66-70 किग्रा (लाइट मिडलवेट) - क्वार्टर फ़ाइनल - लवलीना बोरगोहेन (गुरुवार को सुबह 12.45 बजे)
पुरुष
54-57 किग्रा (फेदरवेट) - क्वार्टर फाइनल - हुसाम उद्दीन मोहम्मद (शाम 5.45 बजे) 75-80 किग्रा (लाइट हैवीवेट) - क्वार्टर फाइनल - आशीष कुमार (बुधवार को 2.00 बजे)
क्रिकेट: महिला टी20 – भारत बनाम बारबाडोस – रात 10.30 बजे हॉकी: महिला पूल ए - भारत बनाम कनाडा 03.30 अपराह्न पुरुष पूल बी - भारत बनाम कनाडा - 06.30 अपराह्न
जूडो: महिला 78 किग्रा क्वार्टर फ़ाइनल - तूलिका मान - 2.30 बजे पुरुष 100 किग्रा एलिमिनेशन राउंड 16 - दीपक देसवाल - 2.30 बजे लॉन बाउल्स: पुरुष एकल - मृदुल बोरगोहेन - एक और चार बजे महिला पेयर्स - भारत बनाम नीयू - एक और चार बजे पुरुष फोर - भारत बनाम कुक आइलैंड्स और इंग्लैंड - 7.30 और 10.30 बजे महिला ट्रिपल - भारत बनाम नीयू (07.30 बजे) महिला पेयर्स - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (शाम 4 बजे) पुरुष फोर - भारत बनाम इंग्लैंड (10:30 बजे)
तैराकी: पुरुषों की 1500 मीटर फ़्रीस्टाइल फ़ाइनल - अद्वैत पेज, कुशाग्र रावत (गुरुवार को सुबह 12:42 बजे से)
स्क्वाश: पुरुष एकल कांस्य पदक मैच - सौरव घोषाल बनाम जेम्स विल्ट्रोप (इंग्लैंड) (रात 9:30 बजे) मिश्रित युगल राउंड 32 बनाम श्रीलंका - 03.30 अपराह्न महिला एकल - सुनन्या कुरुविला बनाम मैरी फंग-ए-फैट (दोपहर 2:30 बजे)
टेबल टेनिस: महिला एकल - बेबी सहाना रवि बनाम फेथ ओबज़ुए (नाईजीरिया) - (3:10) महिला एकल - सोनलबेन मनुभाई पटेल बनाम सू बेली (इंग्लैंड) - (3:10 बजे) महिला एकल - भाविना हसमुखभाई पटेल - डेनिएला डि टोरो (ऑस्ट्रेलिया) - (3:10 बजे) पुरुष एकल - राज अरविंदन अलगर - जॉर्ज विन्धम - (4:55 बजे) महिला एकल - - बेबी सहाना रवि बनाम ग्लोरिया ग्रेसिया वोंग (रात 9:40 बजे) महिला एकल - भावना हसमुखभाई पटेल बनाम इफेचुकुडे क्रिस्टियाना इकपोयी (नाईजीरिया) - (10:15 बजे) महिला एकल - सोनलबेन मनुभाई पटेल - अमांडा जेन त्सचर्के (ऑस्ट्रेलिया) - 10:15 बजे) पुरुष एकल - राज अरविंदन बनाम इसाउ ओगुनकुनले (नाईजीरिया) - (12:00 बजे/गुरुवार)
भारोत्तोलन: पुरुष 109 किग्रा - लवप्रीत सिंह - 02.00 अपराह्न महिला 87 किग्रा - पूर्णिमा पांडे - 06.30 बजे पुरुष 109 किग्रा - गुरदीप सिंह - 11 बजे.
पांचवें दिन भारत को इन खेलों में मिला मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत को दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल मिला. लॉन बॉल और टेबल टेनिस में भारत को गोल्ड मेडल मिला, जबकि बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट और वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर ने पुरुषों की 96 किलो स्पर्धा में रजत पदक जीता.
ऑस्ट्रेलिया ने पदकों का लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदकों का शतक पूरा कर लिया है. कुल 106 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, जिसमें उसके खाते में 42 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 कांस्य पदक आये हैं.
13 पदकों के साथ भारत 6ठे स्थान पर
13 पदकों की मदद से भारत पदक तालिका में 6ठे स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अबतक पांच गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 कांस्य पदक अपने नाम किया है. पांचवें स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से भारत केवल एक स्थान पीछे है. दक्षिण अफ्रीका ने कुल 16 पदक जीते हैं. जिसमें 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 5 कांस्य पदक शामिल हैं.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन टीम को बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई दी और कहा कि यह पदक देश में इस खेल को लोकप्रिय बनाने में मददगार साबित होगा.
बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल
भारत को किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) और युगल जोड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में मंगलवार को मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
महिला हॉकी में इंग्लैंड ने भारत को हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम के जीत के सिलसिले को तोड़ते हुए इंग्लैंड ने राष्ट्रमंडल खेलों के पूल ए के लीग मैच में मंगलवार को उसे 3-1 से हरा दिया. पहले मैच में घाना को 5-0 और दूसरे में वेल्स को 3-1 से हराने वाले वाली भारतीय टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी. विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड टीम नौवीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम पर भारी पड़ी.
विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल
वेटलिफ्टिंग मे भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है. विकास ठाकुर ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 96 किलो स्पर्धा में रजत पदक जीता है. उन्होंने कुल 346 किलोग्राम का वजन उठाया.
टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड
भारतीय टेबल टेनिस टीम ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है. हरमीत देसाई ने भारत के लिए ऐसा किया है. उन्होंने सीधे गेम में मैच जीत लिया और भारत ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराया. भारत का यह पांचवां गोल्ड मेडल है.
लॉन बॉल में भारत ने जीता स्वर्ण पदक
भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता. भारत के खाते में अब चार स्वर्ण पदक सहित 10 पदक आ गये हैं.
Tweet
श्रीशंकर और याहिया लंबी कूद के फाइनल में
भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों में अपने क्वालीफाइंग दौर में अच्छा प्रदर्शन करके पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. श्री शंकर ने अपने पहले प्रयास में ही 8.05 मीटर छलांग लगाकर फाइनल में जगह बनाई. केरल का यह 23 वर्षीय एथलीट भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदारों में शामिल है. वह अपने ग्रुप में आठ मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को हासिल करने वाले अकेले एथलीट रहे. इस बीच याहिया ने अपने तीन प्रयासों में 7.49 मीटर, 7.68 मीटर और 7.49 मीटर छलांग लगाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. याहिया ने अपने दूसरे प्रयास में अपने प्रदर्शन में सुधार किया तथा वह अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहे.
लॉन बॉल्स महिला ट्रिपल्स में में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
भारतीय महिला टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को लॉन बॉल्स की ट्रिपल स्पर्धा के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 15-11 से पराजित किया. भारत की तानिया चौधरी (लीड), पिंकी (सेकंड) और रूपा रानी तिर्की (स्किप) की तिकड़ी निकोल टॉमी (लीड), तायला ब्रूस (सेकंड) और वैल स्मिथ (स्किप) की कीवी टीम से कहीं बेहतर साबित हुई. भारत छठे छोर के बाद 6-2 से आगे चल रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने नौवें छोर के बाद स्कोर बराबर कर लिया. भारतीय टीम ने हालांकि अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को वापसी का मौका नहीं दिया और आखिर में मुकाबला जीतने में सफल रही। भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा जबकि बुधवार को वह नीयु से भिड़ेगा.
हरजिंदर के कांस्य पदक जीतने पर पंजाब के नाभा में जश्न का माहौल
बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलक हरजिंदर कौर के कांस्य पदक जीतने के बाद पंजाब के नाभा में जश्न का माहौल है. हरजिंदर ने महिलाओं के 71 किग्रा भार वर्ग में नाटकीय अंदाज में कांस्य पदक हासिल किया. नाइजीरिया की स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार जॉय इजे क्लीन एवं जर्क के तीनों प्रयासों में नाकाम रही जिससे हरजिंदर का कांस्य पदक पक्का हो गया. हरजिंदर के कांस्य पदक जीतने के बाद उनके पैतृक निवास पर जमकर जश्न मनाया गया.
71 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 71 पदक जीते हैं. जिसमें 31 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 कांस्य पदक शामिल हैं.
9 पदक जीतने के बाद भारत पदक तालिका में 6ठे स्थान पर
9 मेडल जीतने के बाद भारत इस समय पदक तालिका में 6ठे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 9 पदकों में भारत के खाते में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन कांस्य पदक आये हैं.
पांचवें दिन भारत का पूरा शेड्यूल
तैराकी: पुरुष-200 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट 2 - श्रीहरि नटराज (दोपहर बाद 3.04 बजे) 1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट 1 - अद्वैत पेज (दोपहर बाद 4.10 बजे) 1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट 2 - कुशाग्र रावत (दोपहर बाद 4.28 बजे)
कलात्मक जिमनास्टिक: वॉल्ट फाइनल - सत्यजीत मंडल - शाम 5.30 बजे पैरलल बार्स फाइनल - सैफ तंबोली (शाम 6.35 बजे)
बैडमिंटन: मिश्रित टीम स्वर्ण पदक मैच - भारत बनाम मलेशिया (रात 10:00 बजे)
मुक्केबाजी: 63.5 किग्रा-67 किग्रा (वेल्टरवेट) - राउंड ऑफ 16 - रोहित टोकस (रात 11.45 बजे)
लॉन बाउल: महिला
फोर्स स्वर्ण पदक मैच - (शाम 4.15 बजे)
पेयर्स राउंड 1 - (एक बजे अपराह्न)
ट्रिपल राउंड 1 - (एक बजे अपराह्न)
पुरुष
सिंगल राउंड 1 - (शाम 4.15 बजे)
फोर राउंड 1 - (रात 8.45 बजे)
ट्रिपल राउंड 2 - (रात 8.45 बजे)
हॉकी: महिला पूल ए - भारत बनाम इंग्लैंड - (शाम 06.30 बजे)
एथलेटिक्स: पुरुष
लंबी कूद क्वालिफाइंग राउंड - एम श्रीशंकर, मुहम्मद अनीस याहिया - (2.30 बजे) ऊंची कूद क्वालिफाइंग राउंड - तेजस्विनी शकर - 12.03 बजे (बुधवार)
महिला
चक्का फेंक फाइनल - सीमा पुनिया, नवजीत कौर ढिल्लों - 12.52 बजे (बुधवार) गोला फेंक क्वालीफाइंग राउंड - मनप्रीत कौर - (3:30 बजे) 100 मीटर राउंड 1 - दुती चंद - (5:15 बजे से)
स्क्वाश: महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल - सुनयना सारा कुरुविला - रात 8.30 बजे पुरुष एकल सेमीफाइनल - सौरव घोषाल रात 9.15 बजे
टेबल टेनिस: पुरुषों का स्वर्ण पदक मैच - भारत बनाम सिंगापुर (शाम 6:00 बजे)
भारोत्तोलन: महिला 76 किग्रा - पूनम यादव (दोपहर 2 बजे) 87 किग्रा - उषा बन्नौर एनके - (रात 11 बजे) पुरुष 96 किग्रा - विकास ठाकुर - (शाम 06.30 बजे).
कॉमनवेल्थ गेम्स का आज पांचवां दिन, भारत के खाते में कुल 9 मेडल
Commonwealth Games 2022 का आज पांचवां दिन है. अबतक भारत के लिए कॉमनवेल्थ सही साबित हुआ है. भारतीय एथलीटों ने कुल 9 पदक देश के लिए जीते हैं. पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ी जिन खेलों में चुनौती पेश करेंगे.
हरजिंदर ने भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीता
भारतीय भारोत्तोलक हरजिंदर कौर ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार सफर को जारी रखते हुए सोमवार को महिलाओं के 71 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 119 किग्रा का भार उठाकर कुल 212 किग्रा भार के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.
जूडो में भारत को एक और मेडल, विजय यादव ने जीता कांस्य
भारतीय खिलाड़ी विजय कुमार यादव ने जूडो 60 किलोग्राम पुरुष मुकाबले में साइप्रस के पेट्रोस सी पर 10-0 से जीत दर्ज कर कांस्य पदक अपने नाम किया है. भारत के खाते में अब आठ पदक हो चुके हैं.
जूडो में भारत ने जीता रजत पदक
भारत की सुशीला देवी लिकाबम ने राष्ट्रमंडल खेलों की जूडो स्पर्धा के महिला 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता. उन्हें फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की मिशेला वाइटबूइ से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए यह तीसरा रजत और सातवां पदक है.
Tweet
भारत और इंग्लैंड का मुकाबला बराबरी पर छूटा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया हॉकी मुकाबला बराबरी पर छूटा. भारत ने शुरुआत में जो बढ़त बनायी, उसे बरकरार नहीं रख पायी. तीसरे क्वार्टर तक भारत 3-0 से आगे थी. बाद में इंग्लैंड के साथ मुकाबला 4-4 की बराबरी पर छूटा. दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा.
इंग्लैंड को मिली पहली सफलता
तीसरे क्वार्टर में आखिरकार इंग्लैंड की टीम एक गोल करने में कामयाब रही. इंग्लैंड के गोल के बाद भी स्कोर भारत के पक्ष में 3-1 है.
भारत ने किया तीसरा गोल
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन गोल की बढ़त बना ली है. भारत ने दूसरे क्वार्टर में फिल्ड गोल कर अपनी बढ़त को तीन कर लिया. इंग्लैंड अब तक एक भी गोल नहीं कर पाया है.
भारत ने दागा दूसरा गोल
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो गोल की बढ़त बना ली है. भारत ने इस बार फिल्ड गोल मारा है. पहले क्वार्टर के तेरहवें मिनट में भारत ने यह गोल किया है.
Tweet
भारत ने इंग्लैंड पर ली बढ़त, दागा पहला गोल
भारत ने इंग्लैंड पर पहले ही क्वार्टर में बढ़त बना ली है. भारत ने मैच में 05 मिनट के अंदर ही पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से पहला गोल दाग दिया है. स्कोर इस समय 1-0 है.
भारत और इंग्लैंड के बीच हॉकी मुकाबला शुरू
भारत की पुरुष हॉकी टीम आज कॉमनवेल्थ गेम्स का अपना दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा है. भारत ने पहले मुकाबले में घाना को 11-0 से हराया है. इससे पहले इंग्लैंड ने घाना को 6-0 से हराया था.
अंतिम आठ में पहुंच भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को यहां पुरुषों के फ्लाइवेट (51 किग्रा) वर्ग में अपने अभियान की शुरुआत आसान जीत के साथ करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पंघाल ने वानुअतु के नामरी बेरी को सर्वसम्मत फैसले से हराया.
वेटलिफ्टिंग में भारत को मिली निराशा, पदक से चूके वेटलिफ्टर अजय सिंह
स्नैच में कम भार उठाने और क्लीन एवं जर्क में गलती का खामियाजा अजय सिंह (81 किग्रा) को सोमवार को उठाना पड़ा जब यह भारोत्तोलक पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेते हुए मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गया. पच्चीस साल के अजय पुरुषों की 81 किग्रा स्पर्धा में कुल 319 किग्रा (143 किग्रा और 176 किग्रा) वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे.
लॉन बॉल्स में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, एक और मेडल पक्का
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने लॉन बॉल्स की महिला फोर्स स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर राष्ट्रमंडल खेलों की इस प्रतियोगिता में पहला पदक पक्का किया.
ऑस्ट्रेलियाई तैराक मैककॉन राष्ट्रमंडल खेलों की सबसे सफल खिलाड़ी बनी
ऑस्ट्रेलियाई तैराक एम्मा मैककॉन ने महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण जीतकर नया इतिहास रचा1 वह राष्ट्रमंडल खेलों की सबसे सफल खिलाड़ी बन गई हैं1 मैककॉन ने ग्लास्गो और गोल्ड कोस्ट की अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में अपना कुल 11वां स्वर्ण पदक जीता जो कि नया रिकॉर्ड है1 इस 28 वर्षीय खिलाड़ी का बर्मिंघम खेलों में यह तीसरा स्वर्ण पदक है1 इससे पहले उन्होंने चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल और चार गुणा 100 मीटर मिश्रित रिले में भी स्वर्ण पदक जीता था.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शेउली को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले अचिंता शेउली को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी. शेउली ने पुरुषों के 73 किग्रा भार वर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ देश को तीसरा पीला तमगा दिलाया. पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं. उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे दिन भारत का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
तैराकी: पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई हीट 6 - साजन प्रकाश (शाम 3.51 बजे)
टेबल टेनिस: पुरुष टीम सेमीफाइनल (रात 11.30 बजे)
मुक्केबाजी: 48-51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल (शाम 4.45 बजे) 54-57 किग्रा : हुसमउद्दीन मोहम्मद (शाम 6 बजे) 75-80 किग्रा: आशीष कुमार (मंगलवार को सुबह एक बजे)
साइकिलिंग: महिला कीरेन पहला दौर - त्रियशा पॉल, शुशिकला अगाशे, मयूरी ल्यूट (शाम 6.32 बजे) पुरुषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग - नमन कपिल, वेंकप्पा केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह (शाम 6.52 बजे) पुरुषों की 1000 मीटर टाइम ट्रायल फाइनल - रोनाल्डो लैटनजम, डेविड बेकहम (रात 9.37 बजे) महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल: मीनाक्षी (रात 9:37 बजे)
हॉकी: पुरुष पूल बी - भारत बनाम इंग्लैंड (रात 8.30 बजे)
भारोत्तोलन: पुरुष 81 किग्रा - अजय सिंह (दोपहर 2 बजे) महिला 71 किग्रा - हरजिंदर कौर (रात 11 बजे)
जूडो: पुरुषों का 66 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 - जसलीन सिंह सैनी (दोपहर 2.30 बजे से) पुरुषों का 60 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 - विजय कुमार यादव (दोपहर 2.30 बजे से) महिला 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल - सुशीला देवी लिकाबम (दोपहर 2.30 बजे) महिला 57 किग्रा एलिमिनेशन राउंड 16 - सुचिका तारियाल (दोपहर 2.30 बजे से)
स्क्वाश: महिला एकल प्लेट क्वार्टर फ़ाइनल - सुनयना सारा कुरुविला (शाम 4.30 बजे) महिला एकल क्वार्टर फाइनल - जोशना चिन्नपा (शाम 6 बजे)
लॉन बॉल्स : महिला फोर सेमीफाइनल: दोपहर एक बजे.
पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया इस समय टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया के खाते में अबतक कुल 52 पदक आ चुके हैं. जिसमें 22 गोल्ड, 13 सिल्वर और 17 कांस्य पदक शामिल है.
3 गोल्ड के साथ भारत पदक तालिका में 6 ठे स्थान पर
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अबतक 3 गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक जीत लिया है. 6 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में 6ठे स्थान पर पहुंच गया है.
ऐसा रहा भारत का तीसरे दिन तक का सफर
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) ने तीन दिनों का सफर तय कर लिया है. जिसमें भारतीय एथलीटों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. खास कर वेटलिफ्टरों ने. भारतीय वेटलिफ्टरों ने अबतक भारत को 6 पदक दिलाये हैं. जिसमें तीन गोल्ड भी शामिल है. पदक तालिका में भी भारत ने अपना स्थान और मजबूत कर लिया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स का आज चौथा दिन, वेटलिफ्टरों से पदक की उम्मीद
कॉमनवेल्थ गेम्स का आज चौथा दिन है. भारत के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. वेटलिफ्टिंग में आज भी भारत को पदक की उम्मीद है.