14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Spain Hockey World Cup 2023 Highlights: भारत ने जीता मैच, स्पेन को 2-0 से हराया

India vs Spain Hockey World Cup 2023 Highlights: भारत ने FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. भारतीय टीम ने राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गए मैच में स्पेन को 2-0 से हराया. भारत के लिए अमित रोहितदास ने 12वें मिनट में और हार्दिक सिंह ने 26वें मिनट में गोल किया. इस दौरान भारत को 5 पनेल्टी कॉर्नर मिले. वहीं स्पेन की टीम पूरे मैच एक गोल भी नहीं कर सकी. बता दें कि भारत लगातार दूसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. भारत ने 1975 में आखिरी बार विश्वकप जीता था, लेकिन इस बार घर में टूर्नामेंट होने की वजह से 48 साल का सूखा खत्म होने की उम्मीद है.

लाइव अपडेट

भारत ने स्पेन को 2-0 से हराया

भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर अभियान की शानदार शुरुआत की. भारतीय टीम ने स्पेन के खिलाफ मैच के शुरुआत में ही पहला गोल दागकर अपना दबदबा बनाये रखा. भारत के लिए अमित रोहितदास ने 12वें मिनट में और हार्दिक सिंह ने 26वें मिनट में गोल किया. इस दौरान भारत को 5 पनेल्टी कॉर्नर मिले. वहीं स्पेन की टीम पूरे मैच एक गोल भी नहीं कर सकी.

अभिषेक को मिला यलो कार्ड

भारतीय खिलाड़ी अभिषेक को 47वें मिनट पर यलो कार्ड दिखाया गया है. अभिषेक 10 मिनट के लिए मैदान से बाहर किए गए.

तीसरे क्वॉर्टर में नहीं आया कोई गोल, भारत की बढ़त बरकरार

भारत और स्पेन के बीच जारी हॉकी वर्ल्ड कप मैच के तीसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं आया. दोनों टीमें गोल का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. भारत को इस दौरान दो पनेल्टी कॉर्नर मिले, पर टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी. हालांकि भारत की स्पेन पर 2-0 की बढ़त बरकरार है.

हाफ टाइम तक भारत ने दागे दो गोल, स्पेन 2-0 से पिछड़ा

हाफ टाइम तक भारतीय टीम ने दो गोल दिया है. भारत के लिए अमित रोहितदास ने 12वें मिनट पर पनेल्टी गोल किया. इसके बाद हार्दिक सिंह ने 26वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलायी. इस दौरान भारत को तीन पनेल्टी कॉर्नर मिले. वहीं स्पेन की टीम मैच में गोल करने का संघर्ष करते दिखी.

भारत ने किया दूसरा गोल, 2-0 से आगे

भारतीय टीम ने दूसरे क्वॉर्टर में दूसरा गोल दाग दिया है. भारत के लिए हार्दिक सिंह ने 26वेंमिनट में गोल किया. इसी के साथ स्पेन के खिलाफ भारत ने 2-0 की बढ़त बनाई.

भारत ने दागा पहला गोल, 1-0 से आगे

भारत और स्पेन (IND vs ESP) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में पहला गोल दाग दिया है. भारत के लिए अमित रोहितदास ने 12वें मिनट पर पनेल्टी गोल किया. इसी के साथ भारत ने स्पेन के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत और स्पेन के बीच शुरू हुआ मुकाबला

भारत और स्पेन के बीच हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला शुरू हो गया है. भारतीय टीम यह मैच जीतकर अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार

ओलिंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीत चुकी भारतीय टीम ने एकमात्र विश्व कप 1975 में कुआलालंपुर में अजितपाल सिंह की कप्तानी में जीता था. उसके बाद से टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है. भारत ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की शृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था. इस विश्व कप में भारतीय टीम में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ लोकल ब्वॉय डिफेंडर अमित रोहिदास और डिफेंडर नीलम संजीव खेस पर सबकी नजर रहेगी. इसके अलावा अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और मनदीप सिंह पर सफलता का दारोमदार होगा. फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह पर भी सभी की नजरें होंगी.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक.डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अ्मित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीव खेस, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार.

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह.

फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह.

वैकल्पिक : राजकुमार पाल, जुगराज सिंह

मुख्य कोच : ग्राहम रीड

भारत को दूसरे खिताब का इंतजार

भारतीय टीम विश्व कप में अब तक एकमात्र 1975 में स्वर्ण पदक जीती है. इससे पहले 1971 में पहले विश्व कप में भारत ने कांस्य और 1973 में रजत पदक जीता था. इसके बाद 1978 से 2014 तक भारत ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका है. पिछली बार भी भुवनेश्वर में हुए विश्व कप में भारत क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हारकर बाहर हो गया था. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार अपनी जमीन पर पदक के प्रबल दावेदारों में से है. पुरुष विश्व कप हॉकी का यह 15वां संस्करण है, जिसमें 16 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से शीर्ष टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी और दूसरे तथा तीसरे स्थान की टीमों के बीच क्रॉसओवर मैच होंगे. विजेता क्वार्टर फाइनल में जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें