12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey World Cup 2023 Live: नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को और फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को हराया

Hockey World Cup 2023 Live: FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में आज दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हरा दिया है. नीदरलैंड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. पहले मुकाबले में मलेशिया ने चिल्ली को 3-2 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. आज पूल ए और पूल सी के टीमों के बीच दो-दो मैच होंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, नीदरलैंड जैसी 8 बड़ी टीमें शामिल हैं. तीसरा मैच फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका और चौथा मैच अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. हॉकी वर्ल्ड कप मैच के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ prabhatkhabar.com पर.

लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना का मुकाबला बराबरी पर छूटा

सोमवार का आखिरी मुकाबला अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया 3-3 से बराबरी पर छूटा, अर्जेंटीना की ओर से डोमेने टॉमस ने 18वें, कैसेला मैको ने 32वें और फरेरियो मार्टिन ने 48 मिनट में गोल दागे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेवर्ड जेरेमी ने 9वें, बील डेनियल ने 29वें, और गोवर्स ब्लेक ने 57 वें मिनट में गोल किये.

हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया एक गोल से आगे

आज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर स्कोर को बराबरी पर रखा था. लेकिन दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल कर 2-1 की बढ़त बना ली. हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया के दो गोल और अर्जेंटीना का एक गोल था.

फ्रांस ने 2-1 से दक्षिण कोरिया को हराया

सोमवार को हुए हॉकी वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले में फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया है. फ्रांस की ओर से दोनों गोल चार्लेट विक्टर ने दागे. उन्होंने सातवें और 56वें मिनट पर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. दक्षिण कोरिया की ओर से एक मात्र गोल ब्यूचैम्प कॉनर ने किया.

फ्रांस और दक्षिण कोरिया का स्कोर 1-1 से बराबर

फ्रांस और दक्षिण कोरिया के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. फ्रांस ने पहले क्वार्टर के सातवें मिनट में गोल दागकर बढ़त बनायी, लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही. दक्षिण कोरिया ने 15वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. फ्रांस की ओर से चार्लेट विक्टर ने गोल दागा, जबकि दक्षिण कोरिया के लिए एक गोल ब्यूचैम्प कॉनर ने गोल किया.

नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया

नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के मैच में 4-0 से हरा दिया. दूसरे मिनट में ही एक गोल की बढ़त लेने के बाद नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं दिया. पूरे खेल के दौरान नीदरलैंड के खिलाड़ी अपने विपक्षी पर हावी रहे. ब्रिंकमैन थियरी ने दूसरे और 12वें मिनट में दो गोल दागे. टीम के लिए तीसरा गोल बिजेन कोएन ने 19वें मिनट में दागा. होडेमेकर्स तजेप ने 54वें मिनट में चौथा गोल कर अपनी टीम की बढ़त को चार कर दिया.

नीदरलैंड ने किया चौथा गोल

नीदरलैंड ने चौथे क्वार्टर में चौथा गोल दाग दिया है. होडेमेकर्स तजेप ने 54वें मिनट में अपनी टीम के लिए चौथा गोल किया है. यह भी एक फिल्ड गोल था. तीसरे क्वार्टर के 44वें मिनट में न्यूजीलैंड के टर्रन्ट ब्लेर को ग्रीन कार्ड दिखाया गया है.

नीदरलैंड ने दागा तीसरा गोल 

नीदरलैंड ने दूसरे क्वार्टर में तीसरा गोल दाग दिया है. इस प्रकार न्यूजीलैंड पर नीदरलैंड की बढ़त 3-0 की हो गयी है. नीदरलैंड के लिए तीसरा गोल बिजेन कोन ने 19वें मिनट में किया. यह फिल्ड गोल था.

नीदरलैंड ने पहले क्वॉर्टर में दागे दो गोल, न्यूजीलैंड 2-0 से पीछे

नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मैच के पहले क्वॉर्टर में दो गोल दागा. नीदरलैंड के लिए दोनों ही गोल ब्रिंकमैन थियरी ने दूसरे और 12वें मिनट पर किया. इसी के साथ न्यजीलैंड इस मैच में 2-0 से पिछड़ गई है.

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला शुरू

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच शुरू हुआ मुकाबला. दूसरी जीत की तलाश में कीवी टीम.

मलेशिया ने चिल्ली को 3-2 से हराया

मलेशिया ने चिल्ली को हराकर हॉकी वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. मलेशिया ने चिल्ली को 3-2 से हराया. मलेशिया के लिए रहीम रजी ने 25वें मिनट में, हंसानी अशरण ने 40वें और सुमन्त्री नोरस्याफिक 41वें मिनट में गोल दागा. वहीं चिल्ली की ओर से अमोरोसो जुआन ने 19वें मिनट में और रोड्रिगेज मार्टिन 28वें मिनट गोल किया. लगातार दूसरी हार से चिल्ली के लिए क्वार्टर में पहुंचना मुश्कील हो गया है.

तीसरे क्वॉर्टर में मलेशिया ने दागे दो गोल

मलेशिया और चिल्ली के बीच खेले जा रहे रोमांचक मैच के तीसरे क्वॉर्टर में मलेशिया ने दो गोल दागा. इसी के साथ मलेशिया ने चिल्ली पर 3-2 की बढ़त बना ली है. मलेशिया की ओर से हंसानी अशरण ने 40वें और सुमन्त्री नोरस्याफिक 41वें मिनट में गोल किया. हालांकि, इस दौरान मलेशिया को 11 पनेल्टी कॉर्नर मिले. वहीं चिल्ली के खिलाड़ी अमोरोसो जुआन और मलेशिया के हसन नजीब को यलो कार्ड दिखाया गया.

चिल्ली ने मलेशिया 2-1 से पछाड़ा

हाफ टाइम तक का खेल खत्म होने तक चिल्ली ने मलेशिया पर 2-1 की बढ़त बना ली है. चिल्ली की ओर से अमोरोसो जुआन ने 19वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा. जबकि रहीम रजी ने 25वें मिनट में गोल कर मलेशिया को बराबरी पर लाया. इसके बाद रोड्रिगेज मार्टिन 28वें मिनट में एक और गोल कर चिल्ली को 2-1 की बढ़त दिला दी.

पहले क्वॉर्टर में नहीं हुआ एक भी गोल

मलेशिया और चिल्ली के बीच जारी मैच के पहले क्वॉर्टर में एक भी गोल नहीं हो सका.

मलेशिया और चिल्ली के बीच मुकाबला शुरू

मलेशिया और चिल्ली के बीच आज का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

मलेशिया बनाम चिल्ली

मलेशिया और चिल्ली के बीच आज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. मलेशिया को पिछले मैच में फ्रांस के हाथों 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि चिल्ली को न्यूजीलैंड ने 3-1 से हराया था. दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया

अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज शाम 7 बजे मुकाबला खेला जाएगा. अर्जेंटीना ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में फ्रांस को 8-0 से हराया था.

आज 8 टीमें होंगी आमने सामने

आज पहले दिन आठ टीमें चार मुकाबलों में आमने सामने होंगी. पहला मुकाबला दोपहर 1 बजे शुरू होगा. सबसे आखिरी मुकाबला अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया का होगा, जो शात सात बजे शुरू होगा.

1. मलेशिया बनाम चिल्ली - राउरकेला - दोपहर 1 बजे

2. न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड - राउरकेला - दोपहर के 3 बजे

3. फ्रांस बनाम दक्षिण अफ्रीका - भुवनेश्वर - शाम 5 बजे

4. अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया - भुवनेश्वर - शाम 7 बजे

भारत को दूसरे खिताब का इंतजार

भारतीय टीम विश्व कप में अब तक एकमात्र 1975 में स्वर्ण पदक जीती है. इससे पहले 1971 में पहले विश्व कप में भारत ने कांस्य और 1973 में रजत पदक जीता था. इसके बाद 1978 से 2014 तक भारत ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका है. पिछली बार भी भुवनेश्वर में हुए विश्व कप में भारत क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हारकर बाहर हो गया था. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार अपनी जमीन पर पदक के प्रबल दावेदारों में से है. पुरुष विश्व कप हॉकी का यह 15वां संस्करण है, जिसमें 16 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से शीर्ष टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी और दूसरे तथा तीसरे स्थान की टीमों के बीच क्रॉसओवर मैच होंगे. विजेता क्वार्टर फाइनल में जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें