WPL,GG vs UP : रोमांचक मुकाबले में यूपी ने गुजरात को हराया, हैरिस और मैक्ग्रा ने बल्ले से किया धमाका

WPL 2023, GG vs UP: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में आज (20 मार्च) गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा गया था. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे. वहीं यूपी वॉरियर्स ने ग्रैस हैरिस के ताबड़तोड़ 72 और ताहिला मैक्ग्रा के शानदार 57 रनों की मदद से यह लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल कर लिया.

By Sanjeet Kumar | March 20, 2023 6:56 PM

मुख्य बातें

WPL 2023, GG vs UP: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में आज (20 मार्च) गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा गया था. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे. वहीं यूपी वॉरियर्स ने ग्रैस हैरिस के ताबड़तोड़ 72 और ताहिला मैक्ग्रा के शानदार 57 रनों की मदद से यह लक्ष्य 19.5 ओवर में हासिल कर लिया.

लाइव अपडेट

यूपी वॉरियर्स ने गुजरात को 3 विकेट से हराया

विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया. यूपी की ओर से ग्रैस हैरिस ने शानदार 72 रन और ताहिला मैक्ग्रा ने 57 रन बनाएं.

ग्रेस हैरिस का अर्धशतक

यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबला रोमांचक हो गया है. ताहिला मैक्ग्रा के बाद ग्रेस हैरिस ने शानदार अर्धशतक लगा दिया है.

यूपी को लगा पांचवां झटका, दीप्ति आउट

यूपी वॉरियर्स को पांचवां झटका लग चुका है. टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा आउट हो गई हैं.

शानदार अर्धशतक लगाकर मैक्ग्रा आउट

यूपी वॉरियर्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रही ताहिला मैक्ग्रा 38 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें गार्डनर ने आउट किया.

ताहिला मैक्ग्रा की फिफ्टी

यूपी की ओर से ताहिला मैक्ग्रा शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं. उन्होंने मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया है.

हैरिस और मैक्ग्रा ने यूपी को संभाला

39 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद यूपी वॉरियर्स की टीम अब संभल गई है. मुकाबले में ग्रेस हैरिस और ताहिला मैक्ग्राम शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं.

यूपी को लगा तीसरा झटका, देविका वैद्द आउट

गुजरात के खिलाफ मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को तीसरा झटका लग चुका है. यूपी की स्टार बल्लेबाज देविका वैद्द एक बार फिर सस्ते में आउट हो गई हैं.

यूपी को लगा दूसरा झटका, किरण नवगिरे आउट

यूपी वॉरियर्स को दूसरा बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार बल्लेबाज किरण नवगिरे 4 रन बनाकर किम गार्थ की गेंद पर आउट हो गईं.

यूपी को लगा पहला झटका, कप्तान हीली आउट

गुजरात के खिलाफ यूपी वॉरियर्स को पहला झटका लग चुका है. टीम की कप्तान एलिसा हीली 12 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

यूपी की बल्लेबाजी शुरू, देविका और हीली क्रीज पर

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम की ओर से देविका वैद्द और एलिसा हीली क्रीज पर उतर गई हैं.

गुजरात जाएंट्स ने यूपी को दिया 179 रनों का लक्ष्य

गुजरात जाएंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 179 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात की ओर से दयालान हेमलता ने 57 रन और एश्ले गार्डनर ने 60 रनों की तूफानी पारी खेली.

शानदार अर्धशतक लगाकर गार्डनर आउट

यूपी के खिलाफ गार्डनर का बल्ला जमकर चला है. गार्डनर ने 39 गेंद में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

गार्डनर ने जड़ा शानदार अर्धशतक 

यूपी के खिलाफ आज गार्डनर का बल्ला भी जमकर चला. गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने शानदार अर्धशतक जड़ा.

शानदार अर्धशतक लगाकर आउट हुईं हेमलता

गुजरात जाएंट्स की स्टार बल्लेबाज दयालान हेमलता 33 गेंदों में शानदार 57 रन बनाकर आउट हो गईं.

हेमलता ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

यूपी के खिलाफ गुजरात की बल्लेबाज दयालान हेमलता ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया है. वहीं गार्डनर उनका बखूबी साथ दे रही हैं.

हेमलता और गार्डनर तेजी से बना रही हैं रन

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात की दयालान हेमलता और एश्ले गार्डनर तेजी से रन बना रही हैं. दोनों टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाते हुए नजर आ रही हैं.

बड़े स्कोर की ओर गुजरात जाएंट्स 

गुजरात जाएंट्स यूपी के खिलाफ मुकाबले में बड़े स्कोर की ओर जाते दिख रही है. टीम ने 10 ओवर में 79 रन तीन विकेट खोकर बना लिए हैं.

हरलीन देओल आउट, गुजरात को तीसरा झटका

गुजरात जाएंट्स को तीसरा झटका लग चुका है. टीम की स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर आउट हो गई हैं.

गुजरात को लगा दूसरा झटका, डंक्ली आउट

गुजरात जाएंट्स को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के लिए तेजी से रन बना रही. सोफिया डंक्ली 23 रन बनाकर आउट हो गईं.

गुजरात को लगा पहला झटका, वोलफॉर्ट आउट

गुजरात जाएंट्स को पहला झटका लग गया है. टीम की ओपनर लौरा वोलफॉर्ट 17 रन बनाकर अंजलि की गेंद पर बोल्ड हो गईं.

गुजरात को मिली दमदार शुरुआत

गुजरात जाएंट्स को यूपी के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली है. टीम की ओपनर वोलफॉर्ट और डंक्ली तेजी से रन बना रही हैं.

गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाजी शुरू

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. वहीं टीम ने पहले ही ओवर में 11 रन भी जड़ दिए हैं.

गुजरात जायंट्स प्लेइंग XI

सोफिया डंकले, लॉरा वोल्वार्ड्ट, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), स्नेह राणा (सी), किम गर्थ, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी

यूपी वॉरियर्स प्लेइंग XI

देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवा

गुजरात ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

गुजरात के लिए बेहद अहम मुकाबला

स्नेह राणा की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स इस समय डब्ल्यूपीएल अंक तालिका में सबसे नीचे है. गुजरात को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों आठ विकेट से हार मिली थी. गुजरात को अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए यूपी वारियर्स को भारी अंतर से हराना होगा. दूसरी ओर यूपी वारियर्स छह अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराने के बाद एलिसा हीली एंड कंपनी के हौसले बुलंद है. टीम अब गुजरात के खिलाफ भी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग XI

स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी.

यूपी वॉरियर्स संभावित प्लेइंग XI

एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.

कब और कहां देखें लाइव?

गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप देखा जा सकता है.

गुजरात जायंट्स स्क्वॉड

सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, सबभिनेनी मेघना, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (w), किम गर्थ, स्नेह राणा (c), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी, मानसी जोशी, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, मोनिका पटेल, हर्ले गाला, शबनम मोहम्मद शकील, परुणिका सिसोदिया

यूपी वॉरियर्स स्क्वॉड

देविका वैद्य, एलिसा हीली (w/c), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शबनम इस्माइल, लॉरेन बेल, शिवली शिंदे , लक्ष्मी यादव, श्वेता सहरावत, सोप्पाधंडी यशश्री

Next Article

Exit mobile version