13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Aus: भारत के आगे कंगारू पस्त, 99 रनों से मैच जीत सीरीज पर किया कब्जा

India vs Australia 2nd ODI updates: भारत ने तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मुकाबले जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर लिया है. भारत ने 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 217 रन पर ही सिमट गई. इस मैच में भारत ने बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती झटके से पूरी तरह नहीं उभर पाई और लगातार विकेट गिरने की वजह से मैच और श्रंखला दोनों गंवा बैठी. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े. भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.

लाइव अपडेट

भारत के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त, 99 रनों से मैच जीत कर सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मुकाबले जीतकर श्रंखला अपने नाम कर लिया है. भारत ने 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 217 रन पर ही सिमट गई. इस मैच में भारत ने बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती झटके से पूरी तरह नहीं उभर पाई और लगातार विकेट गिरने की वजह से मैच और श्रंखला दोनों गंवा बैठी.

Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका, एडम जम्पा आउट

ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लगा है. रवींद्र जडेजा ने एडम जम्पा को आउट कर दिया है. इससे पहले कैमरून ग्रीन रन आउट होकर पवेलियन चले गये.

Ind vs Aus Live: एलेक्स कैरी आउट, ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

रवींद्र जडेजा ने एलेक्स कैरी को आउट कर दिया है. कैरी 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है. मैच पूरी तरह भारत की पकड़ में हैं.

Ind vs Aus Live: जोश इंग्लिस आउट, ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका

जोश इंग्लिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन ने अपना तीसरा विकेट चटकाया है. ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गयी है. क्रीज पर कैमरुन ग्रीन आए हैं. दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी मौजूद हैं.

Ind vs Aus Live: वॉर्नर आउट, ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया है. सेट बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आउट हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है.

Ind vs Aus Live: लाबुशेन आउट,ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

मार्नस लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर और लाबुशेन की जोड़ी को तोड़ दिया है. दोनों ने अर्धशतकीए साझेदारी कर ली थी. आस्ट्रेलिया को 13वें ओवर में 89 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में जोश इंग्लिस क्रीज पर आए हैं.

Ind vs Aus Live: मैच दुबारा शुरू, ओवरों में हुई कटौती

बारिश के बाद मैच दुबारा शुरू हो गयी है. ऑस्ट्रेलिया को अब 33 ओवर में 317 रन बनाने होंगे. ओवरों में कटौती की गयी है. ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए हैं.

Ind vs Aus Live: बारिश थमी, थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला

बारिश थम गयी है. ऑस्ट्रेलिया को अब 33 ओवर में 317 रन बनाने होंगे. ओवरों में कटौती की गयी है. मैच दुबारा रात 8:35 बजे शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया ने नौ ओवर में 56 रन बना लिए हैं.

Ind vs Aus Live: बारिश के कारण खेल रुका

बारिश के कारण खेल रोका गया है. ग्राउंड को पूरी तरह से ढक दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने नौ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ही ओवर में मैथ्यू शॉर्ट और स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया है.

Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, स्टीव स्मिथ आउट

प्रसिद्ध कृष्णा ने दो लगातार गेंद पर दो विकेट चटकाए हैं. उन्होंने स्टीव स्मिथ को शून्य पर आउट कर दिया है. नये बल्लेबाज के रूप में मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए हैं. वह सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का साथ देंगे.

Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, मैथ्यू आउट

प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा झटका है. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा.

Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर और मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने और सीरीज में बने रहने के लिए 400 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी कर रहे हैं.

Ind vs Aus Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मेहमान टीम को 400 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार शतक जड़ा. बाद में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्या 72 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने आज शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और स्कोर को 400 के करीब पहुंचाया. विकेट गिरने के बावजूद रन की गति कभी भी कम नहीं हुई. कैमरून ग्रीन सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 103 रन लुटाए. हालांकि, उन्हें दो सफलता मिली. भारत अगर आज यह मुकाबला जीत जाता है तो सीरीज पर इसका कब्जा हो जाएगा. भारतीय पारी में 18 छक्के और 31 चौके लगे. केवल रुतुराज गायकवाड़ को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Ind vs Aus Live: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के और तीन चौका जड़ा है. सूर्या ने ग्रीन के एक ओवर में चार छक्के जड़े थे. भारत एक बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

Ind vs Aus Live: केएल राहुल आउट, भारत को पांचवां झटका

केएल राहुल अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को पांचवां झटका लगा है. कैमरून ग्रीन ने राहुल को बोल्ड कर दिया. क्रीज पर नये बल्लेबाज के रूप में रवींद्र जडेजा आए हैं. राहुल के आउट होने तक भारत ने 350 का स्कोर पार कर लिया है. राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. दूसरे छोर पर सूर्यकुमार अर्धशतक के बेहद करीब हैं.

Ind vs Aus Live: केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 35 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में राहुल ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव के साथ राहुल ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है.

Ind vs Aus Live: कैमरून ग्रीन के एक ओवर में आए 26 रन

44वां ओवर डालने आए कैमरुन ग्रीन काफी महंगे साबित हुए. सूर्यकुमार यादव ने उनकी चार गेंद पर लगातार चार छक्के जड़ दिए. उन्होंने एक ओवर में 26 रन लुटाए.

Ind vs Aus Live: भारत को चौथा झटका, किशन आउट

ईशान किशन 31 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में दो चौका और दो छक्का जड़ा. एडम जम्पा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने किशन का कैच पकड़ा. भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है. भारत को चौथा झटका 41वें ओपर की दूसरी गेंद पर लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.

Ind vs Aus Live: भारत का स्कोर 250 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है. भारत ने 35.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए हैं. स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं.

Ind vs Aus Live: शुभमन गिल आउट, भारत को लगा तीसरा झटका

शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल आउट हो गए. भारत को तीसरा झटका लगा है. भारत को 35वें ओवर की पांचवी गेंद पर तीसरा झटका लगा है.शुभमन गिल 97 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए हैं. मैदान पर ईशान किशन उतरे हैं.

Ind vs Aus Live: शुभमन गिल ने जड़ा शतक

 शुभमन गिल ने 33वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेने के साथ हीं अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 92 गेंद पर 100 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 6 चौके और चार छक्के लगाए हैं.

Ind vs Aus Live: श्रेयस अय्यर आउट, भारत को लगा दूसरा झटका 

शतक जड़ने के बाद श्रेयस अय्यर आउट हो गए. भारत को दूसरा झटका लगा है. भारत को 31वें ओवर की पांचवी गेंद पर दूसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 90 गेंद पर 105 रन बनाकर आउट हुए हैं. सीन एबॉट की गेंद पर श्रेयस अय्यर कैच आउट हो गए.

Ind vs Aus Live: श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

श्रेयस अय्यर ने 30वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेने के साथ हीं अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 86 गेंद पर 100 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया.श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए हैं.

Ind vs Aus Live: भारत का स्कोर 200 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. भारत ने 28.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज अपने शतकीय पारी के बेहद करीब पहुंच गए हैं.

Ind vs Aus Live: भारत का स्कोर 150 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. भारत ने 19.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए.

Ind vs Aus Live: श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 42 गेंद पर 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाए हैं.

Ind vs Aus Live: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल ने 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 37 गेंद पर 52 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए हैं.

Ind vs Aus Live: भारत का स्कोर 100 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. भारत ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए. शुभमन गिल अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच गए है.

Ind vs Aus Live: बारिश थमी, खेल दुबारा शुरू

बारिश थम गयी है. मैच दुबारा शुरू हो गयी है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई हो रही थी, तभी बारिश से उन्हें राहत मिली होगा. उन्हें योजना बनाने का समय मिल गया. हालांकि गिल और अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.

Ind vs Aus Live: होलकर स्टेडियम में एक भी मैच नहीं हारा है भारत

टीम इंडिया इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है. भारत ने यहां छह मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है.

Ind vs Aus Live: बारिश की वजह से खेल रुका

बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है. दसवें ओवर की आखिरी गेंद फेंकी जानी थी, तभी बारिश शुरू हो गयी. पूरे मैदान को ढक दिया गया है. भारत ने 9.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. रुतुराज गायकवाड़ का विकेट जल्दी गिर गया. क्रीज पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. गिल 32 और अय्यर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Ind vs Aus Live: गायकवाड़ आउट, भारत को पहला झटका

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गये हैं. भारत को पहला झटका लगा है. भारत को चौथे ओवर में पहला झटका लगा है. गायकवाड़ 12 गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हुए हैं. जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उनका कैच पकड़ा.

Ind vs Aus Live: भारत की अच्छी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही है. पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के भारतीय टीम ने 13 रन जोड़ लिए हैं. शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की.

Ind vs Aus Live:  जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मुकेश कुमार टीम में 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए जसप्रीत बुमराह टीम के साथ इंदौर नहीं आए हैं. वह अपने परिवार से मिलने गए हैं और टीम प्रबंधन ने उन्हें एक छोटा ब्रेक दिया है. दूसरे वनडे के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम में शामिल हुए हैं.

Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 

  • डेविड वार्नर

  • मैथ्यू शॉर्ट

  • स्टीवन स्मिथ (कप्तान)

  • मार्नस लाबुशेन

  • जोश इंग्लिस

  • एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)

  • कैमरून ग्रीन

  • सीन एबॉट

  • एडम जम्पा

  • जोश हेजलवुड

  • स्पेंसर जॉनसन

Ind vs Aus Live: भारतीय टीम का प्लेइंग 11  

  • शुभमन गिल

  • रुतुराज गायकवाड़

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान)

  • ईशान किशन

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • रविचंद्रन अश्विन

  • शार्दुल ठाकुर

  • मोहम्मद शमी

  • प्रसिद्ध कृष्णा

Ind vs Aus Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी करने का फैसला 

दूसरे मैच में भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को कम रन के स्कोर पर रोकने के मंसूबे से मैदान पर उतरेगी.

Ind vs Aus Live:  मौसम रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा . 24 सितंबर को इंदौर में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है.सुबह की गरज के साथ बारिश दिन के शुरुआती घंटों में खलल डाल सकती हैं, इसके बाद कुछ क्षेत्रों में शाम को गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि आर्द्रता 81-92 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है. 50 ओवर के टकराव के दौरान हवा की गति लगभग 10-15 किमी/घंटा होगी.हालांकि मैच के दौरान और उससे पहले बारिश का मामूली खतरा है, भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे और फिर शाम 6 बजे तूफान आने की आशंका है . लेकिन दिन के शेष समय में कार्यक्रम स्थल पर आर्द्र स्थिति के साथ बादल छाए रहने की उम्मीद है.

Ind vs Aus Live: संभावित ऑस्ट्रेलियाई टीम

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • एलेक्स कैरी

  • नाथन एलिस

  • कैमरून ग्रीन

  • एडम जम्पा

  • मार्कस स्टोइनिस

  • मिशेल स्टार्क

  • स्टीव स्मिथ

  • डेविड वार्नर

  • जोश हेसलवुड

  • स्पेंसर जॉनसन

  • मार्नस लाबुशेन

  • मिशेल मार्श

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • तनवीर सांघा

  • मैट शॉर्ट

Ind vs Aus Live: संभावित भारतीय टीम 

  • केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर)

  • शुभमन गिल

  • रुतुराज गायकवाड़ 

  • श्रेयस अय्यर

  • ईशान किशन

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जड़ेजा

  • रविचंद्रन अश्विन

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रित बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • तिलक वर्मा

  • वाशिंगटन सुंदर

Ind vs Aus Live: 1 बजे किया जाएगा टॉस

टॉस जल्द ही होने वाला है और दोनों कप्तान केएल राहुल और पैट कमिंस सिक्का उछालने के लिए तैयार हैं. इंदौर की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग के रूप में जाना जाता है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करता है. 1 बजे टॉस किया जाएगा.

Ind vs Aus Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रविवार इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. वर्ल्ड कप 2023 से पहले दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला ड्रेस रिहल्सल के समान है. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को आराम से पांच विकेट से हरा दिया था. जबकि टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव नहीं खेल रहे थे. मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें