Ind vs SL 1st ODI Highlights: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रन से रौंदा, कोहली ने जड़ा विराट शतक

India vs Sri Lanka 1st ODI Highlights: भारत ने श्रीलंका को मंगलवार को गुवाहाटी में तीन वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक से श्रीलंका को 374 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में श्रीलंका आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली तो विराट कोहली ने 113 रन की शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पारी की शुरुआत करते हुए शुभमन गिल ने भी 70 रनों की पारी खेली.

By Rajneesh Anand | January 10, 2023 9:39 PM
an image

मुख्य बातें

India vs Sri Lanka 1st ODI Highlights: भारत ने श्रीलंका को मंगलवार को गुवाहाटी में तीन वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक से श्रीलंका को 374 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में श्रीलंका आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली तो विराट कोहली ने 113 रन की शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पारी की शुरुआत करते हुए शुभमन गिल ने भी 70 रनों की पारी खेली.

लाइव अपडेट

67 रन से जीता भारत 

विराट कोहली के शतक (113 रन) और रोहित शर्मा (83 रन), शुभमन गिल (70 रन) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने गुवाहाटी में पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने 374 रनों का विशाल लक्ष्य सेट किया. उसके बाद श्रीलंका की टीम आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. गेंदबाजी की बात करें तो उमरान मलिक ने तीन विकेट चटकाये. मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शामी और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट चटकाये.

दासुन शनाका ने जड़ा शतक

दासुन शनाका ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने 87 गेंद पर 102 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाये.

करुणारत्ने आउट, श्रीलंका को आठवां झटका

श्रीलंका को आठवां झटका लगा है. मैच पर पूरी तरह भारत ने शिकंजा कस लिया है. हार्दिक पांड्या को पहली सफलता मिली है. हार्दिक की गेंद पर चमिका करुणारत्ने का कैच कप्तान रोहित शर्मा ने लपका.

श्रीलंका को लगातार दो झटके

श्रीलंका को बैक टू बैक दो झटके लगे हैं. युजवेंद्र चहल ने पहले वानिंदु हसरंगा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. उसके बाद उमरान मलिक ने अपना तीसरा शिकार किया. मलिक ने दुनिथ वेललेज को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. श्रीलंका टीम की हालत खराब है.

उमरान ने श्रीलंका का दिया 5वां झटका, निसांका 72 पर आउट

भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका को 31वें ओवर की चौथी गेंद पर पांचवां झटका दिया. उन्होंने सेट बैटर पाथुम निसांका को पवेलियन का रास्ता दिखाया. निसांका ने 80 गेंदों का सामना किया, जिसमें 141 चौकों की मदद से 72 रन बनाये. निसांका का कैच अक्षर पटेल ने लपका. 31 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन है.

शामी ने श्रीलंका का दिया चौथा झटका

मोहम्मद शामी ने 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका दिया. धनंजय डीसिल्वा को 47 के स्कोर पर अपना शिकार किया. धनंजय का कैच विकेट कीपर केएल राहुल ने लपका. धनंजय ने 40 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके जमाये.

श्रीलंका का शतक पूरा, निसांका और धनंजय क्रीज पर जमे

श्रीलंकाई टीम ने भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट खोकर 114 रन का स्कोर बना लिया है. श्रीलंकाई पारी को निसांका और धनंजय ने संभाल लिया है. निसांका अर्धशतक बनाकर अब भी बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो धनंजय 30 रन बनाकर निसांका का अच्छा साथ दे रहे हैं.

17 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन

भारत के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 17 ओवर की समाप्ति पर 3 तीन खोकर 75 रन बना लिया है. इस समय निसांका 35 और धनंजय 8 रन बनाकर बल्लेबाजी करेंगे.

चरिथ असालंका आउट, श्रीलंका को तीसरा झटका

चरिथ असालंका आउट हो गये हैं. श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. असालंका को उमरान मलिक ने आउट किया है. विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका कैच लपका. मैच पर भारत की पकड़ मजबूत होती जा रही है.

10 ओवर में श्रीलंका ने बनाये 38 रन

श्रीलंका ने 10 ओवर में 38 रन बनाये हैं. श्रीलंका को इस दौरान दो झटके लगे हैं. मोहम्मद सिराज ने कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो का विकेट चटकाया.

श्रीलंका को दूसरा झटका, मेंडिस आउट

मोहम्मद सिराज को दूसरी सफलता मिली है. जबकि श्रीलंका को कुसल मेंडिस के रूप में दूसरा झटका लगा है. मेंडिस बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. सिराज ने पहले कुछ गेंद पर उन्हें परेशान किया और फिर बोल्ड कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर चरिथ असालंका आये हैं.

अविष्का फर्नांडो आउट, श्रीलंका को पहला झटका

अविष्का फर्नांडो आउट हो गये हैं. श्रीलंका को पहला झटका लगा है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उनका कैच पकड़ा. आविष्का की जगह क्रीज पर बल्लेबाजी करने कुसल मेंडिस आये हैं.

श्रीलंका की पारी शुरू

श्रीलंका की पारी शुरू हो गयी है. श्रीलंका को जीत के लिए 50 ओवरों में 374 रन बनाने होंगे. अविष्का फर्नांडो और पथुम निसानका सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे हैं.

भारत ने श्रीलंका को दिया 374 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली के 113 रन की शतकीय पारी और शुभमन गिल और रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. अब दारोमदार गेंदबाजों के हाथ में है.

विराट कोहली शतक जड़कर आउट, भारत को सातवां झटका

टीम इंडिया को विराट कोहली के रूप में सातवां झटका लगा है. कोहली ने 113 रनों की शानदार पारी खेली है. उन्होंने 87 गेंद पर 12 चौके और एक छक्का लगाया है. कोहली ने इस शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के घर में 20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

अक्षर पटेल आउट, भारत को छठा झटका

टीम इंडिया को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने मोहम्मद शमी क्रीज पर आये हैं.

विराट कोहली ने जड़ा शतक

विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है. यह उनका 45वां वनडे इंटरनेशनल शतक है. कोहली ने 80 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया है. यह विराट कोहली का घरेलू मैच में 20वां शतक है. उन्होंने सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

हार्दिक पांड्या आउट, भारत को पांचवां झटका

हार्दिक पांड्या 12 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को पांचवां झटका लगा है. हार्दिक की जगह बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल क्रीज पर आये हैं. दूसरी छोर पर विराट कोहली 91 रन बनाकर खेल रहे हैं.

केएल राहुल आउट, टीम इंडिया को चौथा झटका

केएल राहुल के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है. राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने विराट कोहली के साथ 90 रनों की साझेदारी की. राहुल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर हार्दिक पांड्या आये हैं. राहुल ने अपनी पार में चार चौके और एक छक्का लगाया.

टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है. 41वें ओवर में ही भारत ने 300 का स्कोर पार कर लिया है. केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

दिग्गज विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 48 गेंद पर 51 रन बनाये. उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया है. उन्होंने अपनी पारी में अब तक तीन चौके और एक छक्का लगाया है.

श्रेयस अय्यर आउट, भारत को तीसरा झटका

श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 23 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा. अय्यर की जगह बल्लेबाजी करने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर आये हैं.

200 पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर

27 ओवर की समाप्ति पर भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिये हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट हो गये हैं. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े हैं. दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी हुई. इस वक्त क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर हैं.

रोहित शर्मा आउट, भारत को दूसरा झटका

कप्तान रोहित शर्मा अपने शतक से चूक गये हैं. रोहित को 83 रन के स्कोर पर दिलशान मधुशंका ने बोल्ड कर दिया. रोहित ने 67 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर श्रेयस अय्यर आये हैं.

टीम इंडिया को पहला झटका, शुभमन गिल आउट

शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. गिल 70 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने 60 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके जड़े. गिल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर विराट कोहली आये हैं. गिल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की.

शुभमन गिल ने भी जड़ा अर्धशतक

कप्तान रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. सलामी बल्लेबाजों ने आज भारत को शानदार शुरुआत दिलायी है. गिल ने 51 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके करियर का पांचवां वनडे अर्धशतक है.

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. सलामी जोड़ी रोहित और गिल ने 15 ओवर में 102 रनों की साझेदारी कर ली है. गिल ने 44 गेंद पर 45 रन बना लिये हैं. वहीं रोहित 46 गेंद पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल का अपना पहला और करियर का 47वां अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने 41 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े हैं.

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75 रन 

10 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिये हैं. शुभमन गिल 27 गेंद पर 31 रन और कप्तान रोहित शर्मा 33 गेंद पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा के छक्के से टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार

सातवें ओवर में रोहित शर्मा ने आक्रामक खेल दिखाया और दो छक्के और एक चौका जड़ा. इससे टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार पहुंच गया. कासुन रजीथा के इस ओवर में कुल 17 रन बने. सारे रन रोहित के ही बल्ले से निकले.

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव को पहले वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. टी20 सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधे पर डाली गयी है.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों से आज एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही है.

Ind vs SL 1st ODI Live: भारत की टीम

रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक .

Ind vs SL 1st ODI Live: श्रीलंका की टीम

दासुन शनाका, कुसाल मेंडिस, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, डुनिथ वेलालागे.

Ind vs SL 1st ODI Live: जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर

श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी से भारत का बल्लेबाजी क्रम तो मजबूत हुआ लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस कारणों से एक बार फिर टीम से बाहर हो गये हैं.

Ind vs SL 1st ODI Live: रोहित, कोहली, लोकेश राहुल और श्रेयस की वापसी

रोहित, कोहली, लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा और भारत की नजरें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद एकदिवसीय श्रृंखला भी अपने नाम करने पर टिकी हैं

Exit mobile version