13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS 3rd ODI Highlights: भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज

India vs Australia 3rd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (22 मार्च) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 21 रनों से हराकर यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए.

लाइव अपडेट

रोहित ने बताया हार की वजह

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य बड़ा था. विकेट दूसरी पारी में हालांकि थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया था. पर मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की. साझेदारियां महत्वपूर्ण होती हैं और आज हम इन्हें बनाने में असफल रहे.' रोहित ने आगे कहा, 'महत्वपूर्ण था कि एक बल्लेबाज अंत तक खेलता रहे, लेकिन हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे थे."

वनडे रैंकिंग में गंवाया नंबर 1 का ताज

वहीं, भारतीय टीम इस हार के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना नंबर-1 का स्थान गंवा दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतते ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है और भारतीय टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है.

ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (22 मार्च) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 21 रनों से हराकर यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए.

10 ओवर में चाहिए 66 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे रोमांचक मोड़ पर आ गया है. टीम इंडिया को अब 10 ओवर में 66 रन चाहिए. भारत की ओर से अभी हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.

हार्दिक और जडेजा पर बड़ी जिम्मेदारी

270 रनों का पीछा करते हुए भारत की पारी लड़खड़ा गई है. टीम ने 6 विकेट खो दिए हैं. अभी भारत को 73 रनों की दरकार है. वहीं मैदान पर अभी पांड्या 30 और रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर नाबाद हैं.

सूर्या कुमार की गोल्डन डक की हैट्रिक

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला तीसरे वनडे में भी नहीं चल सका है. वह इस मैच में भी गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं. यह इस सीरीज में लगातार तीसरी बार है जब वह गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं.

भारत को लगा पांचवां झटका विराट कोहली आउट 

भारत को लगा पांचवां झटका दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली के फैंस को अब उनके वनडे शतक के लिए और इंतजार करना होगा.

ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं हार्दिक

चेपॉक में हार्दिक पांड्या बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी छा रहे हैं. अबतक वह ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुकाबले में हार्दिक 28 रन बना चुके हैं.

विराट कोहली का शानदार अर्धशतक

भारत के दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वह इस मुकाबले में अपने वनडे करियर की 65वीं फिफ्टी पूरी कर चुके हैं. फैंस को अब यही उम्मीद है कि कोहली शतक लगाते हुए यह मैच भारत को जिताएंगे.

भारत को लगा चौथा झटका, अक्षर पटेल आउट

270 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. टीम के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं.

भारत को लगा तीसरा झटका केएल राहुल आउट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारत को तीसरा झटका लग चुका है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 32 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हो गए हैं. वहीं उनके बाद क्रीज पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

65वें अर्धशतक से 6 रन दूर कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की कमाल की बल्लेबाजी जारी है. वह अपने 65वें अर्धशतक से अब सिर्फ 6 रन दूर हैं. फैंस को कोहली से इस मैच में शतक की उम्मीद है.

तेजी से लक्ष्य का पीछा कर  रही है टीम इंडिया

भारतीय टीम तेजी से लक्ष्य का पीछा कर रही है. टीम ने 25 ओवर की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से विराट कोहली 38 और केएल राहुल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

अर्धशतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं विराट 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट कोहली 30 रन बनाकर नाबाद हैं वह अपने अर्धशतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.

विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला

विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाल लिया है. 77 रन पर दो विकेट गिरने के बाद विराट और राहुल इस समय कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं.

विराट कोहली से है बड़ी पारी की उम्मीद

भारतीय टीम और फैंस विराट कोहली से तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. विराट कोहली अभी 10 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.

भारत को लगा दूसरा झटका, शुभमन गिल आउट

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 39 रन बनाकर एडम जैम्पा की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए हैं.

अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं शुभमन गिल

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. शुभमन अभी 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा आउट

भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा 17 गेंदों पर 30 रन बनाकर शीन एबट की गेंद पर आउट हो गए. रोहित के बाद विराट कोहली मैदान पर उतर गए हैं.

भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत मिली है. टीम का स्कोर 9 ओवर तक 65 रन हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा 30 रन और शुभमन गिल 33 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.

रोहित शर्मा ने एशिया में खेलते हुए पूरे किए 10 हजार रन 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल उन्होंने एशिया में खेलते हुए 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत को मिली सधी शुरुआत शुभमन-रोहित की शानदार बैटिंग

टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत मिली है. भारत के ओर से शुभमन गिल 5 ओवर की समाप्ति तक 21 रन और रोहित शर्मा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

270 रनों का पीछा करने भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल क्रीज पर उतर गए हैं.

भारत को मिला 270 रनों का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम को 270 रनों का लक्ष्य मिला है. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए.

ऑस्ट्रेलिया को लगा नौवां झटका

ऑस्ट्रेलियाई टीम को नौवां झटका लग चुका है. मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे एश्टन एगर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. वह सिराज की गेंद पर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका, सीन एबट बोल्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 45वें ओवर में आठवां झटका लगा है. टीम के आलराउंडर सीन एबट अक्षर पटेल की गेंद पर 26 रन बनाकर बोल्ड हो गए. एबट अक्षर का दूसरा शिकार बने.

सीन एबट तेजी से बन रहे हैं रन

आखिरी दस ओवरों के खेल में ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर सीन एबट तेजी से रन बना रहे हैं. वह अभी 18 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. वहीं उनका साथ एश्टन एगर निभा रहे हैं.

आखिरी 10 ओवर का खेल शुरू 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंतिम 10 ओवर का खेल अब शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर एश्टन एगर और सीन एबट क्रीज पर हैं.

एलेक्स कैरी आउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी पवेलियन लौट गए हैं. वह भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के तीसरे शिकार बने हैं.

ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, स्टोयनिस आउट

ऑस्ट्रेलिया टीम 37वें ओवर में छठा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज स्टोयनिस अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया की पारी संभली

ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी संभल गई है. टीम की ओर से स्टोयनिस 17 रन और एलेक्स कैरी 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

कैरी और स्टोइनिस के पीच पनप रही है साझेदारी

चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरने के बाद एलेक्स कैरी और स्टोइनिस ने पारी को संभाल लिया है. दोनों के बीच साझेदारी पनप रही है. अभी कैरी 15 रन और स्टोयनिस 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, लाबुशेन आउट

ऑस्ट्रेलिया को 28.1 ओवर में पांचवां झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन कुलदीप यादव का दूसरा शिकार बने. ऑस्ट्रेलियाई के लिए स्टोयनिस अभी क्रीज पर उतरे हैं.

25 ओवर का खेल समाप्त ऑस्ट्रेलिया 125 पर 4

चेपॉक में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में 25 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. अभी तक हुए खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 झटके लगे हैं. वहीं टीम का स्कोर 125 रन है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी एलिस कैरी और लाबुशेन क्रीज पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, डेविड वॉर्नर आउट

24.3 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका लग चुका है. टीम के अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 23 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. यह इस मैच में कुलदीप यादव का पहला विकेट था.

डेविड वॉर्नर क्रीज पर टिके

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर क्रीज पर टिक गए हैं. वह अभी 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम के दृष्टिकोण से वॉर्नर को आउट करना बहुत जरूरी है.

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, मिचेल मार्श आउट

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 14.3 ओवर में तीसरा झटका लगा है. टीम के लिए शानदार बैटिंग कर रहे मिचेल मार्श 47 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए. पांड्या का यह मैच में तीसरा विकेट था.

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, ट्रेविस हेड आउट

10.5 ओवर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका लगा. हार्दिक पांड्या ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलायी. हेड 31 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ क्रीज पर आए.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आए. वहीं, भारत के ओर से मोहम्मद शमी करेंगे पहला ओवर.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

भारत प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट में आमतौर पर स्पिन फ्रेंडली होती है, हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को भी बराबर मदद मिलती है. ऐसे में आज होनेवाले मुकाबले के लिए यहां तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मुवमेंट अच्छा मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी, एडम जम्पा, सीन एबॉट/एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क.

भारत संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शामी.

चेपॉक स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर दो बार आमने-सामने हुई है. अक्टूबर, 1987 में खेले गये पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने महज एक रन से भारत को शिकस्त दी थी. सितंबर, 2017 में जब यह दोनों टीमें टकरायी, तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से पटखनी दी. भारत ने इस मैदान पर 13 में से 7 वनडे जीते हैं और 5 में उन्हें हार मिली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने यहां 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है और केवल 1 मैच ही गंवाया है.

कब और कहां देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार, 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण फ्री में देख सकते हैं.

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर , इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक

ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड

मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर , जोश इंगलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें