Loading election data...

Wrestlers Protest: पहलवानों के साथ बैठक के बाद बोले खेल मंत्री, महिला रेसलर्स को दी जाएगी सुरक्षा

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को मीटिंग के लिए बुलाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पहलवानों की मांगों पर बातचीत करने के लिए तैयार है. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर उनसे मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं. wrestlers protest से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए prabhatkhabar.com के साथ.

By Sanjeet Kumar | June 8, 2023 6:32 AM
an image

मुख्य बातें

Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को मीटिंग के लिए बुलाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पहलवानों की मांगों पर बातचीत करने के लिए तैयार है. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर उनसे मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं. wrestlers protest से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए prabhatkhabar.com के साथ.

लाइव अपडेट

15 जून तक पहलवान नहीं करेंगे प्रदर्शन 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले आश्वासन के बाद पहलवान अब 15 जून तक बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करेंगे. जांच के स्टेटस सामने आने के बाद पहलवाने आगे की रणनीति तय करेंगे.

सरकार ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून तक मांगा समय - साक्षी मलिक

खेल मंत्री के साथ बैठक के बाद स्टार रेसलर साक्षी मलिक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि ' सरकार ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून तक का समय मांगा है'. साक्षी ने यह भी कहा कि हमारा विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है.

30 जून तक होंगे WFI के चुनाव

पहलवानों के साथ बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों से मेरी 6 घंटे लंबी चर्चा हुई. हमने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि 15 जून तक जांच पूरी कर ली जाएगी और चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। 30 जून तक WFI के चुनाव कराए जाएंगे.

पहलवानों से सकारात्मक बातचीत हुई - अनुराग ठाकुर

पहलवानों के साथ बातचीत के बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर मीडिया के सामने आए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'पहलवानों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई. कुश्ती संघ के चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई. खिलाड़ियों ने खुद पर दर्ज हुए मामले को वापस लेने की बात कही. अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि महिला खिलाड़ियों को सुरक्षा दी जाएगी.

हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ - बजरंग पूनिया 

बजंरग पूनिया ने खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद कहा कि हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है. हम 15 जून तक इंतजार करेंगे. पुलिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार जांच का स्टेटस बताएगी. सरकार को ये बाते पहले ही कर लेनी चाहिए थी. हम प्रदर्शन से जुड़े सभी संगठनों से बात करंगे.

15 जून तक सरकार बताएगी जांच का स्टेटस

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ लंबी बातचीत के बाद बजरंग पूनिया ने बड़ा बयान दिया है. बजंरग ने बताया कि सरकार ने कहा है कि 15 जून तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ हो रही जांच की स्टेटस बताएगी.

खेल मंत्री के साथ मीटिंग के बाद बजरंग पूनिया ने दिया बयान

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ 5 घंटे से ज्यादा देर तक हुई मीटिंग के बाद बजरंग पूनिया ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ बिंदूओं पर बात हुई है.

5 घंटे की माथापच्ची के बाद खेल मंत्री और पहलवानों की बैठक खत्म

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच बैठक खत्म हो चुकी है. दोनों के बीच करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई है.

बातचीत से ही निकलेगा समाधान - राकेश टिकैत

पहलवानो और बृजभूषण सिंह के खिलाफ चल रही लड़ाई पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है. हालांकि उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार बृजभूषण को बचा रही है. उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.

समाधान निकलना चाहिए: महावीर सिंह फोगट

द्रोणाचार्य अवार्डी से सम्मानित कुश्ती कोच और विनेश फोगट के चाचा महावीर सिंह फोगट ने कहा कि, 'यह बहुत अच्छा है. इतने दिनों के बाद सरकार जागी और अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को आमंत्रित किया, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि एक समाधान निकलना चाहिए.'

बैठक में इन 3 मांगों को रख सकते हैं पहलवान

सूत्रों के मुताबिक, पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने तीन मांगे रख सकते हैं.

1- बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो. 
2- भारत में कुश्ती का खेल साफ सुधरा हो.
3- WFI के निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं. 

रेलवे में अपनी अपनी नौकरी पर वापस लौटे पहलवान

इससे पहले 5 जून को बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी अपनी नौकरी पर वापस लौट गए थे. पहलवान अपनी नौकरी पर लौटे जरूर हैं लेकिन वे आंदोलन से अगल नहीं हुए हैं. पहलवानों ने साफ कर दिया था कि जब तक महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलता, वे आंदोलन जारी रखेंगे.

हमारी प्रमुख मांग बृजभूषण की गिरफ्तारी है: साक्षी मलिक

खेल मंत्री के आवास पहुंचे से पहले साक्षी मलिक ने एक बयान में कहा कि, 'हम देखेंगे कि सरकार हमें क्या प्रस्ताव देती है. हमारी प्रमुख मांग बृजभूषण की गिरफ्तारी है. अगर हमें सरकार का प्रस्ताव पसंद आता है, तो हम खाप नेताओं से सलाह लेंगे. हम सरकार के XYZ प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे. हम अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.'

बजरंग पूनिया-साक्षी मलिक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे

प्रदर्शनकारी पहलवानों से वार्ता के लिए सरकार के आमंत्रण के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास उनसे मुलाकात करने पहुंच गए हैं. हालांकि, इस मुलाकात से पहले पहलवानों ने साफ कर दिया है कि उन्हें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी सबसे प्रमुख मांग है.

सरकार पहलवानों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री का यह बयान उस समय आया है, जब पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट बृजभूषण शरण सिंह के विरोध प्रदर्शन को जारी रखते हुए रेलवे की अपनी नौकरी पर वापस लौट गये हैं. अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, 'सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है. मैंने एक बार फिर से पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है.'

Exit mobile version