14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा- ‘न्याय मिलना चाहिए’

Wrestlers Protest Live Updates: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता रेसलर प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं. पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज की है. हालांकि अभी भी पहलवानों ने धरना प्रदर्शन खत्म करने का फैसला नहीं किया है. इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ.

लाइव अपडेट

Wrestlers Protest Live: धरना स्थल पर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहलवानों के धरने में शामिल हो गए हैं. केजरीवाल शनिवार को धरना स्थल जंतर मंतर पहुंचे. उन्होंने सभी पहलवानों से मुलाकात की. केजरीवाल ने कहा कि 'देश की पहलवान बहनों के साथ गलत हुआ है. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. पूरा तंत्र आरोपी को बचाने में लगा हुआ है. गलत काम करने वाले को सख्त सजा मिलनी चाहिए.' बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी भी इस धरने का हिस्सा बनी थीं.

Wrestlers Protest Live: बबिता फोगाट ने प्रियंका गांधी पर किया हमला

बबिता फोगाट ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रियंका वड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को ले कर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुंची हैं लेकिन इस व्यक्ति पर खुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं.'

Wrestlers Protest Live: किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची निगरानी समिति

सूत्रों के मुताबिक, WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए गठित निगरानी समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और समिति की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है.

किन-किन धाराओं के तहत बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के वकील ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354(ए), 354(डी) और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. अन्य एफआईआर की कॉपी हमें उपलब्ध नहीं कराई गई क्योंकि यह सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी.

प्रदर्शकारी पहलवानों को सुरक्षा देगी दिल्ली पुलिस 

दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारी पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराएगी. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. पुलिस जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी. आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान महिला पहलवानों का यौन शोषण किया.

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को दी FIR की कॉपी

पहलवानों को एफआईआर की एक कॉपी दी गई है. POCSO के तहत दर्ज एफआईआर की कॉपी पहलवानों को नहीं दी गई, क्योंकि यह केवल पीड़ित परिवार को दी जाएगी. यह जानकारी दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई है.

मैं सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानूंगा

बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवानों ने 12 साल तक किसी पुलिस थाने, खेल मंत्रालय या महासंघ से शिकायत नहीं की. विरोध करने से पहले वे मेरी तारीफ करते थे, मुझे अपनी शादी में बुलाते थे और मेरे साथ फोटो खिंचाते थे, मेरा आशीर्वाद लेते थे. अब मामला सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस के पास है और मैं उनका फैसला मानूंगा.

बृजभूषण सिंह ने प्रदर्शनकारी पहलवानों पर साधा निशाना

हर दिन वे (पहलवान) अपनी नई मांग लेकर आ रहे हैं. उन्होंने एफआईआर की मांग की, एफआईआर दर्ज की गई और अब वे कह रहे हैं कि मुझे जेल भेज देना चाहिए और सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की वजह से सांसद हूं न कि विनेश फोगट की वजह से. हरियाणा के 90 फीसदी खिलाड़ी मेरे साथ हैं.

इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है: बृजभूषण

इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं. अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब होगा कि मैंने प्रदर्शनकारी पहलवानों आरोपों को स्वीकार कर लिया है. मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त हो गया है. सरकार ने 3 सदस्यीय समिति बनाई है और चुनाव 45 दिनों में होंगे और चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

मैं तो बहाना हूं, निशाना किसी और पर: बृजभूषण

दिल्ली पुलिस द्वार FIR दर्ज करने के बाद वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन के चीफ बृजभूषण सिंह ने मीडिया के सामने आकर खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि 'अखाड़े में एक परिवार और प्रदेश क्यों. मैं तो बस बहाना हूं निशाना किसी और पर है. इस प्रदर्शन के बहाने पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है. पूरे मामले के पीछे कांग्रेस का हाथ है.

मैं निर्दोष हूं, जांच में पूरी तरह करूंगा सहयोग: बृजभूषण

मैं निर्दोष हूं और जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. मैं जांच एजेंसी को सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं SC के आदेश का सम्मान करता हूं.

क्नॉट प्लेस थाने पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवान

पहलवान विनेश फोगट और अन्य पहलवान नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने पहुंचे महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने कल भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी.

प्रियंका गांधी ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल

पहलवानों के प्रदर्शन स्थल जंतर-मंतर पहुंची प्रियंका गांधी ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़ा किया है. प्रियंका ने कहा कि 'जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. पुलिस इसे क्यों नहीं दिखा रही है? जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं और गर्व महसूस करते हैं लेकिन आज ये सड़क पर बैठे हैं और नहीं इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं और मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह क्यों बचा रही है?

मुझे अभी तक FIR की कॉपी नहीं मिली

दिल्ली पुलिस द्वारा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज होने के बाद बृजभूषण ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'मुझे अभी तक एफआईआर कॉपी नहीं मिली है. एफआईआर कॉपी मिलने के बाद मैं बोलूंगा.

प्लेयर्स की संतुष्टि के लिए इस्तीफा देने के लिए तैयार: बृजभूषण

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर खिलाड़ी उनके इस्तीफे से संतुष्ट हो जायेंगे, तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग हर दिन बदलती जा रही है. वे कभी कुछ तो कभी कुछ मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और जांच में हर प्रकार से सहयोग करेंगे.

बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज हो चुका है FIR

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. दिल्ली पुलिस ने दो एफआइआर दर्ज की है. डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाये गये आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज की गयी है. दूसरी प्राथमिकी अन्य, वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गयी शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शील भंग से संबंधित संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है. डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पहलवानों से बात करते नजर आईं प्रियंका गांधी

जंतर-मंतर पहलवानों से मिलने पहुंची कांग्रेस महासचिन प्रियंका गांधी विनेश फोगाट और साक्षी मलिक से बात करते हुए नजर आई हैं. प्रियंका गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

स्टार भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'हमने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन दिल्ली पुलिस उसे हमें यहां लाने नहीं दे रही है और सामान लाने वाले को पीट-पीट कर भगा रही है. हमें जब तक न्याय नहीं मिलता, हम विरोध करेंगे, चाहे पुलिस प्रशासन हमें कितना भी प्रताड़ित करे'.

पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची प्रियंका गांधी

जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारत के पदक विजेता पहलवानों को  कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन मिला है. वह सभी प्रदर्शन कारी पहलवानों से मिलने भी पहुंची हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें