लाइव अपडेट
हम आगे के आंदोलन के लिए रणनीति बना रहे हैं: बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया ने NDTV से बात करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी कोई सेटिंग नहीं हुई और उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. वहीं बजरंग पूनिया ने आंदोलन पर बयान देते हुए कहा कि 'विरोध आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, यह जारी रहेगा. हम इसे आगे बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं'.
सरकार ने मीटिंग की बात न बताने को कहा: बजरंग पूनिया
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने बड़ा बयान दिया है. शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात और वहां हुई बातचीत पर बजरंग पूनिया ने कहा कि 'सरकार ने हमसे इस मीटिंग को लेकर कुछ भी न बताने को कहा है'.
पुलिस ने लोगों के बयान किए दर्ज
दिल्ली पुलिस की टीम बृजभूषण शरण के पैतृक निवास विश्नोहरपुर पहुंची और यहां 12 लोगों के बयान दर्ज किए, इनमें सांसद के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं. जिसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई हो सकती है.
बृजभूषण के घर पर दिल्ली पुलिस की दबिश
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस पहुंची हुई है. सोमवार को दिल्ली पुलिस की टीम पहले लखनऊ और फिर गोंडा में बृजभूषण के आवास पर पहुंची. दिल्ली पुलिस की टीम ने दोनों जगहों पर घर में काम करने वाले लोगों के बयान दर्ज किए. उनका नाम-पता नोट किया. इनमें बीजेपी सांसद के ड्राइवर, नौकर और बाकी कर्मचारी हैं. दिल्ली पुलिस सोमवार रात 10 बजे करीब सांसद के गोंडा स्थित आवास पर पहुंची करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ के बाद टीम 11:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
विनेश फोगाट ने मीडिया पर साधा निशाना
आंदोलन खत्म होने की चली खबरों पर विनेश फोगाट ने मीडिया पर निशाना साधा है. विनेश ने कहा कि 'महिला पहलवान किस ट्रॉमा से गुज़र रही हैं इस बात का अहसास भी है फर्जी खबर फैलाने वालों को? कमज़ोर मीडिया की टांगें हैं जो किसी गुंडे के हंटर के आगे काँपने लगती हैं, महिला पहलवान नहीं. ••• जहाँ पहुँच के क़दम डगमगाए हैं सब के उसी मक़ाम से अब अपना रास्ता होगा आबिद अदीब'.
Tweet
हमारी जिंदगी दांव पर लगी है नौकरी बहुत छोटी चीज है - साक्षी मलिक
हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं. हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है. अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे. नौकरी का डर मत दिखाइए.
Tweet
हमारी नौकरी के पीछे पड़ी सरकार - बजरंग पूनिया
बजरंग पूनिया ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं. हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है. अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे. नौकरी का डर मत दिखाइए.'
Tweet
साक्षी मलिक ने मीडिया से नहीं की बातचीत
आंदोलन खत्म होने की खबरों को स्टार रेसलर साक्षी मलिक ने झूठा बताया है. वहीं इस बीच साक्षी रेलवे ऑफिस से अपने घर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान मीडियाकर्मी उनसे बात करने की कोशिश में थे पर साक्षी ने किसी तरह की बातचीत मीडिया से नहीं की है.
Tweet
रेलवे ऑफिस से बाहर निकलीं साक्षी मलिक
Tweet
न हमने समझौता किया है, न हम पीछे हटेंगे
साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने भी आंदोलन खत्म होने की खबरों पर अपना बयान दिया है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'न हमने समझौता किया है, न हम पीछे हटेंगे. यह सब फर्जी है, हम इस विरोध को वापस नहीं लेंगे. हम एकजुट रहेंगे और न्याय के लिए विरोध करते रहेंगे. हमें कमजोर करने के लिए फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं... पूरा देश दिल्ली पुलिस के खिलाफ है.'
Tweet
साक्षी मलिक ने कहा हमने गृह मंत्री से बृजभूषण की गिरफ्तारी की रखी मांग
साक्षी मलिक ने कहा कि 'हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, यह एक सामान्य बातचीत थी, हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तार करना. मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, रेलवे में ओएसडी के रूप में मैंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे. हम पीछे नहीं हटेंगे. उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है.
Tweet
साक्षी मलिक ने भी खबरों को बताया झूठा
आंदोलन खत्म होने की खबर पर साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'ये खबर बिलकुल ग़लत है. इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ. इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए.'
Tweet
बजरंग ने आंदोलन वापस लेने की खबरों को बताया अफवाह
आंदोलन वापस की खबरें चलने के बाद इस पर बजरंग पूनिया ने अपना बयान दिया है. उन्होंने इसे अफवाह बताया है. बजरंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी'
Tweet
नौकरी पर लौटे पहलवान पर प्रदर्शन रहेगा जारी
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन खत्म होने के कगार पर आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंदोलन में शामिल स्टार रेसलर्स साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है. हालांकि साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने इन खबरों को गलत बताया है.