WTC का खिताब जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बनी चैंपियन
IND Vs AUS WTC Final 2023 Live Score Updates: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया. 444 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर ही आलआउट हो गई और यह मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मुकाबले में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने बल्ले से कमाल करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली.
मुख्य बातें
IND Vs AUS WTC Final 2023 Live Score Updates: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया. 444 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर ही आलआउट हो गई और यह मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मुकाबले में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने बल्ले से कमाल करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली.
लाइव अपडेट
WTC का खिताब जीत सभी आईसीसी ट्रॉफी अब ऑस्ट्रेलिया के नाम
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया. 444 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर ही आलआउट हो गई और यह मुकाबला हार गई.
भारत को 8वां झटका, उमेश यादव आउट
ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 8वां झटका लग चुका है. उमेश यादव 12 गेंदों में केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने से ऑस्ट्रेलिया की टीम अब महज दो विकेट दूर है.
भारत को 7वां झटका, शार्दुल ठाकुर आउट
भारतीय टीम को 7वां झटका लग चुका है. शार्दुल ठाकुर केवल 5 गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट चुके हैं. ठाकुर को नाथन लियोन ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
भारत को छठा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट
ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में संघर्ष कर रही है. टीम को अबतक 6 झटका लग चुका है. अजिंक्य रहाणे 108 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
200 के पार पहुंची टीम इंडिया
खिताबी मुकाबले में 444 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है. भारत के लिए अभी अजिंक्य रहाणे 36 रन बनाकर और भरत 15 रन पर बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
रहाणे भारत के लिए दिखा रहे दम
उंगली में चोट और दर्द के बाद भी भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए दम दिखा रहे हैं. भारत की जीत के आखिरी उम्मीद रहाणे ही हैं.
भारत को लगा पांचवां झटका, बिना खाता खोले जडेजा आउट
भारतीय टीम के उम्मीदों को और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले बोलैंड का शिकार बने हैं.
भारत के उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली आउट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय के उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हो गए. विराट का जबरदस्त कैच स्टीव स्मिथ ने स्लिप में पकड़ा.
पांचवें दिन का खेल शुरू, भारत को जीत के लिए चाहिए 280 रन
ओवल में पांचवे दिन का खेल शुरू हो चुका है. टीम इंडिया को अभी जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है. अभी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर बने हुए हैं.
विराट और रहाणे पर है भारत को उम्मीद
खिताबी मुकाबले के पांचवें दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की साझेदारी पर भारत की उम्मीदें लगी हुई है. टीम इंडिया को अगर यह मुकाबला जीतना है तो आज विराट कोहली और रहाणे को दमदार पारी खेलनी होगी.
टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 280 रन
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन 444 रनों का पीछा करते हुए शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. अब टीम के हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं. टीम इंडिया अब भी इस मैच को जीतकर आईसीसी ट्रॉफी अपने घर ला सकती है. भारत को जीत के लिए आखिरी दिन 90 ओवर में 280 रनों की जरूरत है.
विराट कोहली और रहाणे के ऊपर टिकी भारत की जीत की उम्मीद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पारियों के आधार पर 444 रन का टारगेट दिया है. वहीं भारतीय टीम ने इसके जवाब में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं. भारत के लिए अभी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट और रहाणे की जोड़ी पर टिका भारत
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच शानदार साझेदारी बना ली है. इन दोनों की साझेदारी पर ही भारत की जीत टिकी हुई है. दोनों के बीच अभी 67 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
विराट और रहाणे के बीच पनप रही साझेदारी
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच साझेदारी बन रही है. भारत को अगर यह मुकाबला जीतना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलनी होगी.
विराट ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए 2 हजार रन
विराट कोहली ने खिताबी मुकाबले में इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
रोहित के बाद पुजारा भी लौटे पवेलियन, भारत को तीसरा झटका
भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. कप्तान रोहित शर्मा 41 के बाद चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने. भारत इस मुकाबले में मुश्किल में नजर आ रही है.
रोहित कर रहे अच्छी बल्लेबाजी
भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा काफी पॉजिटिव इंटेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी तरह से अग्रसर नजर आ रहे हैं.
शुभमन गिल के विकेट पर छिड़ा विवाद
शुभमन गिल के विकेट पर विवाद छिड़ गया है. दरअसल, शुभमन गिल का कैच कैमरून ग्रीन ने काफी नीचे से पकड़ा. वहीं देखने में यह लग रहा था कि बॉल मैदान पर सटा हुआ है. ऐसे में उनको आउट दिए जाने के बाद हर कोई हैरान है.
Tweet
भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल आउट
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 18 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में कैमरून ग्रीन को कैच दे बैठे.
भारत को मिली शानदार शुरुआत, रोहित और गिल तेजी से बना रहे रन
भारतीय टीम को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत मिली है. टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल तेजी से रन बना रहे हैं. भारत अगर इसी तरह से बल्लेबाजी करती रही तो टीम इंडिया ये खिताब अपने नाम कर सकती है.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित और गिल क्रीज पर
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. अभी टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतना है तो टीम को 444 रन बनाने होंगे.
WTC Final जीतने के लिए भारत को बनाने होंगे 444 रन
भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला जीतना है तो उन्हें 444 रन बनाने होंगे. भारत के पास इस लक्ष्य को पाने के लिए 137 ओवर्स हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह मुकाबले भारत या ऑस्ट्रेलिया किसके खेमें में जाता है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, स्टार्क आउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में सातवां झटका लग चुका है. टीम को यह झटका मिचेल स्टार्क के रूप में लगा है. स्टार्क मोहम्मद शमी का शिकार बने हैं.
400 के पार हुई ऑस्ट्रेलिया की लीड
ऑस्ट्रेलिया की लीड 400 रनों के पार हो गई है. टीम के अभी भी 4 विकेट गिरना बाकि है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग देख माना यही जा रहा है कि कंगारू कम से कम 450+ का लीड बनाने के बाद पारी घोषित करने के बारे में सोचेंगे.
भारत को 4 विकेट की जरुरत
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में आलआउट करने के लिए टीम इंडिया को अभी 4 विकेट की जरुरत है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना चुकी है.
चौथे दिन का लंच ब्रेक का हुआ ऐलान, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 374 रनों की बढ़त
खताबी मुकाबले के चौथे दिन के लंच का ऐलान हो चुका है. कंगारू टीम ने 374 रनों की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 4 विकेट शेष हैं. ऐसे में वह अपने बढ़त को 400+ का बनाना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 200 रन पूरे
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 200 रन पूरे कर लिए हैं. कंगारू के पास अब 373 रनों की लीड हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 4 विकेट शेष हैं. ऐसे में टीम अपने बढ़त को अभी और बड़ा कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, ग्रीन आउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम को खिताबी मुकाबले के दूसरी पारी में छठा झटका लगा है. टीम के स्टार आलराउंडर कैमरून ग्रीन रवींद्र जडेजा के तीसरे शिकार बने हैं. भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया को आलआउट करने के लिए 4 विकेट की जरुरत है.
सिराज के बाउंसर से चोटिल हुए कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 60वें ओवर में गेंदबाजी करने आए भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए हैं. हालांकि वह ठीक हैं और बल्लेबाजी करना जारी रखा है.
एलेक्स कैरी और ग्रीन क्रीज पर टिके
ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन 21 और एलेक्स कैरी 13 रन बनाकर क्रीज पर जम गए हैं. दोनों के बीच धीरे-धीरे साझेदारी पनपते जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, लाबुशेन आउट
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन आउट हो गए हैं. वह उमेश यादव की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए.
चौथे दिन का खेल शुरू, लाबुशेन और ग्रीन ने क्रीज पर
चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन और कैमरून ग्रीन क्रीज पर उतरे हैं. अभी लाबुशेन 41 और ग्रीन 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
लाबुशेन बन सकते हैं भारत के लिए मुसीबत
भारतीय गेंदबाजों के लिए चौथे दिन सबसे बड़ा चैलेंज ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन को आउट करने की होगी. लाबुशेन अभी 41 रन पर नाबाद हैं. अगर भारतीय गेंदबाज उन्हें जल्द आउट नहीं कर पाते हैं तो वह भारत के लिए बड़ी टेंशन बन सकते हैं.
भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को कमाल करना होगा. भारत को अगर इस मैच में वापसी करनी तो ऑस्ट्रेलिया को कम से कम रन में आलआउट करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया को 296 रनों की बढ़त, भारत पर हार का खतरा
ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. अब तक तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है और आज चौथे दिन का खेल खेला जाएगा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. वहीं कंगारुओं की कुल बढ़त 296 रनों की हो चुकी है. फिलहाल कैमरून ग्रीन 7 और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं.
रोमांचक हुआ फाइनल मुकाबला, तीसरे दिन भारत की शानदार गेंदबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. कंगारू टीम के पास अभी 296 रनों की बढ़त हो गई है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार बॉलिंग की है.
ट्रैविस हेड लौटे पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग चुका है. पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड रवींद्र जडेजा की गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए.
लाबुशेन विकेट पर टिके, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 276 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 276 रनों की बढ़त बना ली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन क्रीज पर टिक गए हैं. भारतीय गेंदबाज को उनका विकेट जल्द से जल्द झटकना होगा.
जडेजा ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, स्मिथ आउट
भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई है. स्मिथ इस मुकाबले में 34 रन बना सकें.
भारतीय गेंदबाज दिख रहे बेअसर
2 विकेट झटकने के बाद भारतीय गेंदबाज लय में नजर नहीं आ रहे हैं. स्टीव स्मिथ और लाबुशेन दोनों अच्छी तरह से गेंदबाजों को खेल रहे हैं. भारत को मुकाबले में तीसरे विकेट की तलाश है.
स्टीव स्मिथ और लाबुशेन के बीच पनप रही है साझेदारी
भारत के लिए स्टीव स्मिथ और लाबुशेन मुसीबत बनते जा रहे हैं. दूसरी पारी में दोनों बल्लेबाज पिच पर टिक गए हैं. अगर टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करनी है तो इन दोनों को जल्द से जल्द आउट करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, उस्मान ख्वाजा आउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा उमेश यादव की गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
टीब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, ख्वाजा और लाबुशेन क्रीज पर
टी ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा और मार्नश लाबुशेन क्रीज पर उतरे हुए हैं.
टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया को 196 रनों की बढ़त
डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत पर 196 रनों की बढ़त हासिल है. टीम इंडिया की पहली पारी सिमटने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक होने तक एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और लाबुशेन क्रीज पर हैं.
जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम को समेटना चाहेगी भारत
टीम इंडिया को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो दूसरी पारी में कंगारू टीम को जल्द से जल्द समेटना होगा. अगर भारतीय टीम कंगारूओं को जल्द से जल्द आउट कर देती है तो टीम इंडिया के पास टारगेट हासिल करने के लिए भी पर्याप्त समय रहेगा.
ऑस्ट्रेलिा को लगा पहला झटका, डेविड वॉर्नर आउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में पहला झटका लग चुका है. टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू, वॉर्नर और ख्वाजा क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. पहली पारी के आधार पर अभी कंगारू टीम के पास 173 रनों की लीड है. ऐसे में भारत को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो कंगारूओं को जल्द से जल्द समेटना होगा.
296 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 469 रन बनाए. वहीं इसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 89 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
अर्धशतक लगाकर शार्दुल ठाकुर आउट
भारत को नौवां झटका लग चुका है. टीम के लिए अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
भारत को लगा आठवां झटका, उमेश यादव आउट
भारतीय टीम को आठवां झटका लग चुका है. टीम को यह झटका उमेश यादव के रूप में लगा है. वह पैट कमिंस का तीसरा शिकार बने हैं. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि शार्दुल ठाकुर अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं.
भारतीय टीम को लगा सातवां झटका, रहाणे आउट
भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में सातवां झटका लगा है. टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे 89 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए हैं. रहाने ने इस मैच में कमाल की बैटिंग की हालांकि वह अपने शतक से 11 रन दूर रह गए.
लंच के बाद भारत की बल्लेबाजी शुरू, रहाणे शतक के करीब
खिताबी मुकाबले के तीसरे दिन लंच के बाद भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे अपने शतक से सिर्फ 11 रन दूर हैं.
रहाणे ने टेस्ट करियर में पूरे किए 5 हजार रन
इस खिताबी मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर में अपने 5 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं. रहाणे ने यह मुकाम अपने 83वें टेस्ट में हासिल किया है.
लंच ब्रेक तक भारत ने बनाए 260 रन, रहाणे की शानदार बैटिंग
डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी की है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक 260 रन बना लिए हैं. अभी टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दूल ठाकुर 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
शतक के करीब पहुंचे अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रहाणे अभी 89 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह अपने शतक से सिर्फ 11 रन दूर हैं.
चोट खाकर भी पिच पर टिके हुए हैं रहाणे
अपने कमबैक मैच में रहाणे को कई बार चोट लगी है. हालांकि इन चोटों के बाद भी रहाणे पिच पर टिक हुए हैं और टीम को संभाले रखा है. रहाणे इस मुकाबले में अभी 74 रनों पर नाबाद हैं.
200 के पार पहुंची टीम इंडिया, रहाणे ने भारत को संभाला
भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भारत की पारी को संभाल लिया है. शार्दुल ठाकुर के साथ वह टीम के लिए बहुमूल्य साझेदारी निभा रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे ने जड़ा शानदार अर्धशतक
लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापस लौटे अजिंक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमाल की बैटिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक लगाया. रहाणे की यह हाफ सेंचुरी उस वक्त आई है जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.
शार्दुल को लगातार दो गेंदों पर लगी चोट
6 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की दो लगातार गेंद उनके हाथों पर लगी है. शार्दुल का इलाज अभी फीजियो कर रहे हैं.
भारत को लगा छठा झटका, केएस भरत आउट
भारतीय टीम को तीसरे दिन के शुरुआत में ही छठा झटका लग चुका है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 5 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का दूसरा शिकार बने हैं. भरत के बाद क्रीज शार्दुल ठाकुर उतरे हैं.
केएस भरत और रहाणे से बड़ी पारी की भारत को उम्मीद
भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी करनी है. तो मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को केएस भरत और अजिंक्य रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. दोनों के बीच अगर आज बड़ी साझेदारी होती है तो भारतीय टीम मैच में वापसी कर सकती है.
बैकफुट पर टीम इंडिया को रहाणे और भरत से उम्मीद
भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 151 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. कप्तान रोहित 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन 13 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी 14 रन ही बना सके. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की अहम पारी खेली. अब भारतीय टीम की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत के कंधो पर है. टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया ने 318 रन पीछे है.
दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 469 रनों पर सिमट गई है. वहीं इसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और टीम के 5 विकेट 151 रनों पर गिर चुके हैं. टीम इंडिया अभी भी कंगारूओ से 318 रन पीछे है.
भारत को लगा पांचवां झटका, रवींद्र जडेजा आउट
भारतीय टीम को बड़ा झटका लग चुका है. टीम के लिए शानदार बैटिंग कर रहे रवींद्र जडेजा 48 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद पर आउट हो गए.
रहाणे और जडेजा के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी
भारत की पारी अब संभलते हुए नजर आ रही है. 4 विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी हैं. दोनों के बीच यह साझेदारी 84 गेंदों पर हुई है. भारत को अभी इस मैच में वापसी करनी है तो दोनों को अभी बड़ी पारी खेलनी होगी.
रहाणे के हेलमेट पर लगी गेंद
अजिंक्य रहाणे को क्रिस ग्रीन की गेंद की पर चोट लगी. दरअसल, 29वें ओवर की पहले गेंद रहाणे की हेलमेट पर लगी. इसके बाद उनका कनकशन टेस्ट भी किया गया. इस टेस्ट में वह फिट नजर आए और बल्लेबाजी जारी रखी.
100 रन के पार टीम इंडिया, रहाणे-जडेजा क्रीज पर
टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. भारतीय टीम के लिए अभी रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को इस मैच में वापसी के लिए इन दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
बाल-बाल बचे अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पैट कमिंस की गेंद पर बड़ा जीवनदान मिला है. पैट कमिंस ने रहाणे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था. जिसपर रहाणे ने रिव्यू लिया और कमिंस की यह गेंद नो बॉल निकली. दरअसल, बॉलिंग के दौरान कमिंस के पैर का हिस्सा बॉलिंग क्रीज से बाहर था. अब फैंस को यही उम्मीद है कि रहाणे इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाएंगे और इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे.
Tweet
रहाणे के भरोसे टीम इंडिया
भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे पर खिताबी मुकाबले में बड़ी जिम्मेदारी है. टीम के चार विकेट गिर चुके हैं. अभी अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर टीम इंडिया के बागडोर संभाले हुए हैं.
टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी, विराट कोहली आउट
टीम इंडिया की मुस्किलें बढ़ गई है. भारत के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 14 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने हैं. यह भारत इस मैच में लगा चौथा झटका है.
रहाणे और कोहली पर है बड़ी जिम्मेदारी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है. भारत के तीन बड़े विकेट गिर चुके हैं. अभी टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली बैटिंग कर रहे हैं. इन दोनों पर भारत को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी है.
50 रनों पर भारत को लगा तीसरा झटका पुजारा आउट
भारतीय टीम को 50 रनों के अंदर तीसरा झटका लग चुका है. टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कैमरून ग्रीन की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की स्थिति खराब नजर आ रही है.
टी ब्रेक के बाद भारत की पारी शुरू, विराट और पुजारा क्रीज पर
टी ब्रेक के बाद भारतीय टीम की पारी फिर से शुरू हो गई है. टीम के लिए अभी सबसे भरोसेमंद जोड़ी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजार क्रीज पर उतरे हुए हैं.
टी ब्रेक तक भारत को लगे दो झटके
टी ब्रेक तक भारत को को दो झटके लग चुके हैं. अभी भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजार क्रीज पर बने हुए हैं.
शुभमन गिल आउट भारत को लगा दूसरा झटका
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. गिल के बाद विराट कोहली अभी क्रीज पर उतरे हैं.
भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा आउट
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 15 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, गिल और रोहित क्रीज पर
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में शुभमन गिल और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने करने क्रीज पर उतरे हैं.
469 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 469 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ट्रैविस हेड ने सबसे अधिक 163 तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया को लगा नौवां झटका, नाथन लॉयन आउट
ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका लग चुक है. टीम इंडिया को यह सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई है. लॉयन सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समटने के लिए भारत को चाहिए 2 विकेट
भारत को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेटने के लिए अभी भी 2 विकेट चाहिए. कंगारू टीम ने अभी 8 विकेट के नुकसान पर 463 रन बना लिए हैं. अभी टीम के कप्तान पैट कमिंस और नाथन लॉयन क्रीज पर मौजूद हैं.
जडेजा ने भारत को दिलाई आठवीं सफलता, एलेक्स कैरी आउट
ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लग चुका है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी रवींद्र जडेजा का शिकार बने हैं. कैरी ने इस मुकाबले में 48 रनों की पारी खेली.
लंच के बाद शुरू हुआ खेल, कमिंस और कैरी क्रीज पर
लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी फिर से शुरू हो चुकी है. कंगारू टीम की ओर से अभी एलेक्स कैरी और पैट कमिंस क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया की पारी समेटने के लिए 3 विकेट की तलाश है.
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन के लंच तक ऑस्ट्र्रेलिया ने 422 रन बना लिए हैं. अभी तक मैच पर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. वहीं भारत को अभी मुकाबले में तीन विकेट की तलाश है.
कैरी विकेट पर टिके, कप्तान कमिंस दे रहे हैं साथ
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी विकेट पर टिक गए हैं. वहीं उनका साथ कप्तान पैट कमिंस दे रहे हैं. भारत ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने से अभी भी 3 विकेट दूर है. ऐसे में टीम इंडिया को जल्द से जल्द कंगारू टीम को समेटना होगा.
ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, मिचेल स्टार्क रन आउट
ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लग चुका है. मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. मिचेल स्टार्क को अक्षर पटेल ने रनआउट किया.
400 के पार पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पहली पारी में 400 के पार पहुंच गया है. टीम के लिए अभी क्रीज पर मिचेल स्टार्क (5) और एलेक्स कैरी (14) रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
स्टीव स्मिथ शानदार शतक लगाकर आउट, शार्दुल ने दिलाई सफलता
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शतक लगाकर पवेलियन लौट चुके हैं. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार 121 रनों की पारी खेली. स्मिथ शार्दुल ठाकुर की गेंद पर प्लेडऑन हो गए.
छठे विकेट के तलाश में भारतीय टीम
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे विकेट की तलाश में लगे हुए. पिछले कुछ ओवर्स में विकेट के मौके भी बने हैं. ऐसे में संभावना यही लगाई जा रही है कि ठीम इंडिया को जल्द छठी सफलता मिलेगी.
शमी ने दिलाई भारत को पांचवीं सफलता, कैमरून ग्रीन आउट
भारत के तेज गेंदबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. भारत को इस मुकाबले में पांचवीं सफलता मिल चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने हैं.
स्टीव स्मिथ ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
ट्रैविस हेड का विकेट लेने के भारतीय टीम को थोड़ी राहत जरूर मिली है. हालांकि स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. वह अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. अगर वह जल्द आउट नहीं होंगे तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, शतक लगाकर ट्रैविस हेड आउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका लग चुका है. टीम के लिए मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले ट्रैविस हेड 163 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए. हेड ने अपनी पारी से फैंस का दिल जीत लिया वहीं उनके आउट होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों खेमों के सभी खिलाड़ियों और स्टॉफ ने ताली बजाकर उनकी प्रंशसा की.
ट्रैविस हेड ने पूरे किए 150 रन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस का बल्ला अभी भी धमाका कर रहा है. हेड ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपनी पारी में अबतक 24 चौके और 1 छक्का जड़ा है.
स्टीव स्मिथ का शानदार शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगा दिया है. यह भारत के खिलाफ उनका 9वां शतक है. अब वह जो रूट के साथ भारत के खिलाफ संयुक्त शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
Tweet
भारतीय तेज गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
भारतीय टीम को अगर खिताबी मुकाबले में वापसी करना है तो मैच के दूसरे दिन टीम के तेज गेंदबाजों को अपना दम दिखाना होगा. मैच के शुरुआती 2 घंटे में तेज गेंदबाजों को जल्द से जल्द कंगारू टीम के विकेट चटकाने होंगे.
अब क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति?
भारतीय टीम दूसरे दिन की शुरुआत में सबसे पहले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की साझेदारी तोड़ना चाहेगी. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दूसरे दिन टीम इंडिया का मेन फोकस पहले सेशन में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने का रहेगा. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों के भीतर रोक लेती है तो फिर अच्छी बल्लेबाजी कर मैच में वापसी कर सकती है. हालांकि, वापसी के लिए टीम इंडिया को दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी करने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी करनी होगी.
WTC Final IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले का आज दूसरा दिन है. पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा था. लेकिन आज टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी. पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन ठोक दिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी ट्रैविस हेड 145 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऐसे ही चलता रहा तो यह मैच भारत के हाथों से फिसल जाएगा. अब टीम इंडियो को मैच में वापसी के लिए ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा.
WTC Final IND vs AUS LIVE: पहले दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच से ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन ठोक दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी ट्रैविस हेड 145 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं.
WTC Final IND vs AUS LIVE: 83 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 311 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 83 ओवर में 311 रन रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी ट्रैविस हेड 138 और स्टीव स्मिथ 91 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
WTC Final IND vs AUS LIVE: 300 के पार ऑस्ट्रेलियाई पारी, स्मिथ और हेड की शानदार बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया की पारी 300 के पार पहुंच गई है. टीम के लिए अभी ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
WTC Final IND vs AUS LIVE: ट्रैविस हेड का बल्ले से धमाका जारी, हर गेंदबाज की कर रहे धुनाई
ऑस्ट्रेलिया के शतकवीर बल्लेबाज ट्रैविस हेड बल्ले से धमाकेदार पारी खेल रहे हैं. वह अभी भी तेजी से रन बना रहे हैं. हेड की बैटिंग के दमपर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है.
WTC Final IND vs AUS LIVE: हेड और स्मिथ के बीच हुई 200 रनों की साझेदारी
खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. मुकाबले में ट्रैविस हेड (115) और स्टीव स्मिथ (75) के बीच 200 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों के बीच यह दोहरे शतक की साझेदारी 295 गेंदों पर हुई है.
WTC Final IND vs AUS LIVE: डब्ल्यूटीसी फाइनल का पहला शतक ट्रैविस हेड के नाम
भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शानदार शतक लगाकर ट्रैविस हेड ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली सेंचुरी है. इससे पहले साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था. ऐसे में हेड ने आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे संस्करण में शतक जड़ इतिहास रच दिया है.
WTC Final IND vs AUS LIVE: ट्रैविस हेड का बल्ले से धमाका, खिताबी मुकाबले में जड़ा शानदार शतक
भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा है. यह उनके करियर का छठा शतक है. उन्होंने अपनी पारी में टीम इंडिया के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली है.
Tweet
WTC Final IND vs AUS LIVE: स्टीव स्मिथ का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
स्टीव स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ एक बार फिर जमकर बोला है. खिताबी मुकाबले में स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. यह उनके टेस्ट करियर का 38वां अर्धशतक है.
WTC Final IND vs AUS LIVE: खिताबी मुकाबला देखने पहुंची अनुष्का शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ओवल पहुंची हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Tweet
WTC Final IND vs AUS LIVE: स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने भारत की बढ़ाई मुश्किलें
स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. भारत की टेंशन इन दोनों बल्लेबाजों ने बढ़ा दी है. इस साझेदारी में हेड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है वहीं स्मिथ भी अपनी फिफ्टी की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
WTC Final IND vs AUS LIVE: टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया की पारी संभली, ट्रैविस हेड का अर्धशतक
खिताबी मुकाबले के पहले दिन का टी ब्रेक का एलान कर दिय गया है. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई पारी संभल गई है. टीम के लिए अभी स्टीव स्मिथ 33 और ट्रैविस हेड 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
WTC Final IND vs AUS LIVE: ट्रैविस हेड का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की शानदार बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार बैटिंग करते हुए खिताबी मुकाबले में अर्धशतक लगा दिया है. इस अर्धशतक के सात हेड इस पूरे डब्ल्यूटीसी सायकल में सबसे अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
WTC Final IND vs AUS LIVE: 150 के पार पहुंची ऑस्ट्रेलिया, स्मिथ और हेड की शानदार बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की पीरी 150 के पार पहुंच गई है. टीम के लिए अभी स्टीव स्मिथ 31 और ट्रैविस हेड 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
WTC Final IND vs AUS LIVE: चौथे विकेट की तलाश में टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ (28) और ट्रैविस हेड (39) रन बनाकर पर विकेट पर टिक गए हैं. दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं भारतीय टीम चौथे विकेट की तलाश में है. भारतीय टीम को अगर कंगारूओं को पहली पारी में कम रन पर रोकना है तो जल्द से जल्द चौथा विकेट अपने नाम करना होगा.
WTC Final IND vs AUS LIVE: स्मिथ और हेड पिच पर टिके, कंगारूओं की पारी संभली
ऑस्ट्रेलिया की पारी संभलते हुए नजर आ रही है. टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अभी 13 और ट्रैविस हेड 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं भारतीय टीम चौथी सफलता के तलाश में लगी हुई है.
WTC Final IND vs AUS LIVE: शमी के सीम का दिखा जादू
मार्नश लाबुशेन की विकेट में मोहम्मद शमी के सीम का बेहतरीन जादू देखने को मिला. शमी की जिस गेंद पर मार्नश आउट हुए वह पड़कर अंदर आई. लाबुशेन इस गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए.
Tweet
WTC Final IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, लाबुशेन आउट
लंच ब्रेक के बाद भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. लाबुशेन पहली पारी में सिर्फ 26 रन ही बना सकें.
Tweet
WTC Final IND vs AUS LIVE: लंच ब्रेक तक भारत का पलड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया के गिरे दो विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन लंच ब्रेक की घोषणा कर दी गई है. लंच तक भारत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा और वॉर्नर के रूप में दो बड़े झटके दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 23 ओवर में 2 विकेट पर 73 रन है. कंगारूओं के लिए अभी लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं.
WTC Final IND vs AUS LIVE: डेविड वॉर्नर को शार्दुल ने भेजा पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका
ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल मुकाबले के पहली पारी में दूसरा झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शॉर्दुल ठाकुर की गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हो गए. वॉर्नर के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं.
WTC Final IND vs AUS LIVE: वॉर्नर और लाबुशेन के बीच पनपी साझेदारी
भारत के खिलाफ पहले झटके के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी संभलते हुए नजर आ रही है. टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (39) और लाबुशेन (22) रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.
WTC Final IND vs AUS LIVE: सिराज की गेंद पर लाबुशेन को लगी चोट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद सीधे मार्नश लाबुशेन के अगूंठे पर लगी. इस चोट के बाद लाबुशेन काफी दर्द में नजर आए. हालांकि उन्होंने बल्लेबाज जारी रखी.
Tweet
WTC Final IND vs AUS LIVE: 12 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 29 रन
12 ओवर्स की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 29 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (17) और मार्नश लाबुशेन (11) रन बनाकर बनाकर खेल रहे हैं.
WTC Final IND vs AUS LIVE: मैच के पहले टीम इंडिया ने रखा मौन, बांह पर बांधी काली पट्टी, जानिए कारण
डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने एक मिनट का मौन रखा था. दरअसल, इसका कारण ओड़िशा के बालासोर में कोरमंडल एक्सप्रेस का ट्रेन हादसा रहा. टीम इंडिया ने उन पीड़ियों को श्रद्धाजंलि देते हुए काल पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है.
Tweet
WTC Final IND vs AUS LIVE: 7 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 18 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 ओवर में 18 रन बना लिए हैं. पहले विकेट के गिरने के बाद अभी डेविड वॉर्नर (13) और मार्नश लाबुशेन (4) रन बनाकर खेल रहे हैं.
Ashes 2023: रिटायरमेंट के 2 साल बाद फिर टेस्ट क्रिकेट में नजर आएंगे मोईन अली, एशेज में दिखाएंगे जलवा
WTC Final IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा पहला झटका, उस्मान ख्वाजा आउट
ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुकाबले में पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. उनका विकेट भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम रहा.
WTC Final IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू, वॉर्नर और ख्वाजा क्रीज पर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर आए हैं. वहीं भारत की ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहला ओवर करने आए हैं.
IND vs AUS LIVE: सिंगर गीताबा झला ने गाया भारत का राष्ट्रगान
भारत का राष्ट्रगान इंग्लैंड में रह रही भारतीय मूल की सिंगर गीताबा झला ने गाया.
WTC Final IND vs AUS LIVE: भारत प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
WTC Final IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
WTC Final IND vs AUS LIVE: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के बाद रोहित ने कहा, 'हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत ज्यादा बदलेगी.'
Tweet
IND vs AUS LIVE: 10 साल बाद ICC खिताब का सूखा खत्म करने उतरेगा भारत
भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. तब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को हरा कर खिताब जीता था. इसके बाद भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी.
WTC Final IND vs AUS LIVE: मौसम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन बारिश आ सकती है. मैच के चौथे दिन लंदन में करीब 60 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. बाकी दिनों में बारिश के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं. वहीं, 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. अगर चौथे दिन बारिश होती है तो रिजर्व डे पर खिताबी मुकाबले का फैसला आ सकता है.
IND vs AUS LIVE: पिच रिपोर्ट
केनिंग्टन ओवल की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. हालांकि यह हाई स्कोरिंग वेन्यू भी है. यहां के मौसम के हिसाब से पिच का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है. यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है. इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका अदा करता है. टीमें टॉस जीत कर अक्सर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं. पिछले मैचों में देखा गया है कि मैच के आखिरी दो दिनों में पिच ड्राई हो जाती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है.
IND vs AUS LIVE: भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
WTC Final IND vs AUS LIVE: कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी भिड़ंत को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi, स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़. वहीं इसके अलावा फैंस अपने मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.
IND vs AUS LIVE: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज से
आज (7 जून) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतिक्षित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जायेगा. दोनों के बीच यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेल जायेगा. भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 152 प्वाइंट के साथ और भारत 127 प्वाइंट के साथ फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. बता दें कि यह खिताबी मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जायेगा. 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.
IND vs AUS LIVE: भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.
स्टैंबाय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
WTC Final IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नसीर, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.
स्टैंडबॉय खिलाड़ी- मिच मार्श, मैट रेनशॉ.