14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2023, MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से जीता मैच, मुंबई को मिली लगातार दूसरी हार

WPL 2023 Mumbai Indians vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से मात दे दी. सोमवार के दूसरे मुकाबले में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 109 रन बना सकी थी. इसके जवाब में दिल्ली ने यह लक्ष्य 9 ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ से एलिस कैप्सी ने शानदार 35 रन बनाएं. वहीं शेफाली वर्मा ने भी 33 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान मेग लैनिंग सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 32 रन बनाएं.

लाइव अपडेट

दिल्ली को मिली जीत मुंबई को 9 विकेट से दी मात

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से मात दे दी. सोमवार के दूसरे मुकाबले में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 109 रन बना सकी थी. इसके जवाब में दिल्ली ने यह लक्ष्य 9 ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ से एलिस कैप्सी ने शानदार 35 रन बनाएं. वहीं शेफाली वर्मा ने भी 33 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान मेग लैनिंग सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 32 रन बनाएं.

दिल्ली को लगा पहला झटका, शेफाली आउट

दिल्ली कैपिटल्स को 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. शेफाली वर्मा 33 रन बनाकर हेले मैथ्यूज की गेंद पर आउट हुईं. दाएं हाथ की बल्लेबाज एलिस कैप्सी क्रीज पर आईं.

दिल्ली की शानदार गेंदबाजी, मुंबई को 109 रनों पर रोका

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. दिल्ली के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के सामने मुंबई सिर्फ 109 रन बना सकी. दिल्ली की ओर से शिखा पांडे और जोनासन ने 2-2 विकेट झटके.

मुंबई को लगा छठा झटका कप्तान हरमनप्रीत आउट

मुंबई इंडियंस के दिल्ली के खिलाफ बड़ा झटका लगा है. मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रही कप्तान हरमनप्रीत कौ र 23 रन बनाकर शिखा पांडे की दूसरी शिकार बनीं.

मुंबई को लगा पांचवां झटका, पूजा आउट

मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका लग चुका है. टीम की बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर 26 रन बनाकर आउट हो गईं.

मुंबई को लगा चौथा झटका, अमेलिया केर आउट

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की स्थिति खराब नजर आ रही है. दरअसल, टीम को चौथा झटका लग चुका है. अमेलिया कैर 8 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

मुंबई को लगा तीसरा झटका, हेली मैथ्यूज आउट

दिल्ली के खिलाफ मुंबई को बेहद खराब शुरुआत मिली है. टीम के तीन विकेट 10 रन के अंदर गिर चुके हैं.

मुंबई को लगा पहला झटका, यास्तिका आउट

दिल्ली के खिलाफ मुंबई को खराब शुरुआत मिली है. टीम को पहला झटका यास्तिका भाटिया के रूप में 6 रन पर ही लग गया. यास्तिका कैप का शिकार बनीं.

मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, मैथ्यूज और यास्तिका क्रीज पर

दिल्ली के खिलाफ मुंबई की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम की ओर से मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ओपनिंग करने आई हैं.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11

हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मरिज़ैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव

दिल्ली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

मुंबई के खिलाफ मुकाबले दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

कब और कहां देखें लाइव?

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इन मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें